50 Rupees Old Note : 50 रूपए का ये पुराना नोट आपको बना देगा रातोरात करोड़पति, जानें
50 Rupees Old Note : आजकल बाजार में पुराने नोटों और सिक्कों ( Old Note And Coin ) की मांग बढ़ती जा रही है ! क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन नोटों की कीमत काफी ज्यादा है ! लोग इन नोटों को खूब पैसे देकर खरीद रहे हैं ! कई लोग ऐसे होते हैं ! जिन्हें पुराने नोट ( Ancient Note ) और सिक्के रखने का शौक होता है ! अगर आप भी उनमें से एक हैं ! और आपके पास भी पुराने नोट ( Old Currency ) हैं ! तो उन्हें बेकार समझने की गलती न करें ! पढ़िए ये खबर और जानिए क्या है पुराने नोटों की कीमत !
वैसे तो बाजार में कई नोट हैं ! लेकिन आज हम आपको 50 रुपए के नोट ( 50 Rupees Old Note ) की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसकी कीमत बाजार में काफी ज्यादा है ! और लोग इस नोट को बाजार में बेचकर और पल भर में करोड़पति बनकर खूब मुनाफा कमा रहे हैं ! आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे बेचा जाता है ! 50 रूपए का पुराना ( Fifty Rupees Rear Notes ) नोट, इसका महत्व और बेचने की पूरी प्रक्रिया और इस नोट की खासियत !
50 नोट की विशेषताएं : Fifty Rupees Note Specification
अगर आपके पास भी है 50 रुपये का नोट ( 50 Rupees Unique Note ) तो आप नहीं जानते इसकी खासियत क्या है ! सबसे पहले आपको बता दें कि भारत में 50 रुपये के नोट की कीमत सिर्फ 50 रुपये है ! इससे ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International Coin Market ) में हमारे देश के 50 रुपये के नोट की कीमत 50 रुपये तक नहीं पहुंच पाई है !
कौन खरीद सकता है 50 रुपये का पुराना नोट
आपको बता दें कि विदेशी नागरिक इन नोटों ( Unique Note ) को खरीदते हैं ! जैसे हमारे देश में लोग पुराने नोट और सिक्के जमा करते हैं ! वैसे ही वहां के लोग अभी से इस शौक को लेने लगे हैं ! बदले में वे हमें अच्छी कीमत देते हैं !
50 पुराने नोट बेचने की प्रक्रिया : 50 Rupees Old Note
- सबसे पहले आपको ebay.com की वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा !
- ध्यान दें कि आपको एक विक्रेता के रूप में पंजीकरण करना होगा !
- अब आपको इस पोर्टल ( Online Portal ) पर लॉग इन करना है !
- अब जो भी सिक्के आपको अपने पास रखे सिक्के की फोटो लेकर अपलोड करना है !
आरबीआई का किसी से कोई लेना-देना नहीं
आपको बता दें कि आरबीआई ( RBI ) ऐसे मामलों में न तो डील करता है ! और न ही कभी किसी से ऐसा कोई शुल्क या कमीशन मांगता है ! बैंक ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) ने किसी संस्थान, कंपनी या व्यक्ति आदि को इस तरह के लेनदेन पर रिजर्व बैंक की ओर से कोई शुल्क या कमीशन वसूलने का कोई अधिकार नहीं दिया है ! भारतीय रिजर्व बैंक आम जनता को सलाह देता है ! कि वह इस तरह के फर्जी और कपटपूर्ण प्रस्तावों के झांसे में न आएं !
जानिए आरबीआई ने ट्वीट कर क्या कहा
रिजर्व बैंक ( Reserve Bank ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है ! कि कुछ तत्व भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का गलत तरीके से और विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से उपयोग कर रहे हैं ! ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर पुराने नोट और सिक्के ( Old Note And Coin ) बेचने के लिए लोगों से फीस/कमीशन या टैक्स मांगना !
रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है ! ‘वह ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है ! और इस तरह के लेनदेन ( Transaction ) के लिए कभी भी किसी से कोई शुल्क या कमीशन नहीं मांगेगा ! साथ ही बैंक ने कहा है कि उसने इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी संस्था या व्यक्ति को किसी तरह का कोई अधिकार नहीं दिया है ! साथ ही कहा है की ऐसे पुराने नोट ( 50 Rupees Old Note ) बेचने वाली अफवाहों से सावधान रहे !
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.