Category Archives: National

लालू के करीबी MLC के घर इनकम टैक्स की रेड, शराब कारोबार से जुड़े हैं विनोद जायसवाल

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और सिवान ने आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बताया जाता है कि ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गयी है. एमएलसी के पटना के बोरिंग रोड पर भी छापेमारी चल रही है. इस रेड के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक विनोद जायसवाल शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं।

कोलकाता से आई आयकर विभाग की टीमः जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इनकम टैक्स की टीम कोलकाता से आई है और विनोेद जायसवाल के आवास की पूरी तलाशी ली जा रहा है. बताया जाता है कि विनोद जायसवाल की कोलकाता में शराब फैक्ट्री है. शराब फैक्ट्री के आयकर में गड़बड़ी की शिकायत में मिली थी, जिसके बाद कोलकाता से आयकर विभाग की टीम पटना पहुंची है।

सिवान भी आ सकती है आयकर विभाग की टीमः जानकारी के मुताबिक 3 घंटे से ज्यादा समय से आयकर विभाग की टीम घर की तलाशी में जुटी हुई है. हालांकि जब टीम पहुंची तो विनोद जायसवाल घर पर नहीं थे, फिलहाल घर में मौजूद लोगों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ में जुटी हुई है. इस मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बता दें कि विनोद जायसवाल सिवान के रहनेवाले हैं इसलिए आयकर विभाग की टीम सिवान भी जा सकती है।

शराबबंदी का किया था विरोधः इससे पहले एमएलसी विनोद जायसवाल कई बार शराबबंदी का विरोध कर चुके हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही विनोद जायसवाल ने बिहार से शराबबंदी खत्म करने की मांग की थी और कहा था कि जब से शराबबंदी हुई है तबसे बिहार सरकार को हजारों करोड़ों के राजस्व का घाटा हो रहा है, इसलिए तत्काल शराबबंदी खत्म करनी चाहिए।

 

पटना में हर-हर महादेव से गूंजा गौरी शंकर मंदिर, जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बिहार के मसौढ़ी में महाशिवरात्रि पूजा को लेकर विभिन्न शिवालियों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है, शिवालियों में सुबह से ही भक्तों की जलाभिषेक करने के लिए लाइन लगी है. पटना से सटे धनरूआ के वीर धाम में बुढ़वा महादेव स्थान जिसे गौरी शंकर मंदिर कहा जाता है, यहां भी काफी लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ः पटना से सटे धनरूआ के वीर धाम बुढ़वा महादेव स्थान गौरी शंकर मंदिर जहां 5 फीट का शिवलिंग काफी आकर्षक का केंद्र बिंदु बना रहता है, यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक शिवरात्रि पूजा और सावन के महीने में जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. कहते हैं ऐसी मान्यता है कि जिसे संतान सुख की प्राप्ति और विवाह में बाधा आ रही होती है, वह इस मंदिर में आकर अपनी मुराद मांगते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

यहां की मान्यताएं हैं खासः इसी खास वजह से दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचती है. आज महाशिवरात्रि पूजा को लेकर बहुत दूर से लोग सुबह से ही जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां की खास मान्यताएं हैं. इसलिए हर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए इस वीर धाम स्थित बुढ़वा महादेव स्थान गौरी शंकर मंदिर में आते हैं और कहा जाता है कि आज के दिन जो भी जिनकी मान्यता पूरी होती है, वह कान काटकर गाय का बछड़ा दान देते हैं।

“यहां पर तीन दिवसीय भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. बुढ़वा महादेव स्थान गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की जलाभिषेक को लेकर भीड़ उमड़ी हुई है. हर तरफ हर हर महादेव के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है. गौरी शंकर मंदिर इसे इसलिए कहते हैं कि यहां पर शिवलिंग में माता गौरी और भगवान शिव की आकृति है. 5 फीट का शिवलिंग है यहां मन की हल मुरादें पूरी होती है”- दयानंद मिश्रा, पंडित, गौरी शंकर मंदिर

‘बाबा अब जप राम-राम, संसद में नइखे तहार काम..’, ददन पहलवान ने बक्सर से जीत का किया दावा

बक्सरः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बक्सर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. जिले की सियासत पर मजबूत पकड़ रखनेवाले पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने एक बार फिर बक्सर लोकसभा सीट से न सिर्फ चुनाव लड़ने का एलान किया है बल्कि दावा किया है कि इस बार जनता बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे को भागलपुर भेज देगी।

“अगड़े-पिछड़े में होगी सीधी टक्कर”: ददन पहलवान ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि “इस बार अगड़े-पिछड़े में सीधी टक्कर है और इस चुनाव में एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा”. ददन पहलवान ने कहा कि “यहां किसी की आंधी नहीं चल रही है, यहां बस एक नाम है ददन पहलवान, महिला-पुरुष, बूढ़े, जवान, अगड़ा-पिछड़ा सब कह रहे हैं कि एक बार ददन पहलवान को मौका जरूर मिलना चाहिए.”

संसद में बाबा का क्या कामः ददन पहलवान ने स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे पर जमकर निशाना साधा. ददन यादव ने कहा कि “बाबा को अब राममंदिर में जाकर पुजा-पाठ करना चाहिए, उनका संसद में अब क्या काम”. उन्होंने अश्विनी चौबे पर इलाके के लोगों के साथ विश्वासघात का भी आरोप लगाया और कहा कि “इस बार बाबा को भागलपुर भेज दिया जाएगा.”

“बाबा के त पूजा करेके चाहीं राममंदिर बन गइल त. इनिकरा त पुजारी रहे के चाहीं , इनिकर संसद में कवन काम बा, बताईं ना. हम त कहेनीं कि बाबा पूजा कर अब तहार समय लदि गइल.अब टाइम आ गइल बा पूजा-पाठ के.” ददन यादव उर्फ ददन पहलवान, पूर्व मंत्री

“राम के नाम पर कितने दिन टिकेंगे?” ददन पहलवान ने अश्विनी चौबे से पूछा कि “राम के नाम पर कितने दिन राजनीति करेंगे? राम बक्सर के हैं, भागलपुर से थोड़े आए हैं.हमारी धरती से ही राम का इतिहास लिखा गया है, इसलिए इस धरती पर जन्म लेनेवाला व्यक्ति ही इस बार यहां से चुनाव जीतेगा”. ददन पहलवान ने कहा कि “चुनाव जीतने के बाद वो बक्सर के पर्यटन को एक नया रूप देंगे,”

ददन के एलान से सियासी खलबलीः ददन यादव उर्फ ददन पहलवान की बक्सर में खास सियासी पहचान है. जिले के यादव मतदाताओं में उनकी मजबूत पकड़ है. पिछले कई चुनावों से वो बक्सर लोकसभा सीट से लड़ते रहे हैं और अच्छी खासी संख्या में वोट लाते हैं. माना जाता है कि ददन पहलवान के चुनाव लड़ने का सीधा फायदा एनडीए को मिलता है. ऐसे में ददन पहलवान के फिर ताल ठोकने के एलान से स्थानीय सियासत में हलचल है।

ऊँ नमः शिवाय से गूंज रहे बेतिया के शिवालय, देश के कोने-कोने से पहुंचे 251 पंडित कर रहे शिव तांडव स्त्रोत

महाशिवरात्रि बेतिया में भी पूरे भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. शहर के सागर पोखरा शिव मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, जिसमें महिलाएं और पुरुष सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे हैं. महाशिवरात्रि को लेकर ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक और महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है. हजारों की संख्या में लोग जलाभिषेक करने के बाद महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

बेतिया में शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़: वहीं, मंदिर के साथ-साथ पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और भव्य पंडाल लगाया गया है. शाम 7 बजे भगवान शिव की आरती के बाद शिव बारात निकाली जाएगी. जिसमें नगर के सभी बैंड बाजे, हाथी, घोड़े, ऊंट, शिव पार्वती के रूप में कलाकार सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के बारात में शामिल होंगे।

देश के कोने-कोने से पहुंचे 252 पंडित: सुबह 4 बजे से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसके बाद रावण रचित शिव तांडव का पाठ प्रारंभ हुआ. सुबह से शिव तांडव का पाठ चल रहा है. अयोध्या, बनारस समेत देश के कोने-कोने से आए 251 पंडितों के माध्यम से शिव तांडव स्त्रोत किया जा रहा है. वहीं सुबह 9 बजे से विशाल भंडारा चल रहा है. तकरीबन 2 लाख की संख्या में श्रद्धालु भंडारा में शामिल हुए।

सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार: शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. श्रद्धालु भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लगे हुए हैं. जिससे आज के इस शुभ अवसर पर बाबा भोले का दर्शन हो सके. वहीं महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मंदिर के कोने कोने पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. महिला सिपाही से लेकर सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं ताकि किसी प्रकार की कोई बात ना हो. लोगों को लगातार लाइन में खड़े होकर मंदिर में आने के लिए विनती की जा रही है, ताकि मंदिर में भगदड़ ना हो और श्रद्धालु आराम से भगवान शिव का दर्शन कर सके और जलाभिषेक कर सके. पूरा शिवालय बम-बम भोले के जयकारा से गूंज रहा है. देर शाम शिव की बारात निकाली जाएगी. उसके लिए एक लाख से ज्यादा बारातियों की व्यवस्था की गई है।

 

राबड़ी देवी समेत 4 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, RJD के इन नामों ने चौंकाया

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है. आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता उर्मिला ठाकुर और फैसल अली को विधान परिषद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

आरजेडी का प्लान: सूत्रों के हवाले से खबर है कि 11 मार्च को सभी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सूत्रों की मानें तो एमएलसी की सूची में आरजेडी ने वैसे लोगों का नाम शामिल किया है जो तेजस्वी यादव के एमवाई और BAAP समीकरण को साध सके. साथ ही आधी आबादी पर भी पूरा फोकस रखा गया है. हालांकि इस बारे में जब फैजल अली से सवाल किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।

चर्चा में ये दो नाम: राजद की एमएलसी सूची में दो नामों ने सब को चौंकाया है. वो दो नाम उर्मिला ठाकुर और फैजल अली का है. आरजेडी की प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर हैं. उर्मिला ठाकुर का विधान परिषद जाना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही फैसल अली की भी खूब चर्चा हो रही है. फैसल अली आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और इस बार आरजेडी की ओर से विधान परिषद जाएंगे।

दो महिलाओं को टिकट: राजद कोटा से जिन 4 लोगों को विधान परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया है उनमें से दो महिलाएं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद में विधायक दल की नेता राबड़ी देवी को फिर से विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया गया है. वहीं उर्मिला ठाकुर राजद की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनको भी इस बार विधान परिषद में भेजने का निर्णय पार्टी के तरफ से किया गया है. उर्मिला ठाकुर अति पिछड़ा समुदाय से आती हैं।

‘सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए दिया गया टिकट’ : Rjd विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि “राबड़ी देवी, उर्मिला ठाकुर, अब्दुल बारी सिद्दीकी और फैसल अली को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. हमारी पार्टी सामाजिक समीकरण को साथ लेकर चलती है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को हमारी पार्टी ने राज्यसभा भेजा. कांग्रेस हमारा समर्थन क्यों नहीं करेगी. सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया गया है.”

महाशिवरात्रि पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिवालय

बिहार के भागलपुर जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर समेत जिले के अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिल रही है. सुल्तानगंज में दूर-दराज से भक्त पैदल कांवर लेकर बाबा भोले को जल चढ़ाने पहुंचे हैं, इस दौरान बिहार व दूसरे प्रेदशों से आए लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई।

सुल्तानगंज में शिव भक्तों की भीड़: दरअसल महाशिवरात्रि के दिन हर साल की तरह इस साल भी बिहार व झारखंड के शिव भक्त अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाया. स्नान के बाद भक्तों ने बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती पर जल चढ़ाकर अपने जीवन में सुख शांति की कामना की. वहीं हजारों कांवरियां कांवर लेकर बोल-बम व हर-हर महादेव के नारे के साथ यहां से जल लेकर देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम के लिए पैदल या फिर वाहन से रवाना हुए।

बुढ़ानाथ मंदिर में बाबा का श्रृंगार: इधर भागलपुर जिले के बुढ़ानाथ मंदिर में गन्ने की रस एवं मधु के साथ बाबा का श्रृंगार किया जा रहा है. बताया गया कि 4 बजे सुबह से ही आरती कर शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया. मंदिर को भी सजाया-संवारा गया है, जिससे मंदिर काफी सुंदर लग रहा है. जिले के सभी शिवालयों में मेला जैसा माहौल बन गया है।

‘इस दिन भगवान भोले पूरी करते हैं मन्नत’: मंदिर के पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्यौहार अपने आप में काफी महत्वपूर्ण और अनोखा त्यौहार है. अहले सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करना काफी फलदाई माना जाता है. शिवरात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

“आज हमारे बाबा भोलेनाथ के विवाह का दिन है. आज का त्यौहार बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती की पुजा-पाठ कर काफी उत्साह के साथ मनाते हैं. हम सभी बाबा को जल चढ़ाने आए हैं.”- शिवभक्त

मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों के बाहर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बुढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, बरारी पिपली धाम, मानस कामना नाथ मंदिर के अलावे सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. इसको लेकर सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने जानकारी दी कि “महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में भक्त पूजा करने पहुंचे हैं. ऐसे में किसी को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बार मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर सैफ के जवानों को लगाया गया है.”

महाशिवरात्रि और अंतरराष्टीय महिला दिवस आज, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

पटनाः पूरे राज्य में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है।

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामनाः राज्यपाल ने कहा है कि “महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि की रात में जागकर जप और ध्यानादि करने का विशेष महत्व है, यह त्योहार हमें भक्ति और साधना से अन्तर को ऊर्जान्वित कर शिव संकल्प लेने का संदेश देता है.” राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृृद्धि की कामना की है।

नीतीश ने महाशिवरात्रि पर्व की दी बधाई : मुख्यमंत्री ने कहा है कि “महाशिवरात्रि पर्व में लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं.इस पर्व की अपनी अलग महत्ता एवं विशिष्टता है. यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है”.मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि “वे आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं.”

‘महिलाओं पर हमें गर्व है’ : वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि “भारतीय संस्कृति और परम्पराओं में महिलाओं को सदैव समुचित सम्मान प्राप्त रहा है. महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हमें उनपर गर्व है.केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण,आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.हमारा दायित्व है कि महिलाओं के उत्थान के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहें.”

विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण:मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं.किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है.”

“मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. राज्य में शराबबंदी से महिलाएं अत्यधिक खुश हैं.” नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बता दें कि हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, वहीं फाल्गुन कृष्ण पक्ष की रात्रि व्यापिनी चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि को लेकर जहां मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।

बिहटा के बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर जनसैलाब, सुबह से ही जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्त

राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का हुजूम दिख रहा है. यहां अहले सुबह 2 बजे से ही बाबा को जलाभिषेक और पूजा करने दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।

महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़: सभी भक्त कतारबद्ध होकर एक-एक कर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और बाबा भोले का जलाभिषेक कर बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है. भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए महिला और पुरुष सिपाही मंदिर के सभी द्वार पर तैनात हैं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है।

मंदिर में भव्य शिव विवाह का आयोजन: बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रशासन की तरफ से रात्रि में बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. मंदिर के पुजारी चंदन मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था, ऐसे में सुहागन महिलाओं के लिए यह काफी शुभ दिन माना जाता है।

“फागुन माह में महाशिवरात्रि का पावन दिन आया है. ऐसे में जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करेंगे, उनकी मुराद पूरी होगी. महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं और पूजा जलाभिषेक कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती जा रही है.”- चंदन मिश्र, पुजारी

हर-हर महादेव के लगे जयकारे: इस दौरान पूरा माहौल भक्तिभाव में सराबोर नजर आया. हर-हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मंदिर में जलाभिषेक करने आए श्रद्धालु भैरव कुमार ने बताया कि सुबह 2 बजे से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की लाइन में खड़े हैं. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है।

“मंदिर में काफी भीड़ लग रही है. लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. सभी लोग हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. दूर-दूर से लोग बाबा बटेश्वरनाथ महाधाम आते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.”- भैरव कुमार, स्थानीय श्रद्धालु

बिहार सिपाही पेपर लीक केस में आर्थिक अपराध इकाई का बड़ा एक्शन, CSBC दफ्तर की तलाशी, मचा हड़कंप

पटना: आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. ईओयू ने न्यायालय से सर्च वारंट लेकर केंद्रीय चयन पर्षद के पटना स्थित पुराने और नए कार्यालय में तलाशी ली, वहीं पर्षद के पदाधिकारी व कर्मियों से परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित पूछताछ भी की।

सीएसबीसी कार्यालय में ईओयू की दबिश: बता दें कि सिपाही बहाली के लिए वैकेंसी निकलने और उसकी परीक्षा लेने की जिम्मेदारी केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के पास है. आर्थिक अपराध इकाई का दावा है कि सीएसबीसी कार्यालय से अहम सबूत मिल सकते हैं, इसलिए अचानक ईओयू की टीम ने दबिश दी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोर्ट से सर्च वारंट जारी हुआ, जिसके बाद बगैर देर किए टीम ने दोपहर में ही एक साथ दोनों ऑफिस में छापेमारी शुरू की, जो देर रात तक चली।

सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी रद्द: बता दें कि 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा होनी थी. 1 अक्टूबर को परीक्षा से 2 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने लगा था. वहीं प्रश्न पत्र बेचने से लेकर पैसा लेनदेन का मामला सामने आया था. परीक्षा में नकल करते कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसके बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. साथ ही साथ 7 और 15 अक्टूबर को होनी वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था।

ईओयू कर रही मामले की जांच: इसके बाद बिहार सरकार के द्वारा इसकी जांच, आर्थिक अपराधी इकाई को सौंपी गई थी. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा अब इसकी जांच तेज की गई है. इस मामले में आर्थिक अपराध कांड संख्या 16/23, 31 सितंबर 2023 को धारा 420, 467, 468, 120 (बी) एवं धारा 66 IT एक्ट में दर्ज करके अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा न्यायालय से सर्च वारंट लेकर तलाशी ली गई. अब देखना होगा कि क्या कुछ निकल कर सामने आता है।