PATNA : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक आयोजित कराने में कोई रुचि नहीं ले रही है। लेकिन, अब कांग्रेस ने खुद के लिए नीतीश का बागी तेवर देख एक्शन में आई है और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बीती रात टेलीफोन पर बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को बड़ा टास्क दे डाला है।

दरअसल, पटना में वामपंथी पार्टी सीपीआई की भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली के दौराननीतीश कुमार ने कहा कि – सभी विपक्षी नेता एकजुट होकर विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन कांग्रे को इसकी कोई चिंता नहीं है। अभी वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। जब चुनाव हो जाएंगे तो वह विपक्षी नेताओं को कॉल करेंगे और बैठक कराएंगे लेकिन अभी विपक्षी गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इसके बाद इसको लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी टेलीफोनिक बातचीत हुई है।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को यह टास्क दिया है यदि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव ने बीजी है तो आप दिल्ली आइए तो मुलकात कर आप विपक्षी गठबंधन का काम शुरू किगि।सबसे पहले आप बिहार से बाहर निकलिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बात सीट बंटवारे को लेकर करनी है तो उसके लिए अभी बहुत समय है। इसलिए पहले आप बिहार से बाहर निकलना शुरू किगिए।

 

वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस नेता खरगे ने इस बातचीत में न सिर्फ अपने लिए काम किया है बल्कि उन्होंने अंदर ही अंदर राजद के लिए बड़ी बेटिंग करनी शुरू कर दी है। जिस तरीके से खरगे ने नीतीश कुमार को टास्क दिया है यदि बिहार के सीएम उसको मान लेते हैं तो अघोषित रूप से मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी के पास होगी वो फिर वो आसनी से सरकार को अपने तौर – तरीकों से चला सकते हैं। ऐसे में नीतीश जो क्रेडिट लेने की बात कहते फिर रहे हैं उसमें राजद आसानी से बढ़त बना लेगी।

 

 

 

आपको बताते चलें कि, बीते दिनों से इस बात की चर्चा तेज है कि क्या नीतीश कुमार नाराज हैं? क्या इंडिया अलायंस के सूत्रधार निराश और हताश हैं? हाल में इस सियासी चर्चा ने जोर तब पकड़ लिया जब नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा था। लेकिन, अब कांग्रेस ने अपने मास्टर प्लान से डैमेज कंट्रोल किया है बल्कि अब नीतीश कुमार की टेंशन भी बढ़ा दी है। जबकि, इस बात चित से पहले शुक्रवार की देर शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए और करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की।