All posts by Satyavrat Singh

I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.

हजाम का बेटा बना SDM, इंटरव्यू के लिए कर्जा लेकर सिलवाया था कोट पेंट

BPSC :- अगर आप सोचते हैं कि छोटा काम करने वाले का बेटा बड़ा काम नहीं कर सकता है तो यह आपकी भूल हो सकती है। औरंगाबाद के राहुल ने यह साबित कर दिया है कि सफलता गरीबी अमीरी नहीं देखती है। औरंगाबाद के सदर प्रखंड कर्मा भगवान गांव के रविंद्र ठाकुर सैलून चलाकर बच्चों को ऑफिसर बनाने का सपना देखते थे। कोरोना काल में अपना सैलून भी बंद हो गया, जिसके बाद वह खुद बेरोजगार हो गए।

 

अब बच्चों को ऑफिसर बनाने का सपना टूटता दिख रहा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। दूसरे सैलून पर नौकरी कर सपने को साकार करने की कोशिश की। चौथे प्रयास में बीपीएससी 67वीं परीक्षा को क्रैक करने वाले राहुल बताते हैं कि उन्होंने काफी गरीबी में दिन काटे हैं।

 

पिता ने कभी खुद के तो कभी दूसरों के सैलून से पैसा कमाकर पढ़ाया है। कई बार असफल हुए तो गांव वालों के तानों से परिवार के साथ दिल्ली जाकर कमाने तक का प्लान किया। लेकिन बहन ने ट्यूशन पढ़ाया और राहुल को तैयारी का मौका दिया। पूरा परिवार और दोस्त हौसला बढ़ाते रहे।

 

गरीबी में भी पिता ने पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। पैसों की तंगी के चलते बीपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग जाने की भी नहीं सोच सकता था। मैंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बीपीएससी की तैयारी की।

 

राहुल बताते हैं कि इंटरव्यू की डेट एक बड़ी चुनौती लेकर आई। इंटरव्यू में पहनकर जाने के लिए उनके पास कोट ही नहीं था, पैसा भी नहीं थे कि वह नया कोट बनवा सकें। ऐसे में उन्होंने गांव के ही मधुसूदन ठाकुर से कर्ज लिया और फिर अपने लिए कोट पैंट सिलवाया।

 

राहुल बताते हैं कि किसी के मां-बाप कितना भी छोटा काम क्यों न करते हों, खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। हर समय ऐसा सपना देखना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे घर परिवार वालों का त्याग सफल हो जाए।

गलत आरोप लगाया जा रहा है, मैडम माफी मांगने को तैयार रहो :- एल्विश यादव

बिग बॉस Ott 2 विजेता एल्विस यादव पर नोएडा में केस दर्ज करवाया गया है. इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि हम लोग काफी दिनों से एल्विस यादव को फॉलो कर रहे थे. वह जिस तरह से वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर अपलोड करता था उसे संदेह उत्पन्न होता था. वही मेनका गांधी के बयान को ट्वीट करते हुए एनबीसी यादव ने आरोप लगाया है कि उन पर गलत मामला का आरोप लगाकर उन्हें फसाया जा रहा है. इन डायरेक्टली मेनका गांधी को धमकी देते हुए एल्विस यादव ने कहा कि मैडम जिस तरह से आप मुझ पर आरोप लगा रही हो इस तरह से माफी मांगने को भी तैयार रहो.

 

बताया जा रहा है कि मेनका गांधी से जुड़ी संस्था पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने कस्टमर बनकर आरोपियों के इस जाल का खुलासा किया. वहीं अब इस पूरे पर प्रकरण के बाद मेनका गांधी, स्वाति मालीवाल समेत कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है.

 

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की मांग उठाई हैं. उन्होंने कहा कि एल्विश यादव और इस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं और कानून तोड़ते हैं, पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए. एल्विश कई दिनों से सांप पहन कर नाच रहा है और उससे बढ़कर भी हमने सुना है कि यह रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है, जिसमें वह अजगर और कोबरा बेच कर, उसका जहर निकालकर बेचता है. जो लोग जहर लेते हैं, उनकी किडनी फेल हो जाती है. जो लोग जंगल से सांपों को लाकर मारते हैं उनको 7 साल की सजा है और किसी को इस तरह की और इनफॉरमेशन है तो हमें बताएं, हम और भी लोगों को ऐसे पकड़वाएंगे.

 

मेनका गांधी ने आगे कहा कि हमारी टीम ने यह किया है. हमने यूट्यूब पर इसे देखा फिर एक जाल बिछाया और एल्विश यादव से पूछा तो उसने बताया कि यह लोग हैं और मैं पार्टियों में सप्लाई करता हूं.

कांग्रेस ने खुद के लिए नीतीश का बागी तेवर देख एक्शन में आई, खड़गे ने CM नीतीश को लगाया फोन

PATNA : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक आयोजित कराने में कोई रुचि नहीं ले रही है। लेकिन, अब कांग्रेस ने खुद के लिए नीतीश का बागी तेवर देख एक्शन में आई है और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बीती रात टेलीफोन पर बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को बड़ा टास्क दे डाला है।

दरअसल, पटना में वामपंथी पार्टी सीपीआई की भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली के दौराननीतीश कुमार ने कहा कि – सभी विपक्षी नेता एकजुट होकर विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन कांग्रे को इसकी कोई चिंता नहीं है। अभी वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। जब चुनाव हो जाएंगे तो वह विपक्षी नेताओं को कॉल करेंगे और बैठक कराएंगे लेकिन अभी विपक्षी गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इसके बाद इसको लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी टेलीफोनिक बातचीत हुई है।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को यह टास्क दिया है यदि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव ने बीजी है तो आप दिल्ली आइए तो मुलकात कर आप विपक्षी गठबंधन का काम शुरू किगि।सबसे पहले आप बिहार से बाहर निकलिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बात सीट बंटवारे को लेकर करनी है तो उसके लिए अभी बहुत समय है। इसलिए पहले आप बिहार से बाहर निकलना शुरू किगिए।

 

वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस नेता खरगे ने इस बातचीत में न सिर्फ अपने लिए काम किया है बल्कि उन्होंने अंदर ही अंदर राजद के लिए बड़ी बेटिंग करनी शुरू कर दी है। जिस तरीके से खरगे ने नीतीश कुमार को टास्क दिया है यदि बिहार के सीएम उसको मान लेते हैं तो अघोषित रूप से मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी के पास होगी वो फिर वो आसनी से सरकार को अपने तौर – तरीकों से चला सकते हैं। ऐसे में नीतीश जो क्रेडिट लेने की बात कहते फिर रहे हैं उसमें राजद आसानी से बढ़त बना लेगी।

 

 

 

आपको बताते चलें कि, बीते दिनों से इस बात की चर्चा तेज है कि क्या नीतीश कुमार नाराज हैं? क्या इंडिया अलायंस के सूत्रधार निराश और हताश हैं? हाल में इस सियासी चर्चा ने जोर तब पकड़ लिया जब नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा था। लेकिन, अब कांग्रेस ने अपने मास्टर प्लान से डैमेज कंट्रोल किया है बल्कि अब नीतीश कुमार की टेंशन भी बढ़ा दी है। जबकि, इस बात चित से पहले शुक्रवार की देर शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए और करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की।

प्याज के थोक दामों में 12 से 15 रुपये प्रति किलो की गिरावट।

Ranchi : अचानक प्याज के दामों में गिरावट आ गई। प्याज के थोक दाम में 12 से 15 रुपये प्रति किलो में कमी आई है। राजधानी रांची की सबसे बड़ी मंडी पंडरा कृषि बाजार समिति में शुक्रवार को प्याज 35 रुपये किलो बिका। खुदरा प्याज बिक्री में भी कमी आने लगी है। प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने की खातिर केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बाद से यह असर बाजारों में दिखने लगा है। उम्मीद है कि कल से प्याज में 15 रुपये से ज्यादा की कमी आ जायेगी।

