Category Archives: National

दोबारा से रीस्टोर फेसबुक और इंस्टाग्राम, 50 मिनट तक बाधा आने के बाद करोड़ों यूजर्स को राहत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 मार्च 2024) को अचानक डाउन हो गए। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट होने लगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम अब ठीक हो चुका है. इसके साथ करोड़ो यूजर्स  ने राहत की सांस ली है. फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 5 मार्च 2024 को अचानक डाउन हो गया. यूजर्स के अकाउंट्स अचानक लॉगआउट हो गए. इस तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को करीब 50 मिनट तक परेशान होना पड़ा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 मार्च 2024) को अचानक डाउन हो गए थे. यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट होने लगे।

डाउन होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है. इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रही है. कुछ यूजर्स ने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक लोड होने में परेशानी आ रही है. यहां इंस्टाग्राम यूजर्स डाउन के बावजूद पुरानी स्टोरी दिख रही थी. वहीं फेसबुक अकाउंट्स लॉगआउट हो चुके हैं. फेसबुक डाउन होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आने लगी. इसके साथ मजेदार ट्वीट कर रहे हैं।

जकरबर्ग की मार्फ्ड तस्वीरों को शेयर की

इस दौरान लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग का मजाक उड़ाने लगे. लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड तस्वीरों को शेयर की.  इसमें जुकरबर्ग तार काटते सामने आए. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने लगे. इस दौरान यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा. पहली बार फेसबुक खोलने पर जब ये लॉगिन नहीं हुआ तो यूजर्स अपने फोन को स्विच ऑफ करके दोबार ऑन करने की कोशिश करने लगे।

फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों डाउन हो चुके हैं

एक यूजर्स ने यहां तक लिखा कि जब पता चलता है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों डाउन हो चुके हैं. तो सभी एक्स की ओर भागने लगे. एक अन्य यूजर का कहना था कि किसी और का भी फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉगआउट होने लगा. ये लॉगिन नहीं हो रहा? उन्हें हमेशा से डर लगा रहता है कि किसी ने इसको हैक कर लिया है।

सिमरन पुष्करणा ने दिल्‍ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में जीत हासिल की

दिल्‍ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित डीसीई क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित विभिन्‍न कॉलेजों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। डीएसई से सिमरन पुष्करणा विजेता बर्नी, जबकि जेएनयू से ईशा और मिहिर वर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत क्रॉसवर्ड विशेषज्ञ श्री विनायक एकबोटे द्वारा आयोजित एक कार्यशाला से हुई. जिन्होंने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के बारे में बताया और विभिन्‍न प्रकार के क्रिप्टिक कलू को हल करने के लिए खास टिप्स भी दी।

प्रारंभिक दौर, “डीसीई ओपन प्रीलिम्स” में सभी छात्रों ने भाग लिया, जिसमें आईआईआईटी दिल्‍ली के विजवल एकबोटे शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरे। वहीं, “डीसीई प्रीलिम्स” में किशन, सिमरन पुष्करणा और शिवा सचदेवा ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। प्रीलिम्स के शीर्ष छह स्कोरर अंतिम “ऑन स्टेज” राउंड में पहुंचे।

दिल्‍ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर रितु सपरा और डॉ. आर. के सिंह ने देशभर के छात्रों को क्रॉसवर्ड से जोड़ने की श्री विवेक सिंह (आईएएस) की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के बीच बुद्धि और आलोचनात्मक सोच के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

डीसीई के छात्र समन्वयक पुलकित शिखावत और एक्स्ट्रा सी से सुश्री उन्सा सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

बेंगलुरु में इस दिन के लिए मिली बम धमाके की धमकी, 20 करोड़ की डिमांड

दहशतगर्दों का कहना है कि अगर आप 2.5 करोड़ की रकम को नहीं चुकाते हैं तो पूरे कर्नाटक में भयानक धमाके बस, ट्रेन, मंदिर, होटल और सार्वजनिक जगहों पर हो सकते हैं।

कर्नाटका के सीएम सिद्धारमाइया और अन्य मंत्रियों को मंगलवार को बम धमाके की धमकी भरा मेल मिला है. शाहिद खान नाम के एक शख्स ने बंगलुरु मे शनिवार शाम 2:48 बजे बम धमाके की धमकी दी है. ये मेल Shahidkhan 10786@protonmail.com. की ईमेल से भेजा गया है. इस मेल में लिखा है कि आप क्या सोचते है, इस मूवी ट्रेलर के बारे में. अगर आप 2.5 करोड़ की रकम को नहीं चुकाते हैं तो पूरे कर्नाटक में भयानक धमाके बस, ट्रेन, मंदिर, होटल और सार्वजनिक जगहों पर हो सकते हैं. “हम आपको एक और ट्रेलर दिखाना चाहते हैं।

हम अगला विस्फोट अंबारी उत्सव बस में करने जा रहे हैं. अंबारी उत्सव बस विस्फोट के बाद, हम सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाएंगे और आपको भेजे गए मेल के स्क्रीनशॉट अपलोड करेंगे, सोशल मीडिया पर हम अगले विस्फोट के बारे में जानकारी ट्वीट करेंगे।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में धमकी दी गई है कि सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, राज्य के गृह मंत्री और बेंगलुरु के शीर्ष पुलिस अधिकारी को निशाना बनाते हुए रेस्तरां, मंदिरों, बसों या ट्रेनों जैसे व्यस्त स्थानों पर विस्फोट किया जाएगा।

कम से कम 10 लोग घायल हो गए

बम की धमकी वाला मेल 1 मार्च को बेंगलुरु के एक लोकप्रिय भोजनालय रामेश्वरम कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट के कुछ दिनों बाद भेजा गया है. विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए और अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया

बेंगलुरु पुलिस ने कैफे में विस्फोट के संबंध में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था. एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा जो एक घंटे के बाद फट गया. इस दौरान करीब 10 लोगों को चोट लगी. घटना की जांच को लेकर 7-8 टीमें तैयार की गईं. पुलिस का कहना है कि वह सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वे बेंगलुरु के हर निवासी से चिंता न करने के लिए कहते हैं।

दुनियाभर में ठप हुआ Facebook, यूजर्स परेशान जाने पूरी बात

दुनियाभर में ठप हुआ Facebook, यूजर्स परेशानसोशल मीडिया साइट्स फेसबुक की मंगलवार को दुनियाभर में सेवाएं ठप हो गईं। फेसबुक का Login सेशन अचानक बंद हो गया। इसके बाद यूजर्स ने काफी परेशान दिखे। यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है,आगे की जानकारी के लिए बने रहिए voicofbihar.in के साथ….

गुजरात में कांग्रेस को लगा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने थामा बीजेपी का हाथ

यात्रा से ठीक तीन दिन पहले सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं और ये झटके ऐसे हैं कि कांग्रेस अंदर ही अंदर पूरी तरह से खोखली करती जा रही है. एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात पहुंचने वाली है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को गुजरात में झटका लगा है।यात्रा से ठीक तीन दिन पहले सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस पर उठाया कई सवाल

आज यानी मंगलवार के दिन गुजरात के पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया, मुलु भाई कंदोरिया और अंबरीश डेर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 12 बजे पार्टी कार्यालयों में तीनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. तीनों नेता प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल हुए. आपको बता दें कि तीनों नेताओं ने कल यानी सोमवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़ने से पहले अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को खूब कोसा.पार्टी के कई फैसलों पर सवाल उठाए।

उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करना सबसे बड़ी गलती थी. साथ ही पार्टी के ऊपर कई गंभीर सवाल भी उठाए. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव और उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इतना बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. मोढवाडिया पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार विधानसभा चुनाव भी जीता है।

गर्मी आते ही बढ़ गई पोर्टेबल AC की डिमांड, सिर्फ 400 रुपए में पहुंचेगा घर

ठंड लगभग जा चुकी है, गर्मी ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार गर्मी पूरे 100 साल का रिकॅार्ड तोड़ने वाली है।गर्मी को देखते हुए लोगों ने पोर्टेबल एसी को सर्च मारना शुरू कर दिया है।

मुख्य तथ्य

  • टेबल फैन से कम कीमत में घर ले आए पोर्टेलबल मिनी एसी
  • ऑनलाइन भी जमकर सर्च की जा रही पोर्टेबल एसी
  • जानें क्या है मिनी पोर्टेबल एसी की खासियत, कमरा हो जाता है ठंडा

ठंड लगभग जा चुकी है, गर्मी ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार गर्मी पूरे 100 साल का रिकॅार्ड तोड़ने वाली है. गर्मी को देखते हुए लोगों ने पोर्टेबल एसी को सर्च मारना शुरू कर दिया है. यही नहीं लोग इलेक्ट्रिक दुकानों पर जाकर भी पोर्टेबल एसी की चर्चा कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछली गर्मियों में पोर्टेबल एसी की रिकॅार्ड बिक्री हुई थी. एसी के ज्यादा बिल और महंगी कीमतों को देखते हुए पोर्टेबल सस्ते एसी को बनाया गया था.. जो बहुत ही कम कीमत में यानि सिर्फ 400 रुपए में कमरे को चिल्ड कर देगा. मिनी पोर्टेबल एसी की डिमांड मार्केट में बहुत बढ़ गई है..बताया जा रहा है कि लोगों ने अभी से गूगल पर पोर्टेबल एसी को सर्च करना शुरू कर दिया है. आइये जानते हैं आखिर क्या है पोर्टेबल एसी और कैसे करता है कमरा चिल्ड।

मिनी एसी की खासियत 
आपको बता दें कि मिनी पोर्टेबल एसी बहुत ही छोटा है. जिसके चलते इसे कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है. यही वजह है कि ​जो लोग 40 से 50 हजार रुपए वाला बड़ा एसी नहीं खरीद पाते उनके लिए यह बेहद ही कारगर है. इसलिए लोग ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी इस डिवाइस की लगातार खरीदारी कर रहे हैं. आपको बता दें दिल्ली एनसीआर की कई दुकानों पर तो पोर्टेबल एसी आने से पहले ही शॅाट हो गया है. बताया जा रहा है पोर्टेबल एसी की कीमत इतनी कम है कि दिन के 500 रुपए कमाने वाला व्यक्ति भी आसानी से पोर्टेबल एसी खरीद सकता है. क्योंकि इसकी शुरूआती कीमत सिर्फ 400 रुपए निर्धारित की गई है. साथ ही इसमें गारंटी भी आपको मिलती है।

छोटे पंखे से भी कम है कीमत
आपको बता दें कि मार्केट में छोटे से छोटा पंखा भी 15 रुपए से कम नहीं आता है. लेकिन यह एसी आप सिर्फ 400 रुपए में खरीद सकते हैं. मार्केट में डिमांड पकड़ चुके मिनी पोर्टेबल एसी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में खरीद सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस दूसरे पारंपरिक एसी से बिल्कुल अलग है. आपको बता दें कि इसमें आइस का यूज करना होता है. खास बात ये है कि इसमें बिजली का खर्च न के बराबर है. साथ ही ये टेबल और बेड पर भी फिट हो जाता है।

डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत , जानें किस मामले को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट से डीके शिवकुमार को मिली बड़ी राहत, शीर्ष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को किया रद्द।

कर्नाटक  के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार के खिलाफ दाखिल 2018 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को खारिज कर दिया है. मामले को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए के तहत शुरू की गई कार्यवाही जो डीके शिवकुमार के खिलाफ शुरू की गई थी उसे कैंसिल किया जा रहा है. यह मामला डीके शिवकुमार के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित फ्लैटों में मिली धनराशि को लेकर था।

क्या था मामला
दरअसल वर्ष 2017 अगस्त के महीने में दिल्ली स्थित डीके शिवकुमार के फ्लैटों से बेहिसाब कैश बरामद किया गया था. इसी मामले को 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर चलाया जा रहा था, इसे अब सुप्रीम कोर्ट ने  रद्द कर दिया है. बता दें कि डीके शिवकुमार ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के समन को रद्द करने से इनकार करने के हाई कोर्ट के वर्ष 2019 के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद करीब 5 साल बाद मनी लॉन्ड्रिंग में चले इस मामले को रद्द करने का फैसला लिया है. इस फैसले से डीके शिवकुमार को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि हाल में डीके शिवकुमार ने  हिमाचल प्रदेश में सरकार पर आए संकट के बीच ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई और सरकार को गिरने से भी बचाया था।

2018 में गिरफ्तार हुए थे डीके शिवकुमार
बता दें कि 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस दौरान उनसे लगातार पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद डीके शिवकुमार बाहर आ गए थे. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था।

एलन मस्क को पछाड़ ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर इंसान, टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट

एलन मस्क को पछाड़ कर जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।फिलहाल एलन मस्क की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन है।

अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अब किसी और के पास चला गया है. दरअसल, ब्लूमबर्ग ने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की. जिसमें एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक्स और टेस्ला के मालिक और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा छिन गया है. क्योंकि टेस्ला इंक के शेयरों में आई 7.2 फीसदी की गिरावट के बाद एलन मस्क ने सबसे अमीर शख्स की अपनी पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में खो दी है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस

एलन मस्क को पछाड़ कर जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फिलहाल एलन मस्क की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन है, जबकि बेजोस की कुल संपत्ति बढ़कर 200.3 अरब डॉलर हो गई है. बता दें कि 2021 के बाद से यह पहली बार है जब Amazon.com Inc. के फाउंडर बेजोस ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की सूची में सबसे ऊपर आए हैं।

142 बिलियन डॉलर का अंतर था दोनों की संपत्ति में

बता दें कि 52 वर्षीय एलन मस्क और 60 साल के जेफ बेजोस की संपत्ति में एक समय 142 बिलियन डॉलर का अंतर था. जो कि Amazon और टेस्ला के शेयरों के बीच बढ़ते अंतर की वजह से कम हो गया. टेस्ला और अमेजॉन के शेयर टॉप 7 शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिकी इक्विटी बाजारों को भी आकर्षित किया है. फिलहाल टेस्ला अपने 2021 के पीक से करीब 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.

टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट

सोमवार को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शंघाई में उसकी कंपनी के शिपमेंट एक साल से ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर आ गया. इस बीच अमेजॉन ने कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ऑनलाइन बिक्री में लगातार आगे बढ़ रहा है

दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, हाथ जोड़कर किया सम्मान

बता दें कि वैजयंतीमाला 90 साल की हैं।उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला से मुलाकात की है. सोमवार को एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में दिग्गज एक्ट्रेस पीएम मोदी को सम्मान से हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आ रही हैं. वहीं बदले में पीएम भी उनका आभार जता रहे हैं. पहली तस्वीर में, पीएम मोदी को हाथ जोड़कर वैजयंतीमाला का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने पीएम को व्हाइट कलर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया था. मुलाकात के लिए उन्होंने क्रीम और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी. एक अन्य फोटो में चर्चा के दौरान वे एक कमरे में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

पद्म विभूषण से सम्मानित हुईं वैजयंतीमाला
तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई. उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है.”  बता दें कि, गणतंत्र दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई थी. वैजयंती माला को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

फैंस ने लुटाया प्यार
शेयर की गई तस्वीरों पर फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन साझा किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “कितना आनंददायक अनुभव! वैजयंतीमाला जी को पद्म विभूषण प्राप्त करने पर बधाई, जो भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक योग्य मान्यता है.” एक और फैन ने कमेंट किया, “ये क्लासिक्स लीजेंड श्रीमती वैजयंतीमाला जी के सच्चे कलाकार हैं. वो एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और अभूतपूर्व अभिनेत्री।”

बता दें कि वैजयंतीमाला 90 साल की हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. संगम, मधुमती, देवदास, आम्रपाली औऱ नया दौर उनकी क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती हैं. वैजयंतीमाला को उनकी डांस स्किल, शानदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन क्वीन के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने 80 के दशक में दिलीप कुमार, देवानंद, सुनील दत्त जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।