Category Archives: Fashion

पिछले 10 दिनों में कितनी बदली सोने-चांदी कीमत, यहां देखें नए रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतें इन दिनों काफी ऊपर नीचे हुई हैं. बीते दस दिनों के दौरान भी दोनों धातुओं के दाम में बदलाव हुआ है.

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. शादियों के सीजन में जहां दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है तो वहीं उसके बाद सोना-चांदी नीचे की ओर आने लगता है. पिछले 10 दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों काफी बदलाव देखने को मिला. तो चलिए जानते हैं 21 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सोने और चांदी कितना सस्ता या कितना महंगा हुआ. बता दें कि आज रविवार होने की वजह से सर्राफा बाजार बंद हैं इसलिए आज भी वहीं कीमतें लागू हैं जो आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को बंद हुए सत्र में थीं.

21 दिसंबर को क्या थी सोने की कीमत

अगर बात करें 21 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम के बारे में तो भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (21 दिसंबर) को 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57,374 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि 24 कैरेट वाला सोना 21 दिसंबर को 62,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि उस दिन यानी 21 दिसंबर को चांदी की कीमत 75,460 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही थी. वहीं बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना की कीमत की तो यहां सोना 21 दिसंबर को 62,463 रुपये पर व्यापार कर रहा था. जबकि चांदी की कीमत 75,485 रुपये प्रति किग्रा थी.

अब क्या हैं सोने और चांदी के दाम

वहीं अगर आज यानी 31 दिसंबर (रविवार) को सोने की बात करें तो 22 कैरेट वाला गोल्ड आज 58,089 प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 63,370 रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है. यानी इन दस दिनों में सोना (24) 780 रुपये महंगा हुआ है. जबकि चांदी की कीमत अब 74,430 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. जो 21 दिसंबर को 75,485 रुपये में कारोबार कर रही थी. यानी इन दस दिनों में चांदी 1055 रुपये महंगी होकर कारोबार कर रही है.

दिल्ली-मुंबई समेत चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

फिलहाल दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत57,878 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 63,140 रुपये में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,160 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. मायानगरी मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 57,979 तो 24 कैरेट वाला सोना 63,250 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. चांदी का भाव यहां 74,290 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है.

उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,897 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 63,160 रुपये बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यहां 74,190 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. चेन्नई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 58,144 रुपये तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना यहां 63,430 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 74,510 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है.

 

 

ठण्ड में इन स्टाइलिश कपड़ो को जरूर पहने, आप भी लगेंगे लोगो से हटके

जैसे की अब धीरे-धीरे ठण्ड बढ़ती जा रही है तो सब को अब गरम कपडे चाहिए और उस गरम कपडे में लोगो को लगता है की हम भद्दे लग रहे है तो परेशान होने की कोई जरूरत नै आप भी इन तरह के टिप्स कोप अपनाये सर्दियों की दस्तक के साथ पेस्टल शेड्स सुस्ताने के मूड में आ जाते हैं। और फिर दौर शुरू होता है स्वेटर, मफलर, टोपी और मोजे का। गहरे रंग और गरमाहट का एहसास हर किसी को भाने लगता है।

पहले कभी माना जाता रहा होगा कि सर्दियों के कपड़ों का खास काम ठंड से बचाना है, लेकिन अब गर्माहट को बनाए रखने के साथ स्टाइल पर भी ध्यान दिया जाता है, तो ऐसा कैसे हो कि ठंड से भी बच जाएं और ऊन के चलते-फिरते गोले भी न लगें इस मौसम में क्रिसमस, न्यू ईयर के साथ शादी-पार्टी भी होती रहती। है।

इस खुशनुमा मौसम में आउटिंग के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं, बस जरूरत है तो उसे एक्सप्लोर करने की। सर्दियों में ठिठुर कर घर पर रहने के बजाय अच्छे से रेडी होकर निकलें बाहर और छा जाएंगे अपने लुक से हर किसी की नजरों में। चलिए जानते हैं सर्दियों में खुद को कैसे करें स्टाइल।

विंटर्स में कैसे दिखें अलग? – विंटर्स आउटिंग के लिए तैयार होने से पहले थोड़ी रिसर्च जरूरी है। जिसमें सबसे पहली चीज़ है लोकेशन। उस हिसाब से आउटफिट चुनें। पार्टी हॉल के बजाय लॉन में है, तो स्वेटर के साथ साइड में पतली सी शॉल भी कैरी कर सकते हैं। जिसे ज्यादा सर्दी लगने पर ओढ़ा भी जा सकता है। शादी हो या पार्टी…वेलवेट, सिल्क, ब्रोकेड फैब्रिक के आउटफिट और जैकेट हर उत्सव की जान होते हैं।

