Category Archives: Siwan

‘अब उ निशान नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में बनी नया समीकरण’, हिना शहाब को ओढ़ाई गयी माता रानी की चुनरी

सिवानः निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर हिना शहाब ने सिवान लोकसभा सीट पर मुकाबले को न सिर्फ रोचक बना दिया है बल्कि महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. इस बीच शनिवार को जब हिना शहाब को चुनाव प्रचार के दौरान माता रानी की चुनरी ओढ़ाई गयी तो माहौल बदला नजर आया।

‘अब उ निशनवा नइखे’: बिना किसी पार्टी सिंबल के ही हिना शहाब अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हैं और नये समीकरण की बात कह रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हिना शहाब जब पचरुखी थाना इलाके के अतरसुआ गांव में पहुंची तो इलाके के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि हिना को माता रानी की चुनरी ओढ़ाई गयी. हिना शहाब ने भी कहा- “अब उ निशनवा नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में नया समीकरण बन रहल बा.”

‘सभी को साथ लेकर चलना है’: अतरसुआ गांव में लोगों को संबोधित करते हुए हिना शहाब ने कहा कि “सभी को साथ लेकर चलना है और सिवान में विकास की गंगा बहानी है. इसलिए कि कोई भी काम हो, सभी की रजामंदी से हो, सभी की सोच के साथ हो, अच्छी सोच के साथ हो तो वो अच्छा ही होता है. इसी सोच के साथ हम आपलोगों के बीच आए हैं.”

बहुत कुछ कह रहा है हिना का बयानः दरअसल, आरजेडी की लाख कोशिशों के बावजूद हिना शहाब इस बार सिवान के चुनावी रण में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतर चुकी हैं. हिना के इस फैसले के बाद सिवान में जिस तरह उनको समर्थन मिल रहा है उससे महागठबंधन और NDA के प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है. हिना का नया समीकरण वाला बयान भी सुर्खियां बनने लगा है।

MY समीकरण के अहम किरदार थे शहाबुद्दीनः जिस MY समीकरण की ताकत पर लालू ने कई सालों तक बिहार और भारत की राजनीति में अपना सिक्का जमाया उस समीकरण के किरदारों में मोहम्मद शहाबुद्दीन सबसे अहम किरदार थे. सिवान और उसके आसपास सहित पूरे बिहार में शहाबुद्दीन के नाम पर एकजुट मुस्लिमों ने बिहार में आरजेडी का सियासी वर्चस्व कायम करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन शहाबुद्दीन के निधन के बाद हवा बदल चुकी है।

26 मई को है सिवान में चुनावः बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी 26 मई को सिवान लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. वैसे तो बिहार की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन और NDA के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन सिवान में हिना शहाब की उम्मीदवारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां जेडीयू की ओर से लक्ष्मी रानी कुशवाहा जबकि आरजेडी की ओर से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ताल ठोक रहे हैं।

सीवान में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा, मची चीख-पुकार

सीवान से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के नजदीक लक्ष्मीपुर रेलने लाइन के पास की है, जहां ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी है।

ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत

‘हम व्यस्त थे इसलिए नहीं…’ तेजस्वी की रैली में नहीं दिखीं हिना शहाब, RJD से दूरी पर दिया ये जवाब

सिवानः क्या आरजेडी और शहाबुद्दीन परिवार का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है? सिवान में जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के मंच से हिना शहाब का नदारद रहना और उसके बाद उनके बड़े बयान से सियासी गलियारों में ये सवाल गूंजने लगा है. हिना शहाब ने साफ कहा कि वे निजी काम में व्यस्त हैं, कहां और कब किसका प्रोग्राम था उन्हें कुछ नहीं पता।

पोस्टर में शहाबुद्दीन, मंच से परिवार गायबः जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को सिवान में आयोजित जनसभा में एक चौंकानेवाली घटना हुई. सिवान शहर से सटे तड़वां गांव के एक मैदान में जब तेजस्वी की सभा हो रही थी तो सभी की आंखें मंच पर हिना शहाब और उनके परिवार के लोगों को तलाश रही थीं. आरजेडी के पोस्टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर तो थी, लेकिन शहाबुद्दीन परिवार का कोई सदस्य मंच पर नहीं दिखा।

गर्म हुआ चर्चाओं का बाजारः बिहार की सियासत में आरजेडी के लिए शहाबुद्दीन कितने अहम रहे हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में तेजस्वी के मंच से शहाबुद्दीन परिवार के सभी सदस्यों का गायब रहना नयी चर्चाओं को जन्म दे रहा है. लोग ये जानना चाह रहे हैं कि क्या आरजेडी और शहाबुद्दीन परिवार के बीच खाई इतनी चौड़ी है कि उसे पाटना अब मुश्किल है? क्या मंच से गायब रहकर हिना शहाब ने आरजेडी से रिश्ते खत्म होने की बात पर मुहर लगा दी है?

कब, कहां और किसका प्रोग्रामः सिवान की जनसभा में तेजस्वी ने कहा कि वक्त के साथ बदलाव जरूरी है और ठीक उसके बाद हिना शहाब का बड़ा बयान ये जता रहा है कि काफी कुछ बदल चुका है. जब हिना से पूछा गया कि तेजस्वी के प्रोग्राम में क्यों नहीं गयी तो उन्होंने अपने बयान से चौंका दिया. हिना ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसका प्रोग्राम कहां और कब था. वे तो अपने गांव के एक निजी कार्यक्रम में व्यस्त थीं, उन्हें किसी प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं है।

बहुत कुछ कह रहा है हिना का बयानः इतना ही नहीं चुनाव लड़ने की बात पर भी हिना ने अपने बयान से कई सवालों को जन्म दे दिया. हिना ने कहा कि वे लड़ें या उनका बेटा या उनके साथ रहनेवाले लोग, एक ही बात है. हिना ने ये भी कहा कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगी, उनका चुनाव चिह्न क्या होगा? जब नॉमिनेशन होगा तो सब सामने आ जाएगा।

20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर हैं तेजस्वीः लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी को जगह-जगह लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इससे उत्साहित तेजस्वी केंद्र और नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा भी कर रहे हैं, लेकिन सिवान में आयोजित कार्यक्रम से शहाबुद्दीन परिवार की दूरी उनकी सियासत के लिए शायद ही ठीक हो।

जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान पहुंचे तेजस्वी यादव, तरवा मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान के तरवा मैदान में आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी है. वो कल देर रात ही सिवान पहुंच चुके थे और आईबी में ठहरे हुए थे, आज तेजस्वी यादव और तसलूमुद्दीन अंसारी की शहाबुद्दीन परिवार से मिलने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है।

हेना शहाब से हो सकती है मुलाकातः माना जा रहा है कि इस यात्रा के माध्यम से न केवल वह आम अवाम के बीच अपनी पैठ मजबूत करेंगे बल्कि वैसे नेताओं को भी साथ लाएंगे, जो हाल के वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. हालांकि हेना शहाब ने अपने एक बयान में कहा था कि वो अभी किसी पार्टी में नहीं हैं।

सीवान के मैरवा में स्याही नदी पर बनेगा पुल, व्यापर होगा मजबूत, इतनी आएगी निर्माण लागत

सिवान जिले के मैरवा-प्रतापपुर सड़क मार्ग में बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर स्याही नदी पर जर्जर हो चुके स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर एचएल आरसीसी ब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। 66.44 मीटर लंबे पुल निर्माण पर 807.99 लाख रुपये खर्च होंगे। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड सारण (छपरा) के वरीय परियोजना अभियंता द्वारा ई निविदा के माध्यम से संवेदकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर निविदा प्रक्रिया शुरू कर दिए जाने पर स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुल निर्माण से बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। ज्ञात हो कि स्याही नदी पुल जर्जर होने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर विधायक अमरजीत कुशवाहा 2023 में ही मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा थे।

दैनिक जागरण ने भी लगातार ‘जर्जर पुल खतरे में जान’ अभियान के तहत गत 4 से 13 जून तक लगातार स्याही पुल की स्थिति और महत्व को उजागर करते हुए लोगों की आवाज जनप्रतिनिधि और सरकार तक पहुंचाने के लिए खबर प्रकाशित की थी। तब जुलाई में पुल को नए सिरे से बनाने के लिए मापी कराई गई थी।

इसके बाद लोगों में पुल के जीर्णोद्धार की आस जगी थी। स्याही नदी पर स्क्रू पाइल पुल अंग्रेजी शासन काल में बना था। पुल का दोनों रेलिंग दो दशक पहले ही गिर चुका है। कई वाहन इस पुल से नीचे नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। स्याही नदी पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। जुलाई में ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पुल को नए सिरे से बनाने के लिए मापी कराई गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों में इस पुल के जीर्णोद्धार की उम्मीद जग गई।

स्याही पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए व्यावसायिक दृष्टि से भी काफी महत्व है। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र की सब्जियां बेचने के लिए मैरवा सब्जी मंडी में प्रतिदिन लाई जाती है। वहीं, बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र मैरवा, गुठनी, दरौली का गन्ना उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर शुगर मिल किसान लेकर जाते हैं इसलिए यह पुल अपने आम में विशेष महत्वपूर्ण है।

सिवान में हेना शहाब से मुलाकात करेंगे तेजस्वी? शहाबुद्दीन परिवार का ‘विश्वास’ जीतने की होगी कोशिश

बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब जनता के बीच जाएंगे. इसी के मद्देनजर वह 20 फरवरी से ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकलेंगे. माना जा रहा है कि इस यात्रा के माध्यम से न केवल वह आम अवाम के बीच अपनी पैठ मजबूत करेंगे बल्कि वैसे नेताओं को भी साथ लाएंगे, जो हाल के वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से भी उनकी मुलाकात हो सकती है।

हेना शहाब से मिलेंगे तेजस्वी यादव?: जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव सिवान में हेना शहाब से मुलाकात कर सकते हैं. उनकी यात्रा 22 फरवरी को सुबह 10:30 बजे सिवान पहुंचेगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी नेता ने औपचारिक बयान नहीं दिया है. तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारी ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

22 फरवरी को सिवान आएंगे आरजेडी नेता: पूर्व डिप्टी सीएम का कार्यक्रम स्थल तड़वां गांव के पास ग्राउंड में होगा, क्योंकि मैट्रिक का एग्जाम होने की वजह से आसपास प्रोग्राम नहीं रखकर तड़वां में रखा गया है. जहां तेजस्वी यादव 22 तारीख को सिवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

शहाबुद्दीन परिवार से लालू फैमिली की दूरी: तेजस्वी यादव के सिवान आगमन की खबर मिलने के बाद यह चर्चा तेज हो गयी है कि 22 को क्या शहाबुद्दीन परिवार से भी तेजस्वी मिलेंगे, क्योंकि बीच में आरजेडी के बैनर से शहाबुद्दीन की फोटो गायब हो गई थी. वहीं अब कुछ महीने से बैनर में शहाबुद्दीन दिखने लगे हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन परिवार से मिलने जा सकते हैं।

आरजेडी से हेना शहाब की नाराजगी: पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हेना शहाब और उनके बेटे जल्द ही आरजेडी को छोड़कर जेडीयू का दामन थाम सकते हैं. इसको लेकर हेना ने संकेत भी दिए हैं. हालांकि चिराग पासवान से भी शहाबुद्दीन परिवार की नजदीकी बढ़ी है. माना जा रहा है कि राज्यसभा नहीं भेजे जाने से हेना शहाब नाराज हैं. साथ ही जिस तरह से लालू फैमिली ने शहाबुद्दीन परिवार से दूरी बना रखी है, उससे भी वह नाराज हैं।

दोस्त ने दोस्त की ली जान, पहले फोन करके घर से बाहर बुलाया, फिर चाकू से किये कई वार

सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के असगरा गांव निवासी पशुराम राय के 22 वर्षीय पुत्र सुदेश यादव की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार युवक घर पर था. तभी उसके साथी रितिक ने सुदेश यादव को फोन कर घर से बाहर बुलाया. सुदेश अपने दोस्त से मिलने घर से बाहर चला गया लेकिन उसे क्या पता था कि वो अब कभी नहीं लौटेगा।

सिवान में दो दोस्तों ने मिलकर की युवक की हत्या: घर से कुछ दूरी पर ले जाकर उसके दो दोस्तों ने उसपर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों से सुदेश का विवाद हुआ था. जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दोस्त मौके से भाग निकले।

कई बार चाकू से किया वार: चाकू के कई वार के बाद सुदेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम है. प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को शान्त कराने में जुटे हैं. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस कर रही गांव में कैंप: दरौली थाना के एएसआई रवि कुमार ने बताया कि “चाकू से हमला कर हत्या हुई है. मामले की जांच की जा रही है. गांव में तनाव कायम है. प्रशासन अलर्ट मोड़ में है ताकि किसी तरह की घटना नहीं घटे.”

सिवान जंक्शन से 26 जनवरी तक दिल्ली नहीं जाएगा पार्सल, बुकिंग पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह?

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म को खाली रखने का भी निर्देश जारी किया है। इसके अलावा कई ऐसी महत्वपूर्ण ट्रेनें जो देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है उनमें विशेष निगरानी का निर्देश भी दिया गया है। इसको लेकर सिवान जंक्शन को रेलवे द्वारा सूचना दी गई है।

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं लीज पार्सल सहित सभी तरह की बुकिंग भी 26 जनवरी तक बंद रहेगा। यहीं नहीं दिल्ली से आने वाले भी पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में डीसीआई विशाल सिंह ने बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों के बुकिंग बंद की गई है, उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, सराय रोहिल्ला आदर्श नगर, हजरत निजामुद्दीन, आनंद बिहार, गाजियाबाद सहित अन्य एनसीआर शामिल हैं। बताया कि 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।

वहीं वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, गरीब रथ सहित सभी ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही लगातार आरपीएफ जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सिवान में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से दो लोगों की मौत

बिहार के सिवान में जमीन विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. ताबड़तोड़ गोलीबारी में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामला जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के महापुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की, जिसके बाद पूरे गांव में भगदड़ मच गया।

सिवान में गोलीबारी में दो की मौत

मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने माहपुर में कोई जमीन खरीदा था, जिसको खाली कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उस पर किसी और दबंग व्यक्ति का पहले से कब्जा है. जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, जमकर गोलीबारी शुरू हो गयी. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान तेलहटा बाजार निवासी कालीचरण और महापुर गांव निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में हुई है।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है. वहीं बताया जाता है कि दोनों के सिर में गोली लगी है, जिससे उन लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने चार गोली का खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस का बयान

पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि “पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. दोनों मृतकों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह पेशे से अपराधी भी थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.”