Category Archives: Accident

रोहतास में भीषण सड़क हादसा, 4 महिलाओं की मौत, कई लोग घायल

रोहतासः गुप्ता धाम जाने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन पलट जाने के कारण 4 महिलाओं की मौत हो गयी. इस हादसे में 7 लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन पर 25 लोग से अधिक सवार थे और गुप्ता धाम जा रहे थे. घायलों कोे अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोग भोजपुर और बक्सर जिले के रहनेवाले हैं. ये हादसा चेनारी के गायघाट पहाड़ी पर हुआ।

 

एक ही बाइक पर सवार 4 युवकों को ट्रक ने रौंदा; चारों की मौत

बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। और ट्रक की टक्कर से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चारों युवक चांकद की ओर जा रहे थे।

बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

इस हादसे के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। और सड़क पर चीख पुकार मच गई। लेकिन इस दौरान ट्रक का ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। सभी मृतक सिमरा गांव के बताए जा रहे हैं।

UP में सड़क हादसे में बिहार के 7 लोगों की मौत, सभी मृतक सीतामढ़ी के रहने वाले

सीतामढ़ी: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क दुर्घटना में बिहार के सीतामढ़ी के 7 लोगों की मौत हो गई है. रीगा थाना क्षेत्र के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सेवन सीटर कार से अपने पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे. रात लगभग ढाई बजे जब उनकी कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद चालक फरार: घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गए. मृतकों में अनिश कुमार, गजाधर शर्मा, गौतम शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम शर्मा, रिंकू शर्मा, युग शर्मा शामिल है, सभी रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार के हैं. घायलों में मीना शर्मा पत्नी गजाधर शर्मा, जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायल अस्पताल में भर्ती: घटना के संबंध में रविवार सुबह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के “प्रसाद तिराहे के पास रात लगभग 2:30 बजे बिहार सीतामढ़ी के रहने वाले लोग इलाहाबाद जा रहे थे कि ट्रक से जोरदार टक्कर हुई गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. जिसमें चार पुरुष दो महिला की मौके पर मौत हो गई है.” घायल तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. ट्रक कब्जे में ले ली गई है मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हैं।

पप्पू यादव की रैली से लौट रहा युवक हादसे का शिकार, बस की चपेट में आने से हुई मौत

बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई. युवक पप्पू यादव की रैली से लौट रहा था, तभी वह बस की चपेट में आ गया. हादसे में दो अन्य युवक बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप घटी. फिलहाल दोनों घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पूर्णिया में सड़क हादसा: मृतक की पहचान रविंद्र मुर्मू के रूप में हुई है. वहीं घायल बीकोठी थाना क्षेत्र के हरिराही निवासी नीरज यादव और धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी कुकरन निवासी आनंद यादव है, जो रिश्ते में मामा भगना है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटनास्थल पर पहुंचे धमदाहा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि घटना में घायल दोनों युवक को उपचार के लिए भेज दिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की तरफ से सड़क किनारे दुकान में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है।

“पप्पू यादव की रैली थी. तीनों अपने बाइक से पूर्णिया रैली में गए थे. लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक की स्पॉट डेथ हो गई, जबकि अन्य दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.”- अनिल कुमार, स्थानीय

शादी की खुशियों को लगा ग्रहण, सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत, मां-पिता और भाई की भी गई जान

आंध्र प्रदेश के नांदयला जिले में बुधवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक नवविवाहित दंपति सहित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। यह दुर्घटना अल्लागड्डा मंडल में नल्लागाटला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5.15 बजे हुआ जब कार चला रहे व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़े ट्रक पर ध्यान नहीं दिया।

तिरुपति मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था परिवार

नांदयला जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. रघुवीर रेड्डी ने बताया कि एक परिवार तिरुपति में एक मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी बुधवार तड़के सवा पांच बजे नल्लागटला गांव में दुर्घटना का शिकार हो गया। रेड्डी ने बताया, ”एक ट्रक चालक ने किसी काम से अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और जैसे ही वह ट्रक से उतरा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”

29 फरवरी को शादी, 3 मार्च को था रिसेप्शन

परिवार सिकंदराबाद के अलवाल इलाके का रहना वाला था। बालाकिरण और काव्या, जिनकी एक सप्ताह पहले शादी हुई थी, दुर्घटना में मारे गए। बालाकिरण ने 29 फरवरी को काव्या के साथ शादी की थी और रिसेप्शन 3 मार्च को शहर के शमीरपेट में आयोजित किया गया था। बालाकिरण की मां मंथरी लक्ष्मी और पिता मंथरी रविंदर और छोटा भाई उदय भी मारे गए।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों में से एक के मोबाइल फोन से उनके रिश्तेदारों को सूचित किया और शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं।

जमुई में भीषण सड़क हादसा, भतीजे के गृह प्रवेश में आए चाचा की दर्दनाक मौत

बिहार के जमुई में सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बिजली ऑफिस के पास की है. यहां अपने भतीजे के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश में आए बुजर्ग चाचा को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जमुई में सड़क हादसा: मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र की चांगोडीह गांव निवासी 65 वर्षीय झारखंड पुलिस के रिटायर्ड जवान कार्यानंद सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यानंद सिंह अपने भतीजे देवेंदर सिंह के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश में टाउन थाना क्षेत्र के महिसौड़ी चौक के समीप बिजली ऑफिस के पास आये थे. जहां गुरुवार की सुबह सड़क पार करने के दौरान एक बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

अस्पताल में बुजुर्ग ने तोड़ा दम: घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन वृद्ध की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर किया गया. पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. मौत के बाद टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने बाइक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस मामले पर बाइक चालक से पूछताछ कर रही है. इसको लेकर टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक बाइक सवार द्वारा रिटायर्ड झारखंड पुलिस के जवान को टक्कर मार दी गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

“अपने भतीजे के घर के गृह प्रवेश में जा रहे थे. तभी सड़क पार करने के दौरान एक मौटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हमलोग पटना लेकर जा हे थे, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.”- गौतम सिंह, मृतक का पुत्र

 

जैकलीन फर्नांडीज की बिल्डिंग में लगी आग, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक खौफनाक हादसा हुआ है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह  जाएंगे. 6 मार्च को मुंबई में एक अनचाही घटना घटी. बांद्रा वेस्ट के पाली हिल इलाके में नवरोज हिल सोसायटी में आग लगने की घटना हुई. गौरतलब है कि यहीं पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौभाग्य से अभी तक किसी के घायल होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।

मुंबई में जैकलीन फर्नांडीज की 17 मंजिला इमारत में आग लग गई
6 मार्च को 17 मंजिला इमारत में आग लग गई, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज रहती हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग कथित तौर पर विशाल इमारत की 13वीं मंजिल पर एक रसोईघर में लगी. एक नगर निकाय अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”नरगिस दत्त रोड पर स्थित आवासीय इमारत में रात करीब आठ बजे आग लग गयी.” जिस फर्श पर आग लगी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन का घर इसी बिल्डिंग में 5 बीएचके का आलीशान घर है. उन्होंने 2023 में नया घर खरीदा था।

जैकलीन फर्नांडीज का वर्क फ्रंट
अपने प्रोफेशनल प्रंट पर, जैकलीन, जो अटैक, राम सेतु, सर्कस और बच्चन पांडे सहित कई फिल्मों में दिखाई दी हैं, प्रेजेंट में अपने आने वाले प्रोजेक्ट, ‘वेलकम टू द जंगल’ की तैयारी कर रही हैं. यह फिल्म लोकप्रिय वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और दिशा पटानी जैसे कलाकारों की टीम है।

मीडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, श्रेयस तलपड़े ने आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा, “यह इन सभी लोगों के एक साथ आने और एक तरह का स्टंट करने के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प और मजेदार कहानी है.आइए सेट पर कुछ पागलपन करें, और सुनिश्चित करें कि हम लोगों का मनोरंजन करें. मैं देख रहा हूं हम मार्च में होने वाले अगले बड़े इवेंट के लिए तत्पर हैं.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इसमें उनके और तुषार कपूर के कुछ जंगली सीन हैं।

निर्देशक अहमद खान ‘वेलकम टू द जंगल’ का निर्देशन कर रहे हैं, जो इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, और फैंस बड़े पर्दे पर इस अद्भुत कलाकारों का जादू देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

गोपालगंज सड़क हादसे में ITI छात्र की मौत, भाई के ससुराल से लौटने के दौरान वाहन की चपेट में आया

बिहार के गोपालगंज सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के पास की है. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है।

परिजनों में मचा कोहरामः मृतक कि पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव निवासी कृष्णा राय के 19 वर्षीय बेटा गोलू कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने वाहन चालक की पहचान कर उसपर कार्रवाई की मांग की है।

अज्ञात वाहन में मारी टक्करः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गोलू कुमार बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई का ससुराल छपरा गया था. भाई के ससुराल से अपने गांव फैजुल्लापुर लौट रहा था. इसी बीच वह जैसे ही सत्तर घाट के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही घटनास्थल पर ही गोलू कुमार की मौत हो गई।

आईटीआई का छात्र था मृतकः घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. हालांकि पुलिस वाहन चालक की पहचान में जुट गई है. जैसी ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तुरंत घटनास्थल पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि मृतक छः भाई और एक बहन में सबसे छोटा था, जो आईटीआई की पढ़ाई करता था।

मोतिहारी में पुल से जा टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है, जहां इनोवा कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जबकि एक अन्य का कुछ पता नहीं चल रहा. मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार होकर पटना जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई।

सड़क हादसे में माता-पिता और पत्नी की मौत : बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, वहीं उनके ड्राइवर का कुछ अता-पता नहीं चला है. बताया जाता है कि सिर्फ ड्राइवर के सामने वाला एयर बैग ही खुला है, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि ड्राइवर सुरक्षित हो और फरार हो गया हो।

कार में 5 लोग सवार: मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड मारवाड़ी गली के रहने वाले गणेश शंकर मस्करा, जो कि पेशे से एक पत्रकार हैं, अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. गाड़ी में गणेश के अलावा उनके पिता श्रवण मस्करा, उनकी मां प्रेमा मस्करा और पत्नी प्रेमा मस्करा समेत ड्राइवर शंभू सवार थे. गणेश को माता पिता के इलाज के लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए आरसी मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

“एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचा तो गाड़ी में चार लोग थे, ड्राइवर नहीं था. तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. एक व्यक्ति जख्मी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”- मनीष कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

“सभी पटना इलाज कराने जा रहे थे. ड्राइवर की क्या गलती है, मुझे पता नहीं है. लेकिन इस हादसे में मेरी मामी, मामा और उनकी बहु की घटनास्थल पर मौत हो गई है. मेरे भाई का इलाज चल रहा है.”- आनंद लोहिया, मृतक के रिश्तेदार