Category Archives: Jammu & Kashmir

दिल्ली-NCR समेत देशभर में भूकंप के झटके, 6.3 की मापी गई तीव्रता

भूकंप के ये झटके देश में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।

दिल्ली NCR समेत देशभर की धरती एक बार फिर कांप उठी है. देशभर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.3 की मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान का सीमा था. जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके देश में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में मस्जिद में अजान देने गए रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. संदिग्ध आतंकी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की है. पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की कायरना हरकत बढ़ती ही जा रही है. पूंछ में सेना के वाहन पर छिपकर हमला करने के बाद अब उन्होंने रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी के ऊपर हमला किया. रिटायर्ड एसएसपी के ऊपर गोलियां बरसाई गईं. उनके ऊपर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे. गोली लगने की वजह से उनकी जान चली गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है. लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पुंछ में सेना के वाहनों पर आतंकी हमला

वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में सेना के जवानों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. आतंकियों की इस कायराना हरकत में सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुछ सैनिकों के हथियारों को भी लूट लिया गया.

तीन लोगों की संदिग्ध मौत

दूसरी ओर, पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के लिए लाए गए तीन लोगों की मौत पर बवाल खड़ा हो गया है. सेना ने पूछताछ के लिए जिन तीन लोगों को बुलाया था, उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें संदिग्धों को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया. वीडियो सामने आने के बाद से ही लोगों में काफी नाराजगी है. अभी तक इस मामले पर सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

हालांकि, एहतियात के तौर पर पुंछ और राजौरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. अफवाहों को फैलने से रोकने और उपद्रवी तत्वों को कानून व्यवस्था में बाधा डालने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है. शांति बनाए रखने के लिए जिलों के संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात भी कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला, 3 सैनिक शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर गुरुवार (21 दिसंबर) को हमला किया. आतंकियों की इस गोलीबारी में तीन जवान शहीद और तीन सैनिक घायल हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे गाड़ियों पर आतंकियों की गई गोलीबारी की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ.

उन्होंने कहा, ”यह वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था. बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार (20 दिसंबर) की रात से जारी है. अभियान को लेकर ही सैनिक जा रहे थे और इस दौरान ही हमला कर दिया गया.”

सेना ने क्या कहा?
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ जारी है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और ये जारी है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके, कुछ मिनटों के भीतर 3 आफ्टर शॉक ने डराया

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार (18 दिसंबर) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, तीन बजकर 48 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था. इसके झटके कश्मीर में भी महसूस किए गए.

इसके बाद तीन आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए. 4 बजकर एक मिनट पर लद्दाख (Ladakh) में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. 4 बजकर एक मिनट पर ही जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवार में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई. फिर 4 बजकर 18 मिनट पर किश्तवार में ही एक और भूकंप के झटके लगे. इसकी तीव्रता 3.6 थी.  वहीं इससे पहले 11 बजकर 38 मिनट पर पाकिस्तान में 4.0 की तीव्रता के भूकंप आए. भूकंप के लगातार झटकों से घाटी के लोग सहमे हैं.

भकूंप के दौरान क्या करें?
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिरकरण (NDMA) ने बताया कि भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शात रहें. साथ ही  टेबल के नीचे जाएं या फिर अपने सिऱ को ढकें. इसके अलावा झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकले और लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें. बाहर आने के बाद खंभों, इमारतों और पेड़ों से दूर रहें.

एनडीएमए ने कहा कि भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त इमारतों में नहीं जाए. अगर आप मलबे में फंस गए हैं तो अपने मुंह को कपड़े से ढंके, दीवार या नल पर खटखटाएं और आवाज करें. इसके अलावा सीढ़ियों का प्रयोग करें.

इसके अलावा भूकंप के प्रभावों से बचने के लिए अपने घरों को दीवारों और छतों की समय-समय पर मरम्मत कराएं और आपातकालीन किट तैयार रखें.

कश्मीर में पहली बार दौड़ेगी वंदे भारत, जम्मू से श्रीनगर तक रास्ता सिर्फ 3.5 घंटे का होगा

देश की सबसे खूबसूरत और आधुनिक ट्रेन कश्मीर की हसीन वादियों में जल्द दौड़ती दिखाई देगी. रेलवे ने सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को कश्मीर में दौड़ाने का मन बना लिया है. यह देश की 49वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. इसे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन (USBRL) पर चलाया जाएगा.

ट्रायल रन हुआ सफल

उत्तर रेलवे ने पिछले हफ्ते ही जम्मू एवं कश्मीर के रामबाण जिले में बनिहाल और खारी रेलवे स्टेशनों के बीच यूएसबीआरएल का ट्रायल रन किया, जो कि सफल रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक, इसके साथ ही इस ट्रैक पर वंदे भारत चलाने का फैसला भी ले लिया गया है. आठ डिब्बों वाली यह इलेक्ट्रिक ट्रेन केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.

यात्रियों को क्या होगा फायदा

रेलवे लाइन से जुड़ जाने पर जम्मू से श्रीनगर तक रास्ता सिर्फ 3.5 घंटे का रह जाएगा. साथ ही हर मौसम में यात्री सुरक्षित, दर्शनीय और आरामदायक सफर का आनंद ले सकेंगे. साथ ही कश्मीर के किसान भी सेब समेत कई अन्य फसलों को आसानी से देश के अन्य हिस्सों में पहुंचा सकेंगे. इसके अलावा चेनाब ब्रिज सहित कई अन्य जगहों पर टूरिज्म की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं.

रेलवे से जुड़ेगा कश्मीर

इसी साल मार्च में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया था कि यूएसबीआरएल का काम दिसंबर, 2023 या जनवरी, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद जम्मू से श्रीनगर के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा. 26 मार्च को अश्विनी वैष्णव ने चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर बिछाए गए ट्रैक पर ट्रॉली से सफर किया था. उनके साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे.

आर्च ब्रिज की चेनाब नदी से ऊंचाई 359 मीटर

इस शानदार आर्च ब्रिज की चेनाब नदी से ऊंचाई 359 मीटर है, जो कि पेरिस के एफिल टावर से भी ज्यादा है. इस दौरे पर रेल मंत्री ने कश्मीर के बडगाम में वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मेंटेनेंस फैसिलिटी और जम्मू में इंजीनियरों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग एकेडमी खोलने का ऐलान भी किया था.

यूएसबीआरएल का क्या है महत्त्व

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) एक 272 किमी लंबा रेलवे ट्रैक है. यह जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ देगा. इस प्रोजेक्ट में 38 टनल (119 किमी) बनाई गई हैं. इनमें सबसे लंबी टनल टी-49 है, जिसकी लंबाई 12.75 किमी है. यह देश की सबसे लंबी सुरंग है. साथ ही इस ट्रैक पर 927 पुल (13 किमी) भी बने हैं. इसी ट्रैक पर रेलवे का पहला केबल ब्रिज भी अंजी खाड में बन रहा है.

जम्मू-कश्मीर में 15 दिसंबर के बाद बर्फबारी के आसार; कई इलाकों में माइनस में पहुंचा पारा, जमने लगा पानी

देश भर में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर घाटी में शीतलहर और तेज हो गई है, यहां के अधिकांश क्षेत्रों में रात के समय का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में शक्रवार की बीती रात इस साल की सबसे अधिक ठंडी रात रही, जहां तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. शोपियां का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में तापमान में भारी गिरावट आई है, जो मौजूदा समय में सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस कम है.

माइनस में पहुंचा तापमान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा, “उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.”

पाइपों में जम गई पानी

ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पानी पाइपों में जम गई हैं. खासकर शोपियां जिले में जहां भीषण ठंड पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस बार ठंड पहले  आ गई है इस वजह से काफी मुश्किलें हो रही है. उन्होंने कहा, ठंड इतनी पड़ रही है कि सप्लाई वाटर जम जाती है और बिजली की समस्या हो रही है. बच्चे और बूढ़े बीमार पड़े रहे हैं.

15 दिसंबर के बाद होगी बर्फबारी

उन्होंने कहा, “ऐसा कई दिनों के बाद देखा गया है कि चिल-ए-कलां (जो 21 दिसंबर से शुरू होती है) से पहले इतनी सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है. साथ ही 15 दिसंबर के बाद अलग-अलग ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद जताई गई है.”

कश्मीर में बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के 5 आतंकी ढेर; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम के डी एच पोरा में सुरक्षा बलों ने अब तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों की मानें तो अभी भी क्षेत्र में कुछ और आतंकी फंसे हुए हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अभी तक आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। बता दें कि सेना को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर कल दोपहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद से ऑपरेशन जारी था।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में डीएच पोरा इलाके में रात की शांति के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन पूरी रात स्थगित रहा और आज सुबह पहली किरण के साथ फिर से शुरू कर दिया गया है। कल, क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद समनो में आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच भीषण गोलीबारी हुई।

13 सितंबर को शहीद हुए थे सेना के 5 जवान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने ईदगाह क्षेत्र में आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। जब हमला हुआ तब इंस्पेक्टर स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। जम्मू-कश्मीर में 13 सितंबर को हुए आतंकी हमले में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस समय गोली चलाई जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

बशीर अहमद मलिक भी हुआ था ढेर 

15 नवंबर को भी इसी क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी ढेर हुए थे। इनमें से एक सीमा पार का खूंखार आतंकी बशीर अहमद मलिक भी था और सुरक्षा बलों को इसकी तलाश थी।

जम्मू-कश्मीर में सेना के एनकाउंटर में लश्करे-तैयबा से जुड़े दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अलशीपोरा में सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। इनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार के नाम से हुई है। दोनों लश्करे-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे।

कश्मीर के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने बताया कि आतंकी अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। इलाके में बड़ी संख्या में सैन्य बल तैनात है। और भी आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

फरवरी में हुई थी संजय शर्मा की हत्या
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 26 फरवरी को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आतंकियों ने 40 साल के संजय पर तब हमला किया, जब वह सुबह 10.30 बजे पत्नी के साथ मार्केट जा रहे थे।

संजय अचान गांव के रहने वाले थे और बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे। अक्टूबर 2022 के बाद ये कश्मीर घाटी की पहली टारगेट किलिंग थी। संजय की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली।

इस संगठन ने एक मैसेज जारी करके कहा कि आज सुबह हमने अचान (पुलवामा) के रहने वाले काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा को एलिमिनेट कर दिया। हमने इससे पहले कई बार वॉर्निंग दी है कि भारत के कश्मीरी पंडितों, हिंदू और पर्यटकों को यहां खत्म कर दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर: राजौरी की 30 साल की महिला ने एक के बाद की 12 शादियां, जानें क्या था उसका इरादा?

जम्मू-कश्मीर में एक महिला ने एक के बाद एक 12 लोगों से शादी की और सभई को धोखा देकर फरार हो गई। आरोप है कि हर शादी के बाद महिला मेहर के पैसे और सोना लेकर भाग जाती थी। एक पीड़ित पुरुष की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है।

मेहर की रकम और सोना के लिए शादी करने वाली महिला की पहचान 30 साल की शाहीन अख्तर के रूप में हुई है। शाहीन राजौरी के नौशेरा कस्बे से गिरफ्तार किया गया था। शाहीन के खिलाफ मोहम्मद अल्ताफ मीर नाम के एक पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि शाहीन ने शादी के बाद उसे धोखा दिया और मेहर की रकम के साथ सोना लेकर भाग गई।

पहली शिकायत के बाद अन्य पीड़ित आए सामने

मोहम्मद अल्ताफ मीर की ओर से 5 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जानकारी के बाद अन्य पीड़ित भी पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद शाहीन अख्तर की पोल खुल गई। हालांकि, पुलिस अभी तक पीड़ितों की पूरी सूची स्थापित नहीं कर पाई है। कहा जा रहा है कि आरोपी महिला ने अब तक 12 लोगों से शादी कर उन्हें धोखा दिया है।

बड़गाम निवासी पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ मीर ने आरोप लगाया कि शाहीन से उसकी मुलाकात एक बिचौलिए ने कराई थी। अल्ताफ मीर ने बताया कि शादी के बाद शाहीन करीब चार महीने तक मेरे साथ रही। फिर अचानक कैश और सोना लेकर गायब हो गई।

शिकायत के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

मीर की शिकायत के आधार पर शाहीन के खिलाफ मध्य कश्मीर के बडगाम में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला शाहीन को 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

कहा जा रहा है कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद उसकी बड़गाम कोर्ट में पेशी थी। इसकी जानकारी के बाद कोर्ट परिसर में ही पुरुषों का एक समूह इकट्ठा हुआ और उन्होंने दावा किया कि शाहीन ने उन सभी से शादी की और फिर अचानक गोल्ड और मेहर की रकम लेकर फरार हो गई।

बता दें कि मुसलमानों में कॉन्ट्रैक्ट मैरिज होता है और मेहर (निकाह के समय तय की गई राशि) दूल्हे की ओर से दुल्हन को दिया जाता है। आरोप है कि शाहीन प्रत्येक शादी के कुछ महीनों के भीतर मेहर की रकम लेकर भाग जाती थी।