भागलपुर नगर निगम शहर में प्रवेश करते वक्त स्मार्ट सिटी का अनुभव कराने के लिए प्रवेश द्वार को भव्य बनाने के साथ चौराहों को सुंदर और आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। शहर के पांच चौराहों को आकर्षक बनाने की योजना है। फिलहाल जीरोमाइल की ओर से प्रवेश करते वक्त बेहतर अनुभव कराने के लिए निगम इस चौराहे को आकर्षक एवं सुंदर चौराहा बनाने की शुरुआत कर रहा है। आर्किटेक्ट से इसकी डिजाइन भी तैयार करा ली गई है। इसके अलावा निगम की ओर से सुल्तानगंज की ओर से शहर में प्रवेश के दौरान नाथनगर में कर्ण द्वार बनाने की भी योजना है। नगर आयुक्त के आते ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
नगर निगम की ओर से जीरोमाइल चौराहा, स्टेशन चौक चौराहा, खलीफाबाग चौराहा, आदमपुर चौराहा और चंपा नदी चौराहा का सुंदरीकरण करने की योजना है। प्रथम चरण में निगम की ओर से खलीफाबाग और जीरोमाइल चौराहा का सुंदरीकरण किया जा रहा है। करीब 1.35 लाख रुपये की लागत से खलीफाबाग चौराहे का सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, करीब 14 लाख रुपये की लागत से जीरोमाइल चौराहा के सुंदरीकरण का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। योजना जीरोमाइल चौराहे के सुंदरीकरण के लिए तीन डिजाइन तैयार की गई हैं। कर्ण द्वार के लिए भी कवायद अंतिम चरण में है।
कवायद
● जल्द ही इसके लिए निगम की ओर से वर्क ऑर्डर जारी होगा
● पांच चौराहों के सुंदरीकरण की शुरुआत की जा रही है
● खलीफाबाग चौक का भी करीब डेढ़ लाख से होगा सुंदरीकरण
● स्टेशन चौक के भी सुंदरीकरण की है निगम की योजना
खलीफाबाग चौराहे के सुंदरीकरण का काम सोमवार देर शाम शुरू हो गई। वहीं, मंगलवार को निगम के संवेदक के द्वारा इसमें टाइल्स आदि लगाने का काम शुरू कर दिया गया। यहां भामा साह की प्रतिमा लगाने को लेकर कुछ विवाद हो गया था। स्थानीय कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। साथ ही टाइल्स को उखाड़ कर फेंक दिया था। वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी ने कहा कि कुछ विवाद था, जिसे सुलझा दिया गया और सुंदरीकरण का काम फिर शुरू हो गया है।