Category Archives: Congress

दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। देशभर की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों में वे सीटें भी शामिल हैं जिसपर कुछ बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला आज देश के मतदाता करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी वोटिंग चल रही है। वायनाड की जनता आज राहुल गांधी की किस्मत का फैसला करेगी।

पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी पहली बार इस सीट से जीते थे। पिछले चुनाव में राहुल गांधी को सात लाख से अधिक वोट मिले थे। राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी सातों विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर सीपीआई नेता पीपी सुनीर रहे थे लेकिन इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

वायनाड सीट से राहुल गांधी का इस बार बीजेपी उम्मीदवार के. सुरेन्द्रन और सीपीआई के एनी राजा के साथ है। त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण इस बार राहुल गांधी को बीजेपी और सीपीआई के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे सकते हैं। पिछली बार राहुल गांधी ने चार लाख वोट के अंतर से चुनाव जीता था।

बता दें कि राहुल गांधी ने पहली बार साल 2004 में अपने पिता राजीव गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने एक लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। साल 2009 में राहुल गांधी अमेठी से ही दूसरी बार चुनाव लड़े। इस चुनाव में भी भारी अंतर से जीतकर वह संसद पहुंचे।

साल 2014 में राहुल गांधी लगातार तीसरी बार अमेठी से सांसद बने। अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी के सामने बीजेपी ने स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया लेकिन इस बार राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन केरल की वायनाड सीट से राहुल चुनाव जीत गए थे। अब देखना होगा कि इस बार वायनाड की जनता किसे जीत का आशीर्वाद देती है।

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

भागलपुर आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है, इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला।

एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही वही अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा वही नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने कहा रिजल्ट जनता बताएगी।

राहुल गांधी की बात सुनकर लोगों को आती है हंसी, बोले गिरिराज सिंह …. जिनके नाना से लेकर पापा तक रहे OBC समाज के विरोधी वो करते हैं आरक्षण की बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बु एक सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहते हैं वो देश का एक्स-रे करेंगे।  राहुल ने कहा, जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की, एक्स-रे की बात की…सब कहने लगे देश में जाति नहीं है। इसके बाद अब इस मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब भी कुछ बोलते हैं तो जनता सिर्फ हंसती है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बोलते क्या है यह सुनकर देश की जनता हंसने लगती है। जब वह बोलते हैं कि हम जातीय गणना करेंगे तो स्टूडेंट हंसते हैं कि जिनके नाना जी नेहरू से लेकर पिता जी तक ओबीसी समाज के विरोधी रहे और आज इसके हितेषी कैसे हो गए। राहुल गांधी बस झूठ और झूठी बातों को अधिक रखने में मसजूल रखते हैं। इसलिए लोग अब उनकी बातों पर हंसते हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि देश कानून से चलेगा तुष्टीकरण से नहीं। इसके बाद भी उनके नेता कहते हैं कि यदि हमारी सरकार आई तो 55% संपति मुसलमानों को दे दिया जाएगा। ये लोग इतने नीचले स्तर पर उतर गए हैं कि देश की महिलाओं की आधी संपत्ति लेने पर तुल गए हैं। इसलिए अब इनलोगों पर कोई भरोसा नहीं करता है। कांग्रेस कर्नाटक में और उनकी मिलीजुली सरकार तमिलनाडु में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।आरक्षण वापस से देने की बात करना। इससे लगता है कि कांग्रेस हताशा में है और वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है।

उधर, ओवैसी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि आजकल ओबेसी खुद मुसलमानों की संख्या बताने के लिए कह रहे हैं कि मुस्लिम महिला अपने बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पर जाएं। तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या किसी को डराने के लिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं? वो कह रहे हैं कि जुम्मे के दिन भाजपा खत्म हो जाएगी। लेकिन देश की जनता से अपना मन बना लिया है की उन्हें क्या करना है। संतोषी माता ऐसे सारे लोगों को जल्द ही डब्बा में बंद कर लेंगी वो अधिक चिंता वह नहीं करें।

आखिर कैसे पार होगी कांग्रेस की नैया ! बिहार में कांग्रेस को नहीं मिल रहे कैंडिडेट, फिर भी राहुल कर रहे चुनावी सभाएं ; कैंडिडेट का भाषण शुरू होते ही मंच से हो गए फुर्र

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एनडीए ने काफी पहले अपने सभी 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं महागठबंधन में अभी भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इसमें सबसे बुरा हाल कांग्रेस का है। कांगेस पार्टी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि उसकी डूबती हुई नैया का पतवार कौन होगा। पतवार की तलाश में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। बाबजूद इनको कोई पतवार (कैंडिडेट) नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि बिना कैंडिडेट तय किए हुए राहुल गांधी की सभाएं भी करवाई जा रही है और यहां भी कांग्रेस का झंडा न के बराबर नजर आता है। यहां भी राजद के समर्थकों की ही भीड़ नजर आती है। ऐसे में अब यह तो तय माना जा रहा है कि बिना कैंडिडेट तय किए राहुल कितनी भी सभाएं कर लें, उन्हें फायदा वाला नहीं है।

दरअसल, बिहार में कुल 9 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस पहले चरण का मतदान और दूसरे और तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का समय खत्म होने के बाद भी छह सीटों पर कैंडिडेट नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कोई भी नेता कांग्रेस पार्टी में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। लिहाजा नामों की लिस्ट फाइनल हो नहीं हो पा रही है। इसके बाद जब कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष को दिल्ली तलब किया जाता है तो उनके पास भी जवाब नहीं होता। इसके बाद जब बैठक होती है तो वहां भी इस मामले में काफी चर्चा होने के बाद भी कोई निदान नजर नहीं आता है।

वहीं, कैंडिडेट तय नहीं होने के बाद भी राहुल गांधी बिहार आकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और खुद की पार्टी के मंसूबों को लोगों के बीच रख रहे हैं। लेकिन, जनता इनसे अधिक इनके ही सहयोगी की बातों में अधिक रुचि ले रही है और कांग्रेस की रैली होने के बाद भी इनके सहयोगियों के कार्यकर्त्ता, समर्थक और झंडे दिखते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गठबंधन में नए -नए शामिल हुए नेताओं के समर्थकों की संख्या कांग्रेस से कहीं अधिक नजर आ रही है। जबकि यहां से कांग्रेस का ही विधायक होने के बाबजूद पार्टी का यह हाल है। इतना ही नहीं, जब यहां के कैंडिडेट इस जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो राहुल गांधी सभा से निकलकर बाहर चले गए।

मालूम हो कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं।  जिसमें किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज की सीट शामिल है। दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। लेकिन कांग्रेस ने अबतक मात्र तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। किशनगंज से सांसद मो जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजित शर्मा को टिकट मिला है। बाकी बची 6 सीटों पर अभी भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं हो पाए हैं।

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अलग अलग इलाकों में किया दौरा, कहा जनता की आवाज बनकर करेंगे सेवा

भागलपुर के विधायक एवं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के नाथनगर प्रखण्ड का दौरा कर जनता से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शर्मा ने कहा कि मैं भागलपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करूँगा। संसद में भागलपुर की जनता की आवाज बनकर आपके सपनों का विकसित एवं समृद्ध भागलपुर के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।

इस दौरान स्थानीय मतदाताओं ने उन्हें भरपूर समर्थन के साथ भारी मतों से विजय दिलाने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरे में उन्होने नाथनगर प्रखण्ड के शंकरपुर पंचायत, बैरिया, अजमेरीपुर, श्रीरामपुर, गोसाईदासपुर, हरिदासपुर, मथुरापुर, राघोपुर, शाहपुर, रन्नूचक, मकन्दपुर, भुवालपुर, फतेहपुर, पुरानी सराय, भतौड़िया, गोलाहू मनियारपुर, बेलखोरिया, बेलसिरा, रामपुर खुर्द, नूरपुर, निस्फअम्बे, गौराचौकी, सिमरिया, केलापुर, कजरैली के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरे में उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, प्रदेश राजद सचिव डॉ० तिरूपति नाथ यादव, राबिया खातुन, अशोक कुमार यादव, उप प्रमुख अरूण मंडल, परमानन्द मंडल, निशू सिंह, शिवशंकर सिन्हा, रामवरण शर्मा, गोपाल राय, गौरी मंडल, सच्चिदानन्द राय, धारो राय, रवि कुमार, विधानचन्द्र राय, जावेद सालेह अंसारी, चन्दन राय, मुन्ना राय, कौशल किशोर राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित का कांग्रेस पर हमला, कहा, पिछले चुनाव में जनता कांग्रेस को किया रिजेक्ट

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है की देश की जनता ने2014,2019के चुनाव में कांग्रेस को रीजेक्ट किया है।

रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि2024में भी देश की जनता कांग्रेस को ख़ारिज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा है. जब वह सत्ता में थे तो महिला,युवा,किसान और ग़रीब के साथ न्याय नहीं किया. अब उन्हें न्याय की चिंता हो रही है।

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि शाही परिवार को कांग्रेस बाहर करने का प्रस्ताव अपने घोषणा पत्र में करे. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ग़रीब विरोधी है।

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम सरकार से माँग करते हैं कि केरल स्टोरी का प्रसारण हर प्लेटफार्म पर हो. उन्होंने कहा की केरल के मुख्यमंत्री विजयन सच जनता तक न पहुँचे इसका प्रयास कर रहे हैं।

भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद, लोगों में दिखा उत्साह

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भागलपुर में होने वाली वोटिंग को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन महागठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने पर्चा भरा।

नामांकन दाखिल करने के बाद अजीत शर्मा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों में महागठबंधन के प्रति जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और जनता जिस तरह भागलपुर सहित पूरे प्रदेश में उत्साहित है, पूरे प्रदेश में महागठबंधन के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के दौरान अपना परचम लहराएंगे।

इस दौरान अजीत शर्मा के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान सहित कई कांग्रेस और राजद नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस तरह से भागलपुर में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, अजीत शर्मा की जीत पक्की है।

वहीं, उन्होंने पप्पू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव के नामांकन को लेकर उन्होंने कहा कि कि वह हमारे महागठबंधन या कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं है। हमने उन्हें टिकट नहीं दिया है। हमारे महागठबंधन से 26 उम्मीदवार राजद के हैं। 9 उम्मीदवार कांग्रेस के हैं और 5 उम्मीदवार वाम दलों के हैं। इसके अलावा अगर कोई नामांकन कर रहा है तो उसे कोई सीरियसली नहीं लेगा। बिहार में महागठबंधन सभी 40 की 40 सीटें जीतेगी।

नरेंद्र मोदी की रैली पर उन्होंने कहा कि कि वह ऐसे ही आते हैं। उन्होंने जनता से वादा खिलाफी की है। जनता इस बार उनकी कलई खोल कर रख देगी।

कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, न्याय के साथ गारंटी पर फोकस

देश के अंदर चारों तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल कायम है। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने -अपने तरीकों से जनता को लुभाने में जुटी हुई है। ऐसे में इस आम चुनाव को लेकर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। घोषणा पत्र में पार्टी पांच न्याय में 25 गारंटियों के वादे के साथ कई वादे करने की तैयारी कर रही है। घोषणा पत्र के वादों को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए पार्टी बुधवार को ही घर-घर अभियान शुरू कर चुकी है। इसके तहत पार्टी ने आठ करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

दरअसल, कांग्रेस अपने पार्टी मुख्यालय में पांच अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके साथ पार्टी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को भी बुलाया है। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र को आम मतदाताओं तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगी। इसलिए पार्टी ने चुनाव प्रचार शुरू करने के साथ घोषणा पत्र जारी करने का फैसला किया है। इसके बाद पार्टी सभी चुनावी रैलियों में न्याय के वादों को दोहराएगी। इसके लिए पार्टी ने करीब 10 करोड़ न्याय कार्ड छपवाए हैं। इसके साथ पार्टी इस बार चुनाव प्रचार पर भी जोर देगी। इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ पार्टी जहां प्रादेशिक स्तर पर संयुक्त चुनाव प्रचार की तैयारी कर रही है। वहीं, जिन प्रदेशों में पार्टी अकेले मैदान में है, वहां पार्टी के बड़े नेता हर सीट तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। ताकि, लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अगले दो माह लगातार चुनाव प्रचार करेंगे। कई राज्यों में दोनों नेता एक मंच पर नजर आएगें, वहीं कई राज्यों में अलग-अलग चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है। पार्टी अध्यक्ष चुनाव प्रचार के दौरान 40 से ज्यादा सभाएं करेंगे। इसके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रचार में सक्रिय रहेंगी।

कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, जनसभा को किया सम्बोधित, जानें क्या बोले

भागलपुर लोकसभा सीट से कंग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. 4 अप्रैल, 2024 दिन गुरुवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी ने शपथ पत्र पढ़वाया. नामांकन के बाद सैंडिस मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीएलपी लीडर मोहम्मद सकील समेत बिहार कांग्रेस के कई विधायक, राजद के विधायक और राजद के नेता शामिल हुए. इन नेताओं ने अजीत शर्मा के पक्ष में लोगों से वोटिंग करने की अपील की।

अजीत शर्मा ने कहा कि हमने नामंकन कर दिया है. जनता का लगातार साथ मिल रहा है. भागलपुर में कोई काम नहीं हुए है जनता मौका देगी तो काम होगा. जनता पूरी तरह से हमारे साथ है।

अखिलेश सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, और केजरीवाल और हेमंत सोरेन का समर्थन किया. वहीं, उन्होने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव पर ईडी का छापा पड़ता है, जो भी इस सरकार से सवाल करेगा उसका मुंह बंद कर दिया जाता है. सरकार के खिलाफ एकजुट होकर महागठबंधन का साथ दीजिये. अजीत शर्मा को सब जानता है, लेकिन यहां 5 साल जो सांसद रहे उसे कोई नहीं जानता है. हमने कभी नहीं देखा न कभी सदन में बोलते देखा।