All posts by Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

लखीसराय में छठ श्रद्धालुओं की भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग, छह को लगी गोली, दो की मौत

लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छह लोगों को गोली लगी है जिसमें दो की मौत हो जाने की सूचना है। डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।

इस गोलीबारी में एक ही परिवार को निशाना बनाया गया

इस वारदात में एक ही परिवार को निशाना बनाया गया है। शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई जबकि खुद शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।

पुलिस ने घर पर आकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। सनकी ने किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया है इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है। जहां फायरिंग हुई वहां केवल खून ही खून दिखाई दे रहे हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने घर में छिप गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वनडे वर्ल्ड कप; फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। 20 साल पहले कंगारुओं ने हमें जोहनसबर्ग में 125 रन से हराया था।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।

पावरप्ले-1 में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट
241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले ही ओवर में 15 रन बना लिए। दूसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने पहली ही बॉल पर डेविड वॉर्नर को स्लिप में कोहली के हाथों कैच करा दिया। नंबर-3 पर उतरे मिचेल मार्श ने तेजी से रन बनाए, लेकिन 5वें ओवर में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन पर भेज दिया। बुमराह ने 7वें ओवर में स्टीव स्मिथ को भी LBW कर दिया। 47 रन के स्कोर 3 विकेट गंवाने के बाद भी टीम ने 10 ओवर में 60 रन बना लिए।

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 22 दिन से जारी आमरण अनशन को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तुड़वाया

आमरण अनशन के 22वें दिन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी गाजियाबाद और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नारियल पानी पिलाकर अनिल चौधरी का अनशन तुड़वाया ! जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर सहमति बनी, चुनाव के बाद उपयुक्त समय पर प्रक्रिया प्रारम्भ होगी परन्तु लिखित में आश्वासन नहीं।

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 22 दिन से जारी अनिल चौधरी के आमरण अनशन के संबध में प्रधानमंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और जिलाधिकारी गाजियाबाद सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल में रूप में पहुँचकर नारियल पानी पिलाकर अनिल चौधरी का अनशन तुड़वाया !

इस अवसर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि विश्व की कुल भूमि का 2.4% भाग भारत के पास है और 4% जल हमारे पास है जबकि विश्व की कुल आबादी का 18% भार हम भारत की भूमि पर वहन कर रहे हैं। विश्व की औसत आबादी क्षेत्रफल के सापेक्ष हमारी आबादी 20 करोड से अधिक नही होनी चाहिए थी जबकि हम 143 करोड की संख्या को पार कर चुके हैं।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जनसंख्या असंतुलन भी भारत के समक्ष भी एक समस्या है इसके समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना और उसे जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा से ऊपर उठकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू करना है।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वह इस विषय पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के साथ हैं और सरकार भी उपयुक्त समय पर जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएगी।

ज्ञात रहे कि लाजपत नगर में जारी आमरण अनशन के 16 वें दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी को प्रधानमंत्री के सलाहकार से वार्ता के लिए बुलावा आया था और वह सोमवार 10:30 बजे एम्बुलेंस से अनशन स्थल से रवाना हुए थे और वहां जनसंख्या नियंत्रण कानून की प्रक्रिया पर विस्तृत बातचीत की थी।

इससे पूर्व 10 नवंबर को राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल और नरेन्द्र त्यागी के प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ के अंडर सेक्रेटरी मुकुल दीक्षित के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून की प्रक्रिया पर बातचीत की और इस संबंध में उन्हें विस्तृत डोजियर सौंपा था।

उस समय की बातचीत में मुकुल दीक्षित का कहना था कि वह इन सभी बिन्दुओं को उच्च स्तर पर रखेंगे। पीएमओ अधिकारियों द्वारा अनिल चौधरी का अनशन तुड़वाने के आग्रह को प्रतिनिधिमंडल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की प्रक्रिया प्रारम्भ होने तक के लिए अस्वीकार कर दिया था।

अनशन तोड़ते समय जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार से वार्ता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं प्रतिनिधिमंडल की बात से स्पष्ट हो गया है कि हम लोग प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुँचाने में सफल रहे हैं। साथ ही अनिल चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह सफलता का एक पड़ाव मात्र है आगे की लडाई बहुत बड़ी है जो कि कानून बनने पर ही खतम होगी।

दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाली बैठक में संगठन की अगली कार्ययोजना तय की जाएगी। उन्होने कहा कि मेरा रोम-रोम हर पल साथ खड़े रहने वाले मेरे संगठन के लोगों का ऋणी है और मेरे खून का कण-कण मेरे राष्ट्र और मेरे धर्म के काम आएगा। अनशन टूटने के पश्चात अनिल चौधरी को एम्बुलेंस द्वारा इंदिरापुरम के हीलिंग ट्री हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद दिल्ली-एनसीआर, यूपी, झारखंड, बिहार, असम, उड़ीसा सहित सभी राज्यों के संगठन कार्यकर्ता अपने-अपने घरों की ओर निकल गए। उक्त जानकारी जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन दक्षिण बिहार के प्रदेश महासचिव इंदु भूषण झा ने दी।

भुवनेश्वर स्थित KIIT के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में मनाई गई छठ पूजा

 

संस्कृतियों की विविधता का जश्न मनाते हुए, KIIT स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर ने 19 नवंबर 2023 को छठ पूजा का आयोजन किया। बिहार में छठ पूजा एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। लोग सूर्य देव की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। उत्सव में प्रत्येक दिन संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ पूजा शामिल होती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने जश्न मनाया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने KIIT-DU के छात्रों को इस तरह के अवसर देने के लिए KIIT और KISS के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने स्वागत भाषण में डॉ. सामंत ने छठ पूजा में उनकी अनुशासित भागीदारी के लिए छात्रों को भी धन्यवाद दिया। अन्य अतिथियों में हिमाचल प्रदेश से अधिवक्ता अमित बैद्य, राजस्थान से अधिवक्ता श्रीमाली और KIIT-DU के अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. श्याम सुंदर बेहुरा उपस्थित थे।

एक सुंदर आयोजन में फूलों और रंग की रंगोली ने कार्यक्रम की चमक और उल्लास को बढ़ा दिया था, साथ ही संगीत से पूजा को समर्पित गीत गाए थे। कैंपस 6 में भव्य स्तर पर संध्या अर्घ की पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, छात्रों ने प्रातः अर्घ पूजा का आयोजन किया जो सुबह 4 बजे शुरू हुई। समारोह पिछले दिन की तरह ही जारी रहा और उगते सूर्य को अर्घ दिया गया। इसके साथ ही छठ महापर्व सहित व्रत का समापन हो गया.

Loyola School Successfully Hosted Jamshedpur City Round of Inter-School Cryptic Crossword Contest

Loyola School, a premier educational institution, successfully hosted the Jamshedpur City Round of the 11th edition of the CCCC Cryptic Crossword Contest, a highly anticipated national-level inter-school cryptic crossword competition. The event took place under the esteemed guidance of Rtn Pratim Banerjee, Chairman of Loyola Alumni Association, and witnessed enthusiastic participation from students representing 8 different schools.

Mr. Manoj Tiwari, the Vice President of the Crossword Association of Jharkhand, graced the occasion with his presence, underscoring the significance of the competition in fostering a love for language and problem-solving skills among students.

Fr. Joseph, the Principal of Loyola School, expressed his delight at the overwhelming response from participating schools and emphasized the importance of such contests in nurturing critical thinking and analytical abilities among students.

The competition began with a preliminary round, where 14 teams from the participating schools were given cryptic crossword puzzles to solve within a stipulated time of | hour. Following this round, the top 6 teams advanced to the Extra-C rounds, an intense phase where students had to decipher cryptic clues displayed on a projector screen.

After a riveting contest, Varshini Ghosh and Ragav Agarwal from Loyola School emerged victorious, claiming the coveted title. Shashwat Shubham Raj and Abhishek Kam from Mount Litera Zee School secured the runner-up position, showcasing their exceptional crossword-solving skills.

The winning team, Loyola School, will now have the honor of representing Jamshedpur in the grand finale of the CCCC Cryptic Crossword Contest, scheduled to be held in New Delhi on 29-30 November. The grand finale will witness participation from schools across India, with students competing for the prestigious championship.

The Jamshedpur City Round of the CCCC Cryptic Crossword Contest not only provided a platform for healthy competition but also served as a valuable learning experience for all participants. The event emphasized the importance of language, critical thinking, and teamwork, setting the stage for the continued intellectual development of the students.

 

छठ पूजा पर देश भर में भारतीय रेलवे द्वारा चली 17 सौ स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिली सुविधा…

भारतीय रेलवे ने इस वर्ष अब तक त्योहारों के अवसर पर पूरे देशभर में 1700 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया और स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 26 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं। इससे यात्रियों को सुविधा मिली और रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति हुई। देश की जीवन रेखा भारतीय रेल न केवल लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है बल्कि देश की एकता और अखंडता की भावना को भी मजबूत करती है।

छुट्टियों का समय हो या त्योहारों का मौसम, मूसलाधार बरसात हो या चिलचिलाती धूप भारतीय रेल सदैव गतिशील रहती है। मैदानों से लेकर रेगिस्तानों तक, कश्मीर की वादियों से कन्याकुमारी के समुन्द्र तटों तक इसका विस्तृत नेटवर्क प्रतिदिन करोड़ों लोगों को उनके गंतव्यों का पहुंचाती है। इस त्योहार के मौसम में पूरे देश में लगभग 1700 पूजा स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 26 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं जो एक रिकॉर्ड संख्या है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुये पटना के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे लगभग 3000 से अधिक यात्रियों को त्योहार के अवसर पर अपने गंतव्य पर जाने की सुविधा प्राप्त होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं इस वर्ष के अप्रैल से अब तक विभिन्न ट्रेनों में 78 कोच स्थायी रूप से व 2550 कोच अस्थायी रूप से लगाए गए, जिससे 1 लाख 80 हजार से अधिक यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा मिली।

भीड़-भाड़ के प्रबंधन के लिए सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की विस्तृत व्यवस्था की गई है। भीड़ को व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन करने के लिए अधिकारी इसका निगरानी कर रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों को फुट-ओवर ब्रिज पर तैनात किया गया है।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के प्रारम्भ वाले स्टेशनों पर सामान्य डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली अपनाने की व्यवस्था की गई है।

ट्रेनों-कोचों के संबंध में उचित घोषणा समय पर सुनिश्चित की जाती है ताकि यात्रियों को जनरल कोचों के स्थान और उस प्लेटफॉर्म के बारे में पता चल सके जहां से ट्रेनें प्रस्थान करेंगी। विशेष रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को वास्तविक समय सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण ट्रेनों में मिश्रित एस्कॉर्ट तैनात किए जाते हैं।

आज से शुरू हुआ 4 दिन का छठ महापर्व; जानें कब कौन सी पूजा शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…

सनातन धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है। यह पर्व विशेषकर उत्तर भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, छठ पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय की परंपरा के साथ शुरू हो जाता है और इसका समापन सप्तमी तिथि को होता है। इस दौरान सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व माना गया है।

चार दिन का छठ पर्व

17 नवंबर- चतुर्थी तिथि- नहाय खाय की शुरुआत

18 नवंबर- पंचमी तिथि- खरना

19 नवंबर- षष्ठी तिथि- डूबते सूर्य को अर्घ्य

20 नवंबर- सप्तमी तिथि- उगते सूर्य को जल अर्पित कर व्रत का पारण

36 घंटे तक रखते हैं कठिन व्रत

चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व में सूर्य और छठी माता की पूजा की जाता है। इस दौरान देवी को प्रसाद के रूप में घर पर तैयार किया हुआ ठेकुआ प्रसाद अर्पित किया जाता है। छठ व्रत को 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए रखा जाता है।

नहाय-खाय तिथि पर शुभ मुहूर्त

छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय होता है। पंडित आशीष शर्मा के मुताबिक, नहाय-खाय इस साल 17 नवंबर को है। इस दिन सूर्याेदय 06.45 बजे होगा वहीं, सूर्यास्त शाम 05.27 बजे होगा। इस दौरान नदी में स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए और शाकाहारी भोजन ही ग्रहण करना चाहिए।

