Category Archives: Khagaria

‘समाज में जहर घोल रहे हैं पीएम मोदी’ खगड़िया की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना

खगड़ियाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने खगड़िया से महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे सीपीएम के संजय सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से जिताने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मुद्दों पर बोलने की बजाय हिंदू-मुस्लिम की बातें कर रहे हैं।

‘पीएम ने 10 सालों तक सिर्फ झूठ बोला’: तेजस्वी यादव ने कहा कि “पिछले 10 सालों के दौरान पीएम मोदी ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया है. 2014 में उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने और काला धन का लाने का झूठा वादा कर चुनाव जीता तो 2019 में पुलवामा हमले के बाद उपजी भावना के दाम पर सत्ता में आए, लेकिन 10 सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव में तो अब पीएम के पास बोलने के लिए झूठ भी नहीं बचा है.”

‘समाज में जहर फैलाना चाहते हैं मोदी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब पीएम के पास कुछ बोलने के लिए नहीं बचा तो अब हिंदू-मुस्लिम की बातें कर समाज में जहर घोलना चाहते हैं. मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेकर फिर से सत्ता में आना चाहते हैं. पीएम मोदी बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करते हैं.बिहार को विशेष पैकेज के अपने वादे पर बात नहीं करते हैं इसलिए ऐसी सरकार को हटाना जरूरी है।

मुकेश सहनी ने भी केंद्र पर साधा निशानाः सभा को विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया और सीपीएम प्रत्याशी संजय सिंह कुशवाहा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि “ये स्वाभिमान की लड़ाई है. मल्लाह के बेटे ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प ले लिया है कि बीजेपी को हराना है और दिल्ली की गद्दी से हटाना है.”

7 मई को है खगड़िया में वोटिंगः खगड़िया में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. इस लोकसभा सीट पर इस बार NDA की ओर से एलजेपीआर के राजेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीएम के अशोक सिंह कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं. 2019 में एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीते महबूब अली कैसर के आरजेडी में शामिल होने के बाद यहां का चुनावी गणित काफी दिलचस्प हो गया है।

खगड़िया लोकसभा में NDA के लोजपा(रामविलास) उम्मीदवार राजेश वर्मा ने किया नामांकन

खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए के लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा, जेडीयू और लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष उपस्थित रहे।

नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारो से बात करते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं है उसको धरातल पर उतारने का काम करेगें। और खगड़िया के विकास में हरसंभव योगदान देंगे। नामांकन करने के बाद राजेश वर्मा ने रोड शो किया और जेएनकेटी मैदान में सभा को संबोधित भी किया।

राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं

बताते चलें कि राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। उनका खानदानी व्यवसाय भागलपुर के साथ ही पटना, समस्तीपुर और खगड़िया में भी फैला हुआ है। साथ ही वह बड़े बिल्डर एवं डेवलपर कंपनी के मालिक भी हैं।

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2017 में राजेश ने भागलपुर नगर निगम के जरिए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और पहली बार में ही डिप्टी मेयर बन गए। डिप्टी मेयर रहते हुए ही इन्होंने सक्रिय राजनीति में भी कदम बढ़ाया।

चिराग पासवान के वफादार साथी

राजेश वर्मा लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष से लेकर प्रवक्ता तक कई पदों पर रह चुके हैं। राजेश वर्मा पर चिराग पासवान ने भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। ढाई साल पहले जब लोजपा दो हिस्से में बंट गई, तब भी राजेश वर्मा पूरी इमानदारी और वफादारी के साथ चिराग पासवान के साथ नजर आए।

कई मौके पर वह चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आए। चिराग को भी ऐसे ही वफादार साथी की जरुरत थी, जो उन्हें राजेश वर्मा में मिली और उन्हें महबूब अली कैसर की जगह पार्टी से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

बता दें कि, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। वहीं पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया चल रही है।

तीसरे चरण के नामांकन के लिए अंतिम दिन 19 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। खगड़िया में राजेश वर्मा का मुकाबला सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा से होगा।

‘2024 में 24 जन वचन करेंगे पूरा’, तेजस्वी यादव ने खगड़िया की जनता से जनसभा में किया वादा

बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होने वाला है. जनता से लोक लुभावन वादे करने के लिए जिले में बड़े-बड़े नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. इंडिया गठबंधन से सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार के नॉमिनेशन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनता से 2024 में 24 वचन को पूरा करने की बात कही।

खगड़िया में तेजस्वी की जनसभा: खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने जो प्रत्याशी दिया है, वह सीपीआईएम से स्थानीय प्रत्याशी संजय कुमार हैं. एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बाहर से आए प्रत्याशी को अगर लोग वोट देते हैं और वह चुनाव जीत जाता है, तो उसे ढूंढने के लिए लोगों को भागलपुर जाना पड़ेगा।

घोषणा पत्र को लेकर किया वादा: तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘एनडीए के प्रत्याशी को कोई नहीं जानता है. उसे जिले का भुगोल भी नहीं पता होगा. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबों की लड़ाई है, इसलिए इंडिया गठबंधन के गरीब प्रत्याशी को जिताने का काम करें.’ आगे उन्होंने अपने घोषणा पत्र को दोहराते हुए कहा कि 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा, 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा, अग्निवीर योजना खत्म करेंगे।

’24 में 24 जनवचन करेंगे पूरा’: तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो आने वाले 15 अगस्त को जनता को बेरोजगारी से आजादी मिलेगी. 2024 में 24 जन वचन को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन में गरीब बहनों को हर साल एक लाख मिलेगा. किसानों की आय दोगुना की जाएगा. बिहार में पांच एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. बिहार को स्पेशल पैकेज और स्पेशल राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

“इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी यहीं का है, लोकल है. लेकिन एनडीए वाले ने जिसे टिकट दिया है, कौन है वो? कहां के हैं वो? खगड़िया की जनता तो शक्ल भी नहीं पहचानती है, तो पता तो दूर की बात है. उसे खगड़िया का भुगोल भी नहीं पता होगा. जिले में कितना प्रखंड, कितना पंचायत, कौने से विधानसभा क्षेत्र हैं. आनन-फानन में टिकट मिला होगा, तो सीखा होगा कि खगड़िया में क्या-क्या है.”- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

मोदी सरकार पर किया हमला: जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और मोदी के द्वारा किए गए वादों पर जमकर प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने मोदी के द्वारा किए गए वादों का हवाला देते हुए लोगों से सवाल किया कि क्या उन्होंने जितने वादे किए वह पूरे हुए थे? उनके वादे नहीं पूरे हुए, लेकिन हमारे वादे जरूर पूरे होंगे. तेजस्वी यादव के साथ जनसभा में अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक भी मौजूद थे।

JDU विधायक ने खगड़िया सीट पर ठोका दावा, कहा- ‘जनता चाहेगी तो लड़ूंगा लोकसभा चुनाव’

बिहार में जदयू विधायक संजीव कुमार फ्लोर टेस्ट के समय चर्चा में आए थे, वो फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले विधानसभा पहुंचे थे और उनके बारे में कई तरह की कयास लगाए जा रहे थे. बाद में उन्होंने अपनी नाराजगी की भी बात कही थी. पार्टी के ही एक विधायक सुधांशु शेखर ने उनके खिलाफ एफआईआर भी कर दिया था. बाद में डॉक्टर संजीव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी नाराजगी दूर होने की बात कही थी लेकिन अब एक बार फिर से वो चर्चा में हैं. इस बार डॉ. संजीव कुमार ने खगड़िया दौरे के दौरान वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

खगड़िया से ठोका दावा: खगड़िया लोकसभा सीट फिलहाल पशुपति पारस गुट के पास है, जहां से महबूब केसर अली सांसद हैं. हालांकि संजीव कुमार ने साफ कहा है कि वो चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने वर्तमान सांसद महबूब केसर अली पर खगड़िया को लूटने का आरोप भी लगाया है. कहा है कि उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया है. वो खगड़िया के लिए चंगेज खान बने हुए हैं, जनता भी बदलाव चाहती है और इसलिए वह चुनाव लड़ेंगे।

संजीव के समर्थकों ने किया स्वागत: जदयू विधायक की दावेदारी से एनडीए के अंदर विवाद हो सकता है. ऐसे देखना है कि खगड़िया सीट पर आखिर जदयू विधायक क्यों दावेदारी कर रहे हैं. बता दें कि डॉ संजीव का खगड़िया में भव्य स्वागत किया गया, वो मंदिर में पूजा करने गए थे. जहां भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे और समर्थकों की भीड़ से संजीव उत्साहित भी दिख रहे थे।

“सांसद महबूब केसर अली ने खगड़िया को लूटने का काम किया है. उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया है. वो खगड़िया के लिए चंगेज खान बने हुए हैं. अगर जनता चाहती है तो मैं चुनाव लड़ूंगा.”- डॉ संजीव कुमार, जदयू विधायक

 

एसएफसी का एजीएम घूस लेते धराया

बिहार राज्य खाद्य निगम (बीएसएफसी) के सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) शाहिद रजा को बुधवार की सुबह निगरानी की टीम ने एक लाख पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर निया। मुजफ्फरपुर निवासी शाहिद की गिरफ्तारी शहर के गोशाला रोड स्थित निजी आवास से हुई।

एजीएम ने अलौली के हरिपुर गांव के राइस मिलर से घूस मांगा था। इसकी जानकारी राइस मिलर संतोष कुमार ने निगरानी टीम को दे दी। बुधवार की सुबह मिल संचालक एक लाख पांच हजार रुपये लेकर संतोष एजीएम शाहिद रजा को घूस देने पहुंचे थे। जैसे ही संतोष ने रिश्वत की राशि शाहिद को दी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित मिलर ने शिकायत की थी। इसी के मद्देनजर निगरानी ने कार्रवाई की। इस संबंध में एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना निगरानी की टीम द्वारा दी गई है।

जन विश्वास यात्रा के तहत आज खगड़िया पहुंचेंगे तेजस्वी, करेंगे रोड शो

जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला बिहार के खगड़िया में प्रवेश करने वाला है. जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के होने वाले रोड शो को लेकर राजद कार्यकर्ता और समर्थक काफी उत्साहित हैं. तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर सुबह से ही लोग NH31 पर पहुंच गए हैं।

बैनर-पोस्टर से पटा पूरा शहर: खगड़िया में जन विश्वास यात्रा को लेकर पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है. एनएच 31 से लेकर राजद जिला कार्यालय तक को सजाया गया है. इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने बताया कि मुंगेर से होते हुए तेजस्वी यादव खगड़िया पहूंचेंगे, जिसके बाद वह कई जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव को देखने और सुनने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे हैं।

“बिहार के भविष्य, हमारे नेता तेजस्वी यादव का आगमन खगड़िया की पावन धरती पर 11 बजे होने जा रहा है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित हैं. सभी लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके आने के बाद भव्य रोड शो किया जाएगा.”- मनोहर यादव, राजद जिलाध्यक्ष

बिहार भ्रमण कररहे तेजस्वीः दरअसल नीतीश कुमार के एनडीए में आने और सरकार बनाने के बाद तेजस्वी यादव नेता विरोधी दल हो गए हैं. अब 17 महीने नीतीश कुमार के साथ सरकार में रह कर किए गाए कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं और उन उपलब्धियां को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं. इसी को लेकर वे पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से मिल कर नौकरी, रोजगार सहित अन्य कामों की चर्चा कर रहे हैं।

‘मुर्गा भात खाकर और 500 रुपये लेकर वोट कीजिएगा तो कौन भोगेगा?’, PK ने बतायी वोट की अहमियत

खगड़िया : राजनीतिक सलाहकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं. अपने पदयात्रा के दौरान वह लोगों को वोट की अहमियत बता रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने खगड़िया में लोगों से कहा कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट मत दीजिए. इस दौरान पीके ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया।

”हम जब लोगों से पूछते हैं कि वोट क्यों देते हैं, तो लोग बताते हैं कि हमारी जाति का नेता खड़ा था इसलिए वोट दे दिया, मुर्गा भात खाए इसलिए दे दिए, 500 रुपए लिए थे इसलिए दे दिया. आपके घर के पुरुष 6-8 हजार रुपए के लिए दूसरे राज्यों में नौकरी कर अपना जीवन खपा रहे हैं। घंटों मेहनत करते हैं कि घर में 6-8 हजार रुपए भेजेंगे तो गुजारा चलेगा. लेकिन, जिस दिन आपको राजा बनाना है, उस दिन आप मुफ्त में ही वोट दीजिएगा तो भला कौन भोगेगा?”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

‘बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट दीजिए’ : जनता को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि वोट की सही कीमत है आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार. इसलिए वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर दीजिए. रहीमपुर गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा लाखों रुपए का वोट जाति के नाम पर मुफ्त में दीजिएगा तो आपकी गरीबी नहीं मिटेगी, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट दीजिए।

प्रशांत किशोर का हुआ जोरदार स्वागत : प्रशांत किशोर बीते 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2022 को प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी. बेगूसराय से होते हुए खगड़िया जिले में प्रवेश किए. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड, ढोल-नगाड़ों के साथ 10 से अधिक घोड़े भी दिखे।

बिहार से बड़ी खबर: एक ही परिवार के चार लोगों मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां भूमि विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। गोलीबारी की इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, परबता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर हुए केस को उठाने के विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान आरोपियों की तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई।

गोलीबारी की इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।