Category Archives: National

हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का पूरा अपडेट

सेंसेक्स 73,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।बीएसई सेंसेक्स 352 अंकों की गिरावट के साथ 72,790 अंकों पर क्लोज हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंक फिसलकर 22,122 अंकों पर बंद हुआ है।

हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में निवेशकों की ओर से जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली है. आईटी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा निराशा रही. सेंसेक्स 73,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है.बीएसई सेंसेक्स 352 अंकों की गिरावट के साथ 72,790 अंकों पर क्लोज हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंक फिसलकर 22,122 अंकों पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी गिरकर बंद हुए. ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए . सेंसेक्स के 30 शेयरों में  5 तेजी के साथ और 25 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 13 तेजी के साथ और 37 गिरकर बंद हुए।

आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट

आज के कारोबार में  बैंकिंग और आईटी शेयर में बड़ी गिरावट रही.  निफ्टी आईटी 447 अंक और बैंकिंग निफ्टी इंडेक्स 235 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा  कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए।

नफे सिंह हत्याकांड में 2 संदिग्ध हिरासत में, राज्य गृह मंत्री अनिल विज बोले- CBI को सौंपा गया केस

नफे सिंह राठी की हत्या मामले में बड़ा अपडेट है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार INLD के हरियाणा प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है।

नफे सिंह राठी की हत्या मामले में बड़ा अपडेट है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार INLD के हरियाणा प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा में विज ने कहा था कि, “अगर सदन केवल सीबीआई जांच से संतुष्ट है, तो वह सदस्यों को आश्वासन देता हैं कि, ये मामला सीबीआई को सौंप देंगे.” इससे पहले प्रश्नकाल के तुरंत बाद, कांग्रेस सदस्यों ने राठी की हत्या का मुकदमा मुद्दा उठाया और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की।

गौरतलब है कि, बीते दिन रविवार को झज्जर के बहादुरगढ़ कस्बे में कुछ अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक राठी की एसयूवी पर धड़ाझड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें राठी समते पार्टी कार्यकर्ता के मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए नियुक्त तीन निजी बंदूकधारियों को भी चोटें आईं हैं. राठी की हत्या के मामले में सोमवार को हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक और 11 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया. वहीं मामले में इस हत्याकांड में 2 संदिग्ध हिरासत में लिए हैं।

राठी के परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार 

बता दें कि, राठी के परिवारवालों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. साथ ही मांग की है कि, हत्या के पीछे मौजूद लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. राठी के बेटे जितेंद्र ने बताया कि, पुलिस प्रशासन चुप बैठा है.. मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा नहीं मिल रही है.. मेरे पिता पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, मेरे पिता एक राष्ट्रीय नेता थे. सभी राजनीतिक दलों को मेरे पिता की हत्या से पहले उनका समर्थन करना चाहिए था..

वहीं राठी के के भतीजे कपूर ने कहा कि, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, हम पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. हमें फिर से उन लोगों के नाम मिल गए हैं।

कोई दोषी बख्शा नहीं जाएगा…

ज्ञात हो कि, रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि, इस मामले में शामिल एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

‘शेख शाहजहां को गिरफ्तार करो’, संदेशखाली मामले में कोर्ट की बंगाल को फटकारा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि, तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए।बता दें कि शाहजहां पर पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि, तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बता दें कि शाहजहां पर पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है. इसके साथ ही अदालत ने गौर किया कि, तमाम घटनाएं चार साल पहले दर्ज की गई थीं, जिसपर कथित निष्क्रियता के लिए अदालत ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उच्च न्यायालय ने कहा, “यह जानना आश्चर्यजनक है कि क्षेत्र में घटनाओं की सूचना राज्य पुलिस को चार साल पहले दी गई थी, मामलों को 42 आरोपपत्रों में परिपक्व होने में चार साल लग गए।”

अदालत ने आगे कहा कि, ”एक गलत धारणा बनाई गई है जैसे कि, गिरफ्तारी पर रोक का अंतरिम आदेश दिया गया है. यह कहने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है कि इस तरह की रोक लागू है. इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”

