मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिलाई जंगलराज की याद बोले – शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे

Share
Advertisements

शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के विकास एवं गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2005 के पहले राज्य की क्या स्थिति थी? शाम के बाद घर से बाहर लोग नहीं निकलते थे। बच्चियां कहां पढ़ पाती थी? हमने बच्चे-बच्चियों को पढ़ने का इंतजाम कराया। जबसे हमने पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया है, तो हर जगह महिलाएं दिख रही हैं। सब लोग मिलकर प्रेम से आगे बढ़िये, इससे परिवार और राज्य आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से पटना स्थित कुम्हरार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के तीन ग्रुप सेंटर का का उद्घाटन किया।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a ReplyCancel reply