Chhath के लिए बिहार जा रहे 60 यात्री, बीच सड़क बस धू-धू कर जली, Video में देखें कैसे बची जान?

Published by
Share

छठ पूजा के लिए 60 यात्री बिहार जा रहे थे। प्राइवेट बस में सवार होकर महिलाएं, पुरुष और बच्चे अपने घर जाने के लिए निकले ही थे कि अचानक बीच रास्ते में बस में से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते बस ने आग पकड़ लगी। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस सवारियों से खचाखच भरी थी। आग देखते ही चीख पुकार मच गई। लोगों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर फेंकना शुरू कर दिया। बस में लगी आग देखकर लोग जमा हो गए, जिन्होंने बचाव अभियान चलाते हुए लोगों को बाहर निकाला। इससे पहले कि आग किसी यात्री तक पहुंचती, सभी उतर चुके थे, लेकिन वह अपना सामान नहीं बचा सके। कई लोगों की तो जमापूंजी जलकर रख हो गई।

यात्रियों का सामान और जमापूंजी जलकर राख हुई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रतिया रोड पर MM कॉलेज के पास हुआ। बस आज दोपहर टोहाना से कुलां, रतिया होते हुए फतेहाबाद आ रही थी, जिसे इससे आगे बिहार के लिए रूट लेना था। बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूरी करने वाले थे और अपनी जमापूंजी लेकर परिवार के साथ छठ पर्व घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। समय रहते उतर जाने से यात्रियों की जान बच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फतेहाबाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस ड्राइवर-कंडक्टर और लोगों के बयान दर्ज करके हादसे की FIR दर्ज कर ली है।

गुरुग्राम में भी बस में लगी थी आग, 2 की मौत हुई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सप्ताह पहले गुरुग्राम में भी बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 2 महिलाएं मारी गई थीं। हादसा गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर झाड़सा में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर के ऊपर हुआ था। लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था। पुलिस को छानबीन के दौरान बस से 2 घरेलू सिलेंडर मिले थे। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मरने वाली महिलाओं की पहचान सोनीपत जिले के गांव रोहट निवासी विनोद की पत्नी माया और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा में गांव चरकारी निवासी बल्लू की पत्नी गायत्री के रूप में हुई। हालांकि अभी हादसे की सही वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

This website uses cookies.

Read More