अदालत ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे अखबारों में सार्वजनिक नोटिस जारी कर बताएं कि शेख शाहजहां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. धारा 144 के तहत प्रतिबंध के बावजूद नेताओं के इलाके में जाने पर कोर्ट ने पूछा, ‘जब लोग उत्तेजित हैं तो सैकड़ों लोगों के वहां जाने की क्या जरूरत है?’ बता दें कि इस मामले में सुनवाई 4 मार्च को भी जारी रहेगी।

गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में कई महिलाओं द्वारा तृणमूल नेता शाजहान शेख और उनके समर्थकों पर “यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने” का आरोप लगाने के बाद संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कहा कि उसे टीएमसी नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ आदिवासी परिवारों से “यौन शोषण और भूमि हड़पने” की 50 शिकायतें मिली हैं. राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अशांत क्षेत्र से लगभग 1,250 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 400 भूमि मुद्दों से संबंधित हैं।

बता दें कि, 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से शाहजहां गायब है. इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में आगजनी और तोड़फोड़ के साथ कई हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सोमवार को हिंसा के एक नए दौर में, महिला प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर सरदार के घर में तोड़फोड़ की है।

जब ‘चिठ्ठी आई है’ सुनकर रो पड़े थे राज कपूर, पंकज उधास का ये गाना बना उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट

दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है।पद्म श्री गायक पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।पंकज उधास का गाना ‘चिट्ठी आई है’ राज कपूर के दिल के बेहद करीब था।

दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पद्म श्री गायक पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरी सिंगिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर है. पंकज उधास एक भारतीय गज़ल गायक थे. उनका जन्म 17 मई 1951 को भारत के गुजरात के जेतपुर में हुआ था. उन्होंने 1980 में ग़ज़ल एल्बम ‘आहट’ से शुरुआत की और तब से 40 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड कर चुके थे. कहा जाता है कि जब राज कपूर ने ये गाना सुना तो वो रो पड़े।

जब ‘चिट्ठी आई है’ सुनकर रो पड़े थे राज कपूर

दरअसल, दिवंगत सिंगर पंकज उधास के दुनिया भर में कई फैन और फॉलोअर्स हैं. इन फैन की लिस्ट में उस समय के दिग्गज अभिनेता और शोमैन के रूप में प्रसिद्ध  निर्माता और निर्देशक राज कपूर भी पंकज की गायकी के दीवाने हुआ करते थे. एक बार की बात हैं, जब ‘चिट्ठी आई है’ रिकॉर्ड किया गया था. फिल्म ‘नाम’ के मेकर राजेंद्र कुमार ने एक दिन राज कपूर को अपने घर डिनर पर बुलाया. जब राज कपूर घर पहुंचे तो उन्होंने  ‘चिट्ठी आई है’ गाना बजा दिया. इस गजल को सुनने के बाद राज कपूर की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि यह गाना बहुत हिट होगा और राज कपूर की भविष्यवाणी सच साबित हुई।

पंकज उधास जगजीत सिंह को मानते थे अपना आदर्श 

पंकज उधास जगजीत सिंह से काफी प्रभावित थे, इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जगजीत सिंह के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह भारतीय दर्शकों की डिमांड को अलग अंदाज में पेश करते हैं, जिसमें लोग डूब जाते हैं. पंकज उधास पाकिस्तानी गजल गायक मेहंदी हसन की गजलों के दीवाने थे, लेकिन वे जगजीत सिंह को भारतीय ग़ज़ल गायकी का संस्थापक मानते थे. पंकज ने अपने इंटरव्यू में कहा था उनकी आवाज ने ने भारत में गजल की एक अलग क्रांति ला दी है।

रोहित शर्मा ने बिना नाम लिए ईशान पर साधा निशाना, बयान हो गया वायरल

रांची टेस्ट जीतने के बाद अपने बयान में भले ही हिटमैन ने अपने इस बयान में किसी का भी नाम ना लिया हो, लेकिन समझने वालों को अच्छी तरह पता है कि वह कहीं ना कहीं ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स को ही टारगेट कर रहे हैं।

इंग्लैंड के साथ खेले गए रांची टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह कई अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने युवा ब्रिगेड के साथ जीत दर्ज करके कमाल कर दिखाया है. इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट में दिलचस्पी ना दिखाने वाले ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स पर प्रहार किया. आइए आपको बताते हैं कैप्टन ने क्या कहा…

क्या बोले Rohit Sharma ?