सबसे अच्छी बात कि इन्हें ट्रेडिशनल ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न लुक में ट्राई कर सकती हैं। ब्रांड कॉन्शस हैं, तो ऐसा नहीं है कि आपके पास इस मौसम में ऑप्शन नहीं। ऐसे कई ब्रांड है, जो पार्टी या दूसरे मौकों के लिए पूरी रेंज बाजार में लाते हैं। बस आपको अपने हिसाब से सही चुनना है। सर्दियों में पैरों को गर्म रखना बहुत जरूरी होता है। गर्म स्टाइलिश सॉक्स खास इसी के लिए हैं, जो पैरों को गर्म भी रखेंगी और आपकी सैंडल का लुक भी नहीं बिगड़ेगा।

‘Casual Party’ में जाने के लिए क्या पहने है कंफ्यूज? तो इन टिप्स का करें इस्तेमाल, बन जाएंगे पार्टी की शान

जब Casual Party की बात आती है तो आपके मन में बहुत से सवाल आते है की मै कौन सा ड्रेस पह्नु जिससे मैं Casual Party में छा जाऊ लोगो का नजर मुझपे ही हो। तो परेशान ना होये हम आपको बताते है किस तरह आप रेडी होकर जा सकते है वैसे तो कैजुअल पार्टी में भी आप चार चाँद लगा सकते है पर आप सिलेक्शन में काफी मुश्किल में पड़ जाते है की कौन सा पहने, तो कुछ टिप्स की मदद से आप भी पार्टी की शान बन सकते है सबकी नजर आप्पे ही होगी.

बात किसी खास फंक्शन में जाने की हो, तो लोगों को बेस्ट ड्रेस चूज़ करने में घंटों लग जाते हैं। अलग-अलग तरह की पार्टी के हिसाब से ड्रेस का सेलेक्शन काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर आप भी कैजुअल पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं, तो कुछ टिप्स की मदद लेकर आसानी से पार्टी की शान बन सकते हैं।

कैजु्ल हो ड्रेसिंग का तरीका – आमतौर पर थीम बेस्ड पार्टी की ड्रेस को दोबारा पहनने के लिए लोगों को कई बार सोचना पड़ता है, लेकिन कैजुअल अटायर के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कैजु्अल पार्टी के अलावा रिसेप्शन, डिनर डेट और इवनिंग इवेंट में गाउन, वन पीस, मैक्सी ड्रेस, साड़ी, सलवार-कमीज, कॉडर्स या थ्री पीस सेट को आराम से कैरी कर सकती हैं, वहीं पुरुष शर्ट-पैंट, कॉर्ड सेट या टीशर्ट-जॉगर्स आदि पहन सकते हैं।

फैब्रिक पर फोकस करें – इस तरह की पार्टी के लिए खास फैब्रिक वाली ड्रेस पहनना बेस्ट रहता है। इसके लिए वेलवेट या सिल्क फैब्रिक की ड्रेस भी कैरी की जा सकती है, इससे लुक क्लासी नजर आएगा और आपका ड्रेसिंग सेंस भी सबसे हटकर दिखेगा।

डेनिम को करें ट्राई – कैजुअल पार्टी में पुरुषों के लिए सिर्फ फॉर्मल ड्रेस पहनना ही जरूरी नहीं, बल्कि आप चाहें तो कुर्ता-पजामा या वेस्ट कोट के साथ भी अपने लुक को खास दिखा सकते हैं। इसके लिए कैजुअल शर्ट पर वेस्ट कोट के साथ डेनिम जींस कैरी करना अच्छा ऑप्शन है।

कलर्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट – खास मौकों पर कलर का ध्यान रखना भी जरूरी है। वैसे तो कैजुअल पार्टी का ड्रेस कोड इनविटेशन में मेंशन रहता है। अगर ऐसा न हो, तो डार्क कलर की ड्रेस पहनना बेस्ट है। पार्टी में जहां माइल्ड ब्लू कलर आपको रॉयल लुक देने का काम करता है, वहीं व्हाइट टी शर्ट में भी फोटो काफी अच्छी आती है।

एक्सेसरीज दिलाएंगी हटके लुक – पार्टी की ड्रेस के साथ ही एक्सेसरीज पर भी फोकस करना जरूरी है। इसलिए ब्रैंडेड या ट्रेंडी एक्सेसरीज को अपनी किट में जगह दें। फुटवेयर में म्यूल्स, वेजेज, हील्स, शूज या बैली ट्राई करें, तो वही पुरुष लोफर्स, स्पोर्ट्स शूज पहन सकते हैं। आउटफिट्स के साथ बेल्ट जरूरी लग रहा है, तो उसे भी पहनें। वॉच कैरी करना न भूलें और स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ लुक को पूरा करें।