Category Archives: Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश में बोले PM- हमने बीते 10 वर्षों में कर व्यवस्था में बहुत बड़े रिफॉर्म किए

PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि राम राज्य सुशासन के इन्हीं 4 स्तंभों पर खड़ा था- जहां सम्मान से, बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा कर चल सके, जहां हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, जहां कमजोर की सुरक्षा हो और जहां धर्म यानि कर्तव्य सर्वोपरि हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स(NACIN) के नए अत्याधुनिक परिसर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स(NACIN) के नए परिसर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा किआजकल पूरा देश राममय है. प्रभु राम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा, आस्था भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है. प्रभु राम समाज जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं।

PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि राम राज्य सुशासन के इन्हीं 4 स्तंभों पर खड़ा था- जहां सम्मान से, बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा कर चल सके, जहां हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, जहां कमजोर की सुरक्षा हो और जहां धर्म यानि कर्तव्य सर्वोपरि हो. आज 21वीं सदी के आधुनिक संस्थान के 4 सबसे बड़े धेय यही तो हैं…”उन्होंने कहा कि NACIN की भूमिका देश को एक आधुनिक इकोसिस्टम देने की है. एक ऐसा इकोसिस्टम जो देश में व्यापार को आसान बना सके, जो भारत को वैश्विक व्यापार का अहम पार्टनर बनाने के लिए मैत्रीपूर्ण माहौल बना सके, जो टैक्स, सीमा शुल्क, नशीले पदार्थ, जैसे विषयों के माध्यम से देश में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा दें।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बीते 10 वर्षों में कर व्यवस्था में बहुत बड़े रिफॉर्म किए. पहले भांति-भांति की कर व्यवस्थाएं थी, पारदर्शिता के अभाव में ईमानदार करदाता, व्यपार से जुड़े लोगों को परेशान किया जाता था. हमने GST के रूप में देश को एक आधुनिक व्यवस्था दी।।।”

आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए पीएम मोदी, वीरभद्र मंदिर में की पूजा

वीडियो में पीएम मोदी मंदिर में ‘श्री राम जय राम’ भजन गाते नजर आए।विशेष रूप से, लेपाक्षी मंदिर का रामायण से गहरा संबंध है। ऐसा माना जाता है कि जटायु पक्षी रावण द्वारा घायल होने के बाद इसी स्थान पर गिरे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर भगवान शिव के उग्र रूप वीरभद्र को समर्पित है. इस मंदिर का रामायण से गहरा संबंध है. मंदिर परिसर में हिंदू देवी-देवताओं- विष्णु, पपनेश्वर, लक्ष्मी, गणेश और दुर्गा की मूर्तियां भी मौजूद हैं. मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी का एक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर साझा किया था. वीडियो में, प्रधान मंत्री पारंपरिक पोशाक पहने हुए, देवता की “आरती” करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंदिर में उन्होंने रंगनाथ रामायण की चौपाइयां भी सुनीं जो तेलुगु में हैं।

एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी मंदिर में ‘श्री राम जय राम’ भजन गाते नजर आए. विशेष रूप से, लेपाक्षी मंदिर का रामायण से गहरा संबंध है. ऐसा माना जाता है कि जटायु पक्षी रावण द्वारा घायल होने के बाद इसी स्थान पर गिरे थे. जब रावण देवी सीता का हरण करके भाग रहा था तो जटायु ने उसे रोकने की कोशिश की थी।

लोककथाओं के अनुसार, भगवान राम उस स्थान पर पहुंचने के बाद, पक्षी की स्थिति से प्रभावित हुए और उन्होंने शब्द “ले पाक्षी” कहा, जिसका तेलुगु में अर्थ है “उठो, पक्षी”. मरते हुए जटायु ने खुलासा किया कि सीता को वास्तव में रावण दक्षिण की ओर ले गया था और फिर भगवान राम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया था।

आंध्र प्रदेश में, प्रधान मंत्री श्री सत्य साईं जिले में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. दक्षिण भारत की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी मंगलवार को केरल के कोच्चि में एक रोड शो भी करेंगे. केरल में वह 17 जनवरी की सुबह गुरुवायूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे।

कोच्चि में, मोदी ₹4,000 करोड़ से अधिक की तीन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में न्यू ड्राई डॉक (एनडीडी) शामिल है; सीएसएल की अंतर्राष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ); और पुथुवाइपीन, कोच्चि में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एलपीजी आयात टर्मिनल।

आंध्र प्रदेश और केरल के दो-दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

आंध्र प्रदेश और केरल के दो-दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से आंध्र प्रदेश और केरल के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। वे आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले के पाल समुद्रम् में राष्‍ट्रीय सीमा शुल्‍क, अप्रत्‍यक्ष कर एवं नार्कोटिक्‍स अकादमी के मुख्‍य परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्‍यपाल एस0 अब्‍दुल नजीर और मुख्‍यमंत्री वाई0 एस0 जगन मोहन रेड्डी भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में राष्‍ट्रीय सीमा शुल्‍क, अप्रत्‍यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी के मुख्य परिसर के उद्घाटन के लिए पालसमुद्रम जाने से पहले लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना भी करेंगे।

राष्‍ट्रीय सीमा शुल्‍क, अप्रत्‍यक्ष कर एवं नार्कोटिक्‍स अकादमी भारतीय राजस्‍व सेवा – सीमा शुल्‍क और अप्रत्‍यक्ष कर तथा अन्‍य संबंधित सेवाओं के अधिकारियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में महत्‍वूपर्ण भूमिका निभाने वाला प्रमुख संस्‍थान है। यह अकादमी सीमा शुल्‍क, अप्रत्‍यक्ष कर और मादक पदार्थों के संबंध में नई नीतियां, प्रावधान और दिशा निर्देश तैयार करने के लिए भी उत्तरदायी है।

क्षमता निर्माण आयोग के गठन के बाद विकसित हो रही नई परियोजना के रूप में अपनी तरह के इस अनूठे प्रशिक्षण केंद्र का लक्ष्‍य मिशन कर्मयोगी के उद्देश्‍यों को हासिल करना है। संस्‍थान का परिसर शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा से चलेगा। विशाल सौर ऊर्जा परियोजनाओं के जरिये इसकी ऊर्जा संबंधी आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी।

इस अवसर पर वे भारतीय राजस्व सेवा के 74वें और 75वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों और भूटान की सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से भी मिलेंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री आज शाम कोच्चि पहुंचेगे और एर्णाकुलम जाने के दौरान महाराजा कॉलेज मैदान से सरकारी अतिथि गृह तक रोड-शो करेंगे।

प्रधानमंत्री कल सुबह त्रिशूर जिले में गुरुवायुर मंदिर और थ्रिप्रायर श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। वे कोच्चि के विलिंग्डन द्वीप पर एक कार्यक्रम में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की तीन परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री जहाजों की मरम्मत और रखरखाव के लिए नए ड्राई डॉक और कोचीन शिपयार्ड में अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत केंद्र तथा भारतीय तेल निगम के एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। इनसे बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्रों को बहुत मजबूती मिलेगी। बाद में, दिल्‍ली वापस आने से पहले प्रधानमंत्री कोच्चि के मरीन ड्राइव पर भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र के प्रभारियों को भी संबोधित करेंगे।

सनातन पर बोलकर फंसी कांग्रेस तो लालू को आई देवी – देवता की याद, पूरे परिवार के साथ रवाना हुए आंध्र प्रदेश; जानिए क्या ख़ास है मौका

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह के मौके पर लालू परिवार तिरुपति बाला जी के दर्शन करने को जाएंगे। आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना का उनका कार्यक्रम है। इसके लिए 9 दिसंबर को पूरा परिवार तिरुपति बालाजी की यात्रा पर होंगे। दूसरी तरफ लालू परिवार की इस यात्रा के राजनीतिक मतलब भी निकाले जा रहे हैं।

दरअसल, एक तरफ पूरे देश में सनातन धर्म को लेकर बहस जारी है। सनातन पर विवादित बोल कर कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में अब लालू को यह अच्छी तरह से मालूम है की खुद के लिए यदि उनको वोट बैंक बनाए रखना है तो फिर उन्हें सनातन का आदर सत्कार करना होगा। लिहाजा लालू परिवार मंदिर – मंदिर घूमकर भगवान से तो आशीर्वाद ले रही है साथ ही साथ सनातन घमासान के खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

वैसे में लोकसभा चुनाव से पहले लाल परिवार का यह तिरुपति दौरा सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, लालू परिवार का यह दौरा पूर्णत: निजी है। लेकिन, इसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। एक तरफ विपक्षी दलों के INDIA के नेता जहां लगातार सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं और भाजपा इन सनातन विरोधी बयान को विधानसभा चुनाव में भुनाती नजर आ रही है। ऐसे में लालू परिवार का यह आध्यात्मिक दौरा बिहार की सियासत को गर्मा सकता है।

आपको बताते चलें कि, पांच राज्यों में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं। चुनाव के बाद जो चीज है सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह यह रहा कि सनातन और पूजा पाठ को लेकर लगातार इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से विवादित बयान दिए गए। इसको लेकर अब तक भाजपा के नेता इंडिया गठबंधन पर हमलावर है।

उधर, लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंदिर में पूजा अर्चना करने जाने की खबर पर जदयू सांसद ने तंज कसा है। जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लालू यादव के तिरुपति बालाजी जाने के सवाल पर कहा कि तिरुपति बालाजी भगवान से आशीर्वाद लें, लेकिन इंडिया एलायंस के घटक दलों और साउथ इंडिया के इन दलों को भी समझाएं कि हिंदू धर्म सनातन धर्म पर कोई कमेंट न करें।

शादी का झूठा वादा कर बलात्कार केस में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने कर दी सख्त टिप्पणी

शादी का झूठा वादा कर बलात्कार के मामले में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। उच्च न्यायालय का कहना है कि कोई भी समझदार महिला इस सिर्फ इस वादे के आधार पर किसी पुरुष के साथ नहीं घूमेगी कि वह शादी करेगा। जबकि, उसे यह पता था कि दोनों के विवाह की संभावनाएं बहुत ही कम हैं। कोर्ट ने इस मामले में कार्यवाही को रद्द कर दिया।

जस्टिस के श्रीनिवास रेड्डी मामले की सुनवाई कर रहे थे। कोर्ट ने कहा, ‘यह अच्छी तरह से जानते हुए कि दोनों की शादी के आसार बहुत ही कम हैं, कोई भी समझदार महिला सहमति नहीं देगी। कोई भी शांत नहीं रहेगा, बल्कि एक रेखा खींचेगा कि आरोपी की तरफ से किया गया शादी का वादा शुरुआत से ही झूठा है या नहीं। खासतौर से तब जब आरोपी शादी से बचता रहा है।’

अदालत का कहना था, ‘कोई भी समझदार महिला सिर्फ शादी के वादे के आधार पर किसी व्यक्ति के साथ 2 सालों तक नहीं घूमेगी।’

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने पाया है कि शिकायतकर्ता एक उच्च शिक्षित महिला है, जो गलतफहमी और उसके परिणामों के बारे में जानती हैं। कोर्ट ने पाया कि FIR से भी खुलासा हुआ है कि शिकायतकर्ता जानती थी कि दोनों के बीच विवाह संभव नहीं है, क्योंकि दोनों अलग जाति के थे।

कोर्ट का ध्यान इस तथ्य की ओर भी गया कि शिकायतकर्ता आरोपी के साथ ‘एकांत जगहों से लेकर होटल के कमरों तक गई थी।’ कोर्ट ने कहा कि आमतौर पर ऐसा तब होता है जब जोड़ा ‘एक दूसरे के प्यार में पागल हों और चिंता न करें कि आगे क्या होगा।’ अदालत का कहना है कि इस निष्कर्ष तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा कि आरोपी की तरफ से किए गए वादे को लेकर शिकायतर्ता भ्रम में रहीं। उन्होंने इस आधार पर ही सहमति दे दी।

कोर्ट ने कहा कि यह पता करना असंभव है कि जब शिकायतकर्ता ने सहमति दी, तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि क्योंकि सहमति देने की कई वजहें हो सकती हैं। अदालत ने आरोपी के खिलाफ दर्ज बलात्कार के आरोपों को रद्द कर दिया और उसपर लगे अन्य आरोपों की जांच के लिए पुलिस को अनुमति दी।

आंध्र प्रदेश में टकराईं तीन ट्रेनें, नौ की मौत और सैकड़ों घायल; मुआवजे का किया एलान

आंध्र प्रदेश में रविवार को तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें अबतक नौ यात्रियों के मारे जाने की सूचना है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच की है, जिसमें सैंकड़ों यात्री घायल हो गए हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए  ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन के बीच बीच टक्कर हो गई है। दुर्घटना का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद यात्री ट्रेनों के डिब्बे छिटक कर दूसरी पटरी पर गिरे। उसी समय दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में यात्री ट्रेन के डिब्बे आ गए।

पूर्व तट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि बचाव अभियान में अबतक 14 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। वाल्टेयर डिवीजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर, बरहमपुर व पलासा में हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है।

पटरी से उतरा पैसेंजर ट्रेन का इंजन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। वहीं, विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन 15 मिनट बाद रवाना हुई। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान इसी ट्रैक पर आ रही विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी।

इस टक्कर से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया। प्राप्त खबर के अनुसार अब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए, जबकि सूचना मिलते ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव टीम ने गंभीर रूप से घायलों को विशाखापत्तनम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है। आंध्र प्रदेश सरकार भी सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है।

यह दुर्घटना दो जून को ओडिशा के बालासोर जिला स्थित बाहानगा रेलवे स्टेशन जैसी है। वहां भी तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 250 से ज्यादा यात्री की मौत हो गई थी। ज्ञात हो कि विशाखापत्तनम को वाल्टेयर व वाइजाग भी कहा जाता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने विजयनगरम जिला प्रशासन के हवाले से बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अब तक 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 32 को विजयनगरम सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। विशाखा एनआरआई हॉस्पिटल में 1 और मेडिकवर हॉस्पिटल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायल आंध्र प्रदेश के हैं।

मुआवजे का एलान

केंद्र सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया।

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि विजयनगरम ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

यह सहायता उन लोगों के लिए है, जो आंध्र प्रदेश से हैं। जो लोग मारे गए हैं और दूसरे राज्यों के हैं, उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो-दो लाख रुपये और अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे।