Category Archives: National

भागलपुर : पति के सामने दो बच्चों की मां को ले गया प्रेमी

थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पति ने पत्नी को उसके प्रेमी संग पकड़ लिया। पत्नी के प्रेमी ने कमर से हथियार कमर निकाल आंखों के सामने से पत्नी को ले गया। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित पति ने नाथनगर थाना में किया हैं।

पीड़ित पति ने आवेदन में लिखा है कि वह ड्राइवर का काम करता है। उसकी ड्यूटी नाइट में होती है। इसी बात का फायदा उठाकर उसकी पत्नी अपने प्रेमी से रात के समय मिलती जुलती थी। शुक्रवार रात उसकी तबियत अचानक काम के दौरान बिगड़ गई और वो बिना कुछ बताए वापस घर लौट गया। जैसे घर के अंदर कमरे में घुसा तो पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पाया। युवक को पकड़ने के लिए जैसे उसने कोशिश की तो युवक ने सीधे कमर से हथियार निकाला और उसके ऊपर तान दिया।

इसके बाद दोनों को कमरे के अंदर बंद कर दिया। जबतक वो अपने पिता और मां को जगाने गया तब तक दरवाजा में धक्का देकर हथियार में लिए दोनों बाहर आए और युवक उसकी पत्नी को लेकर भाग गया। पीड़ित ने नाथनगर एसएचओ को बताया कि पत्नी घर में रखा 15 हजार नगदी और गहने भी साथ लेकर दो छोटे बच्चों को अकेला छोड़कर निकल गई। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि युवक ने पंचायत स्तर पर समाधान निकालने की बात थाना कर आकर कहा था। यदि पंचायत में मामला का समाधान नहीं होता है तब उसने एफआईआर करने की बात कही है।

भागलपुर में आज रात से हल्की बारिश की संभावना

हिमालय की तरफ से आ रही उत्तर-पश्चिम हवा अब भागलपुर के मौसम को बदलने लगी है। बीते 24 घंटे में दिन का पारा लुढ़ककर 38.2 डिसे और रात का पारा 21.7 डिसे पर आ गया। अब रविवार से पूर्वा हवा बंगाल की खाड़ी से नमी लाएगी, जिससे रात से भागलपुर का मौसम बदल जाएगा।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की रात में जहां आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं सोमवार व मंगलवार को बदरी के बीच हल्की बारिश की उम्मीद है।

भागलपुर बनेगा फुटवियर और रेडीमेड कपड़ों का हब

भागलपुर जल्द ही फुटवियर और रेडीमेड गारमेंट्स का हब बनेगा। बियाडा में जल्द ही 18 यूनिट खुलेगी। इसके लिए शेड भी तैयार हो चुका है। आचार संहिता के बाद युवा उद्यमियों में जल्द ही शेड का वितरण होने की संभावना है। उद्यमियों का कहना है कि उनलोगों को पहली किश्त के तौर पर सात लाख रुपये मिल चुका है। जबकि दूसरी किश्त तभी मिलेगी जब शेड पर मशीन लगायी जायेगी।

शेड मिलते ही यूनिट होगा चालू लेदर की यूनिट बिठा रहे उद्यमी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि बियाडा में 18 उद्यमियों के बीच 632-632 वर्गफीट का शेड मिलना है। उनलोगों को जो पहली किश्त मिली है, उसमें 6.70 लाखरुपये की मशीन की खरीद हो चुकी है। जैसे ही शेड मिलेगा, वैसे ही यूनिट चालू हो जायेगी। यूनिट चालू होने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

