Category Archives: Crime

बिहार में बालू माफिया के हौसले हुए बुलंद! छापेमारी करने गए पुलिस जवान की ट्रैक्टर से रौंदकर ले ली जान

बिहार में बेखौफ हो चुके बालू माफिया खनन विभाग और और पुलिस टीम को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला औरंगाबाद से सामने आया है, जहां बालू माफिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान बालू माफिया ने पुलिस टीम में शामिल में शामिल एक सिपाही को रौंद मौत के घाट उतार दिया। घटना बड़ेम ओपी क्षेत्र की है।

मृतक कांस्टेबल की पहचान रामराज महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बड़ेम ओपी के दारोगा राजेश कुमार को अवैध बालू को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए ओपी अध्यक्ष ने एनटीपीसी थाने से मदद मांगी थी। जिसके बाद एनटीपीसी थाने की पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

बड़ेम ओपी और एनटीपीसी थाने की पुलिस टीम संयुक्त छापेमारी कर रही थी, तभी अवैध बालू लगा ट्रैक्टर लेकर एक ड्राइवर भागता दिखा। भागने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने होमगार्ड जवान रामराज महतो को रौंद डाला। पुलिस टीम ने आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

मणिपुर में नहीं रुक रही हिंसा, अब SDPO की गोली मारकर हत्या; UAPA के तहत प्रतिबंध की सिफारिश

मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तेंगनौपाल जिले में मंगलवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को संदिग्ध आदिवासी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने ‘वर्ल्ड कुकी-जो इंटेलेक्चुअल काउंसिल’ (WKZIC) को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत प्रतिबंधित समूह घोषित करने की सिफारिश की। अधिकारियों ने बताया कि इम्फाल के हाओबाम मराक इलाके के निवासी उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) चिंगथम आनंद की तब एक ‘स्नाइपर’ हमले में हत्या कर दी गई, जब वह पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा संयुक्त रूप से बनाए जाने वाले एक हेलीपैड के लिए ईस्टर्न शाइन स्कूल के मैदान की सफाई की देखरेख कर रहे थे।”

WKZIC को एक गैरकानूनी संगठन घोषित करने की सिफारिश

अधिकारियों ने कहा कि एसडीपीओ को मोरेह के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके कुछ ही मिनट बाद मणिपुर की कैबिनेट की एक बैठक मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के नेतृत्व में हुई जिसने एसडीपीओ चिंगथम के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की। साथ ही कैबिनेट ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिजन को उचित सरकारी नौकरी प्रदान करने का भी फैसला लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “आज एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या के मद्देनजर कैबिनेट ने गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 के तहत ‘वर्ल्ड कुकी-जो इंटेलेक्चुअल काउंसिल’ (WKZIC) को एक गैरकानूनी संगठन घोषित करने की सिफारिश करने को मंजूरी दे दी।”

 हथियार, गोला-बारूद रखने का किया था आह्वान 

हालांकि, राज्य सरकार की सिफारिश की पुष्टि केंद्र द्वारा होगी, जो किसी संगठन को यूएपीए के तहत गैरकानूनी घोषित करने का निर्णायक प्राधिकारी है। मणिपुर कैबिनेट ने अपनी बैठक में इस पर गौर किया कि WKZIC ने 24 अक्टूबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कुकी-जो समुदाय से हथियारों और गोला-बारूद का “पर्याप्त भंडार” रखने का आह्वान किया था, क्योंकि फसल कटाई के मौसम से पहले नवंबर में उसे एक और संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। कैबिनेट ने सुरक्षा बलों को अपराध के लिए जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए मोरेह और उसके आस-पास के इलाकों में एक संयुक्त अभियान शुरू करने का निर्देश देने का फैसला किया। कैबिनेट ने इस पर गौर किया कि इस उद्देश्य के लिए इम्फाल से अतिरिक्त राज्य बलों को तैनात किया गया है। अभियान तब से शुरू हो गए हैं। कैबिनेट ने केंद्रीय और राज्य बलों को पल्लेल-मोरेह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर वाहनों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जो इम्फाल घाटी को लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमावर्ती शहर से जोड़ता है।

मणिपुर में 3 मई को भड़की थी जातीय हिंसा

बता दें कि मणिपुर में 3 मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 180 से अधिक लोगों की जान चली गई है, जब मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था। मणिपुर की आबादी में मेइती लोगों की जनसंख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं। आदिवासियों में नगा और कुकी शामिल हैं।

इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, लड़की को साथ लेकर अपराधी फरार

बांका में छात्र की हत्या कर दी गई गई है. देर रात एक बाइक से जा रहे युवक और उसकी दोस्त को पीछे से एक बाइक सवार अपराधी ने गोली मार दी. वहीं युवक के साथ बाइक पर बैठी एक लड़की को अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने जख्मी युवक को उठकर सदर अस्पताल बांका पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जख्मी के परिजन तुरंत सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्हें पता चला कि युवक किसी लड़की के साथ कटोरिया रोड से बांका आ रहा था. बासौना मोड़ के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मृतक के चाचा ने बताया कि युवक का नाम सुमन चौधरी है जो बांका के जगतपुर मोहल्ला निवासी है. युवक इंजीनियरिंग का छात्र था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बांका थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन मृतक के साथ लड़की की बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों ने घटना अपने आंखों के सामने देखी है और उसी से यह पता चला है कि युवक के साथ एक लड़की भी थी।

घटना के बाद पुलिस लड़की की तलाश कर रही है. बांका टाउन थाना के इंस्पेक्टर शंभू यादव ने बताया कि देर रात बांका जगतपुर मोहल्ला निवासी सुमन कुमार चौधरी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

भागलपुर:वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दियारा इलाके में चले अंधाधुंध गोली

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह रंगदारी नहीं देने पर दियारा इलाके में 100 से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया। घटना की जानकारी मिलने के तीन घंटा बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 16 खोखा बरामद किया।

घटना के बाद आठ थाने की पुलिस पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के बाद आठ थाने की पुलिस तीन घंटे बाद दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन करने पहुंची। जहा अपराधियों और पुलिस कर्मी के बीच घंटो नोकझोंक हुई।

क्या है मामला ?

बरारी थाना क्षेत्र के कटलबाड़ी निवासी सकिन यादव के पुत्र गणेश यादव अपने पुस्तैनी जमीन पर बुधवार को सुबह मजदूर के साथ अपने जमीन पर मकई लगाने के लिए गए थे। जहां पर जगतपुर निवासी कपिल देव यादव के पुत्र बासुदेव यादव, गुरुदेव मंडल के पुत्र राम मंडल, जनार्दन मंडल, जनार्दन मंडल के पुत्र सूरज कुमार, एवं अन्य लोगों ने मिलकर गोलीबारी शुरू कर दिया। करीब दर्जनों लोगों ने राइफल से अंधाधुन सैकड़ो गोलियां चलाई।

गोलीवारी का कारण?

दियारा इलाकों में दर्जनों किसान बदमाशों के डर से अपने क्षेत्र पर नहीं जाते हैं, अपराधी रंगदारी मानते हैं नहीं देने पर गोलीबारी और जान मारने की धमकी देते है। बुधवार को जब गणेश यादव अपने जमीन पर मकई रोपने के लिए गया तो वर्चस्व बनाने के लिए दर्जनों अपराधियों ने सैकड़ो राउंड गोली फायरिंग कर दी। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 2 घंटे तक इलाके में गोलीबारी होती रही लेकिन पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही।

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने 16 खोखा किया बरामद

घटना के बाद पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही इधर अपराधियों ने 2 घंटे तक गोलीबारी करती रही। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दियारा इलाके में 2 घंटे से अधिक छापेमारी किया और घटनास्थल से 16 खोखा को बरामद किया..! दरअसल दियारा इलाके में जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर कई बार गोलीबारी हो चुकी है।

