Category Archives: National

केंद्रीय मंत्री के काफिले को संसदीय क्षेत्र में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे; मची अफरा-तफरी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक बार फिर अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, भाजपा नेता गिरिराज सिंह अपने समर्थकों के साथ बछवाड़ा एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही गिरिराज सिंह को काले झंडे दिखा कर उनके काफिले को रोक दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘गिरिराज सिंह वापस जाओ’ के नारे लगाए। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। यह पूरा मामला बछवाड़ा क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज रविवार को बछवाड़ा इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही गिरिराज सिंह को काले झंडे दिखाकर जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आईं हैं।

बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने के बाद ‘गिरिराज सिंह मुर्दाबाद’ और ‘गिरिराज सिंह गो बैक’ के नारे लगाते हुए उनके काफिले को रोक दिया। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं, किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराकर वहां से मंत्री के काफिले को आगे बढ़ाया। फिलहाल इस घटना के बाद काफी लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

परिवारवाद पर प्रहार, RJD ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा; जारी किए पोस्टर्स

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद पर दिए बयान के बाद अब पोस्टर वार शुरू किया है। आरजेडी ने बीजेपी के ऐसे नेताओं की सूची जारी की है, जिनकी पिछली पीढ़ी दिग्गज नेताओं में शुमार रही है। दो मार्च को पीएम मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा था कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप के सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। ये है परिवार वादी पार्टियों की हालत।

इस पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने महागठबंधन की तीन मार्च को हुई रैली में पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। उन्हें क्यों संतान नहीं हुई। वे हिंदू भी नहीं है। मां के निधन पर केस और दाढ़ी क्यों नहीं मुंडवाए थे। हालांकि, लालू के परिवारवाद पर दिए बयान पर प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है, लेकिन मेरे लिए पूरा भारत मेरा परिवार है। हर भारतवासी मेरा परिवार है। इसलिए आज हर भारतीय कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार।

‘परिवार के लोग जिसे अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं’; आजमगढ़ में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में करीब 34000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति भी तय करता है और देश के विकास की दिशा भी तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर, दोनों बदले हैं।

Yusuf Pathan से लेकर महुआ मोइत्रा तक, TMC ने घोषित किए 42 कैंडिडेट्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता बनर्जी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की रैली हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक-एक करके लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की।

ममता बनर्जी ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को एक-एक करके प्रदेश की जनता के सामने पेश भी किया। बैरकपुर से अर्जुन सिंह का टिकट काटा गया है। पूर्व क्रिकेटर युसुफ और महुआ मोइत्रा को भी चुनाव टिकट दिया गया है। रैली में TMC के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी दिखे, जिन्होंने मंच पर चढ़ने से पहले घुटनों के बल झुककर नमन किया।

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची

कोलकाता उत्तर- सुदीप बंदोपाध्याय

कोलकाता दक्षिण- माला राय

हावड़ा- प्रसून बंदोपाध्याय

डायमण्ड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

दमदम- प्रो. सौगत राय

श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी

हुगली- रचना बंदोपाध्याय

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

बारासात- डॉ. काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग- मिताली बाग

घाटाल- अभिनेता देव

मिदनापुर- जून मालिया

बांकुड़ा- अरूप चक्रवर्ती

वर्दवान पूर्व- डॉ. शर्मिला सरकार

आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

वर्दवान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद

वीरभूम- शताब्दी राय

तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य

बसीरहाट- हाजी नुरुल इसलाम

मथुरापुर- बापी हालदार

अलीपुरदुआर- प्रकाश चिक बराइक

दार्जिलिंग- गोपाल लामा

रायगंज- कृष्ण कुमार कल्याणी

बालुरघाट- विप्लव मित्र

मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)

मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान

जंगीपुर- खलीलुर रहमान

बरहमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान

कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा

राणाघाट- मुकुटमणि अधिकारी

बनगांव- विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय

कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया

विष्णुपुर- सुजाता मण्डल खां

 

पटना में खेत से युवक का शव बरामद, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

राजधानी पटना में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आय दिन अपराधी लोगों को अपना निशाना बनाते रहते हैं. इसी कड़ी में फुलवारी शरीफ के रानीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है।

खेत में मिला युवक का शव: वहीं युवक की पहचान 45 वर्षीय सुकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं उसका शव ग्राम कुरकुरी से रानीपुर जाने वाले नहर के किनारे पगडंडी से मिला है. अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है. अपराधी का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पहुंच रही है।

गोली मारकर की गई हत्या: बता दें कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधी आए दिन हत्या, लूट और कई तरह की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष शफिर आलम ने कहा कि रानीपुर में एक युवक की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटनास्थल पहुंचकर जांच की जा रही है. घटना क्यों घटी है और युवक की हत्या किसने की है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

“नहर के किनारे पगडंडी से एक युवक का शव मिला है, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.”-शफिर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

‘कांग्रेस नेता दल छोड़ रहे हैं और राहुल गांधी पैदल दौड़ रहे हैं’- संजय जायसवाल का तंज

पटनाः बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस नेताओं में भागने की होड़ लगी हुई है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पैदल यात्रा करने में लगे हैं और इस मुद्दे पर जवाब देने से भी कतराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की यही स्थिति हो रही है।

“कांग्रेस नेताओं में भागने की होड़ लगी हुई है और राहुल गांधी इस पर बोलने से कतरा रहे हैं. नए अपराध नियंत्रण कानून के तहत भू-माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसको लेकर ही यह नया अपराध नियंत्रण कानून बना है और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा”- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

‘सख्ती से लागू होगा अपराध नियंत्रण कानून’: उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पटना में दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सही कहा है बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय चौधरी के अगुवाई में चल रही सरकार ने अपराध नियंत्रण कानून बनाया है और इस कानून के तहत हमलोग भू माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सुभाष यादव की गिरफ्तारी को ठहराया सहीः वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि कल राजद के नेता सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार किया है तो उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा, उसे उसका फल यहीं भुगतना पड़ेगा. जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है निश्चित तौर पर उन्हें जेल के अंदर जाना पड़ेगा।

‘एनडीए में किसी भी तरह की समस्या नहीं’- वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर भी उन्होंने अपनी बातें कहीं और साफ-साफ कहा कि एनडीए में कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. चिराग पासवान हों, उपेंद्र कुशवाहा हों या जीतन राम मांझी हों या पशुपति कुमार पारस हो सबलोग एकजुट हैं और बहुत जल्द ही इंडिया में सीट शेयरिंग हो जाएगी. हमें नहीं लगता है कि एनडीए गठबंधन में किसी भी तरह की समस्या सीट शेयरिंग को लेकर है और दो-चार दिन के अंदर सब कुछ फाइनल हो जाएगा।

‘सर पास कर दीजिए प्लीज, नहीं तो पापा शादी करवा देंगे’, मैट्रिक परीक्षार्थी की कॉपी में अजब-गजब फसाना

पढ़ाई के समय तो मेहनत नहीं की और जब परीक्षा की घड़ी आई तो पास होने की चिंता सताने लगी. सही उत्तर नहीं लिख सके तो गुरुजी को मनाने-रिझाने में जुटे हैं. कोई इमोनशनल मैसेज कर रहा है तो कोई गरीबी का बहाना बना रहा है. छात्रों को लग रहा है कि उनके बहाने-फसाने पढ़कर शायद गुरुजी पास कर दें और उनका काम बन जाए।

पास कर दीजिए नहीं तो पापा करा देंगे शादीः एक छात्रा ने तो पास करने के लिए ऐसा कारण बताया कि परीक्षक हैरान रह गये. छात्रा ने लिखा है कि ” मैं गरीब घर की लड़की हूं. मेरा पापा किसान हैं और मेरी पढ़ाई का बोझ नहीं उठा सकते हैं. पापा ने कहा है कि 318 से कम नंबर आया तो मैं तुम्हारी शादी करा दूंगा.सर प्लीज, मैं शादी नहीं करना चाहती हूं, इसलिए पास कर दीजिए”

वायरल हो रहे हैं अजब-गजब उत्तर: इसके अलावा कई छात्रों ने अपनी कॉपी में सही उत्तर लिखने की बजाय शायरी लिख डाली है तो किसी ने पढ़ाई न कर पाने की बात लिखी है. अजब-गजब उत्तर वाली कई कॉपी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पढ़कर कई लोग मजे उठा रहे हैं तो कई लोग छात्रों की ऐसी स्थिति पर अफसोस जता रहे हैं।

आरा में 6 जगहों पर चल रहा है मूल्यांकन कार्यः भोजपुर जिले में मैट्रिक की कॉपी जांच के लिए 6 केंद्र बनाए गये हैं. बताया जाता है कि आरा में 3 जिलों से उत्तर-पुस्तिकाएं जांच के लिए आई हुई हैं. परीक्षकों का कहना है कि अधिकतर छात्रों ने मेहनत से पढ़ाई की है और वो उनके उत्तर में दिख भी रहा है, लेकिन जिन छात्रों ने पढ़ाई के समय लापरवाही की है उन्होंने अनाप-शनाप उत्तर लिखे हैं।

‘चिंता मत करिए, सब हो जाएगा’, दिल्ली से लौटने के बाद सीट शेयरिंग पर बोले अखिलेश सिंह

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से आलाकमान के साथ बैठक कर पटना पहुंचे, जहां उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इसको लेकर चिंता करने की कोई बात ही नहीं है, जल्द ही सब तय हो जाएगा।

पता नहीं अचानक क्या हुआ- अखिलेश सिंह: वहीं, अखिलेश सिंह ने कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास की नाराजगी पर कहा कि कुछ दिन पहले सारे विधायक एक साथ रहे, पता नहीं अचानक क्या हो गया ? वहीं बिहार विधान परिषद में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो कुछ होना था, वह हो गया है. आप लोग ही सीट दिलवा दीजिए. वहीं नोमिनेशन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और निकल गए।

“सीट शेयरिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. सब हो जाएगा. विधायक प्रतिमा दाम क्यों नाराज हैं. हैदराबाद मं सभी एक साथ थे, अचानक कहां से क्या हो गया, मालूम नहीं.”- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

राजद के उम्मीदवारों के समर्थन में कांग्रेस: इसके साथ ही एमएलसी के लिए राजद के उम्मीदवारों का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. बिहार विधान परिषद की जितने भी उम्मीदवारों का नाम तय किया गया है, कांग्रेस ने उसको लेकर सहमति दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के जितने भी दल हैं, सब एक जुट है और बहुत जल्द महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा लोकसभा चुनाव के लिए कर दी जाएगी।

कांग्रेस विधायकों में नाराजगी: बता दें कि बिहार में 17 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी को एक भी एमएलसी सीट नहीं मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दो बार राज्यसभा भेजे जा चुके हैं, कई बार वह विधायक रह चुके हैं. उन्हें अब मौक़ा नहीं मिलना चाहिए था. अब जो वर्कर हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए था. बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदलने की जरूरत है. ना तो वह समय पर फोन उठाते हैं और न ही किसी से मिलते हैं।

‘गलत करने वाले को परिणाम भुगतना ही होगा’, लालू यादव के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर JDU

लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में 2 करोड़ कैश सहित अकूत संपत्ति का पता चला है. सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा एजेंसी अपना काम कर रही है. बिहार में नीतीश कुमार के राज्य में ना तो किसी को फंसाया जाता है ना ही किसी को बचाया जाता है. जो भी गड़बड़ी करेंगे उनको परिणाम भुगतना हीं पड़ेगा।

“यह एक कानूनी प्रक्रिया है. इसपर ईडी जांच कर रही है. हमारी सरकार न किसी को बचाती है और न ही किसी को फंसाती है. जो गलत करता है, उसे परिणाम भी गलत मिलता है.” -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

2.30 करोड़ कैश जब्तः सुभाष यादव बड़े बालू कारोबारी में से एक हैं. पहले भी चर्चा में रहे हैं. शनिवार को ईडी ने उनके 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी. 2 करोड़ 30 लाख से अधिक नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे. इसके अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी ईडी ने बरामद की है. सुभाष यादव के बारे में बताया जाता है कि वह ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड कंपनी में डायरेक्ट है. इस कंपनी पर ढाई सौ करोड रुपए की हेराफेरी का आरोप है।

बालू माफिया पर कार्रवाई तेजः बिहार सरकार की ओर से भी बजट सत्र के दौरान बालू माफिया शराब माफिया और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए नया कानून पास कराया गया है. ऐसे तो यह कार्रवाई ईडी की है, लेकिन उमेश कुशवाहा का साफ करना है कि जो भी गलत काम करेंगे उन्हें कानून सजा देगी. सम्राट चौधरी भी लगातार बयान देते आ रहे हैं कि बालू माफिया और शराब माफिया को या तो बिहार छोड़ना पड़ेगा या गया में उसका पिंडदान होगा।

’40 सीट पर एनडीए पर जीत का दावा’: दूसरी ओर बिहार में सीट बंटवारा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि NDA में सब कुछ हो समय पर हो जाएगा. कहीं कोई विवाद नहीं है. इंडिया गठबंधन को बिहार में कुछ भी मिलने वाला नहीं है. 40 सीट पर NDA की जीत होगी. सीएम नीतीश कुमार हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं।