Category Archives: Bihar

प्रधानमंत्री अपने दस वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और उनसे पांच सवाल पूछे। रविवार की सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि बिहार में हर कोई पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री अपने 10 वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं?

 

2019 में बिहार ने उनको 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन बिहार को क्या दिया? 26 सांसद देने वाले गुजरात को पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपये दिए लेकिन बिहार को फूटी कौड़ी नहीं दी। यह आरोप तो नीतीश सरकार ने निरंतर केंद्र सरकार पर लगाए हैं। लोग पूछ रहे हैं लगातार 10 वर्षों से जीत रहे एनडीए के सांसद पूरे कार्यकाल में क्षेत्र से गायब क्यों रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या इनका जवाब है?

तेजस्वी की तबीयत बिगड़ी

तेजस्वी यादव की तबीयत रविवार को ज्यादा खराब हो गयी। चुनाव प्रचार के बाद वे पटना एयरपोर्ट से व्हील चेयर पर बाहर आए। उन्होंने कहा कि तबीयत खराब हो गयी है। मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव बाद तेजस्वी के विभागों की जांच कराने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। ईडी और सीबीआई से बड़ी कोई एजेंसी नहीं है। तेजस्वी ने दावा किया कि दो चरणों का चुनाव एकतरफा हुआ है।

सीएम नीतीश सहित 11 नवनिर्वाचित विधान पार्षद कल लेंगे शपथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्य सात मई को शपथ लेंगे। रविवार को बिहार विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विधान परिषद सभागार में आयोजित होगा।

मालूम हो कि बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव के सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसके बाद उसी समय चुनाव आयोग के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सभी को सौंप दिया गया था। इसके बाद इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया था।

नवनिर्वाचित सदस्यों में जदयू के नीतीश कुमार, खालिद अनवर, हम के संतोष कुमार सुमन, भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ. लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली और भाकपा माले की शशि यादव शामिल हैं।

पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिनों की पैरोल पर रिहा

पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार की सुबह पैरोल पर बेऊर जेल से रिहा हुए। जेल से निकलकर वह सीधे बाढ़ होते हुए मोकामा पहुंचे। रास्ते में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ न पहुंचे, इसलिए गुपचुप तरीके से उन्हें रविवार सुबह 5 बजे जेल से रिहा किया गया।

मोकामा पहुंचे अनंत सिंह ने मुंगेर से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिर्फ उर्फ ललन सिंह की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि ललन सिंह तीन लाख से अधिक मतों से जीतेंगे।

भागलपुर में टेंपो और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

भागलपुर में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही। कुछ दिन पहले ही ओवरलोड हाईवे की चपेट में आने से 6 लोगों ने अपनी जान गवा थी। तो अब नौलखा के समीप सड़क पर एंबुलेंस और टेंपो की हमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना तब हुई जब यात्री सवार टेंपो भागलपुर स्टेशन से सबौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नौलखा के समीप तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टेंपो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में टेंपो का आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। तो वहीं एंबुलेंस भी बाय ओर से क्षत्रिग्रस्त हो गई।

इस टक्कर में टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं चालक भी घायल है। दोनों घायलों का मायागंज  अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। तो वहीं मायागंज अस्पताल में घायलों का बयान भी दर्ज किया जा रहा है। इस आधार पर इस घटना की आगे की जांच की जाएगी। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी का बेटा है वहीं एंबुलेंस कहां का है यह पता नहीं चल पाया है।

भागलपुर : अज्ञात युवती का शव बरामद

भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर खैरा के सीमा पर साहेब कोठी बहियार में बीस वर्षीय अज्ञात युवती का छत विछत अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा शव की सूचना मिलते ही सजौर थाना प्रभारी सुरज सिंह अपने पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या से संबंधित मामले को लेकर सजौर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व युवती को किसी धारदार हथियार से काटकर दरियापुर एवं खैरा के बीच सीमा पर साहेब कोठी के सुनसान बहियार में बेहरमी से हत्या कर छत विछत अवस्था में फेक दिया था वहीं शव को देखने से पता चलता है कि साक्ष्य को छुपाने का भी प्रयास किया गया है। जबकि युवती को दूष्कर्म कर बेरहमी से हत्या करने का भी आशंका जताई जा रही है।

12 मई से आदर्श ग्राम खनकित्ता में होगा महारूद्र यज्ञ

भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड के आदर्श ग्राम खनकित्ता में ८ दिवसीय ५ कुंडीय महारूद्र यज्ञ आयोजित होने वाली है। बताते चलें कि सर्वांगीण विकास और विश्व कल्याण हेतु आदर्श ग्राम खनकित्ता में दूसरी बार यज्ञ का आयोजन अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मऋषि योगी राज श्री देवराहा बाबा के शुभ आशीर्वाद से महात्मा अयोध्या दास शास्त्री जी महाराज के सान्निध्य में हो रहा है।

प्रतीमा निर्माण,रंगारोहन, ध्वजारोहण,मंडप निर्माण आदि कार्य अंतिम चरण में है। वहीं कलश शोभायात्रा ११ मई को निकाली जाएगी।यज्ञ प्रारम्भ १२ मई को होगी और समापन २० मई २०२४ को निश्चित की गई है।यज्ञ में गुरूधाम के अनेक विद्वान पंडितों के द्वारा हवन व देवताओं को प्रसन्न करने हेतु आहूति दी जाएगी।इस दौरान रामलीला एवं रासलीला के साथ साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन भी होगा।

भागलपुर : दुधैला गाँव से तीन बच्चे की मां बच्चे छोड़कर घर से हुए फरार

भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला में तीन बच्चे की माँ पति व बच्चे छोड़कर घर से फरार हो गई है। इस मामले में नगर परिषद सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला के रहनेवाले सोनु दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हिन्दू रिति रिवाज के साथ चार अप्रैल 2017 ई. को शाहकुण्ड प्रखण्ड के पचकडिया गाँव में सुनिता कुमारी से शादी हुई थी।

जो तीन अप्रैल 2024 को घर में बिना किसी को बताए तीन बच्चे को छोड़कर घर से फरार हो गई है। जो पुरे परिवार में खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल पाने पर सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाया गया है। पुलिस पुरे मामले की तहकिकात करते हुए लापता विवाहिता की बरामदगी में जुट गई है।

भागलपुर की हवा फिर हूई खराब,एक्यूआई 261 दर्ज

रविवार को शहर की हवा की गुणवत्ता फिर खराब हो गई है। मायागंज प्रदूषण मापक केंद्र पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 261 दर्ज किया गया। जबकि डीए ऑफिस केंद्र पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 149 दर्ज किया गया।

हवा की यह गुणवत्ता सामान्य लोगों के लिए भी नुकसानदायक मानी जाती है। पिछले सप्ताह कुछ दिन शहर की हवा की गुणवत्ता अच्छी दर्ज की गई थी। तीन दिन तो एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन जोन में दर्ज किया गया था। लेकिन रविवार को सूरज की चमक धीमी होने और आसमान में हल्का धुंध छाने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 261 दर्ज किया गया।

मायागंज क्षेत्र में न्यूनतम पीएम 2.5 की मात्रा 163 और अधिकतम मात्रा 333 दर्ज की गई। यहां पीएम 10 की न्यूनतम मात्रा 111, औसत मात्रा 146 और अधिकतम मात्रा 192 दर्ज की गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भागलपुर के वैज्ञानिक अधिकारी अमिश कुमार ने बताया कि रविवार को हवा की रफ्तार कम हो गई थी। साथ ही हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व स्थिर बने हुए हैं। इस वजह से हवा की गुणवत्ता खराब हुई है।

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल नीर आउट ऑफ स्टॉक

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब तक रेल नीर आउट ऑफ स्टॉक है। इस कारण यात्रियों को रेल नीर नहीं मिल रहा है। इसके विकल्प के रूप में रेलवे ने दो अन्य ब्रांड की पानी को बिक्री की अनुमति दी है। वही पानी लोगों को उपलब्ध हो रहा है। दूसरे ब्रांड के पानी के लिए लोगों को पांच रुपये अधिक देना पड़ रहा है।

रेल नीर के लिए लोगों को 15 रुपये देने होते थे, लेकिन दूसरे ब्रांड के लिए 20 रुपये की कीमत देनी पड़ रही है। रेल नीर नहीं मिलने के कारण कुछ लोग लोकल ब्रांड का पानी चोरी-छिपे बेच रहे हैं।