50 Rupees Old Note : आजकल बाजार में पुराने नोटों और सिक्कों ( Old Note And Coin ) की मांग बढ़ती जा रही है ! क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन नोटों की कीमत काफी ज्यादा है ! लोग इन नोटों को खूब पैसे देकर खरीद रहे हैं ! कई लोग ऐसे होते हैं ! जिन्हें पुराने नोट ( Ancient Note ) और सिक्के रखने का शौक होता है ! अगर आप भी उनमें से एक हैं ! और आपके पास भी पुराने नोट ( Old Currency ) हैं ! तो उन्हें बेकार समझने की गलती न करें ! पढ़िए ये खबर और जानिए क्या है पुराने नोटों की कीमत !

वैसे तो बाजार में कई नोट हैं ! लेकिन आज हम आपको 50 रुपए के नोट ( 50 Rupees Old Note ) की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसकी कीमत बाजार में काफी ज्यादा है ! और लोग इस नोट को बाजार में बेचकर और पल भर में करोड़पति बनकर खूब मुनाफा कमा रहे हैं ! आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे बेचा जाता है ! 50 रूपए का पुराना ( Fifty Rupees Rear Notes ) नोट, इसका महत्व और बेचने की पूरी प्रक्रिया और इस नोट की खासियत !

50 नोट की विशेषताएं : Fifty Rupees Note Specification

अगर आपके पास भी है 50 रुपये का नोट ( 50 Rupees Unique Note ) तो आप नहीं जानते इसकी खासियत क्या है ! सबसे पहले आपको बता दें कि भारत में 50 रुपये के नोट की कीमत सिर्फ 50 रुपये है ! इससे ज्यादा कुछ नहीं, लेकिन दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International Coin Market ) में हमारे देश के 50 रुपये के नोट की कीमत 50 रुपये तक नहीं पहुंच पाई है !

कौन खरीद सकता है 50 रुपये का पुराना नोट

आपको बता दें कि विदेशी नागरिक इन नोटों ( Unique Note ) को खरीदते हैं ! जैसे हमारे देश में लोग पुराने नोट और सिक्के जमा करते हैं ! वैसे ही वहां के लोग अभी से इस शौक को लेने लगे हैं ! बदले में वे हमें अच्छी कीमत देते हैं !

50 पुराने नोट बेचने की प्रक्रिया : 50 Rupees Old Note

  • सबसे पहले आपको ebay.com की वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा !
  • ध्यान दें कि आपको एक विक्रेता के रूप में पंजीकरण करना होगा !
  • अब आपको इस पोर्टल ( Online Portal ) पर लॉग इन करना है !
  • अब जो भी सिक्के आपको अपने पास रखे सिक्के की फोटो लेकर अपलोड करना है !

आरबीआई का किसी से कोई लेना-देना नहीं

आपको बता दें कि आरबीआई ( RBI ) ऐसे मामलों में न तो डील करता है ! और न ही कभी किसी से ऐसा कोई शुल्क या कमीशन मांगता है ! बैंक ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) ने किसी संस्थान, कंपनी या व्यक्ति आदि को इस तरह के लेनदेन पर रिजर्व बैंक की ओर से कोई शुल्क या कमीशन वसूलने का कोई अधिकार नहीं दिया है ! भारतीय रिजर्व बैंक आम जनता को सलाह देता है ! कि वह इस तरह के फर्जी और कपटपूर्ण प्रस्तावों के झांसे में न आएं !

जानिए आरबीआई ने ट्वीट कर क्या कहा

रिजर्व बैंक ( Reserve Bank ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है ! कि कुछ तत्व भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का गलत तरीके से और विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से उपयोग कर रहे हैं ! ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर पुराने नोट और सिक्के ( Old Note And Coin ) बेचने के लिए लोगों से फीस/कमीशन या टैक्स मांगना !

रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है ! ‘वह ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है ! और इस तरह के लेनदेन ( Transaction ) के लिए कभी भी किसी से कोई शुल्क या कमीशन नहीं मांगेगा ! साथ ही बैंक ने कहा है कि उसने इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी संस्था या व्यक्ति को किसी तरह का कोई अधिकार नहीं दिया है ! साथ ही कहा है की ऐसे पुराने नोट ( 50 Rupees Old Note ) बेचने वाली अफवाहों से सावधान रहे !


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.