Category Archives: Nawada

2 महीने का इंतजार कौन करेगा? तारीख से पहले ही लड़की के यहां पहुंच गया युवक, जानें कैसे हुई शादी

बिहार के नवादा में एक अनोखी शादी हुई है. शादी की तारीख दो महीने बाद की थी लेकिन पहले ही युवक लड़की के यहां पहुंच गया और शादी की जिद्द करने लगा. पूरा मामला नवादा के मेसकौर थाना क्षेत्र के नीमचक गांव का है. बीते गुरुवार (25 अप्रैल) की घटना है. अब मामला प्रकाश में आया है. शादी के दो महीने पहले ही मंदिर में दोनों की मर्जी के बाद विवाह करा दिया गया.

दरअसल, गुरुवार को लड़का अपनी होने वाली दुल्हन के गांव नीमचक पहुंचा था. ससुराल पहुंचकर लड़की को ले जाने के लिए जिद करने लगा. काफी हंगामा हुआ. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना के आधार पर पुलिस गांव पहुंची. दोनों लड़का-लड़की बालिग थे तो उन्हें थाने लेकर चली गई.

दोनों लड़का-लड़की के परिवार वालों को भी थाने बुलाया गया. दोनों के परिवार के बीच आपस में समझौता कराया गया. इसके बाद पुलिस ने थाना के पीछे मंदिर में दोनों का विवाह करवा दिया. अब इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

इस मामले में मेसकौर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि मामला उनके थाना क्षेत्र का है. कोपीन गांव निवासी रामचंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार और नीमचक गांव के सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की शादी हुई है. परिवार की मर्जी से थाना के पास एक शिव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कराई गई है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि त्रिपुरारी कुमार की शादी जुलाई में होनी थी, लेकिन अचानक वह ससुराल पहुंच गया और शादी करने की जिद पर अड़ गया. सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे. दोनों के परिवार को बुलाया गया. दोनों परिवार राजी हो गए तो यह शादी करा दी गई.

नवादा में वोटिंग जारी, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें, 8 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद

नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है. 6 विधानसभा क्षेत्र के नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 20 लाख 10 हजार 286 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 11,80,396, महिला मतदाता 9,11,075 और थर्ड जेंडर मतदाता 9,88,592 और 80 हैं, जिनके लिए 1796 बूथ बनाए गए हैं।

बता दें कि नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली और गोविंदपुर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा. 1796 बूथ में 230 नक्सल प्रभावित और 967 क्रिटिकल बूथ चिन्हित हैं।

मतदान को लेकर प्रशासन की तरफ से 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम मशीन नवादा के केकेएलएस कॉलेज में जमा किया जाएगा।

मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है…मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है, नवादा में गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमुई के बाद दूसरी चुनावी जनसभा रविवार को नवादा हुई. प्रधानमंत्री की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावे सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा कि जब तक देश से गरीबी को दूर नहीं कर लूंगा चैन से नहीं बैठूंगा. मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है.मैं भी आप ही की तरह गरीबी में जी कर आया हूं. मैं कभी गरीबों को भूल नहीं सकता.पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो भारत को आंख दिखाते थे, वो आज आटे के लिए भटक रहे हैं. यही मोटी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि देशवासियों ने चंदा दिया, तब राम मंदिर बना है. देशवासियों ने बनाया है, राम मंदिर सरकारी खजाने से नहीं बना है. विपक्ष को रामलला से क्या दुश्मनी है.. अयोध्या से क्या नफरत है ? राम मंदिर बन गया तो इंडी गठबंधन वालों ने इसका विरोध किया, प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार कर दिया. पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि रामनवमी आ रही है, पाप करने वालों को भूलना मत. मोदी की गारंटी ऐसे ही चलती रही तो इनकी वोट बैंक की दुकान बंद हो जाएगी. इसीलिए ये लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं. बिहार में तो गजब हाल चल रहा है, इंडी गठबंधन में ही सिर फुटौव्वल है. ये लोग मजबूरी में साथ है. इंडी गठबंधन का मतलब भ्रष्टाचारियों का ठिकाना ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 सालों में 10 करोड लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. जब हौसले बुलंद होते हैं तब नतीजे भी मिलते हैं .10 साल इतना काम पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी. सर्वे वाले लोग कहते हैं अखबार वाले लिखते हैं कि 400 पार पक्का है. सब लोग कहते हैं कि एनडीए की जय जयकार हो रही है. लोग कहते हैं कि जब सारा इतना कुछ हो रहा है तो फिर मोदी इतनी मेहनत क्यों करते हैं. आपने चुनाव जीताना तय कर लिया है , तो मेहनत इस लिए करता हूं कि आपके दर्शन का सौभाग्य मिल जाता है. अपनों से मिलने का आनंद होता है. ऊर्जा मिलती है, प्रेरणा मिलती है. इसलिए मैं आपके बीच आता रहता हूं. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है, वह भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए. अब तक बहुत हुआ, बहुत किया है. लेकिन मोदी का मन तो यही कहता है कि यह तो अभी ट्रेलर है.इतने से हमें रुकना नहीं है .अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है. अभी तो रनवे पर है नई ऊंचाइयों को पार करना है .अभी तो बहुत कुछ करना है. हमें देश को, बिहार को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है।

मोदी ने आगे कहा कि बिहार को जंगल राज से बाहर निकाला है . नीतीश जी विस्तार से बता रहे थे कि जंगल राज के समय शिक्षा स्वास्थ्य कानून व्यवस्था की कैसी हालत थी, नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार उन परिस्थितियों से बाहर निकला है .अब हर बहन के पास उसके भाई मोदी की गारंटी भी है. मोदी की गारंटी से इंडी गठबंधन के लोग घबरा क्यों रहे हैं. कानून के जानकार कह रहे हैं कि मोदी की गारंटी देना ही गैरकानूनी है, आप इस देश के मालिक हो… आप मुझे बताइए क्या मोदी गैर कानूनी काम कर रहा है?  क्या गारंटी देना गैर कानूनी है …हम अपने देशवासियों को मेहनत करने की गारंटी देता हूं तो गुनाह करता हूं ?  24 घंटे काम करने की गारंटी देता हूं तो क्या गुनाह है? मोदी गारंटी देता है उसको भी उन्होंने गुनाह बना दिया. अरे भाई मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है . अहंकार में डूबे इंंडी गठबंधन के लोगों को यह समझ नहीं आएगा, चुनाव में झूठ बोलना, झूठ बोलकर वोट लेना इंंडी गठबंधन की पहचान है. इसलिए मोदी की गारंटी को भी यह लोग रोकना चाहते हैं. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

पीएम मोदी के मंच पर बोलते समय मुख्यमंत्री गड़बड़ कर बैठे. कहा कि प्रधानमंत्री जी का दसवां साल चल रहा है. फिर तो आगे 5 साल के लिए रहेंगे ही, कोई दिक्कत नहीं है. हमको पूरी उम्मीद है कि चार लाअख..फिर सुधार करते हुए 4 हजार से ज्यादा, उससे भी ज्यादा एमपी(सांसद) उनके पक्ष में रहेंगे. सामने मौजूद आम जनता से संवाद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप सब लोग पक्ष में वोट दीजिएगा न ? हम यही हम अनुरोध करने आए हैं. दरअसल, इस बार भाजपा का नारा है…चार सौ पार. मुख्यमंत्री यही कहना चाह रहे थे, लेकिन वहां बोलने में गच्चा खा गए और चार हजार MP बोल गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. याद करिए हमलोग 2005 में सत्ता में आए थे. 2006 से काम शुरू हुआ। नीतीश कुमार ने कहा कि सिर्फ आप लोग याद रखिएगा. कम उम्र के जो लोग हैं वह पुरानी बात को नहीं जानते हैं. हम चाहेंगे कि सभी लोग अपने बाल बच्चों को भी याद करा दीजिए , 2005 के पहले क्या स्थिति थी . तेजस्वी पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल लोग प्रचार करने आता है और दावा पेश करता है. आप जरा याद करिए, 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, आप शाम में घर से नहीं निकलते थे. नई पीढ़ी का लोग अब खूब घूमता है, उसे तो याद नहीं है या जानकारी नहीं है. 2005 से हम लोग सत्ता में आए. इसके बाद हर तरह का काम किया. आज सब लोग शाम में टहलता है, पहले शाम में कोई घर से नहीं निकलता था, आने जाने का कोई रास्ता नहीं था. आज सब जगह रास्ता बन गया है. इसलिए आप सब लोग भूलिएगा नहीं. हम लोग 18 साल से सरकार में हैं. उन लोगों को 15 साल काम करने का मौका मिला था लेकिन क्या किया था, सिर्फ पति-पत्नी ने राज किया, कोई काम नहीं हुआ था. इसलिए यह सब बात याद करिए .पहले की स्थिति को सभी को मालूम होना चाहिए. हम लोग जब सरकार में आए तो कितना काम हुआ. पहले कितना विवाद होता था, हिंदू मुस्लिम में भी झगड़ा होता था. 2006 के बाद हिंदू मुस्लिम में झगड़ा नहीं होता है. हम तो मुस्लिम लोगों से भी कहेंगे कि आप लोग भी भूलिएगा मत. आप लोग उनको  वोट नहीं दीजिए काम, करने वालों को वोट दीजिए .हमने काम किया है. 2010 में जब वोट हुआ था तो 50% से अधिक मुस्लिम लोगों ने हम दोनों पार्टियों को वोट दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे और 10 लाख रोजगार देंगे. चार लाख लोगों को नौकरी दे दिए हैं. विस चुनाव से पहले हमलोग 10 लाख या उससे भी अधिक सरकारी नौकरी दे देंगे. अभी तक पांच लाख लोगों को रोजगार दे दिए हैं, विस चुनाव तक 10 लाख से अधिक रोजगार दे देंगे।

जमुई के बाद अब नवादा में पीएम मोदी की रैली, यहां देखिए पल-पल का अपडेट लाइव

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक्शन में आ गये हैं। वे ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी तीन दिनों में दूसरी बार बिहार आए हैं।

यहां देखिए पल-पल का अपडेट LIVE

PM मोदी का संबोधन शुरू

भारत माता की जय और जय छठी मइया से संबोधन की शुरुआत। मैं बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं। मगध की धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है। इसमें देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है। ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि भी है। इन्हें मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। नवादा ने हमेशा भाजपा और एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है।

पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहा है। मैं बैठे-बैठे नीतीश और सम्राट से बातें कर रहा था कि सभा का समय क्या था, हुजूम का हुजूम का आते ही जा रहा है। ये अद्भुत नजारा है। साथियों, बीते 10 सालों में देश ने जिन उंचाइयों को छुआ है, देश में विकास के जो काम हुए हैं. एनडीए को मिल रहे विशाल जनसमर्थन में उसकी झलक दिख रही है लिहाजा आज देश कह रहा है कि फिर एक बार …मोदी सरकार। आज पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एकबार …मोदी सरकार।

मैंने एकबार लालकिले से कहा था कि यही समय है और सही समय है। भारत में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद सही समय है। हम मिलकर का करें तो भारत विकसित हो सकता है। भारता अपनी गरीबी दूर कर सकता है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है इसलिए 2024 का ये चुनाव बहुत अहम हो गया है। बीते 10 वर्षों में बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गये फैसले देखे हैं। आज भारत और बिहार आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो रहा है। आधुनिक एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। डिजिल क्रांति ने सरकार की सेवाओं को आपके मोबाइल में पहुंचा दिया। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यूरोप-ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका में डंका बज रहा है। ये कैसे हो रहा है।

ये मोदी के कारण नहीं हो रहा है, ये आपके एक वोट के कारण हो रहा है। आप उस वोट की ताकत है, जिसने देश को मजबूत सरकार दी और देश मजबूत कदम उठा रहा है। मुझे विश्वास है कि बिहार की ये महान धरती विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भरपूर आशीर्वाद देगी। मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आपकी तरह गरीबी को जी कर यहां आया हूं। 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी। करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे। गरीबों के पास गैस कनेक्शन नहीं था और बिचौलिए राशि खा जाते थे। गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है। मैं जबतक गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।

बीते 10 सालों में गरीब कल्याण के लिए खूब काम हुआ। इसका नतीजा है कि 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। नीय सही होती है और हौंसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते ही हैं। सर्वे वाले कहते हैं कि इसबार 400 पार पक्का है, सभी कहते हैं कि एनडीए का जय-जयकार है। मैं तो मेहनत इसलिए करता हूं कि मुझे आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिल जाता है। अपनों के मिलने से प्रेरणा मिलती है। मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है। मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए।

अबतक बहुत हुआ है और किया है लेकिन मोदी कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है। इतने से हमें रूकना नहीं है। अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है। अभी तो रन-वे पर हैं और नयी ऊंचाइयों को पार करना है। देश और बिहार को नयी ऊंचाई पर लेकर जाना है। बिहार के नवादा की माता-बहनों को लंबे समय तक जंगलराज के अंधेरे में जीवन गुजारना पड़ा है। बिहार की बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था। नीतीश जी और सुशील मोदी जी के प्रयासों से ये बदलाव आया है।

नीतीश जी के नेतृत्व में उन परिस्थितियों से बाहर निकलना है और अब भाई मोदी की भी गारंटी है। 12 करोड़ घरों में बने इज्जत घर महिलाओं के सम्मान की गारंटी है। तीसरे कार्यकाल में अभी मोदी की कई गारंटी आने वाली है। मोदी की गारंटी है कि गांव की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। गांव और गरीब परिवार की बहनों को ड्रोन पायलट बनाने की है। मोदी की ये गारंटियां कांग्रेस और आरजेडी को परेशान कर रही हैं। उनको पसंद नहीं आ रही है। इंडी गठबंधन के एक नेता ने कहा कि मोदी जी आपको जो गारंटी देता है, उसपर बैन लगना चाहिए। अरे इतने डर गये हो क्या। मोदी की गारंटी से घबरा गये हो क्या?

ये लोग कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है। क्या मैं गुनाह कर रहा हूं। मैं 24 घंटे काम करूंगा तो क्या ये गुनाह है? मोदी गारंटी इसलिए देता है कि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, नीयत साफ है। मैं गारंटी पूरी करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है। अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन वालों को ये समझ नहीं आएगा। चुनाव में झूठ बोलना और वोट लेना इंडी गठबंधन वालों की यही पहचान है इसलिए ये मोदी की गारंटी को रोकना चाह रहे हैं।

मोदी ने कश्मीर में 370 खत्म करने की गारंटी दी थी। इंडी गठबंधन वालों ने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को लागू नहीं होने दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाषण दिया कि राजस्थान में 370 का क्या लेना-देना, ये सुनकर मुझे बहुत शर्म आयी कि क्या जम्मू-कश्मीर में हमारा है कि नहीं। कांग्रेस ये सुन लें कि कश्मीर की रक्षा के लिए बिहार के कई नौजवान तिरंगे में लिपटकर आए हैं और मातृभूमि की रक्षा की है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का ये प्रताप है कि ये ऐसी भाषा बोल रहे हैं। क्या शहीदों का अपमान सहन किया जा सकता है।

मोदी ने ट्रिपल तलाक को खत्म किया। ये महिला विरोधी कुप्रथा खत्म हुई। मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी, आज वे आटे के लिए भटक रहे हैं। मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा। जो 500 वर्षों में नहीं हो पाया, कांग्रेस और आरजेडी ने रोकने की कोशिश की, वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। देशवासियों के पैसे से राममंदिर बना है। सरकारी पैसे से राममंदिर नहीं बना है। इनकी क्या दुश्मनी है अयोध्या के राम मंदिर से। ये प्राण-प्रतिष्ठा में भी नहीं गये, क्या ये शोभा देता है। इनके मन में काफी जहर भरा है।

रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत। ये जानते हैं कि मोदी की ये गारंटी चलती रही तो इनकी वोट बैंक की दुकान बंद हो जाएगी। ये लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं। इंडी गठबंधन के पास न तो विजन है और नहीं विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एकसाथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्य में एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो गजब हाल है। यहां आपस में ही सिर फुटौव्वल मची है। इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बातें करते हैं। कांग्रेस पार्टी के खुलेआम बयान दे रहे हैं कि दक्षिण भारत को अलग कर देंगे।

कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। पूरे देश में चुनाव की हलचल बढ़ गयी है लेकिन ऐसा चुनाव है कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने की रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ और वे कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। क्या इनलोगों को बिहार माफ करेगा क्या। कांग्रेस – आरजेडी आपका एकबार भी वोट पाने के हकदार नहीं है। इन्हें सत्ता से दूर रखना काफी जरूरी है। कांग्रेस के लोग काफी सुस्त हैं।

इंडी गठबंधन में पिछले 15 दिनों से काफी तूफान चल रहा है। एक नेता हठ पकड़ कर बैठे हैं कि जबतक उन्हें प्रधानमंत्री घोषित नहीं करेगा, वे चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। ये हाल है उनका। मैंने हमेशा कहा है कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। नवादा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विवेक ठाकुर जी को उम्मीदवार बनाया है। उनको दिया गया एक-एक वोट मोदी को मजबूत करेगा। 19 अप्रैल को दिया गया वोट विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। नवादा की जनता को मेरा प्रणाम।

CM नीतीश का संबोधन शुरू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नवादावासियों को संबोधित कर रहे हैं। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। आज खुशी की बात है कि ये यहां पधारे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर जी भारी मतों से जीतेंगे। बिहार के विकास में केन्द्र सरकार द्वारा बहुत सहयोग मिलता है। अनेक कार्यक्रम चला रहे हैं। उसके चलते पीएम मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार में भी तेजी से काफी विकास हो रहा है। याद कीजिए जब हमलोग 2005 में आए थे और 2006 से सारा काम शुरू हुआ। पूरा का पूरा हमलोगों ने किया। कम उम्र के लोग पुरानी बातों को भूल गये हैं। हम चाहेंगे कि आप अपने बाल बच्चों को याद दिलाइए। जरा याद कीजिए कि 2005 से पहले बिहार में क्या हाल था। शाम में लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन नई पीढी आज दिनभर घूमता है। आने-जाने का कहीं रास्ता नहीं था और अब तो कहीं भी आ जा सकते हैं।

उनलोगों को 15 साल मिला था लेकिन कोई काम नहीं किया। पति-पत्नी राज किए और कोई काम नहीं किया। पहले की स्थिति सभी लोगों को पता होना चाहिए। कितना विवाद होता था। 2006 के बाद कोई हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा नहीं होता है। हमने सभी को एकजुट किया। हमलोगों ने खूब काम किया है। 2010 में चुनाव हुआ था तो 50 फीसदी से अधिक मुस्लिमों ने हमलोगों को वोट दिया था। पहले स्वास्थ्य का क्या हाल था? पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्या हाल था। पहले इजाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती थी लेकिन अब हमने सब इंतजाम कराया है। हमने हिन्दुओं के साथ-साथ मुस्लिमों का विकास किया है। बड़े पैमाने पर कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है। मंदिरों की भी घेराबंदी करायी गयी है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल-पुलिया का भी विकास किया और निर्माण कराया। हर घर बिजली पहुंचायी। पहले क्या स्थिति थी। हर घर नल का जल पहुंचाया। फिर शौचालय बनवाया गया। एक-एक काम हमलोग कर रहे हैं। पक्की गली नाली का भी निर्माण कराया। 2005 से 2020 तक 8 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिली है और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। अब हमलोगों ने तय किया है कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे और 10 लाख रोजगार देंगे। विधानसभा चुनाव से पहले हमलोग 10 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।

केन्द्र का अधिक से अधिक सहयोग मिल रहा है। केन्द्र ने सड़कों का जाल बिछा दिया है। साथ ही कई तरह के काम हो रहे हैं। केन्द्र के साथ-साथ बिहार सरकार के कामकाज को याद कीजिए। पीएम मोदी का 10वां साल चल रहा है। अगली बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। आप लोग भरपूर वोट दीजिए ताकि 400 के लक्ष्य को पार किया जा सके।

उन्होंने नवादा को याद किया और कहा कि मैं हमेशा यहां आता रहता हूं और एक-एक काम देखते रहता हूं। पहले यहां पीने के लिए पानी की कमी थी लेकिन हमलोगों ने गंगाजल भी पहुंचाया। हर घर को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। आप चिंता मत कीजिए और भी विकास होगा। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में हम कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे।

सम्राट चौधरी का संबोधन शुरू

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का संबोधन शुरू हो गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि बिहार ने तय किया है कि बालू माफिया, शराब माफिया और भूमाफिया को बिहार से बाहर जाना होगा या फिर जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की खूबियों को बखान किया और सरकार की अनेक योजनाओं का जिक्र किया। आप सभी जाति-धर्म से ऊपर उठकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें।

चिराग पासवान का संबोधन शुरू

लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान का संबोधन शुरू हो गया है। आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आने वाला चुनाव हमारे आगामी 5 साल का भविष्य निर्धारित करेगा। पहले विभाजनकारी मुद्दों को उठाया जाता था लेकिन आज विकास की बात होती है। सभी मुद्दों का पीएम मोदी ने समाधान करने की कोशिश की है। सभी माताओं-बुजुर्गों और युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपनी ताकत को पहचानिए और आगे बढ़ने के लिए हमेशा तत्पर रहें। पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलने की बातें करते हैं। आज बिहार में डबल इंजन की सरकार को मजबूती देने की जरूरत है। जीतन राम मांझी , उपेन्द्र कुशवाहा को भी मजबूती देने की जरूरत है।

PM मोदी नवादा में चुनावी मंच पर पहुंचे

नवादा में चुनावी रैली के मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। जनता और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

नवादा में भरेंगे हुंकार…सुनेगा आज पूरा बिहार, कई बड़े NDA नेता भी रहेंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक्शन में आ गये हैं। वे ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी तीन दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। अब से थोड़ी देर बाद वे बिहार के नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं।

नवादा में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

नवादा दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है। आज सुबह करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा।

जमुई की तरह नवादा की भी रैली में एनडीए नेताओं का जुटान होगा। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, संतोष सुमन, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, रेणु देवी, अरुणा देवी, सुदर्शन समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि 4 जुलाई को पीएम मोदी ने जमुई की रैली में आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर तीखा प्रहार किया था और साथ ही नये भारत की व्याख्या भी की थी।

नवादा से चुनावी दंगल में उतरे भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, मनीष कश्यप का मिला साथ

नवादा: लोकसभा चुनाव के इस महासमर में अब भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह भी उतर गए हैं. नवादा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुंजन सिंह ने आज (28 फरवरी) नामांकन किया।

नामांकन दाखिल करने के लिए वह नवादा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दा पर चुनाव लड़ने आए हैं. जनता के आदेश पर मैदान में उतरे हैं. सबसे बड़ा मुद्दा है कि घर का बेटा घर का नेता रहेगा. वहीं, इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप भी साथ दिखे।

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर गुंजन सिंह ने कहा कि मैनें बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब यहां की जनता को मैने वादा किया था, इसलिए उनके भरोसे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नवाद में न तो केंद्रीय विद्यालय है, न ही मेडिकल कॉलेज है, यहां बेहतर अस्पताल की सुविधा भी नहीं है. जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाऊंगा. मुझे भरोसा है कि यहां की जनता साथ देगी।

नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन, जानें कौन कौन रहे मौजूद

नवादा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बिहार में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया. श्रवण के नामांकन के बाद आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस बार मोदी और मुद्दे की लड़ाई में जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है।

श्रवण कुशवाहा के नामांकन के दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा बाहुबली अशोक महतो और पार्टी प्रवक्ता सागरिका पासवान भी मौजूद रहीं. सभी लोगों के साथ आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा करीब सवा ग्यारह बजे नवादा समाहरणालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।

इससे पहले श्रवण कुशवाहा ने अपने आवास कादिरगंज में एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे, हालांकि प्रशासन ने नामांकन स्थल से पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया. नामांकन के बाद आरजेडी प्रत्याशी का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से लाद दिया।

आज नवादा पहुंचेगी तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा, आरजेडी नेताओं का दावा- ‘लाखों की जुटेगी भीड़’

बिहार के नवादा में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आगमन होगा, जन विश्वास यात्रा के दौरान आज वो नवादा के आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता भी यात्रा में शामिल होंगे।

नवादा में तेजस्वी की जन विश्वास यात्राः नवादा में जन विश्वास यात्रा की बागडोर संभाल रहे राजद के नेताओं ने पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है, वहीं राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जनसभा नवादा में ऐतिहासिक होगी. जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

बैनर और पोस्टर से पटा नवादा : कार्यक्रम स्थल पर 24 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा मंच बना है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल आदि के इंतजाम किए गए हैं. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह है. वहीं जिले के रजौली ,हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहे पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं. तेजस्वी यादव का काफिला नवादा बजार होकर गुजरेगा. जिसमें हजारों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन शामिल रहेंगे।

लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद: पूर्व उपमुख्यमंत्री की यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. उनका दावा है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा से दो लाख से अधिक कार्यकर्ता और आम लोगों की भीड़ जुटेगी।

“तेजस्वी यादव की जनसभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने जो वादा किया उसे 17 महीने के कार्यकाल में पूरा करने का काम किया है. इससे लोगों में तेजस्वी यादव के प्रति विश्वास बढ़ा है”- मोहम्मद कामरान, राजद विधायक

प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा : जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. एसडीएम अखिलेश कुमार समेत तमाम वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश जारी किए।

नवादा में 174.43 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी स्वीकृति

बिहार के नवादा के सांसद चंदन सिंह की लोकसभा में मांग के बाद, नवादा रेलवे गुमटी नंबर 3 के पास 174.43 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी है. रेल मंत्री ने सांसद चंदन सिंह को स्वीकृति पत्र भेज कर मंत्रालय के निर्णय की जानकारी दी है. चंदन सिंह ने बताया कि रेल मंत्री से लोकसभा में उठाए गए सवाल के बाद और आग्रह पर नवादा स्टैंड नंबर 3 जाने वाले गुमटी के पास ओवरब्रिज को स्वीकृति देकर जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर काम करने का निर्देश जारी किया गया है।

ओवरब्रिज को मिली मंजूरी: सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा के लोगों से मेरा वादा है कि ओवरब्रिज नहीं, तो चुनाव नहीं. आगे उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारी मांग पर रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी देकर एक बड़ा काम किया है. बता दें कि सांसद चंदन सिंह के आग्रह से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवरवेज की स्वीकृति दी है, जिसके लिए वहां के लोगों ने भी सांसद और केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है।

“निर्दिष्ट स्थान पर ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण घंटो सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. जिस कारण स्कूली बच्चों से लेकर अस्पताल आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई मरीज इस पुल के अभाव में परेशान हो चुके थे.”-चंदन सिंह, सांसद, नवादा

लोगों ने बताया बेहतर जन प्रतिनिधि: नवादा के सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण बबलू, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, नवादा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अधिवक्ता ईश्वरी प्रसाद शर्मा समेत अन्य ने संसद को बधाई देते हुए उन्हें बेहतर जन प्रतिनिधि बताया है. उनकी इस पहल से अब वहां के लोगों की परेशानी कम हो जाएगी।