घोड़े पर सवार होकर खाना पहुंचाने जा रहा Zomato का डिलीवरी ब्वॉय, वायरल हो रहा वीडियो

Zomato

तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा से एक बेहद अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि कैसे जोमैटो (Zomato) का डिलीवरी ब्वॉय घोड़े (Horse) पर सवार होकर खाना पहुंचाने जा रहा है. राह में जा रहे लोगों ने जब उससे कारण पूछा तो युवक ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन थी. जिस कारण उसे बाइक पर पेट्रोल भरवाने में समय लग जाता. इसलिए उसे घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करना बेहतर लगा.

भीड़-भाड़ वाले इलाके से जब युवक गुजरा तो सभी लोग दंग रह गए. बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस में नए प्रावधान लागू किए, जिसके तहत 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कारावास की सजा है. इस कानून के खिलाफ बीते मंगलवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल कर दी और पूरे देश में ट्रक व बसों का हड़ताल हो गया, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या हुई.

कहीं खाद्य सामग्री की आपूर्ति ठप हो गई तो कहीं पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई. वहीं, हड़ताल की खबर सुनते ही कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने की लंबी लाइनें लग गईं. हालांकि, सरकार ने अभी यह ऐलान किया है कि यह नया कानून जल्द लागू नहीं होगा. बता दें, जोमैटो ब्वाय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts