Category Archives: Munger

पीएम नरेंद्र मोदी की मुंगेर में हुंकार, कहा…भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस की नजर अब आपकी संपत्ति पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंगेर में जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोलते हुए लालटेन वाले अंधकार के जंगलराज में मुंगेर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने लालटेन के अँधेरे से बिहार को बाहर निकाला.

उन्होंने कहा कि बिहार के तेज विकास का यही समय है. देश में वंदे भारत, अमृत भारत और बुलेट ट्रेन चला रहे हैं. यह आधुनिक सुविधाएं तक नहीं है. पटरी से डिब्बे तक भारत में बन रहे हैं और विदेशों में बेच रहे हैं. इससे आने वाले समय में बिहार के रेल कारखाने को भी बड़ा फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि भारत को दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर चले हैं. आने वाले 5 साल में मिशन मोड में काम होगा. दलहन के कटोरे वाले इस क्षेत्र की और अहम भूमिका होने जा रही है. बिहार में चुनावी जंग में जो लड़ाई चल रही है उसमें एक ओर एनडीए का मॉडल है और दूसरी ओर इंडी का मॉडल है. उनका तुष्टीकरण है और हमारा संतुष्टिकरण है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सबके हक का अधिकार उसे मिलना चाहिए. हमने धर्म और जाति पूछकर किसी को सेवाएं और सुविधाएँ नहीं दी. यही सच्चा सेक्लुरिज्म है. लेकिन इंडी अपनी पूरी ताकत सिर्फ तुष्टीकरण पर लगा रहा है.

कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि देश भर में हर परिवार की कमाई, मिलकियत और सम्पत्ति का सर्वे करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार के पास क्या होता है छोटी- मोटी बचत होता है. लेकिन कांग्रेस की नजर उस पर है. महिलाओं की बचत पर है. उनके मंगलसुत्र पर है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस की नजर अब आपकी संपत्ति पर है. उन्होंने बिना राहुल गांधी का नाम लिए खा कि कांग्रेस विरासत टैक्स लगाएगी. वे कह रहे हैं कि हर परिवार का एक्सरे निकालेंगे. यानी अभी आप अपनी पूरी संपत्ति मरते समय बच्चों को देते हैं. लेकिन अब कांग्रेस ऐसा घोषणा पत्र लाई है कि खेत, खलिहान, घर, दुकान अब आप अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे.

आधे से अधिक सम्पत्ति कांग्रेस हड़प लेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस सोच पर राजद वाले मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. पीएम मोदी ने बिना किसी समुदाय का नाम लिए कहा कि कांग्रेस और राजद अपने खासमखास वोट बैंक को उस सम्पत्ति को बांट देंगे. इससे देश के हर वर्ग के लोग चिंतित हैं.

PM मोदी के बिहार आगमन से पहले तेजस्वी ने फिर से पूछे सवाल, कहा … बिहार आकर ही क्यों करते हैं नकारात्मक बातें

देश सहित बिहार के पांच सीटों पर शुकवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के पांच सीट बांका, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक महीने में चौथी बार बिहार आ रहे हैं। पीएम आज मुंगेर और अररिया में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के आगमन के पहले एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सवालों की लंबी लिस्ट जारी की है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से फिर एक बार सात सवाल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम से सात सवाल पूछा है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के आगमन के पहले ट्विट कर कहा है कि, फिर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं। हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल पीएम है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से इन सवालों का जवाब मांगा है। तेजस्वी में बिहार को लेकर पीएम से पूरे सात सवाल पूछे हैं। जिसमें युवाओं बुजुर्गों और किसानों को लेकर भी सवाल है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से जनता के कुछ सवाल पूछे हैं वो है- पहला सवाल, मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर माँग रहे है? दूसरा मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गाँव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? 𝐖𝐡𝐲 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫? कृपया जवाब दें?

तीसरा बिहार ने आपको 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟏 तथा 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? चौथा बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएँ? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया? रोजगार,  नौकरी और विकास की बात नहीं, फिर वोट किसलिए।

वहीं पांचवा सवाल प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे  उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है? छठ्ठा बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 𝟏𝟓 वर्षों से 𝐁𝐉𝐏 बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है? सातवां सवाल मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?

बांका में बदला वोटिंग का समय, मुंगेर समेत इन लोकसभा के 1700 बूथों पर 4 बजे तक ही कर सकेंगे मतदान

चुनाव आयोग ने गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिहार के अलग-अलग चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1700 बूथों पर मतदान के समय में परिवर्तन कर दिया है। आयोग के तरफ से दूसरे चरण के एक लोकसभा सीट के  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में समय का बदलाव किया गया है।

इसके अलावा तीसरे चरण के दो लोकसभा सीट और चौथे चरण के एक लोकसभा सीट के  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में समय का बदलाव किया गया है। यह बदलाव  संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श के बाद किया गया है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार  दूसरे चरण के बांका लोकसभा क्षेत्र के कटोरिया में 172 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं 102 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 191 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं शेष 146 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

जबकि तीसरे चरण के मधेपुरा लोकसभा सीट के अंतर्गत महिषी विधानसभा क्षेत्र में 207 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक जबकि शेष 107 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसी चरण के खगड़िया लोकसभा सीट के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 299 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक जबकि शेष 60 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। अलौली एवं बेलदौर के 67 बूथों पर भी मतदान का समय बदला है। मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 230 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक एवं शेष 119 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

आपको बताते चलें कि, बिहार में इन दिनों गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के भीतर भीषण हीटवेव की चेतावनी जारी की है। बांका में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोटिंग होनी है। ऐसे में मतदाताओं को परेशानी न हो इसलिए कई बूथों पर मतदान का समय बदला गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 5 फीसदी कम वोट पड़े। इसका एक कारण गर्मी भी रहा। इसलिए निर्वाचन आयोग ने आगामी चरणों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास व्यवस्था की है।

लैंड फॉर जॉब मामले में ललन सिंह ने किया बड़ा खुलासा, कहा – 2008 में मनमोहन सिंह के सामने हमने ही खोला था लालू के लैंड फॉर जॉब का मामला

मुंगेर लोकसभा सीट से एक बार फिर एनडीए कैंडिडेट के रूप में राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में अब ललन सिंह लगातार अपने संसदीय इलाके में घूम रहे हैं और अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही ललन सिंह जदयू कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय की बैठक भी कर रहे हैं और इस बैठक में वह ऐसी बात भी बता रहे हैं, जिसको लेकर उनपर कई दफे सवाल उठाए जा चुके हैं।

दरअसल, मुंगेर में एनडीए घटक दलों की समन्वय बैठक में वर्तमान सांसद और प्रत्याशी ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी पहले कहते थे कि ललन सिंह ने लालू यादव पर जांच बिठावा दिया है, तब हम मन ही मन मुस्कुराते थे कि बात तो सच है। ललन सिंह ने खुद यह स्वीकार किया है कि साल 2008 में तत्कालीक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हमने ही कागज देकर बताया था कि बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला चल रहा है। जिसकी बाद जांच शुरू हुई और सच सबके सामने आया।

इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। जिसमें हमारे मुख्यमंत्री जी ने कुछ शब्द और जोड़ दिया है और कहा है कि सामाजिक न्याय के साथ विकास। ऐसे में दोनों बातों को अच्छे से देखा जाए तो इन दोनों की मंशा एक ही है। लेकिन एक नेता या यूं कहें कि युवराज इन दिनों लगातार घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने रोजगार देने का काम किया है। पर जब उसके पिता मुख्यमंत्री थे तब जमीन लिखवा कर रोजगार देते थे और यहां नीतीश कुमार गांधी मैदान में बुलाकर लोगों को रोगजार देते है। यही अंतर है लालू और नीतीश मे। ललन सिंह ने कहा कि हम अब 10 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रहे है। जिसमें लगभग 5 लाख लोगों को नौकरी दे दी गई है।

इसके अलावा ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 के चुनावी संघर्ष का बिगुल बज चुका है। युद्ध का आगाज हो चुका है और युद्ध का लक्ष्य भी निर्धारित है। ऐसे में एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि मैदान में कूद जाएं और विजय प्राप्त करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया तो बिहार में 40 सीट पर विजय हासिल करना हैं।

मुंगेर में बहन से छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने भाई के गर्दन में मारी गोली

बिहार के मुंगेर में गोलीबारी का मामला सामने आया है. छात्रा से छेड़खानी करने वालों को समझाने पहुंचे भाइयों के साथ मनचलों ने पहले लाठी डंडे से मारपीट की. इसके बाद गोली मारकर घायल कर दी. गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया है. मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुंगेर में छात्रा से छेड़खानीः घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा प्रतिदिन स्कूल पढ़ने जाती है. मंगलवार की शाम वह रोते-रोते घर पहुंची. परिजनों ने कारण पूछा तो नाबालिक छात्रा ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी दो युवक स्कूल जाने और लौटने के समय रोज परेशान करते हैं. यह सुनकर नाबालिक छात्रा का भाई आग बबूला हो गया।

मारपीट और फायरिंगः युवक अपने तीन चचेरे भाई के साथ आरोपी को समझाने के उद्देश्य से शास्त्री नगर गया था. इसी दौरान दोनों आरोपी ने मिलकर छात्रा के भाई से मारपीट की. लाठी डंडे से मारपीट की गई. इसके बाद एक आरोपी ने पिस्तौल से दो फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली छात्रा के भाई के गर्दन को छूते हुए निकल गई. गोली से आयुष राज घायल हो गया. मारपीट में दो चचेरे भाई घायल है. सभी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के बाद से सारे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में कासिम बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से छेड़खानी की बात कही गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

“घटना की सूचना मिली है. परिजनों के अनसुार शिकायत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.” -ध्रुव कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष

मुंगेर में प्रेमी ने प्रेमिका का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती को उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने और मारपीट करने को लेकर युवती के शिकायत पर पुलिस द्वारा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

बताया गया की स्नातक की छात्रा का एक साल पहले से अपने साथ कोचिंग में पढ़ने वाले श्यामपुर ओपी के बागेश्वरी निवासी संजय कुमार पंडित के पुत्र देवराज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच देवराज युवती को लेकर कई बार जमालपुर के एक होटल भी गया. जहां उसके साथ प्यार का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और युवती को अश्लील वीडियो बना लिया.

