Category Archives: Alert

बिहार में कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

Advertisements

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ ठंडक का एहसास बढ़ रहा है। शीतलहर चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश और उससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा।

दक्षिण राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसके अलावा केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, रायलसीमा और नागालैंड में (9 दिसंबर) को हल्की से मध्यम बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 10 और 11 दिसंबर को पांच राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी के एक बयान के अनुसार, 10 और 11 दिसंबर को उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।

पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि की संभावना

आईएमडी के बयान में कहा गया है कि 12 दिसंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश राज्यों को तबाह करने वाला चक्रवाती परिसंचरण मिचौंग अब कमजोर हो गया है और झारखंड में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है।

बिहार में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी

बिहार में चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद राज्य के मौसम का मिजाज बदला है। पछुआ हवा चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। बारिश का सिलसिला खत्म होते ही घना कोहरा का प्रभाव राज्य में बना रहेगा। 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। इनके कारण ठंड में वृद्धि के आसार हैं।

पंजाब में बढ़ रही है ठिठुरन

पंजाब में बढ़ती ठंड से लोग को घरों में रहने लिए मजबूर हैं। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। कोहरे के कारण वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में धूप खिलने के साथ-साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्‍यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

बिहार में मौसम का बदला मिजाज; दिख रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, बारिश ने बढ़ाई कई जिलों में ठंड

Advertisements

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव आज (7 दिसंबर) बिहार में पूरी तरह सक्रिय रूप से देखा जा रहा है. गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की- मध्यम स्तर की वर्षा (Bihar Weather) हो रही है. इसके साथ राज्य के सभी जिलों में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की सर्द भरी वर्षा होने की पूर्वानुमान है. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई शामिल है.

बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है

जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी 2 से 5 मिलीमीटर के बीच हल्की वर्षा या कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है. राज्य के सभी जिलों में आज धूप नहीं निकलने का पूर्वानुमान है. साथी ठंड में बढ़ोतरी होगी. आज गुरुवार को सबसे अधिक गया जिले के फतेहपुर में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि दूसरे स्थान पर औरंगाबाद में 6.2 मिलीमीटर, नवादा में 4.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

इसके अलावा दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से हल्की वर्षा हो रही है. राजधानी पटना में भी पूरे दिन हल्की बर्षा के साथ तापमान में गिरावट दर्ज  होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार से पूरे राज्य का मानसून साफ रहेगा, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

राज्य में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती तूफान आज छत्तीसगढ़ में 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से राज्य में वर्षा के साथ-साथ राज्य में नमी पूर्वी हवा बह रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर से राज्य में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में लगातार गिरावट होने का पूर्वानुमान है जो न्यूनतम तापमान में 10 से 12 डिग्री के बीच आ सकती है और आगामी दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट होगी तथा अधिकतम तापमान में कमी आएगी. इसके साथ ही  सुबह में अधिकांश जिलों में कुहासा रहने का पूर्वानुमान है.

चक्रवात का असर:भागलपुर में आज भी बूंदाबांदी के आसार

Advertisements

चक्रवात के असर से आज भी बूंदाबांदी की संभावना

भागलपुर. मिचौंग चक्रवात के असर से बुधवार को दिन भर बादलछाये रहे. दोपहर में हल्की बारिश भीशुरू हो गयी. बारिश के कारण दिनके तापमान में कमी आयी. गुरुवारको भी हल्की बूंदाबांदी की संभावनाहै. शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा.

इसके बाद पछिया हवा के दस्तकसे ठंड में वृद्धि होगी. बुधवार कोबादल छाये रहने के कारण सुबहके तापमान में वृद्धि हुई. अधिकतमतापमान 25 डिग्री व न्यूनतमतापमान 17 डिग्री रहा.

बिहार में चक्रवाती तूफ़ान ‘मिचोंग’ के कारण मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी

Advertisements

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘मिचोंग’ के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 2-3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में भी बारिश की आशंका है। इसका प्रभाव बिहार पर भी पड़ेगा। 6 दिसंबर को तूफान की वजह से औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी।

वहीं 7 दिसंबर को पटना सहित दक्षिणी बिहार के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक ‘मिचोंग’ 5 दिसंबर को आंध्र के तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 100 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है।

बिहार में फिलहाल मौसम सामान्य बना हुआ है। सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड लग रही है। वहीं दिन के समय कड़ी धूप निकल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा जिला किशनगंज रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं पटना के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री गिरावट और गया के न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई। ऐसा पुरवा का प्रभाव कम होने और पछुआ का प्रवाह बढ़ने से हुआ है। रविवार को पटना सहित 25 शहरों का न्यूनतम तापमान लुढ़का, जिससे उमस से थोड़ी राहत मिली पर अब भी पारा सामान्य से काफी ऊपर है.

तूफान मिचौंग की तबाही; चेन्नई के इलाकों में भरा पानी, भारी बारिश के बाद एयरपोर्ट बंद

Advertisements

चक्रवाती तूफान मिचौंग की आहट से पहले ही दक्षिण भारत के राज्यों में खलबली मच गई है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न हो गए. लगातार बारिश की वजह से यहां 2015 की बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है. लोग जरूरी चीजें खासकर पानी की खरीद के लिए भागदौड़ करते देखे गए. भारी बारिश के कारण अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

कई इलाकों में बत्ती गुल

लगातार बारिश से कोई राहत नहीं मिली है, जिसके कारण बिजली गुल हो गई और इंटरनेट रुक गया है. चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण भारी बारिश हो रही है. तूफान का यह नाम म्यामां ने सुझाया था जिसका मतलब लचीलापन या ताकत है. बारिश के कारण ट्रांसपोर्ट सर्विस बुरी तरह बाधित हुई है और कई ट्रेन और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

सड़कों पर पानी भर जाने के कारण आने-जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. राज्य की राजधानी के कई हिस्से और आसपास के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जिले पानी में डूब गए हैं, जबकि सरकारी मशीनरी को रुके हुए पानी को हटाने के लिए तैनात किया गया है.

भारी बारिश से लोग हलकान

सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में चेन्नई के पेरुंगुडी में 29 सेमी बारिश हुई, जबकि तिरुवल्लूर जिले के आवडी में 28 सेमी और चेंगलपेट के मामल्लापुरम में 22 सेमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि चार जिलों में सोमवार देर रात तक भारी से बहुत भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अपडेट में कहा गया, ‘तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब और 5 दिसंबर की सुबह 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम (एपी) के बीच से गुजरने की संभावना है.’

चेन्नई एयरपोर्ट बंद

चेन्नई एयरपोर्ट के ऑपरेशन्स सुबह 9.40 बजे से रात 11 बजे तक निलंबित कर दिए गए हैं. लगातार बारिश के कारण एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि जलभराव के कारण रनवे और टारमैक भी बंद हैं. प्रभावित जिलों में बचाव प्रयासों के लिए 250 एनडीआरएफ कर्मियों वाली दस टीमों को तैनात किया गया है.

पेरुंगुडी के रहने वाले प्रकाश ने कहा, ‘चार दिसंबर को तड़के लगभग 3 बजे हवा चलनी शुरू हुई और बिजली की सप्लाई बंद हो गई. अब पूरे इलाके को जल जमाव के कारण बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही पानी का स्तर बढ़ा, जनरेटर भी बंद कर दिया गया और हम सुबह 11 बजे से अब तक बिजली के बिना हैं.’

आंध्र प्रदेश के सीएम ने दिए ये आदेश

मिचौंग के दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने के आसार के बीच मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठाएं. रेड्डी ने कहा, राहत शिविरों में पीने के पानी, भोजन और जरूरी दवाओं समेत सभी सुविधाएं दी जाएं.” यहां के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और तेज होने के आसार हैं.

चक्रवात सोमवार दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के अपतटीय क्षेत्र में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है. इसके बाद यह दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है. यह गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेकर मंगलवार सुबह तक नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच के क्षेत्र को पार करेगा. इस दौरान 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

बेतिया के जंगल में मवेशी चराने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना शिकार, इलाके में दहशत

Advertisements

बेतिया जिले के गोवर्धन में रविवार को बाघ के हमले में एक महिला की मौत (Bettiah News) हो गई है. बता दें कि रविवार को दोपहर में महिला जंगल के पास खेत में मवेशी चराने के लिए गई थी. इस दौरान जंगल से बाघ निकल कर महिला को दबोच कर जंगल की तरफ खींचते हुए उसे लेकर चला गया. वहीं, लोगों ने बताया कि बाघ ने ही महिला के ऊपर हमला किया है.

जिसके बाद महिला को ढूंढना शुरू किया गया. ग्रामीणों के साथ परिजनों के द्वारा जंगल के अंदर महिला की खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन के दौरान गोवर्धना वन क्षेत्र के एसएसबी कैंप पिराड़ी से 100 मीटर उत्तर महिला का शव मिला.  इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर रेफरल अस्पताल गौनाहा पहुंचे, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी.

वन कर्मियों की टीम की तैनाती की गई है- वन संरक्षक 

वन संरक्षक डॉ. नेशा मनि के ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. महिला की मौत बाघ के हमले में हुई है. इसके साथ वन कर्मियों की टीम की तैनाती की गई है. बाघ के मूवमेंट का भी जायजा लिया जा रहा है. महिला की पहचान बखरी निवासी चिल्होरिया देवी के रूप में हुई है. वहीं, वन एक्सपर्ट ने बताया कि बाघ के पग मार्ग से पता चलेगा कि आखिरकार बाघ ने किस जगह पर महिला के ऊपर हमला किया था. बाघ महिला के निचले हिस्से को चबा कर खा गया है.

मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वन एक्सपर्ट ने आगे बताया कि बाघ जब महिला के ऊपर हमला किया तो परिजनों ने महिला को ढूंढना शुरू किया. जब तक महिला मिल पाती तक बाघ ने महिला के निचले हिस्से को खा चुका था. फिलहाल इस घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, वन विभाग के वरीय पदाधिकारी पूरी घटना की जांच में जुटे हुए है. मृतका के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गया है.

कल आंध्र प्रदेश पहुंचेगा चक्रवात मिचौंग, तमिलनाडु में मचा रहा है तबाही, सड़कों पर बहती दिख रही कारें

Advertisements

चक्रवात मिचौंग के कारण इस समय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश हो रही है. चक्रवात ने तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई है. यहां भारी बारिश से चेन्नई हवाईअड्डे का रनवे जलमग्न हो गया. वहीं, पल्लीकरनई में बाढ़ आने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. पानी का बहाव इतना तेज कि यहां कई कारें बह गईं.

इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार (5 दिसंबर) को गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटा के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवात की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को  केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया.

आंध्र प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के उपाए किए
आंध्र प्रदेश सीएमओ का कहना है कि बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए त्वरित और व्यापक उपाय किए हैं. चक्रवात के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे स्थिति के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं.

मेडिकल कैंप किए गए स्थापित
इसके अलावा सार्वजनिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की गई है.आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां कई वाहन तैनात किए गए हैं. जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं.

चेन्नई में तूफान ने मचाई तबाही
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चेन्नई के अधिकांश हिस्से पानी में डूबे हुए हैं. यहां निचले इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है. चेन्नई में रात भर भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जाने  वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं. दक्षिणी रेलवे ने घोषणा की है कि ट्रेन रद्द होने से प्रभावित सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.

चेन्नई हवाई अड्डे के रनवे में पानी भर जाने के कारण दर्जनभर से ज्यादा घरेलू फ्लाइट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके अलावा मौसम के मद्देनजर कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया. चेन्नई एयरपोर्ट पर रनवे कल सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा.

राहत और बचाव के लिए अधिकारियों ने विल्लुपुरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर और चेंगलपट्टू के प्रभावित जिलों में आठ एनडीआरएफ और नौ एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया है.

चक्रवाती तूफान के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, तीन से सात दिसंबर तक 118 लंबी दूरी की ट्रेनें रद

Advertisements

चेन्नई मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र तीन दिसंबर को चक्रवाती तूफान मिचौंग में तब्दील हो सकता है।

इस कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच शनिवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मुख्य सचिव शिव दास मीना ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तूफान को लेकर एहतियाती कदमों की समीक्षा की।

मध्य रेलवे ने 142 ट्रेनों को रद कर दिया

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने भी चक्रवात मिचौंग से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। दक्षिण मध्य रेलवे ने 142 ट्रेनों को रद कर दिया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय निकाय के सदस्य संबंधित इलाकों में लोगों की मदद करें।

मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि तूफान चार दिसंबर दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद यह लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा। मंगलवार दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा।

हवा 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे तक चलेगी

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दो दिसंबर से चार दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चल रही तेज हवाओं के 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद यह धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

आज से बदल जाएगा SIM खरीदने का नियम, अब पहले से ज्यादा वेरिफिकेशन

Advertisements

SIM Card को लेकर आज यानी 1 दिसंबर 2023 से नियमों में बदलाव हो रहे हैं. वैसे तो ये सभी बदलाव दो महीने पहले ही लागू होने थे, लेकिन सरकार ने 30 नवंबर तक इन्हें लागू करने की समयसीमा को बढ़ा दिया था. 1 दिसंबर 2023 से SIM खरीदने के लिए आपको नए नियमों का पालन करना होगा.

नए नियमों के लागू होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि देश में साइबर फ्रॉड्स के मामलों में कमी आएगी. सरकार ने इन नियमों को आम लोगों की सुरक्षा के लिए जारी किया है. इसका असर बल्क सिम कार्ड खरीदने और नए सिम कार्ड लेने पर भी पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या नया बदलाव हो रहा है. नया सिम कार्ड खरीदने के लिए कंज्यूमर्स को अब पहले के मुकाबले ज्यादा डिटेल्स देनी होंगी. इसकी मदद से अथॉरिटीज किसी सिम कार्ड से जुड़े शख्स को आसानी से ट्रैक कर सकेंगी. इसका फायदा साइबर फ्रॉड के मामलों में होगा.

चूंकि, साइबर फ्रॉड्स के ज्यादातर मामलों में फर्जी नाम पर खरीदे गए सिम कार्ड का इस्तेमाल होता है. ऐसे में नए नियम लागू होने के बाद किसी दूसरे के नाम पर सिम खरीदना मुश्किल होगा. अगर आप अपने मौजूदा नंबर के लिए सिम कार्ड खरीद रहे हैं, तो आपको अपना आधार कार्ड और डेमोग्राफिक डेटा दोनों देना होगा. इतना ही नहीं जिस शख्स से आप सिम खरीदेंगे, उसे भी वेरिफिकेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा.