Category Archives: Araria

अररिया में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे प्रधानमन्त्री मोदी, कहा सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, बेवजह ईवीएम को कर रहे बदनाम

अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की 2024 का चुनाव बिहार को मजबूत और समृद्ध बनाने का है। बिहार के लोगों में परिश्रम का जज्बा है। विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा की आरजेडी कांग्रेस और इंडी गठबंधन को संविधान की चिंता नहीं है। एक समय था जब बिहार में बूथ लूट लिए जाते थे। देश की ईमानदार जनता को ईवीएम की ताकत मिली है। विपक्ष इसी लिए ईवीएम हटाने की मांग करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ देर पहले ऐसे पार्टियों को गहरा झटका दिया है। यह लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वास घात करने की कोशिश की है। आज इन्हीं लोगों को देश के सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है।

पीएम ने इस मौके पर बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे का भी नारा लगाया। राजद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों का उद्देश्य है लोगों से छीनना। इन दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा है। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर बिहार के करोड़ लोगों को दाने-दाने का मोहताज बना दिया। किसी के पास खेत खलियान है। नौकरी के बदले जमीन छीन लो। यही जंगल राज का राजद और कांग्रेस के शासन का तरीका था। बीजेपी के लोगों ने बिहार को उस जंगल के रास्ते से बाहर निकाला है।

कहा की केंद्र सरकार चाहती है की हर लाभार्थी के दरवाजे पर योजना का लाभ पहुंचे। इसीलिए बिहार के लोगों को 50 हजार करोड रुपए से ज्यादा सीधा दिल्ली से आप लोगों के खाते में भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के किसानों के खातों में पीएम किसान निधि के रुपए भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के लोगों को 3 लाख पक्के घर मिले हैं। बहनों की सुविधा के लिए नल से जल मिला है, शौचालय मिला है। और सरकार की मुफ्त राशन की योजनाओं से माता और बहनों की बहुत बड़ी चिंता समाप्त कर दी है। 5 लाख तक के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड भी दिया गया है।

पीएम ने कहा मैं भी आप ही की तरह गरीब परिवार से आया हूं। राजद और कांग्रेस आपका हक छिनने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छिनने की गहरी साजिश कर रहे हैं। यह बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं। पीएम ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है की धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता और कांग्रेस चाहती है। बता दें की प्रधानमंत्री अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने आये थे। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

 

PM मोदी के बिहार आगमन से पहले तेजस्वी ने फिर से पूछे सवाल, कहा … बिहार आकर ही क्यों करते हैं नकारात्मक बातें

देश सहित बिहार के पांच सीटों पर शुकवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के पांच सीट बांका, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक महीने में चौथी बार बिहार आ रहे हैं। पीएम आज मुंगेर और अररिया में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के आगमन के पहले एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सवालों की लंबी लिस्ट जारी की है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से फिर एक बार सात सवाल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम से सात सवाल पूछा है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के आगमन के पहले ट्विट कर कहा है कि, फिर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं। हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल पीएम है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से इन सवालों का जवाब मांगा है। तेजस्वी में बिहार को लेकर पीएम से पूरे सात सवाल पूछे हैं। जिसमें युवाओं बुजुर्गों और किसानों को लेकर भी सवाल है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से जनता के कुछ सवाल पूछे हैं वो है- पहला सवाल, मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर माँग रहे है? दूसरा मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गाँव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? 𝐖𝐡𝐲 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫? कृपया जवाब दें?

तीसरा बिहार ने आपको 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟏 तथा 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? चौथा बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएँ? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया? रोजगार,  नौकरी और विकास की बात नहीं, फिर वोट किसलिए।

वहीं पांचवा सवाल प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे  उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है? छठ्ठा बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 𝟏𝟓 वर्षों से 𝐁𝐉𝐏 बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है? सातवां सवाल मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए तेजस्वी गा रहे खूब गाना, भीड़ भी मिला रही सुर और ताल

अररिया: राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, डॉक्टर शकील अहमद खान आदि नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचे. नामांकन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बदलाव लाने की जरूरत है. अगर हमारी सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी।

अररिया में तेजस्वी यादव की सभा: साथ ही तेजस्वी यादव ने एक गीत मौजूद लोगों को सुनाया. तेजस्वी यादव ने मोदी जी के लिए गीत में कहा कि मोदी जी तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो जिस पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायी. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे नहीं भूलेंगे और लोगों को रोजगार देंगे।

“जो भी रूठे हैं उन्हें मनाना है. शाहनवाज आलम मेरे भाई हैं और इनको भारी मतों से विजय बनाए. अब अररिया में बदलाव लाने की जरूरत है. अररिया जिले में बाढ़ की समस्या है और इससे निजात दिलाने की जरूरत है. लोग जो यहां से पलायन कर दूसरे प्रान्तों में जाते हैं उनको रोजगार देने का काम किया जाएगा. यहां उद्योग लगाए जाएंगे.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

शाहनवाज आलम का अररिया की जनता से वादा: अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने नामांकन करे के बाद कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान निकालना मेरी प्राथमिकी होगी. साथ ही बेरोजगार, पलायन और उद्योग मेरी प्रमुखता रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शहरी इलाके की सड़क को दुरुस्त करूंगा और मेरे पिता मरहूम तसलीमुद्दीन के अधूरे ख्वाब को पूरा करूंगा।

“सीमांचल जिला सीमावर्ती इलाका है. हर साल बाढ़ आती है. कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. लोग बाढ़ के कारण पलायन पर विवश हो जाते हैं. हमारा फोकस पलायन को रोकने पर रहेगा. पांच साल से लोग स्टेशन रोड बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ये आज तक नहीं बना है.”- शाहनवाज आलम, आरजेडी प्रत्याशी, अररिया

RJD से टिकट कटने पर पूर्व सांसद सरफराज आलम हुए भावुक, समर्थकों के सामने लगे रोने

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार रात को राज्य की 22 सीट पर औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती का भी नाम शामिल है।

अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट कटने पर पूर्व सांसद सरफराज आलम भावुक हो गए और समर्थकों के सामने रोने लगे. सरफराज आलम का मंच पर रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सरफराज आलम अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को मीटिंग कर रहे थे. संबोधन करते हुए वे भावुक हो उठे और अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन को याद करते हुए रो पड़े. राजद का टिकट सरफराज आलम के बदले उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम को दिया गया है. भाई को टिकट दिए जाने के बाद उन्होंने अपने आवास के बगल में एक मैदान में समर्थकों के साथ बैठक की और जमकर राजद सुप्रीमो सहित तेजस्वी प्रसाद पर अपना भड़ास निकाली।

उन्होंने कहा कि बिहार खासकर सीमांचल का मुसलमान राजद का बंधुआ मजदूर नहीं है. राजद ने मुसलमानों का हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. सरफराज आलम द्वारा ईद मिलन सह कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर जिला भर से आए सरफराज समर्थक ने अपने संबोधन में तेजस्वी और लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. मौके पर पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि वर्तमान राजद प्रत्याशी अनुकंपा वाले नेता हैं।

उन्होंने कहा की सरफराज आलम सीमांचल गांधी तस्लीमउद्दीन का पुत्र है, जिसके डीएनए में चापलूसी और जी हजूरी नहीं है. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव के हिटलरशाही को सीमांचल के मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूरे बिहार में सिर्फ अपने परिवार को टिकट दिया बाकी जगहों पर टिकट बेचने का काम किया है. मेरे साथ राजद ने सिर्फ धोखा ही नहीं बल्कि पीठ में छुरा घोपने का काम किया है।

सरफराज ने कहा राजद ईडी और सीबीआई के भय से भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है. सरफराज आलम ने कहा मेरे लहजे में जी हजूरी नहीं है, इससे ज्यादा मेरा कसूर क्या था. उन्होंने कहा जमीर बेचकर मैं राजनीति नहीं करता. उन्होंने समर्थकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर राय ली।

बता दें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार रात को राज्य की 22 सीट पर औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती का भी नाम शामिल है।

बिहार की 40 लोकसभा सीट पर मतदान सात चरणों में 19, 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को होगा।

26 फरवरी को अररिया में तेजस्वी का रोड शो, यहीं से किशनगंज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा को लेकर बिहार के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में उनकी जन विश्वास यात्रा का अररिया जिले में भी आगमन होगा. इस बात की जानकारी पूर्व सांसद सरफराज आलम ने देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार बिहार में झंडा फहराएगी और 2024 इंडिया गठबंधन का होगा।

अररिया आ रहे तेजस्वी यादव: सरफराज आलम ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का अररिया में 26 फरवरी को आगमन होगा. उनकी यात्रा भरगामा प्रखंड की सीमा खुजरी नहर के पास से जिले में प्रवेश करेगी. वहां से उनकी यात्रा भरगामा सुकेला मोड़ होते हुए रानीगंज प्रखंड के बाजार में रोड शो करते हुए अररिया के लिए प्रस्थान करेगी. जहां शहर के रानीगंज बस स्टैंड पर उनकी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

“रोड शो करते हुए तेजस्वी यादव अररिया जीरोमाइल पहुंचेंगे, वहां भी उनका भव्य स्वागत होगा और उसके उपरांत बैरगाछी और जोकीहाट होते हुए उनकी यात्रा किशनगंज जिले के लिए प्रस्थान कर जाएगी.”-सरफराज आलम, पूर्व सांसद

विश्वास यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन: पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बताया कि जगह जगह पर जन विश्वास यात्रा की स्वागत के लिए राजद समर्थकों का हुजूम सड़क किनारे मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि उनके इस जन विश्वास यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इसको लेकर जिले के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और वह उनका स्वागत करने के लिए हर जगह सड़क के किनारे मौजूद रहेंगे. हालांकि उनकी सभा जिले में कहीं नहीं है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में आरजेडी समर्थक सड़क पर मौजूद रहेंगे।

अररिया में बंधन बैंक के कर्मचारियों से लूट, 4 अपराधियों ने लूटे 12 लाख रुपये

बिहार के अररिया में गुरुवार को नरपतगंज में 4 अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए. ये वारदात फारबिसगंज-नरपतगंज के एन-एच 57 पर हुई. लूट के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. इस दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है. इस बीच पुलिस ने लोगों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधीः जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारी नरपतगंज की मुख्य शाखा से रकम लेकर पलासी शाखा के लिए जा रहे थे. इस बीच एनएच-57 पर दो बाइक पर सवार होकर आए 4 अपराधियों ने कर्मचारियों के फोर व्हीलर को ओवरटेक कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए।

लूट के दौरान हुई फायरिंगः बताया जाता है कि लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. इस घटना के दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तारः लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे लुटरों में से एक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज ने कहा कि इस घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घायलों का इलाज कराया जा रहा है और नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी पहुंचे अररिया, खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अररिया में जोरदार स्वागत किया गया। अररिया के प्रसिद्ध खड़गेश्वरी काली मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी और मां काली के साधक नानू दा से आशीर्वाद लिया। नानू दा ने राहुल गांधी को मां खड़गेश्वरी काली मां की तस्वीर भेंट करने के साथ चादर ओढ़ाकर स्वागत किया। राहुल गांधी ने मां काली से देश की तरक्की की कामना की। वही पूरे देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए है। मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की यह यात्रा सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार के किशनगंज में फरीनगोला चौक में प्रवेश की। किशनगंज के बाद शाम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अररिया के चरघरिया बॉर्डर से अररिया जिला में प्रवेश किया।

जहां कांग्रेस के नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चरघरिया बॉर्डर से जहानपुर,जहानपुर रानी चौक,हरवा चौक होते हुए जोकीहाट के किसान कॉलेज चौक पहुंची।इस बीच राहुल गांधी लगातार हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए। जोकीहाट किसान कॉलेज चौक से होते हुए यह कारवां काकन चौक, तारण चौक, बैरगाछी चौक,कुर्साकांटा मोड़ होते हुए अररिया जीरो माइल चौक पहुंची।

सफेद टी शर्ट पहने राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग जमा थे और उनके नाम के साथ नारेबाजी कर रहे थे। जीरो माइल चौक से चांदनी चौक होते हुए राहुल गांधी का काफिला अररिया के प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी काली मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना की और मां काली के साधक मंदिर के पुजारी नानू बाबा से आशीर्वाद लिया।

अररिया बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामने, रुपयों से भरे बैग लेकर छह बदमाश फरार होते दिखे

बिहार के अररिया बैंक लूटकांड मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में बीते मंगलवार को दिन के 12 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब इस लूटकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि 6 लुटेरे इत्मीनान से बैंक के अंदर घुसते हैं और लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करते हुए बाहर निकल जाते हैं।

तीन बाइक पर आए 6 लुटेरें: बैंक के बाहर के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तीन बाइक पर छह लोग सवार होकर आते हैं. जिसके बाद वो बैंक के अंदर जाते हैं और रुपये लूटकर अपने पिट्ठू बैग में भरकर बाहर निकल जाते हैं. वही बैंक के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि किस तरह से स्ट्रांग रूम के अंदर ग्राहकों को बंद किया गया था, जिसे बैंक के स्टाफ ने बाहर निकाला. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. लुटेरें इत्मीनान से तीन बाइक पर दो-दो की संख्या में बैठते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं।

क्या है पूरा मामला: बतां दें कि इस बड़ी घटना के तीन दिन बाद भी उन लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामला मंगलवार का है, जब शहर के एडीबी चौक के करीब एक्सिस बैंक की शाखा में लूट की गई थी. बैंक में 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने शाका से 90 लाख रुपये की लूट की थी. घटना की जांच के लिए मंगलवार देर शाम डीआईजी विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।