बिहार के इस जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप, 3 युवक बने हैवान; एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार के सुपौल में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. घटना जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का है. सोमवार (30 अक्टूबर) को 12 वर्षीय लड़की मवेशी चराने के लिए गई हुई थी. उसके साथ तीन लड़कों ने बारी-बारी से रेप किया. इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पीड़ित परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की दोपहर पीड़ित लड़की जो गूंगी है वह अपने घर से मवेशी को चराने के लिए बीएमपी कैंप के पीछे बालू के टीला पर गई हुई थी. लड़की को अकेला पाकर तीन लड़कों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. उसी समय कुछ लड़के जो छठ का घाट छेकने के लिए गए थे वे लड़की के चिल्लाने पर दौड़कर पहुंचे. गांव से भी स्थानीय लोग पहुंचे. लोगों के पहुंचने के बाद तीनों लड़के फरार हो गए. इस बीच लोगों ने तीनों लड़कों को पहचान लिया है. दो लड़के भीमनगर ओपी के वार्ड 01 और एक वार्ड 09 का रहने वाला है.

बोल-सुन नहीं सकती है नाबालिग पीड़िता

बताया गया कि पीड़िता मुंह से ना ही बोल सकती है और ना कान से सुनती है. दरिंदों ने उसे जबरन अपने हवस का शिकार बना लिया. स्थानीय लोगों ने बच्ची को बदहवास हालत में घर लाया. उसकी स्थिति खराब थी. पीड़ित परिजनों ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

दो आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

इधर, आवेदन मिलते ही भीमनगर ओपी की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पीड़िता के परिजन द्वारा मिली है. नामजद तीन आरोपियों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मॉल में युवक ने की शर्मनाक हरकत, महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल

सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं तो वहीं कुछ वीडियो आपको हंसने को मजबूर कर देंगे। मगर इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको शख्स की हरकत पर गुस्सा आएगा। वायरल वीडियो में एक शख्स महिला के साथ छेड़छाड़ करता हुआ नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि मॉल के गेम ज़ोन में लड़की खड़ी है। तभी पीछे से एक उम्र दराज शख्स आता है और लड़कि को पीछे से टच करता है। इसके तुरंत बाद वो वहां से चला जाता है।

कहां का है यह वीडियो?

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HateDetectors नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स महिला को पीछे से जानबूझकर छू रहा है। इसके बाद वह शख्स वहां से चला गया। पीड़ित महिला ने इसका विरोध नहीं किया।’

पेज पर आगे लिखा है कि, इस वीडियो को एक शख्स ने रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने बताया कि यह घटना लुलु मॉल का है। उसने आगे बताया कि, ‘जब उसने एक शख्स को अजीब हरकत करते हुए देखा। इसके बाद उसने उसका पीछा करते हुए वीडियो बनाया, जिसमें यह रिकॉर्ड हुआ। उसने वहां के गार्ड को इसकी शिकायत भी की मगर वह शख्स कहीं नजर नहीं आया।’ वीडियो के साथ कैप्शन में यह भी बताया गया कि बेंगलुरु पुलिस मामले में जांच कर रही है।

https://x.com/HateDetectors/status/1718887158122197008?s=20

लोगों ने कार्रवाई की मांग की

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों को काफी गुस्सा आया। लोग इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसको तो सजा मिलनी चाहिए। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की ने इसको मारो क्यों नहीं, उसने इसे इग्नोर कर दिया। तीसरे यूजर का कहना है कि- ऐसे लोगों को तो जेल के पीछ होना चाहिए।

दुर्लभ प्रजाति के सांपों का जहर निकालकर हो रही तस्करी, 4 ब्लैक कोबरा और 4 अजगर को रेस्क्यू कराया गया

यूपी का मथुरा-वृदांवन करोड़ों कृष्ण भक्तों की आस्था का केंद्र है लेकिन वृदांवन में कुछ असामाजिक लोग गलत काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वृदांवन में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का जहर निकालकर तस्करी की जा रही है और इसकी अवैध बिक्री की जा रही है। इस मामले में बीजेपी नेता मेनका गांधी के NGO पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर वन विभाग ने एक्शन लिया है।

4 ब्लैक कोबरा और 4 अजगरों को रेस्क्यू किया गया

वन विभाग की टीम ने मौके से 4 ब्लैक कोबरा और 4 अजगरों को रेस्क्यू किया है।  इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से 3 सांप तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

पशुओं के लिए काम कर रही संस्था पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) में एनीमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता को सूचना मिली कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास कुछ वन्य जीव तस्कर कोबरा सांपों को पकड़कर उनका जहर निकाल रहे हैं और अवैध तरीके से बेच रहे हैं। बता दें कि दुर्लभ प्रजाति के अजगरों को करोड़ों रुपए में बेचा जाता है।

मिली सूचना के आधार पर संस्था की टीम ने पुलिस और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके से 3 सांप तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग ने उनके कब्जे से 4 अजगर और 4 कोबरा सांप बरामद किए हैं।

B.tech छात्रा से मोबाइल लूटने के लिए ऑटो से घसीटकर मारने वाला एनकाउंटर में ढेर; वीडियो वायरल

गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से लूट के बाद हुई उसकी मौत मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में रूटीन चेकिंग के दौरान फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को एनकाउंटर में मार गिराया है। जितेंद्र के ऊपर 25000 का इनाम था। जितेंद्र के ऊपर पहले से 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज थे और कीर्ति सिंह की हत्या का 11 मुकदमा उसके ऊपर दर्ज किया गया था। दरअसल, अपराध को कम करने के लिए मसूरी थाना क्षेत्र पुलिस रूटीन चेकिंग और ग्रस्त कर रही थी, इस दौरान रविवार रात को एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस टीम पर की फायरिंग

इसके बाद पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनकाउंटर में जितेंद्र और जीतू नाम के 25000 के इनामी बदमाश को मार गिराया। एनकाउंटर के बाद जब मारे गए बदमाश की पहचान की गई, तो पता चला कि जितेंद्र बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह के साथ हुई लूटपाट का दूसरा आरोपी था जो फरार हो गया था।

मोबाइल छीनने का किया था विरोध

रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को जब बाइक पर सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया, जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही। घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे, जबकि सिर में भी गंभीर चोटें आई थीं। छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरा बदमाश था फरार, एनकाउंट में ढेर

इस मामले में मसूरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा फरार था। इसी फरार जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में अब ढेर कर दिया है। कीर्ति सिंह हापुड़ शहर के पन्नापुरी इलाके की रहने वाली थी। वो गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। 27 अक्टूबर को कीर्ति कॉलेज से अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ ऑटो से घर लौट रही थी। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास ये घटना हुई थी।

इस युवक ने ली केरल ब्लास्ट धमाके की जिम्मेदारी, सरेंडर भी किया; पुलिस कर रही पूछताछ

केरल के कोच्चि में हुए धमाके के मामले में एक शख्स ने जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर किया है। शख्स की पहचान डोमेटिक मार्टिन के रूप में हुई है। मार्टिन ने केरल के त्रिशूर जिले के कोडगरा थाने में सरेंडर किया है और ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और उसके दावे की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, वो यहोवा समुदाय से ही है। पुलिस उससे गंभीरता से पूछताछ कर रही है।

अभी शख्स के दावों की पुष्टि नहीं हुई

इस शख्स ने पुलिस को बताया है कि वह उसी ईसाई संप्रदाय यहोवा के गवाहों से संबंधित है। पुलिस उसके दावे की पुष्टि कर रही है और अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह वास्तव में विस्फोट से जुड़ा है।

