बिहार के बेतिया में बीजेपी नेता नागेंद्र प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली लगने से बीजेपी नेता घायल हो गए, जिनका इलाज बेतिया के जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घायल बीजेपी नेता की पहचान आईटीआई निवासी नागेंद्र प्रसाद के रूप में हुई. जो बीजेपी के जिला कमिटी सदस्य हैं. घटना बीती देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी की है।

घर के बाहर अपराधियों ने बरसाई गोली: बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता नागेंद्र प्रसाद अपने दरवाजे पर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. तभी बाईक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली उनके हाथ में लग गई और वह जमीन पर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर घर के लोग घर से बाहर निकले, तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल नागेंद्र प्रसाद को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जीएमसीएच में चल रहा है इलाज: वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफ्फसील थाना पुलिस जांच करने पहुंच गई. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि एक शख्स को गोली लगी है. जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली जाएगी. घायल और उनके परिजनों से भी पूछाताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि उनसे किसी की आपसी दुश्मनी या कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

“एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिससे वो जख्मी हो गया है. गोली मारने की वजह अपनी सामने नहीं आई है, पता लगाया जा रहा है कि आपसी दुश्मनी या कोई पुरानी रंजिश तो फायरिंग नहीं की गई है.”-ज्वाला सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading