National

Zomato की को-फाउंडर और CPO Akriti Chopra ने दिया इस्तीफा

Zomato की सह-संस्थापक (Co-Founder) और Chief People Officer (CPO)आकृति चोपड़ा (Akriti Chopra) ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है। कंपनी ने 27 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है कि आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। आकृति चोपड़ा को कंपनी की IPO से पहले 2021 में सह-संस्थापक के पद पर पदोन्नत किया गया था। आकृति ने Zomato ने Food Delivery में 13 साल के लंबे कार्यकाल के बाद इस्तीफा दिया है।

आकृति चोपड़ा ने अपने एग्जिट मेल में लिखा है कि “Deepi, As discussed, formally sending in my resignation effective today, September 27, 2024. It’s been an incredibly enriching journey over the past 13 years. Thank you for everything. I’m always a call away. Wishing you and Eternal, the very best,” आकृति का यह ईमेल स्टॉक एक्सचेंज पर अपलोड भ्ी कर दिया गया है।

Akriti Chopra 2011 से कंपनी के साथ थीं। तब उन्होंने वित्त और संचालन के सीनियर मैनेजर के रूप में शुरुआत की थी। बाद में वह चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बन गईं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण