Category Archives: Jamui

झाझा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे लाइन पार करने के दौरान हादसा

झाझा रेलवे स्टेशन के राजल हाल्ट के पास पटरी पार करने के दौरान एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी और ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इस दर्दनाक हादसे से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना जब झाझा पुलिस को मिली तब मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मृतका की पहचान मुकेश कुमार की पत्नी 30 वर्षीय शकुनी देवी के रूप में हुई है। जो रजला गांव की रहने वाली थी। मां की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका की सास कुंती देवी ने बताया कि दोनों साथ में ही बैठकर चाय पी। जिसके बाद बहू खेत में गोबर फेंकने चली गयी। तभी रेलवे लाइन पार करने के दौरान अप लाइन में हावड़ा मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन आ रही जो झाझा की ओर आ रही थी। वही दूसरी ओर डाउन लाइन में ईएमयू ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेन एक साथ आ जाने के कारण वह देख नहीं पाई और वह हावड़ा मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शादी के बाद अपने दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन, अधिकारियों ने नए जोड़े का किया स्वागत

जमुई: जमुई लोकसभा क्षेत्र के अतर्गत आने वाले शेखपुरा विधानसभा में भी मतदान जारी है. इस दौरान एक मतदाता लोगों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय बनी रही. मतदान केंद्र 68 पर नव विवाहित महिला अपने पति के साथ मतदान डालने पहुंची. अधिकारियों ने नई जोड़ी का स्वागत किया. साथ ही नई नवेली दुल्हन ने वोट डालकर देश के विकास में अपना योगदान दिया।

शादी के बाद वोट कास्ट करने पहुंची दुल्हन: वोट कास्ट करने के बाद नव दंपत्ति ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. दुल्हन शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चक दीवान मोहल्ला निवासी सुष्मिता कुमारी ने अपने पति प्रदीप कुमार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. बीती रात्रि ही दोनों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ है।

लोगों से मतदान करने की अपील: सुबह विदाई से पहले सुष्मिता कुमारी वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंच गई. यह मतदान, केंद्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर चर्चा का केंद्र बना रहा. इसके साथ ही शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 83 पर हाल ही में विवाहित निशा कुमारी अपने पति प्रेम कुमार के साथ मतदान करने पहुंची और काफी उत्साहित दिखीं।

शांतिपूर्ण चल रहा मतदान: उन्होंने बताया कि हमारा पहला वोट महिला सशक्तिकरण के नाम एक महिला को सुरक्षा से ज्यादा और क्या चाहिए. वहीं जिले में अब मतदान करने वाले लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. अपने घर के काम जल्दी-जल्दी निपटाकर मतदान करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

शेखपुरा में सिर्फ शाम 6 बजे तक मतदान: नक्सल प्रभावित होने के कारण जमुई लोकसभा सीट के जमुई, झाझा, सिकंदरा, चकाई और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग सुबह 7:00 बजे से चल रही है और शाम 4 बजे तक समाप्त हो जाएगी. सिर्फ शेखपुरा जिले के विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा में वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी।

‘महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा, सभी 40 सीटों पर जीतेगा NDA’, LJPR प्रदेश अध्यक्ष का दावा

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए जमुई लोकसभा सीट बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि इस बार इस सीट से चिराग पासवान की जगह उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में पार्टी के तमाम नेता पसीना बहा रहे हैं. हालांकि एलजेपीआर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने दावा किया है कि न केवल जमुई बल्कि सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

अरुण भारती की जीत तय: राजू तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार रामविलास पासवान की पहचान देश ही नहीं पूरे विश्व में हाजीपुर से है, उसी प्रकार चिराग पासवान ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जमुई से की है. इसलिए उन्होंने जमुई सीट अरुण भारती को टिकट दिया है. ऐसे में हमलोग लगातार जनता को बता रहे हैं कि एनडीए कैंडिडेट को जिताने से इलाके में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

