Category Archives: Patna

भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, जानें यूट्यूबर से नेता तक का सफर कैसा रहा?

यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मनीष कश्यप आज (25 अप्रैल) बीजेपी में शामिल हो गए. मनीष कश्यप दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ उनकी मां भी दिल्ली गई हुईं थीं. इससे बिहार की सियासत तेज हो गई है. मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. इससे बीजेपी के वर्तमान सांसद संजय जायसवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं. वहीं, अब संजय जायसवाल के लिए राहत की ख़बर आई है. मनीष कश्यप एक यूट्यूबर से सफर की शुरुआत कर कैसे राजनीति में पैर जमा रहे हैं. सब कुछ जानते हैं.

मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन किया है. उनकी माता जी उपस्थित हैं. मनीष कश्यप ने जनता के सरोकार को उठाया है. हमेशा मोदी जी समर्थन में बात की, लेकिन कुछ दलों ने उनको बहुत दुख दिया. इनका हमेशा बीजेपी ने साथ दिया है. वहीं, मनीष कश्यप ने कहा कि ‘मैं जेल में था तो मेरी मां लड़ रही थीं’. मेरी मां को पता है किसने किसने साथ दिया है. मां ने कहा कि मनोज भैया की बात नहीं काटनी है’

पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं मनीष कश्यप

यूट्यूबर मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड के महनवा डुमरी गांव के रहने वाले हैं. वो भूमिहार जाति से आते हैं. मनीष कश्यप शुरुआती दौर में हिन्दू संगठन से जुड़े थे. फिर बाद में छात्र संगठन से जुड़ गए. छात्र संगठन में रहते हुए कई मामले में उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज हुई. मनीष कश्यप सतवारिया कॉलेज में एक प्रोफेसर के घर पर छात्रों के साथ मिल कर हमला बोल दिया था. उस मामले में एफआईआर हुई थी. उस समय जेल भी गए थे.

मनीष कश्यप के ऊपर कई मामले दर्ज

जेल में रहते हुए मनीष कश्यप ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नॉमिनेशन भी किया था, लेकिन किसी कारण उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया. इसके बाद 2020 के बिहार विधानसभा के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े. जिसमें उन्हें करारी हार मिली थी. मनीष के ऊपर बेतिया में दर्जनों मामले दर्ज हैं. मनीष कश्यप ‘सच तक’ (पहले का नाम) नाम से एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल भी चला रहे थे. इस दौरान तामिलनाडु में कथित तौर पर मजदूरों का फर्जी वीडियो वायरल मामले में एनएसए लगा. इस मामले को लेकर वो काफी सुर्खियों में भी रहे.

इस मामले में मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरै जेल में रहे. फिलहाल बेल पर बाहर हैं. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह पश्चिमी चंपारण लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार प्रचार में जुटे हुए थे.

बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में दिलचस्प है मुकाबला, पांचों सीटों का समीकरण देखें

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में किशनगंज, पूर्णिया, बांका, भागलपुर और कटिहार के मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन सीटों को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी दल जीत को लेकर दावे भी कर रहे हैं. इन पांच सीटों में से सीमांचल की किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणात्मक मुकाबला देखने को मिल रहा है जबकि अन्य तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.

वहीं, इन सीटों पर 2019 लोकसभा के चुनाव में किनके-किनके बीच मुकाबले थे? और जीत किसको मिली व हार किसे देखना पड़ा. सबकुछ विस्तार से जानिए.

किशनगंज में है त्रिकोणीय मुकाबला

मुस्लिम बहुल किशनगंज में मुकाबला दिलचस्प है. यहां कांग्रेस से निवर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के बीच है. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यहां आकर रैलियां कर चुके हैं.  ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है. वैसे माना यही जा रहा है कि यहां किसी को आसानी से जीत नहीं मिलने वाली. वहीं, पिछले 2019 के चुनाव में कांग्रेस से डॉ. मोहम्मद जावेद को जीत मिली थी. महागठबंधन को एक मात्र सीट किशनगंज से जीत मिली थी. डॉ. मोहम्मद जावेद को 3,67,017 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर जेडीयू के टिकट से सैयद महमूद अशरफ थे. जिन्हें 3,32,551 वोट मिले थे.

इस बार महागठबंधन से अजीत शर्मा हैं प्रत्याशी

भागलपुर में जदयू के अजय मंडल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के अजीत शर्मा से है. शर्मा अजय मंडल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन एनडीए भागलपुर में पूरा जोर लगाए हुए है. वहीं, 2019 के चुनाव में इस सीट से अजय कुमार मंडल को जेडीयू के टिकट से जीत मिली थी. अजय कुमार मंडल को 6,182,54 वोट मिली थी. इनके प्रतिद्वंदी दूसरे नंबर शैलेश कुमार रहे. शैलेश कुमार आरजेडी से चुनाव लड़े थे. इनको 3,40,624 वोट मिले थे.

बांका सीट पर कांटे की टक्कर

बांका में जदयू के गिरधारी यादव का मुकाबला राजद के जय प्रकाश यादव से है. 2019 के लोकसभा में जदयू के गिरधारी यादव ने आरजेडी के प्रत्याशी जय प्रकाश यादव को हराया था. जय प्रकाश इस चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं. इस कारण यहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले चुनाव में गिरिधारी यादव को 4,777,88 वोट मिले थे. जबकि जय प्रकाश नारायण यादव को 2,77,256 वोट मिले थे.

कटिहार से इस बार भी चुनावी मैदान में हैं तारिक अनवर

कटिहार में जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस के तारिक अनवर आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में यहां से जेडीयू के टिकट से दुलाल चंद गोस्वामी विजयी हुए थे. तारिक अनवर इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं और इस चुनाव में ‘छक्का’ मारने को लेकर कठिन परिश्रम कर रहे हैं. पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट से तारिक अनवर ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. बता दें कि दुलाल चंद गोस्वामी को पिछले चुनाव में 5,59,423 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे तारिक अनवर 5,02,220 वोट मिले थे.

पूर्णिया सीट से पप्पू यादव लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव

इस चुनाव की सबसे हॉट सीट पूर्णिया है. यहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती के साथ पप्पू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है. वहीं, इस सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में संतोष कुमार ने जेडीयू के टिकट से जीत दर्ज की थी. इन्हें 6,32,924 वोट मिले थे. इनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के टिकट से उदय सिंह रहे. उदय सिंह को 3,69,463 वोट मिले थे.

बिहार में शिक्षा विभाग ने दिया टेंशन, 367 अनट्रेंड शिक्षकों की जा सकती है नौकरी

बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department) की कमान जब से केके पाठक (KK Pathak) ने संभाली है तब से लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. कभी कड़े और सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं तो कभी लापरवाही को लेकर शिक्षकों पर गाज गिर रही है. अब एक बार गोपालगंज के 367 अनट्रेंड शिक्षकों के लिए टेंशन वाली खबर सामने आई है.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने बुधवार (24 अप्रैल) को 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अनट्रेंड शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में गोपालगंज के अलग-अलग प्रखंडों के 367 शिक्षक शामिल हैं. सूची जारी करने के बाद स्थापना के डीपीओ जमालुद्दीन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि सूची का अपने स्तर से सत्यापन करते हुए यह आश्वस्त हों लें कि इस सूची के अलावा 2015 के बाद बहाल हुए शिक्षक का नाम छूट गया हो तो 24 घंटे के अंदर डीपीओ कार्यालय को बता दें. अन्यथा इसे ही अंतिम सूची मानकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. आगे सूची से अलग कोई शिक्षक मिला तो प्रधानाध्यापक और बीईओ पर कार्रवाई होगी.

367 अनट्रेंड शिक्षकों की तैयार की गई है सूचना

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों से ही जुड़े एक मामले में सुनवाई के बाद दिए गए फैसले में 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अप्रशिक्षित शिक्षकों के नियोजन या नियुक्ति को अमान्य करार दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग के मुख्यालय से ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की गई जिसके बाद गोपालगंज जिले से 367 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है.

मांझा प्रखंड में सबसे अधिक 52 अनट्रेंड शिक्षक

जारी सूची में सबसे अधिक मांझा प्रखंड में 52 शिक्षक हैं. इसके अलावा कटेया में सात, विजयीपुर में 14, उचकागांव में 22, हथुआ में 50, सिधवलिया में 26, फुलवरिया में 19, थावे में 12, पंचदेवरी में दो, भोरे में 18, कुचायकोट में 24, बरौली में 49, बैकुंठपुर में 48, गोपालगंज में 24 शिक्षक शामिल हैं.

JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, लोगों ने रोड को किया जाम

पटना के पुनपुन में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के युवा नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देर रात पुनपुन के बढ़ईया कोल शादी समारोह से आने के दौरान सौरभ की गोली मारकर हत्या की गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं कर पाई है.

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक युवा नेता की बुधवार रात पटना में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार चार हमलावरों ने देर रात सौरभ कुमार पर उस समय गोलियां चला दी, जब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह का कहना है, “सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वहां से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति मुनमुन कुमार को चोटें आई हैं. दोनों को  कंकड़बाग उमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जेडीयू नेता सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई.

घायल शख्स अस्पताल में भर्ती

एसपी भरत सोनी के मुताबिक, “शादी समारोह से लौटते ही मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने सौरभ कुमार पर गोलियां चला दी. घटना में एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना है. घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर है.” घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सिर और गर्दन में लगी गोली

पुलिस के अनुसार जानलेवा हमले में जेडीयू नेता सौरभ कुमार के सिर और गर्दन में गोली लगी. गोली लगने के बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसपी भरत सोनी ने कहा कि वे राजनीति और व्यापारिक संबंधों सहित सभी कोणों की जांच कर रहे हैं.

सौरभ कुमार पर हमले के बाद गुस्साए जनता दल यूनाइटेड के समर्थक मौके पर जमा हो गए. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन ने हत्या के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश करे.

पटना जंक्शन के पास इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पटना जंक्शन के पास पाल होटल के बिल्डिंग में गुरुवार को भयानक आग लग गई. धू धू कर होटल जल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में अभी तक 2 लोग की घायल होने की सूचना है. वहीं, इमारत में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई है.

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल

पटना में रेलवे स्टेशन के पास एक इमारत में आग लग गई. इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव प्रयास जारी. बता दें कि पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. घटनास्थल पर कई होटल हैं. ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं. वहीं, आग की चपेट में कुछ वाहनों के भी आने की सूचना है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है.

मामले में सीनियर एसपी ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी एक भी मौत नहीं हुई है. एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से झुलस गया है. कुछ और लोग झुलसे हैं लेकिन ज्यादा इंजर्ड नहीं हुए हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं.

यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में हुए शामिल, बिहार में NDA के लिए करेंगे प्रचार

बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. मनीष कश्यप को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

खुद को सन ऑफ (Son of Bihar) बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. वह निर्दलीय चुनाव में उतरना चाहते थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. इससे पहले वो साल 2020 में वो बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके थे. इसमें उनकी हार हुई थी.

बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप उस समय चर्चा में आए थे, जब फर्जी वायरल वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मनीष को करीब नौ महीने जेल में बिताने पड़े थे. इसके अलावा मनीष की पहचान एक सक्सेसफुल यूट्यूबर की है. उनके यूट्यूब पर करीब 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वो बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर सालों से वीडियो बना रहे हैं. केवल बिहार में ही नहीं बल्कि हिन्‍दी स्‍पीकिंग बेल्‍ट में उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.

क्यों हुई थी मनीष कश्यप की गिरफ्तारी? 

दरअसल, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो मनीष कश्‍यप ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. यह वीडियो बनाकर वो कानून के जाल में बुरी तरह फंस गए. वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताया था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी. इसके अलावा बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भी इसी मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.

करीब 9 महीने जेल में रहे कश्यप

जब पुलिस ने दबिश दी तो मनीष कश्यप अंडरग्राउंड हो गए. जब बेतिया पुलिस ने मनीष के घर की कुर्की शुरू की तो स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया था. EOU टीम ने केस अपने कब्जे में लेकर मनीष से पूछताछ की और जेल भेज दिया. तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची और 30 मार्च 2023 को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी. उसके बाद करीब नौ महीने तक मनीष कश्यप जेल में रहे.

पटना जंक्शन के समीप लगी भीषण आग, बहुमंजिला इमारत धू धूकर जली, मची अफरातफरी

राजधानी में बढ़ते तापमान के बीच अगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को ऐसे ही एक मामले में  पटना जंक्शन के समीप एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक महिला के आग की चपेट में आने की खबर है. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग की उठती लपटों को देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों के आग वाली बिल्डिंग में फंसे होने की भी आंशका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. बता दे की पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ का इलाका है. जिसमे कई होटल मौजूद है. ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं।

आग की चपेट में कुछ वाहनों के भी आने की खबर है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है. दमकल के कर्मी आग बुझाने में लगे हैं।

फिर बदला पटना के स्कूलों का टाइम – टेबल, गर्मी और लू को लेकर DM ने जारी किया आदेश

बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के टाइम में बदलाव किया है। इसको लेकर  जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अब विद्यालय का समय 10:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक स्कूलों में कक्षाएं आयोजित नहीं की जायेंगी। मतलब सभी प्राइवेट स्कूलों में भी 10:30 से पहले बच्चों को छुट्टी देनी होगी।

पटना के जिलाधिकारी ने जिले में भीषण गर्मी और लू की चपेट को देखते हुए पटना के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को फ्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केदो में दसवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधि 10:30 से 4:00 बजे तक प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी का यह मानना है कि यह निर्देश 26 अप्रैल से प्रभाव से जारी हो जाएगा जो 30 अप्रैल तक रहेगा। पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना के सभी विद्यालयों पर यह कानून लागू करने का निर्देश जारी किया है।

डीएम ने अपने लेटर में लिखा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः मैं, शीर्षत कपिल अशोक, मा०प्र०से० जिला दण्डाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयो (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षिणक गतिविधियां पूर्वाहन् 10.30 बजे से संध्या-04.00 बजे तक एवं वर्ग-11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11.30 बजे रो अपराह्न 04.00 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूँ।

विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निर्देश दिया जाता है कि वे उपर उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे। उपरोक्त नये समय के अनुसार आदेश ज्ञापांक 4460 दिनांक 18.04.2024 को संशोधित किया जाता है। संशोधित आदेश दिनांक-26.04.2024 से लागू होगा एवं दिनांक-30.04.2024 तक प्रभावी रहेगा।यह आदेश दिनांक-25.04.2024 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।

आपको बताते चलें कि, राजधानी पटना सहित कई जिलों में हीट वेव ने स्वास्थ्य पर प्रभाव डाला है। भीषण गर्मी और तपिश का प्रभाव छोटे-छोटे बच्चों पर खास देखने को मिल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने राजधानी पटना के सभी विद्यालयों पर दोपहर के समय में विद्यालय संचालक पर रोक लगा दी है। यह भी कड़ा निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

राजधानी पटना से सटे इलाके पुनपुन में बुधवार की देर रात जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जदयू नेता की सरेआम हत्या के बाद गुस्सायी भीड़ ने घंटों तक पटना-गया मार्ग जाम रखा। जदयू नेता को उस वक्त गोली मारी गयी जब वह देर रात एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस पुनपुन लौट रहा था। इसे काफी नजदीक से गोली मारी गयी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र की आरजेडी की प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़िया कॉल गांव का है। सौरभ कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम किया करते थे। सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि उनके दोस्त मुनमुन कुमार को 2 गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सौरभ कुमार के परिवार से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरभ कुमार अपने एक दोस्त मुनमुन कुमार के साथ पुनपुन के बढइयां कॉल गांव एक शादी की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। बढ़इया कॉल गांव में अजीत कुमार के भाई के शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। रिसेप्शन पार्टी के बाद अपने दोस्त के साथ लौटने के लिए सौरभ अपनी कार में बैठ रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए 4 अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने जदयू नेता सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया।

उधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे  एसपी भरत सोनी ने बताया कि देर रात एक शादी समारोह से सौरभ अपने एक साथियों के साथ बढ़ईया कोल से लौट रहे थे। इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सौरभ के सिर में दो गोली लगी और उनके साथी मुनमुन को तीन गोली लगी। एसपी ने बताया कि गर्दन में दो गोली लगने से सौरभ कुमार की मौत हो गई. वहीं, उनके साथी मुनमुन घायल हैं और पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।