Category Archives: National

अब गर्मी का सितम झेलेंगे बिहार के लोग, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

पटना: कड़ाके की ठंड के बाद अब बिहारवासियों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावनी नहीं है।

गर्मी का सितम झेलेंगे लोग: जैसे-जैसे मार्च का दिन बढ़ता जा रहा है, बिहार में तेज धूप निकलने लगी है. हालांकि सुबह और रात में हल्की सी ठंड जरूर है, लेकिन आने वाले दिनों में वो भी खत्म हो जाएगी. पिछले 24 घंटे की बात करें तो किशनगंज के तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज सबसे गर्म जिला रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना रहा।

इन जिलों का तापमान भी बढ़ा: मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी कि गोपालगंज, मोतिहारी, मधुबनी, किशनगंज, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया सहित लगभग सभी जिले के तापमान बढ़ गए. वहीं जिन जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वह मुजफ्फरपुर, पटना और नवादा हैं।

आसमान साफ, खिलेगी धूप: बता दें कि फिलहाल आसमान में बादल नजर नहीं आएंगे, धूप खिली रहेगी. वहीं 12 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. नतीजन हवा का रुख बदलेगा. 14 मार्च तक तापमान में 2-4°C की वृ‌द्धि होने का पूर्वानुमान है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं रात्रि का तापमान 14°C से 16°C के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान 34°C तक पहुंच सकता है।

महिलाओं को लेकर BJP ने चलाई दोधारी तलवार, आरक्षण के दांव से विपक्ष पर बढ़ा दबाव

बिहार में महिला वोटरों की तादाद अच्छी खासी है. राज्य के अंदर 3 करोड़ 60 लाख 22 हजार महिला मतदाता हैं. महिला वोटरों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को तवज्जो दे रही है और महिलाओं की भागीदारी ही सुनिश्चित की जा रही है. पहले अति पिछड़ा समुदाय से आने वाली महिला नेता धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा भेजा और उसके बाद पटेल समुदाय से आने वाली महिला अनामिका सिंह पटेल को विधान परिषद भेजा. तीन सीट में एक सीट महिला के खाते में गई।

महिला आरक्षण को लेकर बिहार बीजेपी की रणनीति: 33% हिस्सेदारी महिलाओं को बीजेपी संगठन और सरकार में दे रही है. इससे पहले बीजेपी ने निवेदिता सिंह को विधान परिषद भेजा था. महिलाओं में भी बीजेपी की नजर पिछड़ा और अति पिछड़ा वोट बैंक पर है. पिछड़ा और अति पिछड़ा समुदाय से आने वाली महिला को ही बीजेपी हिस्सेदारी दे रही है. बिहार में पिछड़ा 27 % और अति पिछड़ा आबादी 36% के आसपास है. कुल मिलाकर 8 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी पिछड़ों और अति पिछड़ों की है।

“तकनीकी कारण से आरक्षण लागू होने में विलंब है लेकिन मेरी पार्टी ने आरक्षण के फार्मूले को लागू कर रखा है, इसके लिए पीएम मोदी साधुवाद के पात्र हैं.”- अनामिका सिंह पटेल, एमएलसी कैंडिडेट, बीजेपी

‘आधी आबाद को मोदी पर भरोसा’: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे काम किए हैं. महिलाओं को भागीदारी भी दी जा रही है. नरेंद्र मोदी ने आरक्षण के फार्मूले को लागू कर दिखा दिया कि बीजेपी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।

“नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. महिलाएं भी नरेंद्र मोदी के लिए तैयार हैं. 2024 और 2025 के चुनाव में महिलाओं का साथ नरेंद्र मोदी को मिलेगा.”- अर्चना ठाकुर, नेता, बीजेपी

क्या कहते हैं जानकार?: वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि बीजेपी चुनाव को साधने के लिए आधी आबादी को अपने पक्ष में करना चाहती है. दूसरे दलों के लिए भी अब चुनौती हो गई है कि आधी आबादी को कैसे तवज्जो दी जाए. बीजेपी ने महिला और पिछड़ा वोट बैंक को अपने पक्ष में लाने की कोशिश की है।

“जिस तरह से बीजेपी ने महिलाओं को विधान परिषद चुनाव और राज्यसभा में भेजा है. साथ ही संगठन में भी अहम जिम्मेदारी दी है, उससे जाहिर तौर पर दूसरे दलों की चिंता भी बढ़नी लाजमी है.”- संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

बिहार विधान परिषद चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन, राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के 5 प्रत्याशी करेंगे पर्चा दाखिल

बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के पांचों उम्मीदवार नामांकन करेंगे. विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों के सभी उम्मीदवार बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कौन-कौन करेंगे नामांकन: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,‌ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर,‌ सैयद फैसल अली और सीपीआई (माले) की ओर से कामरेड शशि यादव आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

लालू और तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद: नामांकन के दौरान आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव में महागठबंधन की तरफ से पांचों प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन तय है।

11 सीटों पर एमएलसी का चुनाव: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें 6 सीटों पर एनडीए और 5 सीटों पर महागठबंधन की जीत है. एनडीए की ओर से 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई है, जबकि 2 सीटें जेडीयू के हिस्से में आई है. जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर ने नोमिनेशन किया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

 

TMC ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेरा, जानें 42 उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या है खास?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सीटों की एकतरफा घोषणा नहीं होनी चाहिए, हमें इसे सामूहिक रूप से एक साथ करना चाहिए था।

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस से गठबंधन के बावजूद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बिना किसी देरी के लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इस मामले में उन्होंने कांग्रेस से किसी तरह की राय लेने की जरूरत नहीं समझी. कांग्रेस ने  इस कदम पर कहा, कि पार्टी हमेशा से सम्मानजनक सीट-बंटवारे का फॉर्मूला चाहती है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सीटों की एकतरफा घोषणा नहीं होनी चाहिए, हमें इसे सामूहिक रूप से एक साथ करना चाहिए था, जैसा कि हमने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी आदि में किया है. टीएमसी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी आत्मविश्वास दिखा रही है. आइए जानते हैं लिस्ट की अहम बातें क्या हैं।

  • टीएमसी की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा इस सूची में शामिल हैं।
  • आठ मौजूदा सांसदों को हटा दिया गया है. 16 मौजूदा सांसदों को दोबारा से नामांकित किया गया है. सूची में कुल 12 महिलाओं के नाम शामिल हैं।
  • बहरामपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान चुनाव लड़ने वाले हैं. यह वर्तमान में ममता बनर्जी के आलोचक धीर रंजन  चौधरी के पास है।
  • इस चुनाव में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर सीट से इलेक्शन लड़ेंगे।
  • बशीरहाट लोकसभा सीट जो संदेशखाली स्थित है. यहां पर बीते दिनों काफी बवाल भी हुआ. यहां पर टीएमसी ने मौजूदा   सांसद नुसरत जहां को हटाकर अपने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है।
  • महुआ मोइत्रा जिन्हें कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में लोकसभा से निष्कासित किया गया था. उन्हें पूर्व निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर से मैदान में उतारा गया।
  • ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं।
  • बीते लोकसभा चुनावों में टीएमसी 22 सीटों पर विजयी हुई थी. वहीं भाजपा ने 18 सीटें जीतकर सबको चौंकाया था. बाकी की दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
  • इस ऐलान से इंडिया गठबंधन को झटका लगा है. कांग्रेस लगाता टीएमसी से गठबंधन के तहत उम्मीदवार उतारने की मांग कर रही थी. मगर ममता बनर्जी इसके पक्ष नहीं थीं. यहां तक की पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर भी ममता बनर्जी काफी भड़क गई थीं।

‘यूपी देश की राजनीती ही नहीं देश का विकास भी तय करता है’, आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 782 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान आजमगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में 34 हजार 700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें परियोजनाओं में आजमगढ़ समेत राज्य के पांच जिलों में बनाए गए एयरपोर्ट भी शामिल हैं. इनमें मुरादाबाद, अलीगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट का नाम शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ग्वालियर, कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर टर्मिनल के विस्तारीकरण का भी शिलान्यास किया. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने यहां विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।

आजमगढ़ में क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह हमारी सरकार जनकल्याण की योजनाओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ाकर छोटे शहरों और गांव देहात तक ले गई वैसे ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को भी हम छोटे शहरों तक ले जा रहे हैं. छोटे शहर भी अच्छे एयरपोर्ट, अच्छे हाइवे के लिए उतने ही हकदार है जितने कि बड़े शहर हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जो तेजी से शहरीकरण हो रहा है उसकी प्लानिंग 30 साल पहले होनी चाहिए थी वो नहीं हुई. उसी को ध्यान में रखते हुए आज हम टीयर 2, टीयर 3, सिटी की ताकत बढ़ा रहे हैं ताकि शहरीकरण रुके नहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि आठ लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के दो हजार करोड़ रुपये मिले हैं, इतने बड़े स्तर पर विकास की इतनी तेज रफ्तार तभी मुमकिन होती है तब सरकार सही नियर और ईमानदारी से काम करती है. भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी सरकारों ने इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य असंभव था. पिछली सरकारों में आजमगढ़ और पूर्वांचल ने पिछड़ेपन की तकलीफ ही नहीं उठाई बल्कि यहां की छवि खराब करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

जिस तरह पहले की सरकारों में यहां आतंक को बाहुबल को संरक्षण दिया गया वो पूरे देश ने देखा है. इस परिस्थिति को बदलने के लिए यहां के युवाओं को नए अवसर देने के लिए भी डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है।

हमारी सरकार में यहां युवाओं के लिए महाराजा सुहेल देव महाविद्याल की नींव रखी गई उसका शुभारंभ भी किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की राजनीति तय करता है और उत्तर प्रदेश भी विकास भी दिशा तय कर रहा है. यूपी में जब से डबल इंजन सरकार आई है यूपी की तस्वीर और तकदीर दोनों बदले हैं।

पुंछ में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन के दौरान 7 IED और वायरलेस सेट बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने सात आईईडी और एक वायरलेस सेट बरामद किया है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान सात आईईडी और एक वायरलेस सेट बरामद किया है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी घाटी में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी के लिए इस आईईडी और वायरलेस सेट का इस्तेमाल करने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुरक्षा बलों ने  एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बल ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के दारा सांगला में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी उन्हें वहां 7 आईईडी और एक वायरलेस सेट मिला।

लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमिश्नर अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, बचा था इतने साल का कार्यकाल

लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमिश्नर अरुण गोयल ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है।इस्तीफे का कारण अभी पता नहीं चला है।इस इस्तीफे ने लोगों को हैरान कर दिया है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका कार्यकाल 2027 तक था. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया.  सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस बात की जरा सी भी किसी को अंदाजा नहीं था कि अरूण गोयल इस तरह से अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आपको बता दें कि तीन दिन बाद आयोग जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाला है और दो दिन पहले ही आयोग पश्चिम बंगाल का दौरा करके वापस आया है।

अचानक इस्तीफे से मच गई खलबली 

एक तरफ से देश भर में आयोग चुनाव की पूरी तैयारियों पर नजर बनाया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबर आना अपने आप में सवाल खड़ा करता है कि आखिर गोयल ने ऐसा कदम क्यों उठाया है. केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से 9 मार्च यानी शनिवार के दिन उनका इस्तीफा स्वीकार करने को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई. इस अधिसूचना में राष्ट्रपति से चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है।

आखिर क्यों दिया इस्तीफा? 

माना जा रहा है कि अरुण गोयल का इस तरह इस्तीफा देना कोई बड़ी वजह हो सकती है. हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं यह इस्तीफा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि अरुण गोयल मौजूदा समय में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. जबकि आयोग में कुल 3 लोग हैं. यानी अब सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त ही बचे हैं।

वी केयर संस्था द्वारा सैंडिस कंपाउंड में चलाया गया प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम

वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत भागलपुर के हृदय स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित जयप्रकाश उद्यान में पेड़ो में लगी हुई दीमक की सफाई कर उसे चुना से रंगा गया साथ ही कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया गया जिससे कि पेड़ो में दीमक न लगे और लंबे समय तक सुरक्षित रखा जाए।

वी केयर संस्था के अध्यक्ष रिशांत ने भागलपुरवासियो से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील करते हैं।

इस मुहिम में संस्थापक नितेश चौबे,कुश मिश्रा,नितेश पांडे,अभिषेक गोस्वामी,गोल्डन सिंह,सतीश,समुज्जुअल,सोनल आदि ने हिस्सा लिया।

बिहार में डर गयी है बीजेपी, सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर आरजेडी आगबबूला

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और बालू कारोबारी की गिरफ्तारी पर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में डर गयी है इसलिए विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसका माकूल जवाब देगी।

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोपः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि “महागठबंधन की सफल महारैली के बाद बीजेपी के अंदर डर पैदा हो गया है. केंद्र की सरकार अपने विरोधियों के आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और बिहार में छापेमारी अभियान चल रहा है.”

“प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जान गए हैं कि तेजस्वी यादव के समर्थन में बिहार में माहौल बना हुआ है. इसीलिए विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.गृह मंत्री पटना आकर बोलते हैं कि लोगों को उलटा लटका दिया जाएगा. बिहार के लोग माकूल जवाब देना जानते हैं. समय आने पर बीजेपी को इसका जवाब बिहार की जनता देगी.” शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

“2024 में मोदी बनाम मुद्दा” : शक्ति सिंह ने कहा कि “बीजेपी में जो चला जाता है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.शुभेन्दु अधिकारी, मुकुल रॉय, अजीत पवार, हेमंत बिस्वसरमा बीजेपी के साथ गये तो पाक साफ हो गये.2024 को लोकसभा चुनाव मोदी बनाम मुद्दों का होगा और केंद्र से बीजेपी की विदाई तय है”

शनिवार को ED का एक्शनः बता दें कि शनिवार की देर रात ED ने आरजेडी नेता और बालू कारोबारी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ED ने शनिवार को सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. करीब 14 घंटे तक चली छापेमारी में ED ने सुभाष यादव के घर से 2.30 करोड़ कैश के साथ-साथ कई दस्ताेवज जब्त किये. सुभाष यादव पर अवैध बालू खनन का आरोप है।