Category Archives: Bettiah

ऊँ नमः शिवाय से गूंज रहे बेतिया के शिवालय, देश के कोने-कोने से पहुंचे 251 पंडित कर रहे शिव तांडव स्त्रोत

महाशिवरात्रि बेतिया में भी पूरे भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. शहर के सागर पोखरा शिव मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, जिसमें महिलाएं और पुरुष सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे हैं. महाशिवरात्रि को लेकर ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक और महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है. हजारों की संख्या में लोग जलाभिषेक करने के बाद महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

बेतिया में शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़: वहीं, मंदिर के साथ-साथ पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और भव्य पंडाल लगाया गया है. शाम 7 बजे भगवान शिव की आरती के बाद शिव बारात निकाली जाएगी. जिसमें नगर के सभी बैंड बाजे, हाथी, घोड़े, ऊंट, शिव पार्वती के रूप में कलाकार सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के बारात में शामिल होंगे।

देश के कोने-कोने से पहुंचे 252 पंडित: सुबह 4 बजे से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसके बाद रावण रचित शिव तांडव का पाठ प्रारंभ हुआ. सुबह से शिव तांडव का पाठ चल रहा है. अयोध्या, बनारस समेत देश के कोने-कोने से आए 251 पंडितों के माध्यम से शिव तांडव स्त्रोत किया जा रहा है. वहीं सुबह 9 बजे से विशाल भंडारा चल रहा है. तकरीबन 2 लाख की संख्या में श्रद्धालु भंडारा में शामिल हुए।

सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार: शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. श्रद्धालु भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लगे हुए हैं. जिससे आज के इस शुभ अवसर पर बाबा भोले का दर्शन हो सके. वहीं महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मंदिर के कोने कोने पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. महिला सिपाही से लेकर सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं ताकि किसी प्रकार की कोई बात ना हो. लोगों को लगातार लाइन में खड़े होकर मंदिर में आने के लिए विनती की जा रही है, ताकि मंदिर में भगदड़ ना हो और श्रद्धालु आराम से भगवान शिव का दर्शन कर सके और जलाभिषेक कर सके. पूरा शिवालय बम-बम भोले के जयकारा से गूंज रहा है. देर शाम शिव की बारात निकाली जाएगी. उसके लिए एक लाख से ज्यादा बारातियों की व्यवस्था की गई है।

 

बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मैं कौन सा घर लौटूं..

बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आपके सामने वह व्यक्ति है जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे लेकिन दिपावली और छठ पूजा में घर जरूर लौटता है।

लेकिन मैं नरेंद्र मोदी जिसने बचपन में ही घर छोड़ दिया. “मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटू. मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है.”

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से राजन तिवारी हो सकते हैं RJD उम्मीदवार, लालू यादव ने दिया आश्वासन

बेतिया: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार राजन तिवारी हो सकते हैं. राजन तिवारी आरजेडी की टिकट से बेतिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मिली जानकारी के अनुसार आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राजन तिवारी की बातचीत हुई है।

बेतिया से राजन तिवारी हो सकते हैं RJD प्रत्याशी: सूत्रों की मानें तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजन तिवारी को आश्वासन भी दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से राजन तिवारी राजद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुये राजन तिवारी अब बेतिया लोकसभा से राजद की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।

लालू यादव और राजन तिवारी की हुई बात: राजन तिवारी ने लालू यादव से बातचीत की है. बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ राजद राजन तिवारी को मैदान में उतारने जा रही है. राजन तिवारी राजद की टिकट से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी राजन तिवारी ने खुद पुष्टि की है. राजन तिवारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से बात हुई है. इस बार पार्टी मौका देगी तो बेतिया लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी को वहां से उखाड़ फेंकूंगा।

डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल: बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी राजन तिवारी ने राजद की टिकट से चुनाव लड़ने का दावा किया था और वह लगातार फील्ड में भ्रमण कर रहे थे. लोगों से मिल रहे थे. लेकिन लास्ट समय पर यहां का लोकसभा सीट रालोसपा के खाते में चला गया. जिस कारण राजन तिवारी चुनाव नहीं लड़ पाए. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इस बार महागठबंधन में सब कुछ सही रहा तो राजद के तरफ से बेतिया लोकसभा सीट से राजन तिवारी उम्मीदवार हो सकते हैं और डॉ. संजय जायसवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

PM मोदी दोपहर 2:30 बजे बेतिया में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, 19 हजार करोड़ की मिलेगी सौगात

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल जनसभा कों संबोधित करेंगे. बेतिया को 19 हजार करोड़ की सौगात मिलने वाली है. रेल दोहरीकरण, सड़क परियोजना और किसानों को भी बड़ी सौगात पीएम नरेंद्र मोदी देने वाले हैं. दिन के 2:30 बजे पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सभास्थल पर 75 हजार कुर्सियां लगाई गई है. लगभग लाखों की भीड़ यहां पर पीएम मोदी को सुनने पहुंचने वाली है।

19 हजार करोड़ की सौगात: पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री बेतिया से 19 हजार करोड़ के रेलवे समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. चंपारण में करोड़ो की योजनाओं का काम चल रहा है. सुगौली और लौरिया में मक्का से इथेनॉल बनाने के 125 करोड़ की योजना है. वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस बल शहर में तैनात कर दिए गए हैं. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में परिंदा भी पर ना मार सके।

रक्सौल हवाई अड्डे पर होगा काम: पाईप से घर-घर रसोई गैस पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. जुलाई तक पाईप से रसोई गैस मिलना शुरू हो जायेगा. पीएम पैकेज के तहत रक्सौल हवाई अड्डा के लिए 250 करोड़ का आवंटन हुआ है. 121 एकड़ जमीन में रक्सौल में व्यवसायिक हवाई अड्डा का निर्माण होगा. पिपरा कोठी से रक्सौल तक निर्मित एनएच का उद्घाटन भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा।

हवाई अड्डा मैदान में जुटेगी भीड़: बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. बेतिया के हवाई अड्डा मैदान में वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. एसपीजी से लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों ने यहां की सुरक्षा को अपने हाथों में ले चुकी है. आसपास के इलाकों की लगातार चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत, एसपी अमरकेश डी निरीक्षण कर रहे हैं. बेतिया हवाई अड्डा के सामने ही चार हेलीपैड बनाए गए हैं. ग्राउंड में पहुंचने वालों की लगातार जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में भरेंगे हुंकार, जानिए क्या है PM का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर बेतिया आ रहे हैं, जहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मिशन 2024 भाजपा के लिए चुनौती है और 2024 के लिए बिहार बैटलग्राउंड बन चुका है. भाजपा ने बिहार में पूरी ताकत झोंक रखी है और पार्टी के बड़े नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में एक सभा को संबोधित करेंगे. बेतिया हवाई अड्डा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बिहारवासियों को 4000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. बिहार और उत्तर प्रदेश को रेलवे सड़क और कई परियोजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री देने जा रहे हैं. मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल विद्युतीकरण, मुजफ्फरपुर-बाल्मीकिनगर रेल लाइन दोहरीकरण का उद्घाटन शामिल है।

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के मंच पर शामिल रहेंगे, इससे पहले भी प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंच पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2:35 पर गोरखपुर से सीधे बेतिया पहुंचेंगे. विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा. स्थानीय सांसद संजय जयसवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद रहेंगे।

इसके बाद 2:30 से 2:45 तक पीएम मोदी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 2:45 से 2:51 तक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का संबोधन होगा. उसके बाद 2:51 से 2:56 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा. 2:56 से लेकर 3:20 तक प्रधानमंत्री का संबोधन होगा और उसके बाद प्रधानमंत्री हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।

एक थप्पड़ और गुस्से में चालक पुलिस की जीप पर चढ़ा, जमकर हुआ बवाल

बिहार के बेतिया से फिल्म शोले की याद दिलाने वाली घटना सामने आई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास की है. यहांं एक नाराज ऑटो चालक फिल्म शोले का वीरू बन गया. उसने पुलिस जीप पर चढ़कर घंटो बवाल किया, जिससे नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ऑटो चालक को गाड़ी से नीचे उतरा और थाने ले गई।

क्या है पूरा मामला?: बताया जाता है कि स्टेशन चौक पर दो ऑटो चालकों में ग्राहक बिठाने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान स्थानीय किसी दुकानदार के द्वारा ऑटो चालक राजा कुमार पर छनौटा चला दिया गया. इसके बाद राजा कुमार ने सड़क किनारे रखे लोहे के बैरिकैड से सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची।

फिल्म शोले का वीरू बना ऑटो चालक: पुलिस ने ऑटो चालक को जाम हटाने को कहा, नहीं मानने पर पुलिस ने उसे थप्पड़ मारा. जिसके बाद नाराज ऑटो चालक पुलिस जीप पर ही चढ़ गया. जिसके बाद उसने पुलिस के सामने ही घंटो बवाल किया. उसका हाई वोल्टेज ड्रामा काफी समय तक चलता रहा, जिसने सबको शोले फिल्म की याद दिला दी. उसके फुल ऑन ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोग उसका वीडियो बनाने लगे।

पुलिस ने ऑटो चालक को उतारा नीचे: इस दौरान ऑटो चालक को गाड़ी के ऊपर से उतरने के लिए पुलिस लाख समझाती रही, लेकिन ऑटो चालक उतरने के लिए तैयार नहीं था. आखिरकार पुलिस वालों को हलका बल का प्रयोग करना पड़ा. इतना ही नहीं एक पुलिस वाले को जीप पर चढ़कर लाठी-डंडे के सहारे उसे उतारना पड़ा. जीप से उतार कर पुलिस ऑटो चालक को अपने साथ थाने ले गई, तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

मामले पर पुलिस ने क्या कहा?: इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘सवारी को लेकर ऑटो चालक की किसी से लड़ाई हो गई थी. ऑटो चालक का मानसिक संतुलन थोड़ा खराब लग रहा है. बीच सड़क में पुलिस की गाड़ी पर ऊपर चढ़ जाना कहीं से उचित नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.’

बेतिया में बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती

बिहार के बेतिया में बीजेपी नेता नागेंद्र प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली लगने से बीजेपी नेता घायल हो गए, जिनका इलाज बेतिया के जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घायल बीजेपी नेता की पहचान आईटीआई निवासी नागेंद्र प्रसाद के रूप में हुई. जो बीजेपी के जिला कमिटी सदस्य हैं. घटना बीती देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी की है।

घर के बाहर अपराधियों ने बरसाई गोली: बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता नागेंद्र प्रसाद अपने दरवाजे पर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. तभी बाईक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली उनके हाथ में लग गई और वह जमीन पर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर घर के लोग घर से बाहर निकले, तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल नागेंद्र प्रसाद को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जीएमसीएच में चल रहा है इलाज: वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफ्फसील थाना पुलिस जांच करने पहुंच गई. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि एक शख्स को गोली लगी है. जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली जाएगी. घायल और उनके परिजनों से भी पूछाताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि उनसे किसी की आपसी दुश्मनी या कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

“एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिससे वो जख्मी हो गया है. गोली मारने की वजह अपनी सामने नहीं आई है, पता लगाया जा रहा है कि आपसी दुश्मनी या कोई पुरानी रंजिश तो फायरिंग नहीं की गई है.”-ज्वाला सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष

बेतिया में बीजेपी नेता के भतीजे का अपहरण, कोचिंग जाते समय उठाया

बिहार के बेतिया में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर के भतीजे का अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र राय के 14 वर्षीय भतीजे आदित्य राज, पिता वीरेंद्र राय कोचिंग जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बीजेपी नेता के भतीजे का अपहरण: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरंगाहा मिश्रा टोला की है. जहां भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र राय के भतीजा आदित्य राज का अपहरण हुआ है. आदित्य राज रामकृष्ण विद्यालय में नौवीं क्लास का छात्र है. जो सुबह अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल से कोचिंग जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 14 वर्षीय छात्र आदित्य का अपहरण कर फरार हो गए।

कोचिंग जाने के दौरान हुई घटनाः वहीं घटना के संबंध में चाचा धर्मेंद्र राय का कहना है कि उनका बेटा और भतीजा आदित्य दोनों कोचिंग जा रहे थे. तभी आदित्य ने कहा कि उसे टॉयलेट लगा है, तुम आगे बढ़ो. मैं आता हूं. थोड़ी देर आदित्य का चचेरा भाई आगे जाकर रुक गया. फिर थोड़ी देर बाद पीछे आकर देखा तो उसके चचरे भाई आदित्य की साइकिल गिरी हुआ है, उसकी साइकिल पर उसका बैग है और आदित्य वहां से गायब है।

“मेरे भतीजे का अपहरण कर लिया गया है, वो मेरे बेटे के साथ कोचिंग पढ़ने गया था. उसी दौरान रास्ते में ये घटना हुई है. घटनास्थल पर उसकी साइकिल और बैग गिरा हुआ मिला है”- धर्मेंद्र राय, भाजपा नेता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि लड़का लापता हुआ है. पुलिस इसकी जांच के कर रही है. उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है. पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

“लड़का लापता है, अपहरण नहीं हुआ है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि लड़का अपने भाई से टॉयलेट का बहाना किया था. वह वहां पर टॉयलेट भी नहीं किया और फिर वह अचानक आगे बढ़ गया. ऐसे में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस लड़के का पता लगाने में जुटी है”- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया

नोएडा की लड़की से बिहार में रेप: होटल के कमरे में नशे की गोली खिलाकर की हैवानियत, नौकरी का झांसा देकर किया गंदा काम

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाराज होकर घर से निकली लड़की को आरोपी झांसा देकर बिहार के बेतिया ले आए और होटल के एक कमरे में नशे की गोली खिलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम होटल पहुंची और पीड़ित लड़की को बदमाशों के चंगुल से आजाद कराया।

दरअसल, नोएडा की रहने वाली पीड़ित लड़की नाराज होकर अपने घर से निकल गई थी। पुरानी दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वह जोधपुर पहुंच गई। जोधपुर से सूरत से पटना आनेवाली हमसफर ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन में उसकी मुलाकात त्रिभुवन नाम के शख्स से हुई। त्रिभुवन ने खुद को सोशल मीडिया का पत्रकार बताया और उसे अपने दोस्त कृतार्थ वैष्णव से मिलाया। इसके बाद त्रिभुवन उसे लेकर नेपाल चला गया। नेपाल के एक होटल में दो दिन रखने के बाद आरोपी 19 जनवरी को लड़की को साथ लेकर बेतिया पहुंचा और वहां होटल के कमरे में ले गया।

होटल में रखने के बाद आरोपी त्रिभुवन ने फर्जी कार्ड बनवाकर लड़की को न्यूज एडिटर के रूप में ज्वाइन करा दिया। युवती के आधार कार्ड में पति के रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया। इसी बीच त्रिभुवन ने लड़की को नींद की गोली खिलाई और उसके साथ रेप किया। त्रिभुवन ने पीडित लड़की को चंदन द्विवेदी और अभिषेक द्विवेदी से मिलवाया था। दोनों खुद को पत्रकार बताते थे। दोनों उसपर गलत नीयत रखते थे। लड़की से रेप के बाद आरोपी उसे बेचने की तैयारी कर रहे थे तभी नोएडा पुलिस बेतिया पहुंची और लड़की को होटल से मुक्त कराया गया।

पूरे मामले पर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि युवती की शिकायत पर पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के भरवलिया सारंगीछाप मिश्राईन टोला वार्ड-5 निवासी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट त्रिभुवन मिश्र, बेतिया के कमलनाथ नगर वार्ड-23 निवासी सगे भाई चंदन कुमार द्विवेदी व अभिषेक द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।त्रिभुवन का एक घर नेपाल के परसा जगन्नाथपुर वार्ड-22 में भी है। त्रिभुवन और चंदन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना में शामिल अभिषेक द्विवेदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।