शख्स ने फेसबुक पर किया पोस्ट

इस शख्स ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली, फिर त्रिशुर पुलिस के सामने सरेंडर किया। अपने फेसबुक पोस्ट में डोमेटिक मार्टिन ने कहा कि हेलो मेरा नाम मार्टिन है। आज जो हुआ उसके बारे में आप सभी को पता चल गया होगा। यहोवा साक्षी के कन्वेंशन में बम ब्लास्ट हुआ, वहां हालात गंभीर हुए। वहां क्या हुआ मुझे नहीं मालूम, लेकिन ये हुआ है और उसकी पूरी जिम्मेदारी में लेता हूं। मैंने ही वो बम धमाका किया है। मैंने ऐसा क्यों किया, वो मैं आपको बताना चाहता हूं।

शख्स ने कहा, ’16 सालों से मैं इस संगठन से जुड़ा हुआ हूं। मैंने शुरू से इसे हल्के में लिया लेकिन 6 साल पहले मुझे पता चला कि ये लोग गलत हैं। राज्य के विरोध में काम करते हैं। मैंने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन इनमें से कोई भी मेरी बात सुनने को तैयार नहीं था। ये लोग राज्य के लोगों को वैश्या का समूह बताते थे, उनके साथ उठने-बैठने खाना खाने से मना करते थे। उनके साथ न रहने की बात 4 साल के बच्चों को सिखाते थे।’

शख्स ने पोस्ट में कहा, ‘4 साल के बच्चे से मां-बाप कहते हैं कि साथ पढ़ने वाले बच्चे से चॉकलेट नहीं खाना। आप जरा सोचिए जब एक क्लास में 50 में से 49 बच्चे चॉकलेट खा रहे हों तो इस एक बच्चे पर क्या असर होगा। मां-बाप 4 साल के बच्चे के मन में जहर भरना शुरू कर देते हैं, जहर भरने का सिलसिला जारी रहता है, कहते हैं वोट नहीं डालना, वो लोग खराब लोग हैं, सेना में भर्ती नहीं होना। सरकारी जॉब नहीं करना। ये सब काम निचले स्तर के लोगों का है। सरकारी स्कूल में टीचर बनने से भी मना कर देते हैं ये लोग। इस दुनिया में जो आया है, उसे जाना ही है लेकिन ये कहते हैं कि 800 करोड़ से ज्यादा इस दुनिया के लोग एक दिन नष्ट हो जाएंगे और सिर्फ यहोवा साक्षी के लोग ही बच जाएंगे। दुनियाभर के लोगों के मिटने का सपना देखने वाले इन लोगों का हम क्या करें।’

शख्स ने कहा, ‘इनके बारे में शुरू में मुझे पता नहीं चला, इनको जवाब देना मुझे आता है। ये संगठन राज्य के लिए हानिकारक है।  ये बात मुझे समझ आई,  तब मैंने ये करने का फैसला किया। राजनैतिक दलों की इसमें गलती नहीं है क्योंकि वो सब धर्म के नाम से डरते हैं लेकिन आप लोगों को जागना होगा। इस तरह की गफलत फैलाने वालों को अगर आपने नहीं रोका तो मेरे जैसे आम इंसान को जिंदगी देनी पड़ेगी। आप लोग कब जागेंगे। ये कैसे धोखा दे रहे हैं।’

शख्स ने कहा, ‘क्या मेरे बगल में जो खड़ा है, वो मेरा भाई नहीं है। मां बहन हैं ना? उन्हें वैश्या के समूह का नाम दे सकते हैं क्या? कितनी गंभीर परिस्थिति है ये? इनके द्वारा यही सिखाया जा रहा है, सब नष्ट हो जाएंगे। सारी दुनिया खत्म हो जाएगी, सिर्फ यही लोग बच जाएंगे, ये सब कैसे सहन करें, इनकी बातों को ऐसे ही कैसे छोड़ दें। अगर हमने रिएक्ट नहीं किया तो इनका अनुसरण करने वाले इनकी बातों को ही सच मानने लग जाएंगे।’