भाजपा नेताओं ने मनाया भागलपुर स्थापना दिवस

भागलपुर के ऐतिहासिक शहीद भगत सिंह चौक पर भारतीय जानता पार्टी के जिला महामंत्री योगेश पांडेय की अध्यक्षता एवं विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी के संयोजन में भागलपुर का स्थापना दिवस मनाया गया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में योगेश पाण्डेय ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी भागलपुर के नागरिक यह संकल्प लें कि पौराणिक काल से लेकर और हाल के दिनों तक जो भागलपुर का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। कहीं न कहीं हमारे कर्तव्य भाव के कारण जो कमियां आई हैं उसे हम सभी लोग अपने कर्तव्य परायणता से पुनः हम सभी लोग मिलकर भागलपुर के इस गौरवपूर्ण काल को पुनः लायेंगे यह स्थापना दिवस इस संकल्प का दिवस हो।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश,जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा,, ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री हेमंत शर्मा, मनीष कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जैसे दिल्ली में, वैसे पटना में भी एक शहजादे :पीएम मोदी

दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री ने अपने 35 मिनट के संबोधन में राजद पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं, वैसे ही एक शहजादे पटना में भी हैं।

उन्होंने पूरे देश को ओर इन्होंने बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के सिवा और कुछ नहीं है।

कल से दूसरी बार मानसून पूर्व बारिश की संभावना

IMD: मौसम विभाग ने कहा कि पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू का दौर 5-6 मई तक जारी रहेगा और उसके बाद समाप्त हो जाएगा। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 5 से 9 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

भारत के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में चल रही लू की तीव्रता में शनिवार को थोड़ी कमी आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो दिनों के बाद इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इन राज्यों में कम से कम 10 स्थानों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

आंध्र प्रदेश के नंदयाल में दर्जु हुआ 46 डिग्री सेल्सियस तापमान

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 13 स्थानों और गुरुवार को 17 स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया था। आंध्र प्रदेश के नंदयाल में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शनिवार को लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा। कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस, महबूबनगर (तेलंगाना) में 45 डिग्री, ओडिशा के बौध में 44 डिग्री, करूर परमथी (तमिलनाडु) में 43.5 डिग्री, निजामाबाद (तेलंगाना) में 44.6 डिग्री, कडप्पा (आंध्र प्रदेश) में 45.4 डिग्री और पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

विभाग ने कहा कि पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू का दौर 5-6 मई तक जारी रहेगा और उसके बाद समाप्त हो जाएगा। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 5 से 9 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश,विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में 6 से 9 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।

असम: दीमा हसाओ में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते असम के दीमा हसाओ जिले में शनिवार को अलर्ट जारी किया, जिसमें लोगो से कहा गया कि वे आपात स्थिति के अलावा घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के जटिंगा-हरंगजाओ खंड पर शनिवार रात आठ बजे से भारी व्यापारिक वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी और यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि रविवार से 15 मई तक जिले में भारी बारिश रहेगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक एडवाइजरी में जनता से अपील की कि वे आपातकालीन या चिकित्सा उद्देश्यों के अलावा बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें। जनता से किसी भी आपात स्थिति के मामले में सतर्क रहने का अनुरोध किया जाता है।

दरभंगा से खूब गरजे पीएम मोदी,कांग्रेस और राजद को लताड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी का उससे मोहभंग हो गया है। इसलिए वह आरक्षण में से कोटा काट कर मुसलमानों को देना चाह रही है। मोदी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर और जवाहर लाल नेहरू भी धर्म के अधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। ऐसे में कांग्रेस का फतवा नेहरू की भावनाओं के खिलाफ और आंबेडकर की पीठ में छुुरा घोंपना है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के पांचवें दौरे पर सातवीं सभा करते हुए मोदी ने कोरोना काल में बिहार के लोगों के साथ हुए व्यवहार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों की सरकारों ने बिहार के लोगों को दिल्ली, महाराष्ट्र से साजिश के तहत भगाया। बिहार के लोगों, बेटियों को बसों में बैठाया और बीच रास्ते छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जब सब सोच रहे थे कि अब क्या होगा, भारत न केवल संकट से निकला बल्कि दुनिया को राह दिखाई।

राम मंदिर की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे सीता और मिथिला से जोड़ा। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद बने राम मंदिर का इंतजार केवल राम को ही नहीं, सीता मैया और मिथिला को भी था। हमारे पूर्वज संघर्ष करते रहे, उन्हें पता था कभी कोई बेटा पैदा होगा जो यह इंतजार खत्म करेगा। पीएम ने विरासत कर का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि क्या आप अपने माता-पिता की कमाई लुटने देंगे? प्रधानमंत्री ने इस सभा से मिथिला की चार सीटों दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर और समस्तीपुर को साधने का प्रयास किया। सभा में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के एनडीए प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहे। पीएम ने कहा कि आपका इनको समर्थन मोदी को मजबूत करेगा।

राज्य के विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर शिक्षा विभाग ने रोक हटाई

शिक्षा विभाग ने सभी 13 विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर डेढ़ माह से लगी रोक हटा ली है। साथ ही विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के बंद वेतन को फिर से चालू करने को कहा है। इसके साथ ही 15 हजार विश्वविद्यालय कर्मियों और शिक्षकों को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बीते तीन माह से इनका वेतन बंद था।

शनिवार को शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। शिक्षा सचिव ने बैंक प्रबंधन को भी पत्र लिखकर सरकार के फैसले की जानकारी दे दी है। पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने विभागीय बैठक में कुलपतियों के नहीं आने के बाद नाराजगी प्रकट करते हुए 28 फरवरी को सभी विश्वविद्यालयों के खातों पर से रोक लगा दी थी। साथ ही कुलपतियों-प्रति कुलपतियों व अन्य पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सशर्त कुछ छूट दी गयी और कुलपतियों की बैठक फिर से बुलायी गयी। लेकिन वे बैठक में फिर नहीं आए। इसके बाद विभाग ने 15 मार्च को फिर से बैंक खातों पर फिर से पूर्णत रोक लगी दी। इसके बाद से विश्वविद्यालयों के बैंक खाते पर रोक है और विश्वविद्यालयकर्मियों के वेतन भी बंद हैं।इधर, विभाग ने छह मई को विश्वविद्यालयों के अफसरों की बैठक बुलाई है।

हाईकोर्ट ने तीन मई को पारित किया था आदेश

तीन मई को सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट ने मगध विश्वविद्यालय बनाम राज्य सरकार व अन्य के तहत तत्काल बैंक खातों पर लगी रोक हटाने और वेतन चालू करने का आदेश पारित किया था। इसके बाद शुक्रवार को ही विभाग में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें बैंक खातों से रोक हटाने का निर्णय लिया गया

पुंछ में सैन्य काफिले पर आतंकी हमला, एक शहीद

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर भारतीय वायुसेना सहित दो सुरक्षा वाहनों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

बेस कैंप लौट रहे थे जवान वायु सेना ने एक बयान में कहा कि शनिवार को काफिले पर हमला सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शाम करीब 6.15 बजे हुआ। हमले के वक्त सैनिक सनाई टॉप स्थित अपने बेस कैंप लौट रहे थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन वायु सेना का था। दोनों वाहन सनाई टॉप जा रहे थे। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं।

 

गरुड़ फोर्स तैनात सैन्य सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स तैनात की गई है। वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद अर्धसैनिक बलों की सहायता से पुलिस ने शुक्रवार से पुंछ शहर में तलाशी अभियान शुरू किया था। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें आतंकवादियों के उसी समूह के शामिल होने का संदेह है, जिन्होंने बीते वर्ष 21 दिसंबर को बुफलियाज से सटे सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे।

इसी क्षेत्र में पिछले वर्ष पांच जवान शहीद हुए थे

राजौरी और पुंछ सीमा पर ढेरा की गली का इलाका घने जंगलों वाला है। यहां बीते वर्ष 20 अप्रैल को सैन्य वाहन पर घात लगाकर किए हमले में पांच सैनिक शहीद हुए थे। इसी वर्ष मई में पांच और जवान शहीद हो गए थे।

घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर ले जाया गया

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दो जवानों में से एक ने दम तोड़ दिया। हमले के बाद बलों ने इलाके में गश्त और वाहनों की जांच बढ़ा दी है। वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में हवाई अड्डे के अंदर सुरक्षित रखा गया है।