दूसरे दिन खरना तिथि का शुभ मुहूर्त

खरना पूजा छठ पर्व के दूसरे दिन की जाती है। 18 नवंबर को खरना पूजा की जाएगी। इस दिन का सूर्याेदय सुबह 06.46 बजे और सूर्यास्त शाम 05.26 बजे होगा। व्रत करने वाले के घर मे इस दिन मीठा ठेकुआ का प्रसाद तैयार किया जाता है। घर में मिट्टी के चूल्हे पर इसे तैयार किया जाता है। पंचमी तिथि के दिन व्रत करने वाले को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

तीसरे दिन शाम को सूर्य के अर्घ्य

छठ पूजा पर तीसरे दिन शाम के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है। इस साल छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 19 नवंबर को शाम 05.26 बजे होगा। सूर्य देव को अर्घ्य देते समय टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि जरूर रखना चाहिए। नदी या या तालाब में कमर तक पानी में रहकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।

आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य

छठ महापर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का पारण किया जाता है। 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य का समय सुबह 06.47 बजे होगा। इसके बाद 36 घंटे का व्रत समाप्त होता है। इस व्रत को यदि विधि-विधान से किया जाता है तो संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान की आयु लंबी होती है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऊँट की सवारी कर पहुंचे मतदान केंद्र, फिर दंपति ने डाला वोट

रायपुर में एक दंपति अनोखे अंदाज में वोटिंग करने पहुँचे थे। रायपुर उत्तर में ऊँट की सवारी कर मतदान केंद्र पहुंचे पति-पत्नी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि यह दंपति हर बार मतदान जागरूकता के लिये नई नई पहल करते है।

भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत सहपरिवार मतदान करने पहुंचे. मूणत ने मायाराम सर्जन उत्कृष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र में माता-पिता, धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री और बहू के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया.

इस दौरान राजेश मूणत ने कहा कि आम जनता से मेरी अपील है. लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले. आपका मत प्रदेश के भविष्य को तय करेगा. कांग्रेस सरकार के कुशासन से जनता थक चुकी है. पूरे प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुतमत के साथ सत्ता पर लौट रही है. रायपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा आदर्श स्कूल में मतदान किया. रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा और भाजपा से पुरंदर मिश्रा हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद एवं एमआईसी अजीत कुकरेजा हैं.

सावधान…आ रहा है चक्रवात मिधिली, आईएमडी ने इन राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भयंकर चक्रवात का रूप ले रहा है। इस चक्रवात का नाम ‘मिधिली’ रखा गया है। शुक्रवार तक यह चक्रवात बांग्लादेश तट से गुजर सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा त्रिपुरा और मिजोरम में भी शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि नगालैंड, मणिपुर, असम और मेघालय में भी शनिवार तक बारिश होगी। अगले 24 घंटे में चक्रवात मिधिली भयंकर रूप ले सकता है। यह चक्रवात मोंगला और खेपुपाड़ा के बीच से होकर गुजरेगा। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, यह कम दबाव का क्षेत्र उत्तर से उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और तूफान का रूप ले लेगा। शनिवार की सुबह यह बांग्लादेश के तट पर पहुंच सकता है। यहां हवाओं की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो कीत है। इमें दक्षिण 24 परगना, पूर्वी नमेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा. नादिया और पूर्वी बर्दमान जिले शामिल हैं। पूरे राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्ता से हवाएं चलेंगी। हालांकि कई जिलों में हल्की ही बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती दबाव का क्षेत्र अभी बंगाल की खाड़ी में उत्तर और उत्तरपूर्व में है। यह दीघा से 460 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है। चक्रवात का रूप लेने के बाद यह बांग्लादेश तट की ओर तेजी से बढ़ेगा। मछुआरों को सावधान किया गया है और 16 से 18 नववंबर के बीच समंदर में उतरने से रोका गया है। कोलकाता में भी हल्की बारिश शुक्रवार को ही शुरू हो सकती है। इसके अलावा शहर में 18 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है।

बता दें कि इस चक्रवात का नाम मालदीव ने दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के तटीय इलाकों में भी तूफान की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी 20 नवंबर तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है।