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा, “देखिए, टेस्ट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है. जिन प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं है, वह देखकर ही मालूम चल जाता है. उन खिलाड़ियों को खिलाने का क्या फायदा? ये बहुत ज्यादा मेहनत करने वालों का फॉर्मेट है.” भले ही हिटमैन ने अपने इस बयान में किसी का भी नाम ना लिया हो, लेकिन समझने वालों को अच्छी तरह पता है कि वह कहीं ना कहीं ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स को ही टारगेट कर रहे हैं. चूंकि, ईशान और हार्दिक फिट हैं, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया।

Ishan Kishan ने नहीं लिया रणजी में हिस्सा

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे में टी-20 सीरीज खेलने के बाद मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक पर चले गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं कराया. फिर बीसीसीआई की तरफ से खुद सचिव जय शाह ने चेतावनी दी थी और लेटर लिखकर भी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था. मगर, इसके बावजूद इन खिलाड़ियों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और रणजी में हिस्सा नहीं लिया. भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ भी क्लीयर कर चुके हैं कि ईशान किशन ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं कराया. बताते चलें, ईशान IPL 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैं और वह डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।

 

क्रिकेट खेलते खिलाड़ी की मौत, हार्ट अटैक से 25 साल के युवक की गई जान

घटना गुना जिले के बमोरी के फतेहगढ़ कस्बे की है।क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मृतक दीपक की टीम की बेटिंग चल रही थी, अगले बैटसमैन के रूप में तैयार दीपक खांडेकर बैटिंग का इंतजार कर रहा था,उसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह ड्रेसिंग रूम में गिर पड़ा।

कहते है मौत किसी का इंतजार नहीं करती, जब और जहां उसे आनी होती है आ ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश में है.जहां क्रिकेट खेल रहे एक खिलाड़ी की पिच पर ही मौत हो गई.  दीपक नाम के खिलाड़ी अपनी बैटिंग का इंतजार कर रहा था. उसे क्या पता कि मौत उसका इंतजार कर रही है. जैसे ही वह बैटिंग करने के लिए ड्रेसिंग रूम से पिच पर जाने ही वाला था कि उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह ड्रेसिंग रूम में ही गिर गया. आनन फानन में वहां मौजूद खिलाड़ियों ने उसे उठाया. जब तक उसे अस्पताल ले जाते तबतक उसकी मौत हो गई. 25 साल के दीपक पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त था।

घटना गुना जिले के बमोरी के फतेहगढ़ कस्बे की है. क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मृतक दीपक की टीम की बेटिंग चल रही थी, अगले बैटसमैन के रूप में तैयार दीपक खांडेकर बैटिंग का इंतजार कर रहा था, कब खिलाड़ी आउट हो मैं पिच पर जाकर बैटिंग करू, लेकिन किस को क्या पता था कि अगले पल क्या होने वाला है. ड्रेसिंग रूम में बैठा दीपक अपनी ही टीम के पिच पर खेल रहे दूसरे खिलाड़ी के आउट होने का इंतजार कर रहा था उसे क्या पता वो स्वयं ही अपनी जिंदगी से आउट हो जाएगा. पलक झपकते ही अचानक सीने में दर्द हुआ और मौत के मुंह में चला गया. वहां बैठे खिलाड़ी कुछ समझ पाते उससे पहले ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई. तुरंत  उसे वाहन में रख कर नजदीक फतेहगढ़ अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महज दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. रामपुर मोहालपुर कॉलोनी का रहने वाला दीपक एक निजी कंपनी में काम करता था, पिता कृषक हैं. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिवार समेत पूरा गांव सदमे में है।

जहां भी गए पीएम मोदी , वहां की बदल गई सूरत…गुफा, केदारनाथ और लक्षद्वीप लंबी है लिस्ट

पीएम समुद्र के गहरे पानी के अदंर गए और उस स्थान पर प्रार्थना किया,  इसके बाद से ही लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया कि द्वारका कहां है और इसका इतिहास क्या है? आखिर यहां पर कैसे जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना भी की. अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो किया उससे हर कोई हैरान रह गया. पीएम ने जलमग्न द्वारिका शहर का भ्रमण किया. इसका वीडियो पीएम ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर पीएम इस उम्र में पानी की गहराई में कैसे चले गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम समुद्र के गहरे पानी के अदंर गए और उस स्थान पर प्रार्थना किया,  इसके बाद से ही लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया कि द्वारका कहां है और इसका इतिहास क्या है? आखिर यहां पर कैसे जा सकते हैं।

पीएम मोदी के जाते ही बदल गए हालात

आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जो पीएम मोदी के दौरे के बाद चर्चा का विषय बना ना हो. पीएम जहां भी जाते हैं वहां अपनी एक अनोखी छाप छोड़ते हैं और ऐसी छाप छोड़ते हैं कि उस जगह की काया ही बदल जाती है. उदाहरण के लिए, कुछ दिन पहले पीएम मोदी लक्षद्वीप गए थे और वहां से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्होंने लोगों का ध्यान लक्षद्वीप की ओर खींचा और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. जिसके चलते लक्षद्वीप में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उस दौरान लोगों ने मालदीव की जगह लक्षद्वीप जाने की सलाह दी।

गुफा की तरफ कुच करने लगें पर्यटक

अगर आपको पीएम मोदी की वह तस्वीर याद है जिसमें वह गुफा के अंदर ध्यान मुद्रा में बैठे हुए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ की एक गुफा में ध्यान लगाया था. इसके बाद यह गुफा पूरी दुनिया में सुर्खियां बन गई. पीएम मोदी की गुफा वाली तस्वीरें भी काफी वायरल हुई. पीएम मोदी के इस गुफा का दौरा करने के बाद यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोग तुरंत गुफा की ओर बढ़ने लगे।

आपको बता दें कि पीएम ने पूरी रात इसी गुफा में बिताई थी. गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुताबिक, अब यहां रात रुकने का किराया 3700 रुपये है, जब पीएम मोदी यहां थे तो रात रुकने का किराया सिर्फ 15 रुपये और पूरे दिन का 990 रुपये हुआ करता था।

राजा भैया ने सपा को दिया झटका, बताया राज्यसभा चुनाव में किस पार्टी को जाएगा वोट?

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए इस बार 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने 8 तो समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवार खड़े किए हैं।

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए इस बार 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने 8 तो समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवार खड़े किए हैं. मौजूदा राजनीतिक कैलकुलेशन के हिसाब से बीजेपी के 7 और सपा को 3 उम्मीदवार तो आसानी से राज्यसभा में जा सकते हैं, लेकिन एक बीजेपी के आठवें उम्मीदवार की नैया क्रॉस वोटिंग के सहारे ही पार लग सकती है. यही वजह है कि बीजेपी और सपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरे जोर लगा दिए हैं. ऐसे में दोनों ही दलों के लिए एक-एक वोट (विधायक) बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

जोड़तोड़ की इस राजनीति में दोनों ही दलों की नजरें इस समय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ( जेडीएल ) पर टिकी हैं. जेडीएल की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी प्रमुख और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से उनके आवास पर मुलाकात की.  तो इससे पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी राजा भैया से मिले थे. ऐसे में दोनों ही दलों के नेता राज भैया को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे थे.  इस बीच जेडीएल के रुख को लेकर लगाई जा रही अटलों को साफ करते हुए राजा भैया दो टूक कह दिया है कि राज्यसभा में उनका वोट बीजेपी को ही जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पास सपा के भी नेता आए थे, लेकिन उनकी पार्टी का वोट बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में ही जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठाकुर वोट बीजेपी के काफी करीबी हैं. इसके अलावा राज भैया को विधानसभा और बाहर कई मौके पर योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते  हुए देखा गया था. हाल ही में उन्होंने यूपी बजट के लिए भी विधानसभा में बीजेपी का समर्थन किया था. ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि बीजेपी को ही राज भैया का साथ मिलेगा. बीजेपी उम्मीदवारों को राजा भैया का समर्थन मिलने की बात पर तब अंतिम मुहर लग गई थी जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद उनसे मुलाकात कर राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा था।

किसी पर झूठा केस करने पर किन धाराओं के तहत होगा केस दर्ज, क्या होगी सजा

इसके अलावा, धारा 500 और 501 भी झूठे आरोप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्राधिकृति प्रदान करती हैं।ये धाराएँ विभिन्न प्रकार के झूठे आरोप को दंडित करने के लिए सजा प्रदान करती हैं, जिसमें कठोर जुर्माना और/या कारावास की सजा शामिल हो सकती है।

झूठा चोरी का आरोप लगाने वाले पर कानून में कई प्रावधान हैं. भारतीय कानूनी प्रणाली में धारा 211 के तहत झूठा आरोप लगाने पर दोषी को कार्यवाही के लिए सजा हो सकती है. यह धारा झूठे आरोप के लिए जुर्माना और/या सजा प्रदान करने की प्राधिकृति प्रदान करती है. इसके अलावा, धारा 499 भी झूठे आरोप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्राधिकृति प्रदान करती है. यह धारा आरोपी को दंडित करने के लिए कठोर जुर्माना और/या कारावास की सजा प्रदान करती है जो अन्य कई नुकसानों के साथ होती है।

इसके अलावा, धारा 500 और 501 भी झूठे आरोप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्राधिकृति प्रदान करती हैं. ये धाराएँ विभिन्न प्रकार के झूठे आरोप को दंडित करने के लिए सजा प्रदान करती हैं, जिसमें कठोर जुर्माना और/या कारावास की सजा शामिल हो सकती है. किसी व्यक्ति को झूठे चोरी का आरोप लगाने का प्रयास अपराधिक होता है और ऐसे कार्यों का कड़ा विरोध किया जाता है. ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई होती है और दोषी को कठोर दंड प्रदान किया जा सकता है. कई बार ये दखने को मिलता है कि लोग दूसरों के ऊपर झूठा केस दर्ज करवा देते हैं. इसकी वजह से बेगुनाह को सजा हो जाती है. लेकिन सोचो कि अगर कोई झूठा मुकदमा करवाता है और ये जांच के दौरान पकड़ में आ जाता है तो ये कैसा अनुभव होगा. वहीं इसके अलावा कानून किन धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा और कितनी सजा होगी।

झूठा आरोप लगाने वाले पर कानून द्वारा कई धाराएँ और सजा की प्रावधान की गई है. यहां कुछ मुख्य धाराएँ हैं।

धारा 211 – झूठा आरोप: इस धारा के तहत, झूठा आरोप लगाने पर दोषी को कार्यवाही के लिए जुर्माना हो सकता है।

धारा 499 – झूठा आरोप के लिए दंड: इस धारा के अंतर्गत, झूठे आरोप करने पर अपराधी को कठोर जुर्माना और/या कारावास की सजा हो सकती है।

धारा 500 – झूठे आरोप के लिए दंड: इस धारा के तहत, व्यक्ति को झूठे आरोप के लिए कठोर जुर्माना और/या कारावास की सजा हो सकती है।

धारा 501 – झूठे आरोप के लिए दंड: इस धारा के अंतर्गत, व्यक्ति को झूठे आरोप के लिए कठोर जुर्माना और/या कारावास की सजा हो सकती है।

झूठा आरोप लगाने वाले पर इन धाराओं के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाती है और वह कठोर दंड या कारावास की सजा का सामना कर सकता है।