झारखंड आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि भारत सरकार ने प्याज निर्यात की नीति में बदलाव किया है, वहीं, भारत सरकार की दो संस्थाएं नैफेड और NCCF ने हर बाजार में पर्याप्त मात्रा में प्याज का आयात किया है। जिसके चलते रांची के पंडरा बाजार में थोक में 48 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज 35 रुपये प्रति किलो बिकने लगा। पंडरा मंडी में कुल 400 टन प्याज में से 300 टन NAFED और NCCF द्वारा भेजा गया है। अफगानिस्तान से भी रोज 100 से 150 टन प्याज अमृतसर की मंडी में पहुंच रहा है। थोक प्याज विक्रेता मदन प्रसाद ने बताया कि प्याज की कीमत बढ़ने से इसकी मांग भी कम हो गयी है। आम जनता को राहत देने के लिए भारत सरकार के उपक्रम NCCF (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) ने राजधानी रांची के कई स्थानों पर सस्ते दर पर प्याज बेची। यहां प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेची गई। प्रति ग्राहक को दो किलो प्याज दिया जा रहा है।

राजद का पटना में 5 नम्वबर को खास आयोजन, एक मंच पर जुटेंगे कई भूमिहार दिग्गज

पटना:- जाति के बिना बिहार की राजनीति की बातें नहीं होती. बिहार में जातिगत तौर पर वोटरों को अपने पाले में करने के लिए सभी राजनीतिक दल प्रयास में रहते हैं. ऐसे में सियासी दलों के किसी भी आयोजन में जातीय समीकरणों को जोड़कर देखा जाना बेहद आम बात होती है. अब ऐसा ही कुछ राष्ट्रीय जनता दल के एक आयोजन को लेकर कहा जा रहा है. लालू यादव की पार्टी राजद द्वारा 5 नम्वबर को पटना में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ श्रीबाबू की जयंती मनाई जा रही है. राजद कार्यालय में आयोजित होने वाले इस जयंती समारोह के लिए पटना की सड़कों पर बैनर-पोस्टर भी लगाए गए हैं. ऐसे में राजद का श्री बाबू की जयंती मनाने के पीछे की वजह पर भी सियासी चर्चा तेज हो गई हैकि क्या यह सब भूमिहार जाति को अपने पाले में लाने की कवायद है.

 

 

दरअसल, श्रीबाबू बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे. उन्हें आधुनिक बिहार का निर्माता कहा जाता है. उनके शासन काल में बिहार में उद्योग, ढांचागत विकास, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कई काम हुए. श्रीबाबू भूमिहार जाति से आते हैं. वहीं हाल के कुछ वर्षों में राजद और भूमिहारों को लेकर आम धारणा रही कि दोनों एक दूसरे को नापसंद करते हैं. यहां तक कि वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने किसी भी भूमिहार को प्रत्याशी नहीं बनाया. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक भूमिहार प्रत्याशी के रूप में अनंत सिंह को मोकामा से राजद ने टिकट दिया.

 

 

ऐसे में अब श्रीबाबू की जयंती का राजद कार्यालय में आयोजन होना चर्चा का विषय बन हुआ है. राजद में जब से तेजस्वी यादव सक्रिय हुए हैं वे कई मंचों से इस बात को दोहरा चुके हैं कि आरजेडी अब ए टू जेड की पार्टी हो गई है. राजद के इस ए टू जेड में भूमिहार जाति सबसे अहम किरदार के रूप में देखा गया. पिछले साल हुए एमएलसी चुनाव में आरजेडी से तीन भूमिहार उम्मीदवारों की जीत हुई. बोचहां और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में भूमिहार का बड़ा वोट आरजेडी को मिला. इसे राजद और भूमिहारों के बदले रिश्ते के रूप में देखा गया.

 

 

यहां तक कि राजद ने पूर्व डीजीपी करुणासागर को पार्टी में शामिल कराया जो भूमिहार जाति से आते हैं. उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई. पिछले दिनों ही बिहार कांग्रेस ने जब श्रीबाबू की जयंती मनाई तो वहां भी लालू यादव शामिल हुए. उन्होंने मंच से कहा कि भूमिहार अपनी जाति के नेता को याद नहीं करता जबकि वे हमेशा श्रीबाबू की जयंती में शामिल होते रहे हैं. वहीं अब राजद द्वारा श्रीबाबू की जयंती मनाना भी एक बड़े जातीय संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

 

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हाल के वर्षों में भूमिहारों को भाजपा का कोर वोट बैंक कहा जाने लगा है. ऐसे में सामाजिक रूप से प्रभावशाली इस जाति को अपनी ओर आकर्षित कर राजद बड़ा लाभ ले सकती है. पिछले एमएलसी चुनाव और विधासनभा उपचुनाव में यह साबित हुआ है कि राजद ने भूमिहारों को भरोसा दिया तो उनके उम्मीदवार चुनाव जीत गए. अब अगले लोकसभा चुनाव के पहले राजद एक बार फिर से उसी क्रम को आगे बढ़ाने में लगा है. इसलिए 5 नम्वबर को पटना में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ श्रीबाबू की जयंती मनाकर पार्टी एक तरह से भूमिहारों को बड़ा संदेश देने की कोशिश करेगी. माना जा रहा है कि इस आयोजन में राजद में शामिल तमाम भूमिहार चेहरों को एक मंच पर जगह मिलेगी.

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शिक्षक नियुक्ति के द्वितीय चरण की घोषणा कर दी, 5 नवंबर से निबंधन एवं भुगतान होंगे प्रारम्भ

पटना. बिहार में शिक्षक नियुक्ति के द्वितीय चरण की घोषणा कर दी गई है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शनिवार को इसकी घोषणा की. द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इस बार 54 हजार 780 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए 5 नवंबर से निबंधन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की शुरुआत होगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अतिम तिथि 25 नवंबर है.

बिचली काली मंदिर की काली महारानी जाग्रत माता है, जाने इस दरबार की महिमा

बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर बाजार स्थित बिचली काली मंदिर,औलियाबाद में मैया महारानी की पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है।वहीं हरसाल की तरह मंदिर समेत आसपास के घरों व दुकानों समेत पूरे रास्तों की भी आकर्षक साज सज्जा व रंग रोगन की जा रही है।यहां माता की पूजा का इतिहास करीब150वर्ष से भी अधिक पुराना है।पूजा कमेटी के अध्यक्ष छंगुरी सिंह,कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह व महेश साह,सचिव चितरंजन कुमार रंजन बताते हैं कि यहां ग्रामीण जन सहयोग से माता के भव्य मंदिर का निर्माण 1994में किया गया है।इस बार यहां माता की पूजा 12 को पूजा व 15 नवंबर को प्रतिमा विसर्जन होगा।पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां माता की पूजा वैदिक विधि विधान से प्रधान पुजारी सुधाकर पाठक व आचार्य प्रजापति झा द्वारा संपादित होता है।यहां 13 व 14 नवंबर की शाम में मैया की महाआरती होगी।

 

ऐसी मान्यता है कि बिचली काली मंदिर की काली महारानी जाग्रत माता है।यहां मांगी गई मनोकामना मैया जरूर पूरी करती हैं।यही कारण है कि माता के इस दरबार की महिमा। न सिर्फ इस इलाके में बल्कि काफी दूर दूर तक है।ग्रामीण सह बिहपुर मत्स्यजीवि सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन व शिक्षक अनिल कुमार दीपक समेत जयजय। सिंह,अच्युतानंद पाठक,रमेश कुमार सिंह,विक्रम जैन व अशोक साह आदि ने बताया कि हर साल की तरह इसबार भी माता के गर्भगृह व मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा का किया गया पूजन

BUXAR: गुजरात और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्व. कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा उनके पैतृक गांव दुधार चक में स्थापित की जा रही है। बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा का पूजन पैतृक गांव में किया गया। कैलाशपति मिश्र चेतना परिषद की तरफ से दुधार चक में पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया गया था। बीते 29 सितंबर को प्रतिमा स्थल पर भूमि पूजन किया गया और उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। स्व कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और उनकी पुण्यतिथि के दिन पैतृक गांव दुधार चक लाई गई और प्रतिमा पूजन का कार्य संपन्न किया गया है।

 

 

 

पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा पूजन कार्यक्रम में संत समाज से जुड़े लोग शामिल हुए। देश के चर्चित संत पण्डोखर सरकार और संत राजा राम जी महाराज ने प्रतिमा का वैदिक संस्कार से पूजन किया। इस मौके पर कैलाशपति मिश्र चेतना परिषद से जुड़े सदस्य और कैलाशपति मिश्र के परिवार गांव और बड़ी संख्या में उनके प्रति श्रद्धा रखने वाले लोग मौजूद रहे। पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा पूजन समारोह को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि पण्डोखर सरकार ने कहा कि अपने पूर्वजों को सम्मान देना और उनकी स्मृतियों को जीवित रखना सबसे बेहतर काम है।

 

 

 

प्रतिमा स्थापना के कार्य को सही बताते हुए पण्डोखर सरकार ने कहा कि कैलाश जी जैसे महिषी जिस मिट्टी से आते थे उनके निमित्त हो रहा यह काम सर्वोत्तम है। संत राजा राम महाराज ने कैलाश जी के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बेहद शांत था और धैर्य उनके जीवन में सबसे बड़ी पहचान थी। कैलाश जी को उन्होंने कभी उत्तेजित नहीं देखा। संत राजा राम महाराज ने इस बात पर आपत्ति भी जताई की कैलाश जी की प्रतिमा स्थापना का कुछ लोग अपनी स्वार्थ वाली राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा की ऐसे लोगों को बक्सर की जनता सही समय पर जवाब दे देगी। कैलाश जी की प्रतिमा स्थापना का विरोध करने वालों की तुलना संत राजा राम महाराज ने देशद्रोही से की उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कैलाश जी की प्रतिमा के अनावरण के लिए उनके गांव दुधार चक में चले आयेंगे।

 

 

 

आपको बता दे कि स्व. कैलाशपति मिश्र की बिहार में लगने वाली यह पहले प्रतिमा होगी जिसे उनके परिवार के सदस्यों के अलावे चेतना परिषद से जुड़े सदस्यों और स्थानीय लोगों के सहयोग से लगाया जा रहा है। स्व. मिश्र के परिवार की तरफ से निजी भूमि पर प्रतिभा स्थापित की जा रही है। आज कैलाशपति मिश्र चेतना परिषद के मुख्य संरक्षक और पूर्व राज्यपाल के पौत्र शशि भूषण ने कहा कि इस भूमि पर कैलाश वाटिका का निर्माण कराया जाएगा और उनकी स्मृति प्रतिमा के साथ–साथ अन्य संस्मरणों को स्थान दिया जायेगा।

 

 

 

परिषद के संरक्षक मिथिलेश पांडे ने कहा कि जल्द ही कैलाश वाटिका का निर्माण पूरा करा कर श्रद्धेय कैलाश जी की प्रतिमा स्थाई तौर पर लगा दी जाएगी। प्रतिमा पूजन समारोह में बक्सर भाजपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए जबकि अन्य दलों के लोग भी इस आयोजन का हिस्सा बने। स्व. कैलाशपति मिश्र के परिवार से उनके पौत्र तारा भूषण मिश्र, चंद्र भूषण मिश्र, मनोज मिश्र भी इस मौके पर मौजूद रहे। आयोजन समिति से जुड़े राजा राम पांडे, हरेंद्र ठाकुर, राजन जी, ब्रजेश राय, सुनील उपाध्याय, प्रफुल्ल सिन्हा, आर्यन आनंद, धीरज पाठक, विकास विद्यार्थी, विपुल राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, माधुरी कुंवर समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए।

CM के निरीक्षण के दौरान युवक ने लगाई गंगा में छलांग, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

PATNA : पटनासिटी में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गयी। जब एक युवक ने गंगा नदी में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहाँ आगामी छठ पूजा को लेकर गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे।

वहीँ दूसरी तरफ ठीक उनके सामने ही महात्मा गांधी सेतु से एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के स्टीमर के आस पास जो एसडीआरएफ की बोट चल रही थी। उस पर तैनात जवानों ने उस युवक को तुरन्त रेस्क्यू किया और उसे गंगा नदी से निकालने में कामयाब रहे।

हालाँकि युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन उसे सकुशल निकाल लिया गया है। आपको बताए कि छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई आलाधिकारी दीघा घाट से जैसे ही पटनासिटी के महात्मा गांधी सेतु गायघाट के पास पहुँचे। उनके आखों के सामने ही युवक ने गांधी सेतु से छलांग लगा दिया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी।