सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को घर में बैठने की नसीहत दे दी, वहीं तेजस्वी यादव को भी खूब सुना दिया…

पटना: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के बाद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार की जनता भी थक गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब घर जा कर बैठना चाहिए और अपने गांव कल्याण बिगहा में कुटिया में आराम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब सीएम कहेंगे, तब हमारी पार्टी उनके लिए उनके गांव में कुटिया बनाकर उपलब्ध करा देगी.

आगे उन्होंने कहा की अब तो बिहार की जनता भी थक गई है. लोकतंत्र भी थक गया है कि नीतीश कुमार जी अब घर जाकर बैठिये और कल्याण बिगहा में कुटिया में आराम कीजिये. भारतीय जनता पार्टी को जब कहियेगा आपको कुटिया बनाकर उपलब्ध करा देंगे।

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि भगवान करे कि आप किसी यात्रा में जाएं. जब पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो कहते हैं कि सदन जाना है. जब ईडी और सीबीआई बुलाती है तो तेजस्वी सदन जाने की बात कहते हैं. सदन में क्या भजन-कीर्तन करने के लिए आए हैं? सबसे पहले जाकर वहां जवाब दीजिए. उन्होंने कहा कि आप और आपका पूरा परिवार भ्रष्टाचारी है, यह पूरा देश जानता है. यदि आपको मुख्यमंत्री नहीं बनना है तो हम स्वागत करेंगे कि जब ईडी और सीबीआई के पास जाएं और यह बात कहें।

बिहार में सीबीआई और ईडी की एंट्री पर रोक की मांग पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि यह देश फेडरल स्ट्रक्चर से चलता है. देश में जितने भ्रष्टाचारी हैं, वह यही सब सपना देखते हैं. लालू प्रसाद यादव ने भी यह प्रयास किया था. 1996 में आरजेडी चीफ ने सीबीआई जांच से इंकार कर दिया था, तब पटना उच्च न्यायालय ने ललन सिंह के आवेदन पर निर्देश दिया और जांच शुरू की।

 

 

पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, बिहार में आज भी वर्षा के संकेत, जानें मौसम का ताजा हाल

पटना: प्रदेश में सोमवार (20 मार्च) को राजधानी पटना समेत 23 जिलों में झमाझम बारिश हुई. सोमवार को पटना में हुई बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कें डूब गईं. सोमवार की दोपहर तेज बारिश के बाद गांधी मैदान के आसपास की सड़कें जलमग्न हो गईं.

आज मंगलवार को भी बिहार के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की चेतावनी दी गई है. उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम स्तर या उससे भी कम बारिश के आसार हैं. कई जिलों में तेज हवा चलेगी जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

आज जिन 19 जिलों में वर्षा होने की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा शामिल है. इन जिलों में 1-2 स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली भी चमक सकती है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के जिलों में भी कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

कार्यवाही का 13वां दिन आज, स्वास्थ्य विभाग के बजट पर होगी चर्चा

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्रका 13 वां दिन है. आज शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर प्रश्नकाल में सरकार की तरफ से दिया जाएगा. दूसरे हाफ में स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के बजट चर्चा के लिए लाए जाएंगे और सरकार का उत्तर होगा. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है.

विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू होगी और प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे जिसका संबंधित मंत्री उत्तर देंगे।

शून्यकाल में भी तत्कालिक विषयों को सदस्य सदन में उठाएंगे और फिर ध्यान कर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर होगा. दूसरे हाफ में आज स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और संसदीय कार्य विभाग के बजट को सदन में लाया जाएगा जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे और फिर सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव जवाब देंगे।

Ramadan पर मुस्लिम कर्मियों को मिली छूट पर सदन में हंगामा, नवरात्र में छुट्टी की मांग को लेकर BJP ने सरकार को घेरा

पटना: रमजान (Ramadan) के मौके पर सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मियों को दी गई छूट को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर सोमवार को सदन में भी बीजेपी (BJP) और महागठबंधन के नेताओं के बीच बहस हुई. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि नवरात्र (Navratri) शुरू हो रहा हिंदुओं के लिए एक घंटा लेट आने का नियम क्यों नहीं? तुष्टिकरण की हद हो गई. विधायक संजीव कुमार (MLA Sanjeev Kumar) ने भी इस मांग पर समर्थन किया. वहीं, इस पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद (Shakeel Ahmed) ने कहा कि कितने देर की ड्यूटी देनी है उसमें कोई कमी या ज्यादा नहीं हुआ है, समय सीमा तो वही है. नवरात्र में छुट्टी के सवाल पर भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि यह बीजेपी के लोग दंगा फैलाने वालें लोग हैं।

इनको सिर्फ तुष्टिकरण करना है- बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आपने रमजान में एक घंटे पहले ऑफिस आने और एक घंटे पहले घर जाने का नियम लाया. नवरात्र शुरू हो रहा हिंदुओं के लिए एक घंटा लेट आने का नियम क्यों नहीं? नवरात्रि में भी यह नियम लागू होना चाहिए लेकिन इनको सिर्फ तुष्टिकरण करना है. भारतीय जनता पार्टी अपनी संस्कृति और सनातन के लिए सदन से सड़क तक लड़ेगा।

नवरात्र में भी यह लागू हो सकता है- MLA संजीव कुमार

नवरात्रि में छुट्टी पर विधायक संजीव कुमार ने कहा कि अगर रमजान में एक घंटा पहले आने की सहूलियत मिल सकती है तो नवरात्र में भी यह लागू हो सकता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. रमजान और नवरात्र दोनो पर्व एक ही तरह का है रमजान लंबा चलता है एक महीने तक लेकिन नवरात्रि नव दिन का होता है. अगर जरूरत पड़ेगी तो करना चाहिए।

इन सब चीजों का बहुत ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए- कांग्रेस

कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि कितने देर की ड्यूटी देनी है उसमें कोई कमी या ज्यादा नहीं हुआ है, समय सीमा तो वही है. यह तो परंपरा में चली आ रही है, जब वह एनडीए में थे तो क्या वह यह नोटिफिकेशन नहीं देखे थे. इन सब चीजों का बहुत ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए. यह देश विविधताओं का देश है, इसमें हम लोग एक दूसरे की इज्जत करते हैं. पूजा हो या कोई पर्व हो हम लोग बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते हैं. यह लोग बौखलाहट में ऐसा बोल रहे हैं. यह लोग इस तरह की चीजें करते हैं जिसका कोई हाथ पाव नहीं होता. उनको हर चीज तुष्टिकरण ही लगता है तो यह लोग तुष्टिकरण करके नौजवानों को नौकरी दे दें, गरीबी कम कर दें. झूठ ना बोले जुमलेबाजी ना करें।

मनीष कश्यप को रिमांड पर लेगी EOU, जानिए ADG ने बिहार के यूट्यबर को लेकर क्या कहा

तमिलनाडु वीडियो वायरल (Tamil Nadu Video Viral) मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को रिमांड पर लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है. इसके लिए सोमवार को माननीय न्यायालय में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अपील की है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का अफवाह वाले वीडियो (Viral Video) को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने तीन मामले दर्ज किए हैं।

रिमांड के लिए न्यायालय में की गई है अपील

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को पुलिस गिरफ्तार करती उससे पहले मनीष कश्यप ने आत्मसमर्पण कर दिया. अब आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूछताछ के रिमांड पर लेगी. इसके लिए आज माननीय न्यायालय में अपील की गई है. तमिलनाडु में भी वीडियो वायरल मामले को लेकर लगभग एक दर्जन मामले दर्ज किए गए हैं. उन मामलों की जांच के लिए तमिलनाडु की टीम दो दिन पहले पटना पहुंच गई है और अभी तक पटना में है।

‘तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है’

एडीजी ने तमिलनाडु पुलिस को लेकर कहा कि पहले हम लोग मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अपील किए हैं. हम लोग की पूछताछ खत्म होगी. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है. वैसे मामला कोर्ट का है. न्यायालय का जो भी आदेश होगा. वह हम सभी लोग पालन करेंगे।

मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची थी पुलिस

बता दें कि तमिलनाडु मामले को लेकर मनीष कश्यप चर्चा में आया. इसके बाद यह मामला बिहार के साथ दूसरे राज्यों में छा गया. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस शनिवार की सुबह मनीष कश्यप के घर पर कुर्की करने पहुंची तो उसने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद ईओयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

नवादा में होमगार्ड बहाली में दूसरे के बदले हाई जंप लगाने पहुंचा था युवक, इस तरह दोनों पकड़े गए

नवादा: सोमवार (20 मार्च) को नवादा आईटीआई मैदान से होमगार्ड जवान के एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह जिसके बदले हाई जंप लगाने आया था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पकड़ने के बाद नगर थाना लाया गया. उनकी पहचान नवादा के धनौली गांव के वीरेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में की गई है. सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि वीरेंद्र कुमार के बदले हाई जंप लगाने के लिए गुड्डू कुमार आया था. वह अपने गले में पट्टी डाल कर हाई जंप लगाने वाला था कि उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. वीरेंद्र भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह भी पकड़ा गया।

सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि नवादा आईटीआई मैदान में 16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है जो 27 मार्च तक चलेगी. सोमवार को बहाली प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन और बायोमीट्रिक कराया. इसके बाद उसे चेस्ट नंबर आवंटित किया गया. फिर अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर को किसी तरह से फर्जी अभ्यर्थी को दे दिया. ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों ने संदेह के आधार पर फर्जी अभ्यर्थी दबोच लिया. गिरफ्तार युवक ने गलती मान ली।

फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की नजर

इस मामले में एसडीओ ने कहा कि फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस गैंग से जुड़े जो भी लोग होंगे उसे बेनकाब किया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि होमगार्ड बहाली में फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कोई सोच रहा है कि फर्जी तरीके से बहाल हो जाए तो यह संभव नहीं है।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि इस बहाली को लेकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. तीन दिन पहले भी सदर एसडीओ ने नालंदा के रहने वाले एक युवक को पकड़ा था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

‘हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM बनना है’, सदन में तेजस्वी ने कर दिया सबकुछ साफ

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में अभी बजट सत्र (Budget Session) चल रहा है. सत्र के दौरान सदन में सोमवार को बीजेपी (BJP) कई मुद्दों को लेकर महागठबंधन सरकार को घेर रही थी. बीजेपी के हमला पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सदन में जवाब दिया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे सही समय पर बीजेपी से अलग हुए. न सीएम बनना है न किसी को पीएम (PM) बनना है. हम लोग मजबूती से काम करेंगे. बीजेपी सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जाएगा. ऐसा कुछ नहीं होगा. हमको मुख्यमंत्री नहीं बनना है और न सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां हैं खुश हैं. इनके नेतृत्व में काम करने में खुशी है।

‘सीबीआई-ईडी पर भी हम बात करेंगे’

तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला नहीं हुआ. फर्जी वीडियो वायरल हो रहा था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि वीडियो फर्जी होगा तो माफी मांगेंगे लेकिन मांग नहीं रहे. उनका बस एक काम है. वह झूठ बोलना है. आगे सीबीआई-ईडी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीबीआई-ईडी पर भी हम बात करेंगे लेकिन आज पथ निर्माण विभाग के काम और बजट पर हमको बोलना है. पक्की, अच्छी सड़क रहे यह मेरी कोशिश है. बेहतर कनेक्टिविटी हो, यह हमारी प्राथमिकता है।

नितिन गडकरी से बातचीत होती रहती है- तेजस्वी यादव

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी जिले से पांच घंटे में पटना आ सकते हैं. रोड और पुल के मामले में बिहार की स्थिति अच्छी है. अच्छी सड़कें आधुनिक देश की जरूरत है. नितिन गडकरी को चिट्टी लिखा हूं कि एनएचएआई के सहरसा, मधेपुरा और अन्य जगहों पर जो योजनाएं हैं उनके निर्माण में तेजी लाई जाए. निर्माण कार्य धीरे चल रहा है. इसको लेकर नितिन गडकरी से मिलता रहता हूं. बातचीत होती रहती है. अभी सदन में बीजेपी विधायक श्रेयासी सिंह कह रही थी कि मैं नितिन गडकरी से नहीं मिलता और बात नहीं करता।

नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह इंटरनेशनल शूटर हैं. सदन में कह रही रही थी कि खेल, खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही. मैं कहना चाहता हूं कि ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ कार्यक्रम बिहार सरकार ही चला रही. सब हम लोग कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर रहे हैं. बीजेपी वालों का बस एक काम है. हमको और नीतीश कुमार को गाली देना. बीजेपी के पास न नीयत है न नीति है।

सीबीआई-ईडी की छापेमारी पर भी बोले

डिप्टी सीएम ने कहा कि सीबीआई-ईडी के मुद्दे पर मुझ पर बीजेपी सवाल उठा रही है. जांच एजेंसियों का उपयोग कर केंद्र सरकार विरोधियों को डरा रही है. 2024 में हार का डर है. ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या पर बीजेपी कुछ नहीं बोल रही. ईडी ने मेरे परिवार के यहां छापेमारी की. महिलाओं के जेवर उतरवा लिए गए. 30 मिनट में छापेमारी खत्म हो गई लेकिन कई घंटों तक अधिकारी बैठे रहे. अधिकारियों ने कहा कि ऊपर से कहा जाएगा तब जाएंगे. मनीष सिसोदिया के यहां 15 घंटे बैठे थे. हम लोग समाजवादी लोग हैं. लालू यादव नहीं डरे. मैं भी नहीं डरूंगा. जनता हमारे साथ है।

बिहार के हर एक पंचायत में खुलेगा सरकारी बैंक, फ्री में जमीन और भवन बनाकर देगी नीतीश सरकार

पटना : आने वाले दिनों में बिहार के हर एक पंचायत में एक में एक सरकारी बैंक का ब्रांच खोला जाएगा. इस बाबत बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार को प्रस्ताव भेजा है. में कहा गया है कि बिहार की नीतीश सरकार चाहती है कि बिहार के हर एक पंचायत में कम से कम किसी ना किसी एक सरकारी बैंक का ब्रांच खोला जाए ताकि बिहार की जनता को बैंकिंग सुविधा बेहतर रूप से मिल सके. पैसे जमा करने के लिए या बैंक से पैसे निकालने के लिए उन्हें 2 किलोमीटर या पंचायत से बाहर ना जाना पड़े।

एक प्रश्न का जवाब देते हुए बिहार विधानसभा में जदयूके नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार को हमने प्रस्ताव भेजा है. अगर मोदी सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर सहमति दी जाती है तो हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हर एक पंचायत में बैंक खोलने के लिए भूमि एवं भवन की व्यवस्था फ्री ऑफ कॉस्ट बिहार सरकार करेगी. भाषा में कहा जाए तो बैंक खोलने के लिए जमीन और भवन निर्माण कर बिहार सरकार देगी।

बताते चलें कि बिहार में (२००५ की सूचना के अनुसार) 9 प्रमंडल (कमिशनरी) ,३८ जिले (मंडल), 101 अनुमंडल ,534 प्रखंड , 8,47 1 पंचायत और 45,103 गांव हैं।

वर्तमान समय की बात करें तो बिहार के हर एक प्रखंड मुख्यालय में एक में एक सरकारी बैंकों का ब्रांच खोला गया है.

 

हवाला कारोबारी निकला मनीष कश्यप, डायरी देखबिहार पुलिस दंग, करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन

मनीष कश्यप आखिर है क्या. वह यूट्यूबर है. समाजसेवी है. यूथ आइकन है. या हवाला कारोबारी है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. तो ध्यान से सुनिए. बेहद जरूरी अपडेट सामने आ रही है. मनीष कश्यप के साथ पूछताछ के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने राजधानी पटना में कई स्थानों पर छापेमारी कर नए सबूत जुटाए हैं. इस दौरान मनीष कश्यप के ऑफिस पर अर्थात सच तक न्यूज़ के कार्यालय पर छापा मारा गया. वहां से बिहार पुलिस ने एक डायरी बरामद किया है. इसके अनुसार उस डायरी में करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा शामिल है. सूत्रों के अनुसार इस डायरी में मनीष कश्यप ने पटना के कई कोचिंग संस्थान चलाने वाले लोगों से कैश में पैसे का लेनदेन किया है. एक कोचिंग संस्थान है जिसका नाम है आईएएस अकैडमी उसने भी मनीष कश्यप को ₹100000 दिए हैं इस बात का चर्च उस डायरी में लिखा हुआ है।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस डायरी के अनुसार अयांश मामले में जो पैसे जुटाए गए थे उसका भी बंदरबांट किया गया था. अगर आप भूल चुके हैं कि आयांश कौन था तो हम आपको याद दिलाते हैं. अयांश बिहार का एक बीमार बच्चा था, इसके बारे में कहा गया था कि वह बीमार है और उसे एक इंजेक्शन की जरूरत है जिसकी कीमत 6 करोड़ है. अगर उसे यह इंजेक्शन नहीं लगता है तो वह मर जाएगा. बात के दिनों में यह मामला फर्जी साबित हुआ और वह बच्चा अब तक सकुशल है।

दूसरी ओर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई का कहना है कि उन्होंने मनीष कश्यप को 7 दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है. शाम तक इस पर फैसला आ जाएगा।

सूत्रों का यह भी कहना है कि डायरी के अनुसार पंचायत चुनाव में भी मनीष कश्यप ने पैसे का लेनदेन कर व्यक्ति विशेष प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है और माहौल बनाने का काम किया है. अभी कुछ महीने पहले ही पटना सहित पूरे बिहार में नगर निगम का चुनाव संपन्न हुआ है. इस दौरान उन्होंने पैसे लेकर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मेयर प्रत्याशी और वार्ड मेंबर के समर्थन में माहौल बनाने का काम किया।

बिहार पुलिस का यह भी कहना है कि मनीष कश्यप के इस साजिश में कई और यूट्यूब चैनल चलाने वाले बड़े-बड़े नाम शामिल है. यह लोग अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कभी किसी गरीब को मोबाइल दे देते थे तो कभी लैपटॉप लेकिन इस सब की आड़ में यह लोग बड़ी साजिश को अंजाम दे रहे थे।

भागलपुर: इंग्लिश के कटाव स्थल पर चल रहा बेस बनाने का कार्य

भागलपुर: जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बिहार विधानसभा मैं 15 मई तक सबौर प्रखंड क्षेत्र में कटाव रोधी कार्य पूरा हो कि घोषणा की थी। चौथे दिन रविवार को इंग्लिश फरका में लगातार एनसी (नायलोन क्रेट) यानि बेस बनाने का कार्य जारी था। वहीं दियारा क्षेत्र से नाव के माध्यम से मजदूर बालू उठाव कर कटाव स्थल पर इकट्ठा कर रहे थे।

इधर सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे कटाव स्थल पर बालू भरी बोरी के पैकेट डालने का कार्य निरंतर जारी था, लेकिन इंग्लिश और फरका के कटाव स्थल पर अभी बालू भरी बोरी की पैकेट डालने में समय लगेगा जब तक एनसी लेवल का कार्य पूरा नहीं होगा तब तक उस पर बोरी नहीं डाली जाएगी एनसी लेवल का कार्य कर बालू की बोरी का बेस बनाया जा रहा है। इस संबंध में फ्लड फाइटिंग के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि कटाव स्थल पर एनसी कार्य जारी है।

बेस बनने के बाद गैवियन में 18 बोरी बालू की पैकेट बनाकर डाली जाएगी। कार्य तेज गति से हो रही है। कार्य का लगातार स्वयं स्थल पर जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अन्य कनीय अभियंता भी वहां कार्य तेज गति से करवा रहे हैं।

भागलपुर : डेंटिस्ट के स्टाफ ने ड्रॉवर तोड़कर उड़ाए 9 लाख 9 हजार 620 रुपए ,डॉक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, किया तीन को गिरफ्तार

भागलपुर के मुंदीचक में शनिवार की देर रात डेंटिस्ट डॉक्टर कुंदन शाह की खुशी डेंटल क्लीनिक में टेबल का ड्रोवर तोड़कर डॉक्टर का स्टाफ आदित्य कुमार और ड्राइवर संजीत ने मिलकर 909620रुपये लेकर भाग गया, डॉक्टर ने तिलकामांझी थाने में स्टाफ सुमन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस ने टीम गठित करते हुए सुमन कुमार आदित्य कुमार और संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही ₹909620 भी बरामद किए हैं ।

घटना तब हुई जब डॉक्टर बासुकिनाथ जाने के रास्ते में थे, सुमन कुमार उनकी क्लीनिक में अक्टूबर 2022 से स्टाफ था और इसकी ड्यूटी 24 घंटे की थी, डॉक्टर ने कहा कि उनके टेबल के ड्रोवर में 909620 रुपए रखे हुए थे साथ ही एटीएम कार्ड और एक फोन रखा हुआ था ,रुपए तीन-चार दिन से पड़े हुए थे व्यस्तता के कारण वह रुपए बैंक में जमा नहीं कर पाए थे सुमन को इसकी जानकारी थी, सुमन ने फोन छोड़ दिया, वही पैसे को देख उनके मन में लालच आया और वह पैसे लेकर सीसीटीवी के कनेक्शन को काटते हुए खिड़की के रास्ते रफूचक्कर हो गया ।

जबकी बासुकीनाथ जाने के लिए डॉक्टर को सुमन ने उन्हें विदा किया उन्होंने रास्ते से मोबाइल एप पर अपने क्लीनिक का सीसीटीवी चेक करना चाहा तो वह बंद था इस पर उन्होंने दूसरे स्टाफ सनी कुमार को फोन कर पूछा, सनी क्लीनिक के अंदर गया तो टेबल का ड्रोवर टूटा हुआ पाया गया और सुमन खुली हुई खिड़की से भाग गया था, डॉक्टर के बासुकीनाथ के लिए निकलने के बाद सुमन ने सन्नी से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है दवा ला दे उसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया, सुमन सतघरा हबीबपुर का रहने वाला है।

भागलपुर : चर्चित कल्लू हत्याकांड का मुख्य आरोपी अफसार चढ़ा पुलिस के हत्थे

भागलपुर के चर्चित जमीन कारोबारी इमरान उर्फ कल्लू हत्याकांड के दो मुख्य अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इमरान की हत्या मामले में अफसार और अदनान को सिवान जिले से गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में 23 फरवरी को इमरान उर्फ कल्लू को घर के सामने ही तीन गोलियां मारी थी जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया था वहाँ से उसे पटना रेफर किया गया बीते 28 फरवरी को उसकी मौत हो गयी, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव बन रहा था जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा।

घटना के दिन ही अदनान की माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कल्लू की पटना में इलाज के दौरान बीते 28 फरवरी को मौत हो गई थी वही गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक पिस्टल दो खोखा एक कारतूस भी बरामद किया है।

भागलपुर : आवासीय विद्यालय में नर्सरी के छात्र की संदेहास्पद मौत, हॉस्टल से शिक्षक सहित सभी छात्र हुए फरार, परिजनों ने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने अचीवमेंट पब्लिक आवासीय विद्यालय में नर्सरी में पढ़ने वाले छात्र निखिल कुमार की संदेहास्पद मौत हो गई। जिसके बाद से स्कूल के शिक्षक सहित हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र वहां से फरार हो गए।

वहीं मृतक के मामा का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा इन लोगों को सूचित किया गया कि बच्चा अचानक बाथरूम में गिर गया है, और उसे लेकर चाइल्ड हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। लेकिन जब परिजन हॉस्टल पहुंचे तो यहां बच्चे का शव देखा। वही इन लोगों का कहना है कि बच्चे को पढ़ाने वाले शिक्षक का कहना है कि बच्चा ठीक था। वही परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है, और सभी शिक्षक और बच्चे स्कूल से फरार हो गए हैं।

मृतक निखिल नर्सरी का छात्र था और 31 जनवरी को स्कूल में एडमिशन कराया था और यहीं पर हॉस्टल में रहता था। जबकि इसके पिता विजय कुमार दास मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक पर रहते हैं। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

भागलपुर : विधायक आवास के सामने से हुई मोटरसाइकिल चोरी, मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद

भागलपुर सत्तारूढ़ दल के कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास के सामने से कल देर शाम शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल की चोरी बेखौफ चोरों के द्वारा कर ली गई। घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वहीं घटना के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को भी दी।

जिसके बाद पुलिस विधायक आवास पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। वहीं शिक्षक का कहना है कि वह कुछ काम से विधायक से मिलने के लिए आए थे और अपनी मोटरसाइकिल को उनके आवास के बाहर खड़ा किए थे।एक घंटे के बाद जब वह आवास से बाहर निकले तो वहां से मोटरसाइकिल गायब थी।

वही सीसीटीवी में देखने में पता चला कि एक युवक जो मास्क लगाए हुआ है वह मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।

भागलपुर: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पिता-पुत्र सहित चार जख्मी

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के पिता पुत्र सहित चार जख्मी हो गए।

घायल की पहचान इसी गांव के रहने वाले सोहन बिंद, सुनील बिंद, राखी देवी और अनु कुमारी के रूप में हुई है।परिजनों आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

घटना के बाबत पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

खबर वही जो है सही