जिसके बाद उसने वीडिया दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे बार-बार मिलने बुलाने लगा. साथ ही युवती से पैसे की मांग भी करता था. जिसे लेकर युवती द्वारा देवराज को लगभग 70 हजार रूपये भी दिया गया. शुक्रवार को भी देवराज ने फोन कर उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल बुलाया. जहां उसने एक लाख रूपये की मांग की. जिसे देने से मना करने पर देवराज ने उसके साथ मारपीट की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

जिसके बाद युवती किसी प्रकार वहां से निकल जमालपुर थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा युवती के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुये मुंगेर के कष्टहरणी घाट समीप एक पार्क से युवक को गिरफ्तार कर लिया.

शादी का झांसा देकर प्रेमी ने बनाया अवैध संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर गर्लफ्रेंड को करने लगा ब्लैकमेल

प्यार में लोग जीने-मरने की कसमें खाते हैं। जन्म-जन्म तक रिश्ता निभाने का वादा करते हैं। उसकी इन बातों पर लोग आंख बंद कर विश्वास करते हैं। लेकिन जब कसमें खाने वाला साथी ही धोखा दे जाता है तब आंख खुलती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुंगेर जिले में सामने आया है जहां शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाया और इस दौरान प्रेमिका का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद इस वीडियो को वायरल करने की धमकी प्रेमी देने लगा। प्रेमी की हरकतों से प्रेमिका परेशान रहने लगी। वही प्रेमी अब उससे पैसे की डिमांड करने लगा। प्रेमी की करतूत से परेशान होकर प्रेमिका सीधे थाने पहुंच गयी।

मामला मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक होटल में युवक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाया और उस वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो प्रेमी ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक जो युवती का प्रेमी है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली स्नातक की छात्रा का एक साल पहले साथ कोचिंग में पढ़ने वाले श्यामपुर ओपी के बागेश्वरी निवासी संजय कुमार पंडित के पुत्र देवराज के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच देवराज युवती को लेकर कई बार जमालपुर के एक होटल भी गया था। जहां उसके साथ शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाया और युवती को अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद उसने वीडिया दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा। साथ ही युवती से पैसे की मांग भी करने लगा।

ब्लैकमेल कर रहे प्रेमी देवराज को अब तक युवती 70 हजार रूपये दे चुकी है। प्रेमी की हरकतों से प्रेमिका तंग आ चुकी थी। शुक्रवार को जब प्रेमी देवराज ने फोन कर उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बुलाया। जहां उसने एक लाख रूपये की मांग प्रेमिका से की। पैसे नहीं देने पर देवराज ने युवती के साथ मारपीट की और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद युवती किसी प्रकार वहां से निकल जमालपुर थाने पहुंची और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंगेर के कष्टहरणी घाट के पास स्थित पार्क से युवक को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे जेल भेजा गया।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

मुंगेर के असरगंज पुलिस ने ऑल्टो कार से पकड़ा 24 कार्टून विदेशी शराब, गाड़ी छोड़कर चालक व सहयोगी फरार

मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जहां गस्ती वाहन के द्वारा अहले सुबह एक झारखंड नंबर प्लेट वाला ऑल्टो कार से 24 कार्टून कुल 738 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वहीं चालक और सहयोगी भागने में सफल रहा। दरअसल असरगंज पुलिस की गस्ती वाहन अहले सुबह जब विधि व्यवस्था को ले गस्ती कर रही थी तो थाना क्षेत्र के पास जैसे ही गस्ती वाहन पहुंचा तो एक झारखंड नंबर प्लेट की ऑल्टो गाड़ी जो भागलपुर के तरफ से आ रहा था जैसे ही असरगंज थाना क्षेत्र के पास पहुंचा तो गाड़ी में कुछ गड़बड़ी के कारण गाड़ी बंद हो गयी।

जिसे चालक और सहयोगी ने काफी स्टार्ट करने की कोशिश की पर गाड़ी स्टार्ट नही हुआ। ऐसे में गस्ती वाहन ने जब देखा तो पुलिस उन लोगों की मदद करने उसके तरफ जान लगे पर पुलिस को अपने तरफ आते देख चालक और एक अन्य सहयोगी गाड़ी वही छोड़ भाग निकला। जब गस्ती दल ने वाहन को चेक किया तो पूरा वाहन विदेशी शराब के कार्टूनों से भरा पड़ा था।

जब पुलिस के द्वारा टो करके उसे गाड़ी को थाना लाया गया तो उसे ऑल्टो से पुलिस ने 24 कार्टून कुल 738 बोतल जिसकी कुल मात्रा 276 लीटर 750 एमएल अवैध विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस।के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।