सभी 40 सीटों पर जीतेंगे हम: एलजेपीआर नेता ने दावा किया है कि 2024 में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि 2019 में 39 सीटों पर हमलोगों को जीत मिली थी, वहीं इस बार सभी सीटों पर हमारी जीत होगी. इस बार महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा।

“पिछली बार तो एनडीए में तीन दल थे तो बिहार में 39 सीट जीता था. इस बार तो दो मजबूत नेता जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा साथ हैं. जो लक्ष्य रखा है, निश्चित रूप से सभी 40 सीट जीत लेंगे. जमुई समेत सभी सीट हमलोग जीतेंगे.”- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, एलजेपीआर

आरजेडी के मेनिफेस्टो पर तंज: राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए राजू तिवारी ने कहा कि आरजेडी का मेनिफेस्टो कोई नया नहीं है. आज उनके नेता बोलते हैं कि हम नौकरी देंगे लेकिन उनके घर का एक इतिहास रहा है. जमीन के बदले नौकरी दी है और जब जांच हुई तो नौकरी गई. नौकरी लेने वाले जेल गए और जमीन भी उनकी चली गई. तेजस्वी यादव अपने आप को नौकरी देने वाले पहले बड़े नेता बताते हैं जबकि मैं कह रहा हूं तेजस्वी यादव देश के ऐसे नेता है जो 18 साल से कम उम्र में अरबपति और खरबपति हो गए।

आज बिहार आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जमुई में चिराग पासवान के बहनोई के लिए मांगेंगे वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का बिहार पर खास फोकस है. इसी कारण जमुई में होने वाले मतदान से पहले पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेताओं की रैली जारी है. आज रविवार (14 अप्रैल) को जमुई से एनडीए की ऐतिहासिक जीत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

राजनाथ सिंह जमुई लोकसभा क्षेत्र 40 से एनडीए समर्थित एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में 11 बजे दिन में श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह अरुण भारती को जमुई संसदीय क्षेत्र का सांसद बनाने के लिए जनता के बीच आह्वान करेंगे. उसके बाद राजनाथ सिंह बांका लोकसभा क्षेत्र के शंभूगंज में भी चुनावी प्रचार करेंगे।

इसके बाद वो जमूई के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटिया बम्बर प्रखंड में शाम 3:30 बजे पहुंचेंगे, जंहा जनसभा को संबोधित करेंगे और लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के लिए जनता से वोट मांगेंगे, उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, सांसद चिराग पासवान और एनडीए के कई नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

चिराग जी यह कैसा विकास ? जमुई लोकसभा का एक ऐसा गांव जहां अभी तक न बिजली है न पानी और न ही सड़क, सांसद और विधायक तक का नाम नहीं जानते यहां के लोग

बिहार में अगले नौ दिनों के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान होना है। इस पहले चरण के अंदर बिहार की चार लोकसभा सीट शामिल है और इसमें एक सीट जमुई भी है। जहां से लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान निवर्तमान सांसद हैं। लेकिन इनके ही लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव है, जहां आजादी के इतने साल बाद भी आज तक सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो सकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहाँ के लोगों को यह भी नहीं मालूम कि उनके सांसद और विधायक कौन हैं। जबकि चिराग पासवान इस इलाके में विकास कार्य का बड़ा दंभ भरते रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि चिराग ने जब विकास किया तो इन इलाकों में उनका विकास पहुंच क्यों नहीं पाया? या वह भी सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी कर रहे हैं। मतलब बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाना महज हवा -हवाई है।

दरअसल, जमुई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों नक्सलवाद खत्म होने की बात कर रही है। लेकिन हकीकत में यह दावे सफ़ेद झूठ प्रतीत हो रहे हैं। इस बात का प्रमाण है कि आज भी यहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम पर 28 मतदान केन्द्रों को बदल दिया गया है। लिहाजा चुनाव में काफी लोग वोट डालने से वंचित रह जाते हैं। हाल यह है कि बरहट प्रखंड के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-2 में करीब 10 गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को यह भी नहीं मालूम कि उनके सांसद और विधायक कौन हैं। इनलोगों को तो यह भी नहीं पता कि इस बार जमुई से कौन-कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं?

वहीं, जब इन इलाकों में फर्स्ट बिहार की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। आज तक इस गांव में न तो कोई सांसद आया और न ही कोई विधायक। जबकि चिराग पासवान की तरफ से अपने संसदीय इलाके के विकास के बड़े-बड़े दावे किये जाते रहे हैं। जबकि इन इलाकों के कई महिला और पुरुषों ने बताया कि इस गांव में आज तक न तो बिजली है और न ही पीने का पानी है। ग्रामीणों ने कहा कि हम नहीं जानते कि यहाँ से कौन चुनाव लड़ रहा है और कब वोट पड़ेगा। बस चुनाव के समय ट्रैक्टर भेजा जाता है तो कुछ चले लोग जाते हैं। लेकिन अभी कौन चुनाव लड़ रहा है, कौन-कौन खड़ा है यह हम लोगों को पता नहीं है। आज तक इस गांव में कोई प्रचार करने भी नहीं आता है।

इतना ही नहीं, केंद्र और सांसद फंड की बात तो दूर, इन लोगों को विधायक और मुख्यमंत्री की तरफ से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिलता है। इन लोगों को न ही नल जल योजना का लाभ मिला है और न ही बिजली और सड़क की सुविधा हासिल हुई है। पिछले 17- 18 सालों से इन इलाकों में कोई सांसद या विधायक नहीं आया है। कई महिलाओं ने बताया कि हम लोगों का वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, यह भी हमें मालूम नहीं है।

बहरहाल, अब सवाल यह है कि चिराग पासवान पिछले 10 सालों से यहां सांसद हैं और जब भी उनसे सवाल किया जाता है तो बड़े गर्व से वह बोलते हैं कि हमें बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाना है। जबकि सही तरीके से उनके संसदीय इलाकों का भी विकास नहीं हुआ है तो फिर उनका यह विजन कैसे सफल होगा। जब वह 10 सालों में एक बार भी इन इलाकों का दौरा नहीं कर सके तो कैसे वह बिहार के गरीब और शोषित समाज के लोगों को जोड़ पाएंगे।

जमुई में जमकर गरजे तेजस्वी, पूछे तीखे सवाल, कहा : 10 साल में किए कितने काम

जमुई मुख्यालय स्थित कृष्ण सिंह स्टेडियम में I.N.D.I.A गठबंधन की प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को जमुई में परिवारवाद नहीं दिखाई दिया।

इसके साथ ही गरजते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जमुई लोकसभा में 10 साल में कितने काम हुए। प्रधानमंत्री फिर मौका मांगने जमुई के लोगों के पास पहुंच गए। वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने हुए कहा कि मैने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया। भाजपा को दर्द होने लगा तो मेरे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया।

इसके साथ ही चिराग पासवान पर भी हमला करते हुए कहा कि जमुई की जनता को जीजा जी दे दिया लेकिन इज्जत के साथ पुनः भेज दिया जाएगा। जमुई की और आपकी घर की बेटी है अर्चना रविदास, सुख-दुःख में साथ देगी और ऐसे में मुझे काम करने का मौका मिलेगा।

वहीं, वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं मुंबई में 900 रुपये की नौकरी करता था और फिर अपने दम पर यहां तक आया और मल्लाह समाज के लोगों को आगे लाने का काम किया लेकिन भाजपा के लोग गरीबों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं इसलिए मेरे 4 विधायक को अपने पाले में कर लिया लेकिन मैं भी लड़ने वाला बेटा हूं।

जमुई रैली में गरजे पीएम मोदी , कहा – लालू राज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था

पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की और सबसे पहले  बाबा दनेश्वर नाथ को नमन किया. जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आप देखिए एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है, दूसरी ओर ये लोग हैं जिनकी पहचान अपहरण रही है. पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों की उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दे रही. आरजेडी के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. आरजेडी के समय जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको सवाल पूछना चाहता हूं, ये चुनाव सभा है या विजय सभा है. आपने आज कमाल करके रख दिया. आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है।

आगे उन्होंने कहा कि से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है. अपनापन दिया है. आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे ​परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे है।

जमुई से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया, आरजेडी और कांग्रेस पर चुन-चुनकर किया हमला

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब इलेक्शन मूड में आ गए हैं। इसकी बानगी बिहार के जमुई में देखने को मिली, जब पीएम मोदी ने चुन-चुनकर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने बिहार के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी हुंकार भरी और कहा कि देश की बढ़ती साख के बारे में बताया।

आरजेडी और कांग्रेस ने किया देश का नाम खराब

जमुई से हुई शुरुआत, सीएम नीतीश भी थे साथ, यहां देखिए पूरा अपडेट

देश के प्रधानमंत्री और NDA के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी ने बिहार में चुनावी प्रचार का शंखनाद कर दिया है। पीएम मोदी ने आज जमुई से हुंकार भरी और विरोधियों पर चुन-चुनकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज को भी गिनाया और कहा कि केन्द्र सरकार के प्रयास से बिहार में गरीबों को 37 लाख पक्के घर मिले हैं। 9 करोड़ जरुरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है। मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। पीएम मोदी को सुनने और देखने के लिए लाखों की तादाद में लोग एकत्रित हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरी हुंकार

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले पहले गिद्धौर दुर्गा मां को याद किया। उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि ये चुनावी सभा है या फिर विजयी सभा है। इसके बाद जनसैलाब ने एकस्वर में बोला – विजयी सभा है। पीएम मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि बिहार की 40 की 40 सीटें देने के लिए आप आशीर्वाद दीजिए। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एकबार …. लोगों के बीच से आवाज़ आयी…मोदी सरकार। आपलोगों ने हमेशा अपनापन दिया है। इस मंच से हमसब को एक कमी महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है,, जब बिहार के बेटे और मेरे परम मित्र रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहा है।

19 अप्रैल को आप जो एनडीए को जो समर्थन देंगे, आप भाई अरुण भारती को एक-एक वोट देंगे, वो रामविलास पासवान के संकल्पों को मजबूती देगा। बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली है। बिहार की धरती ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है लेकिन बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया है। बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दल-दल से बाहर निकाल कर लाया है। हमारे नीतीश बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही है। अब समय आ गया है कि बिहार और तेजी से विकास करें इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए निर्णायक है। ये चुनाव विकसित बिहार के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है।

आरजेडी और कांग्रेस पर साधा तीखा निशाना

आरजेडी और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं तो अपनी सरकार के समय में पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था और दूसरी तरफ एक एनडीए है, जिसका सपना है विकसित भारत का निर्माण, खुशहाल बिहार का निर्माण। कांग्रेस के वक्त भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हमपर हमला कर चले जाते थे तब कांग्रेस की सरकार दूसरों के पास शिकायत लेकर जाती थी लेकिन हमने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। ये भारत महान पाटलिपुत्र वाला भारत है, आज का भारत घर में घुसकर मारता है। आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख कैसे बढ़ी है।

आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज चंद्रमा के कोने पर जहां कोई नहीं पहुंचा था, वहां हमारा चंद्रयान और तिरंगा पहुंचा है। आज भारत जी20 की बैठक करता है तो पूरी दुनिया में चर्चा होती है। ये काम मोदी ने नहीं बल्कि आपने किया है। आपके एक वोट ने ये सब संभव किया है। इस सफलता का हकदार कोई है तो आप हैं। बिहार कैसे बदल रहा है, इसका उदाहरण जमुई में दिख रहा है। आरजेडी और कांग्रेस के दौर में जमुई की कैसी पहचान थी। बिहार जंगलराज का कितना बड़ा भुक्तभोगी था। सरकार की योजनाएं यहां तक नहीं पहुंचायी जाती थी, जिसका नुकसान किसान, मजदूर और गरीबों को होता था लेकिन आज यही जमुई विकास के हाईवे पर तेज रफ्तार पकड़ रहा है। नक्सलवाद दम तोड़ चुका है।

जो लोग नक्सलवाद के रास्ते पर भटक गये हैं, उन्हें सही रास्ते पर लाया है। मेडिकल कॉलेज खुल गया है और एक्सप्रेस-वे भी जल्द ही निकलेगा। इस इलाके में गजब की प्राकृतिक सुंदरता है। हमारा प्रयास है कि देवघर और गया आने वाले लोग यहां होकर भी जाएं। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो पर साधा निशाना

उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि याद कीजिए रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग रोजगार के नाम पर लोगों की जमीन लिखवा लें, वे कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकता। रेल मंत्री कभी नीतीश बाबू भी थे लेकिन कभी शिकायत नहीं आयी लेकिन इनलोगों ने गरीबों की जमीन लिखवा ली। आज लोग वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं और जल्द ही ये ट्रेन हर रूट पर दिखेगी। जमुई का रेलवे स्टेशन भी आधुनिक बन रहा है। कुछ महीने पहले जब जमुई रेलवे स्टेशन की तस्वीर दिखायी गयी थी तो चर्चा हो रही थी। अब बिहार के रेलवे स्टेशन भी अब एयरपोर्ट जैसे ही दिखेंगे।

उन्होंने कहा कि ये मोदी है और इसकी सोच ही अलग है। ये 10 सालों में जो काम हुआ है, वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी देश और बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। आप मेरे सहमत हैं क्या? जनता ने बोला – हां। साथियों, ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है इसलिए हर गरीबी के सपने का महत्व ये मोदी जानता है इसलिए बिहार के मेरे नौजवान, माताएं-बहनें, बुजुर्ग मेरे शब्द लिखकर रखिए, ये मोदी की गारंटी है कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है इसलिए केन्द्र सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। केन्द्र सरकार के प्रयास से गरीबों को 37 लाख पक्के घर मिले हैं। 9 करोड़ जरुरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है। मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल मिलता रहेगा।

बिहार में 84 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बने हैं इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही। बीजेपी सरकार इंसानों की सेवा तो कर ही रहा है लेकिन पशुसेवा भी कर रहे हैं। हमारी सरकार मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है। मोदी सरकार ने कोरोना काल में भी आपको मुफ्त में टीका लगवाया। पहले गरीबों का पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था और अब सीधा खाते में चला जा रहा है। अब पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।

ये घमंडिया गठबंधन की सरकार होती तो क्या सीधे खाते में पैसे भेजने की व्यवस्था बनती क्या? ये आपका सारे पैसे लूट लेते और आपके हस्ताक्षर भी करा लेते। ये एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे और अब सब मिलकर कहते हैं कि मोदी आया। भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, ये मोदी नहीं आया बल्कि 140 करोड़ लोगों का गुस्सा निकल कर आया है इसलिए ये मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलना बंद करें। मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ. वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा। ये कौन लोग हैं, जो भ्रष्टाचार का सपोर्ट कर रहे हैं।

एकतरफ एनडीए सरकार है जो सोलर पावर और विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ घमंडिया लोग लालटेन युग में रखना चाहते हैं। हम एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं जबकि आरजेडी की सरकार ने गड्ढे में तब्दील कर दिया था। आरजेडी के लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते हैं। जंगलराज में बेटियों को सड़क से उठा लेते थे। हमारे कार्यकाल में राम मंदिर का 500 साल का सपना पूरा हुआ, ये राम मंदिर न बने इसके लिए पूरी ताकत लगा दी। ये लोग आज भी उपहास उड़ाते हैं। ये लोग हर मौके पर बिहार और बिहारी का अपमान किया है।

इन्हीं लोगों ने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था लेकिन मेरी सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया। 19 अप्रैल को आपको इन गरीब विरोधी लोगों को अपने वोट से हराना है। चुन-चुनकर इनका सफाया करना है। घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि मोदी जी आए थे और उन्हें मेरा प्रणाम पहुंचाइए। हर घर में मेरा प्रणाम पहुंचेगा तो मेरी गारंटी विकास की है।

नीतीश कुमार का संबोधन शुरू

सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिए जाने पर खुशी जतायी और पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से मिलकर बिहार के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2006 से पहले बिहार का कोई आदमी शाम के बाद घर से नहीं निकल पाता था लेकिन अब बेफिक्र होकर घूमते हैं। बिहार में कितना बदलाव हुआ है। साल 2005 के बाद हमलोगों ने ही काम किया है।

हम कुछ दिनों के लिए इधर-उधर हो गये थे लेकिन अब नहीं होगा। पीएम मोदी बिहार के लिए कितना काम कर रहे हैं। सड़क, पुल का कितना काम हो रहा है। अब सामने ही देख लीजिए, जो पुल है…पहले था क्या। ये सब हमलोगों ने ही बनवाया है। उन्होंने मुस्लिमों समुदाय को हिदायत दी कि आपलोग भूलिएगा मत। फिर आपलोग इधर-उधर जाइएगा तो फिर से वो लोग गड़बड़ करेगा। इसके साथ ही उन्होंने हर घर नल का जल, पक्की सड़क, पक्की नाली का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरी का भी जिक्र किया और कहा कि 4 हो गया है और एक तुरंत होने वाला है और 3 प्रोसेस में हैं लिहाजा बिहार के युवाओं को बड़ी तादाद में सरकारी नौकरी मिलेगी।

इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के आरक्षण का जिक्र किया। साथ ही लड़कियों की पढ़ाई का जिक्र किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह का जिक्र किया और कहा कि सरकार में आते ही इनके लिए काम किया और नाम दिया जीविका। काफी काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह हो गया है। आपसे में आपलोग प्रेम और भाईचारा कायम रखिएगा। बिहार में 40 के 40 सीट पर आशीर्वाद दीजिए।

गरज रहे हैं सम्राट चौधरी

चिराग पासवान के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गरज रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और तेजी से विकास हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने माफियाओं पर निशाना साधा और कहा कि अब उन्हें बिहार छोड़कर भागना होगा…नहीं तो जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह कर रही हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 सालों में मोदी पहले पीएम हैं, जिन्होंने अपने संकल्प के 99 फीसदी काम पूरे किए हैं। गरीबों को 5 किलो अनाज मिल रहा है। बिहार में नीतीश के नेतृत्व में जब डबल इंजन की सरकार बनी तो केंद्र की तर्ज पर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की योजना शुरू की गई। भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा। बिहार में बालू, जमीन और शराब माफिया को टाइट कर दिया गया है।

चिराग पासवान ने भरी हुंकार

जमुई की सभा में गरजते हुए लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। पीएम मोदी में ही सामर्थ्य है कि पूरी दुनिया भारत के सामने नतमस्तक है। भारत की दुनियाभर में लोकप्रियता बढ़ी है, इसका श्रेय उन्हीं को जाता है। देश के आर्थिक हालात सक्षम हुए हैं, इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता है। उन्होंने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बनने जा रहा है।

इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि जमुई को पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहा जाता था। लोग दिन ढलने के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे लेकिन पीएम मोदी की वजह से यहां नक्सलवाद का सफाया हो गया है और आज ये क्षेत्र पीएम मोदी के आने से जाना जा रहा है।