Category Archives: National

किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित, मंत्री बोले- हमें बातचीत से कोई प्रॉब्लम नहीं

पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी बॉर्डर पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत तथा लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शंभू सीमा पर संवाददाताओं से कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं है। वे हमारे अन्नदाता हैं।

किसान संगठन तय करेंगे आगे की रणनीति

किसान संगठनों का कहना है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले रहेंगे। पंढेर ने कहा कि किसान खनौरी बॉर्डर पर घटनाक्रम की समीक्षा करेंगे, जहां हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद एक किसान की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ”हम खनौरी घटना की समीक्षा करने के बाद अगली रणनीति तय करेंगे। दिल्ली मार्च दो दिन तक स्थगित रहेगा।

हरियाणा पुलिस की आलोचना

बातचीत के लिए केंद्र के निमंत्रण के मुद्दे पर पंढेर ने कहा कि किसानों ने एमएसपी मुद्दे के समाधान के लिए बैठक आयोजित करने की मांग रखी थी। पंधेर ने शंभू और खनौरी सीमा पर किसानों के खिलाफ ‘बल’ प्रयोग करने के लिए केंद्र और हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की आलोचना की। पंढेर ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल स्थिति का जायजा लेने के लिए खनौरी गए हैं। उन्होंने सरकार पर किसानों के आंदोलन को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

हरियाणा में इंटरनेट बैन 23 फरवरी तक बढ़ा

वहीं, हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर बुधवार को सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई संदेश (एसएमएस) भेजने की सेवाओं पर प्रतिबंध 23 फरवरी तक बढ़ा दिया। सरकार ने एक आदेश में कहा कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

यूपी सरकार बनाएगी समिति

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे गौतम बुद्ध नगर के किसानों के मुद्दों पर विचार करने के लिए बुधवार को एक समिति गठित करने का आदेश दिया। अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय किसान समूहों द्वारा पैदल दिल्ली कूच करने की धमकी दिए जाने के बाद देर रात यह घोषणा की गई। इससे पहले आठ फरवरी को दिल्ली कूच की असफल कोशिश की गई थी।

किसान समूह स्थानीय प्रशासन और एनटीपीसी द्वारा पहले अधिगृहीत की गई जमीन के एवज में मुआवजे में वृद्धि एवं विकसित भूखंड की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अगुवाई वाली यह समिति प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेगी और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

अहमदाबाद से वाराणसी तक PM नरेंद्र मोदी का आज धुआंधार दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह अहमदाबाद जाएंगे, जहां वो अमूल कॉपरेटिव के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में सवा लाख से ज्यादा किसान शिरकत कर रहे हैं। पीएम मोदी आज मेहसाणा में वाडीनाथ धाम मंदिर का भी उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा पीएम मोदी नवसारी और काकरापार में 25 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम मोदी आज ही देर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा करेंगे जहां वो कल कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वाराणसी में आज पीएम मोदी के भव्य स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया है।

सवा लाख से ज्यादा किसानों का करेंगे अभिनंदन

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली से अहमदाबाद और फिर अहमदाबाद से काशी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज दिन भर में करीब 1800 किलोमीटर का हवाई सफर करने वाले हैं। एक दिन में ये सफर बताता है कि पीएम किस मोड में हैं। पीएम मोदी के सफर की शुरुआत गुजरात से होने वाली है। अहमदाबाद में लाखों किसानों के अभिनंदन के साथ पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचेगे, जहां अमूल ब्रांड देने वाला गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ अपना स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा। इस कार्यक्रम में गुजरात के 18 हज़ार 600 गांवों से सवा लाख से ज्यादा डेयरी किसान शामिल होंगे। खास बात ये होगी कि इस समारोह में 45 प्रतिशत डेयरी किसान महिलाएं होंगी।

वाड़ीनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी

इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से पीएम मोदी सीधे मेहसाणा के वाड़ीनाथ मंदिर में पहुंचेंगे। वाड़ीनाथ धाम को गुजरात के रबारी की सबसे बड़ी गादी यानी गद्दी के रूप में जाना जाता है। रबारी समाज की आबादी गुजरात में करीब 70 लाख है। इस मंदिर में 900 साल पहले स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग प्रस्थापित है। 12 साल पहले मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था जो आज पूरा हो गया है। करीब 150 फीट ऊंचे, 165 फीट चौड़ा ये मंदिर, 1.5 लाख घन फीट में फैला है। राजस्थान और ओडिशा के मूर्तिकारों ने 12 साल की नक्काशी के बाद यहां 68 धार्मिक स्तंभ बनाए हैं।

देर शाम काशी में भी पीएम के कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी आज गुजरात यात्रा के दौरान मेहसाणा, नवसारी और काकरापारी में 25 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। गुजरात दौरे के बाद देर शाम पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक रास्ते में 6 जगहों पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। अगले दिन पीएम मोदी काशी में बनास अमूल प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम 36 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम काशी में जनसभा भी संबोधित करेंगे। उससे पहले पीएम मोदी बीएचयू स्वतंत्रता भवन के साथ-साथ संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन के दर्शन के लिए भी जाएंगे।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ‘कंपकंपी’

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के आस-पास के क्षेत्रों में 23 फरवरी तक तेज गरज के साथ बारिश की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है।  पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

इस बीच, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। इसकी वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

इन राज्यों में भारी बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में आज और कल (23 फरवरी) को भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में 22 फरवरी यानी आज भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। बिहार की बात करें तो, राज्य में कल और परसों गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: करीब 11 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चेतावनी 

हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश होने के बाद अधिकारियों ने आज कई इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। चंडीगढ़ स्थित रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, चंबा और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार तक हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

इस लोकसभा सीट पर किसकी होगी जीत? इस पार्टी का है गढ़, जानें राजनीतिक समीकरण

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट की बात की जाए तो यह देश के सबसे छोटे संसदीय क्षेत्रों में से एक है। इस सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का दबदबा रहा है। चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें विलिवक्कम, एग्मोर, हार्बर, चेपक थिरुवल्लिकेनी, थाउजेंड लाइट्स और अन्ना नगर शामिल हैं।

पिछले चुनाव के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट से डीएमके के दयानिधि मारन ने 3,01,520 वोटों से जीत दर्ज की थी। पीएमके के एस. आर. सैम पॉल दूसरे नंबर पर रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर AIADMK के एस. आर. विजय ने 45 हजार से ज्यादा वोटों से DMK के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन पर जीत दर्ज की थी। एस. आर. विजय 2014 में पहली बार इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। इससे पहले दयानिधि मारन पिछले दो बार से सीट पर सांसद निर्वाचित हो चुके थे।

सीट का चुनावी इतिहास

चेन्नई सेंट्रल सीट को पहले मद्रास सेंट्रल के नाम से जाना जाता था। चेन्नई सेंट्रल सीट का अस्तित्व 1977 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले आया। इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद यहां 1977 से 2019 के बीच 12 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। यह भारत के सबसे छोटे लोकसभा क्षेत्र में से एक है। तब से अब तक इस सीट पर 8 बार डीएमके, 3 बार कांग्रेस और 2014 में पहली बार AIADMK के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

कितनी है जनसंख्या?

2011 की जनगणना के मुताबिक, चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 16,31,196 है, जो 100 फीसदी शहरी आबादी है। यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 17.84 फीसदी और अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 0.29 फीसदी है।

सेना ने मौत के मुंह में फंसे 500 पर्यटकों को कुछ इस तरह निकाला, वीडियो वायरल

भारतीय सेना ने सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर नाथुला में भारी बर्फबारी के कारण फंसे 500 से अधिक पर्यटकों को बुधवार को बचा लिया। सेना ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने पूर्वी सिक्किम में अचानक हुई बर्फबारी के कारण फंसे 500 से अधिक पर्यटकों को बचा लिया।

पर्यटकों की सेना ने की मदद

इसमें कहा गया है कि त्रिशक्ति कोर के जवानों को बचाव के लिए वहां भेजा गया और उन्होंने फंसे हुए पर्यटकों को मदद प्रदान की। बयान में कहा गया है कि पर्यटकों को गर्म भोजन और त्वरित चिकित्सा प्रदान की गई व उन्हें सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराया गया।

भारी बर्फबारी से फंस गए थे लोग

भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अचानक भारी बर्फबारी के कारण, 21 फरवरी को पूर्वी सिक्किम के नाथू-ला में 500 से अधिक पर्यटकों के साथ लगभग 175 वाहन फंस गए। सेना के जवाब जीरो से भी नीचे तापमान में बहादुरी का परिचय देते हुए पर्यटकों को बचाया।

लोगों की रक्षा के लिए सेना रहती है तैयार

बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर सिक्किम में सीमाओं की रक्षा करते हुए, नागरिक प्रशासन और लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है। यह बचाव अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की भलाई दोनों के लिए भारतीय सेना के समर्पण को उजागर करता है। नागरिक, अप्रत्याशित चुनौतियों और आपात स्थितियों का जवाब देने के लिए अपनी तत्परता दिखाते हैं। फंसे हुए पर्यटकों की सफल निकासी विभिन्न क्षमताओं में राष्ट्र की सेवा करने के लिए सेना की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करती है।

इस लोकसभा सीट पर 2019 में YSR कांग्रेस पार्टी और टीडीपी के बीच हुई थी कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 ने दस्तक दे दी है। जल्द ही चुनाव आयोग चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर देगा और देश में चुनावी बिगुल फूंक जाएगा। देश में कुल 543 लोकसभा सुतों पर चुनाव होगा और इन्हीं 543 सीटों में से एक है आंध्र प्रदेश की विशाखापटनम सीट। विशाखापटनम सामरिक मामलें में बेहद ही महत्वपूर्ण शहर है। यह शहर गोदावरी नदी के मुहाने पर स्थित है। इसके साथ ही यह भारत का चौथा सबसे बड़ा बंदरगाह है।

विशाखापटनम में है नौसेना का पूर्वी कमांड 

वहीं भारतीय नौसेना के लिए यह शहर महद ही महत्वपूर्ण है। यहां भारतीय नौसेना के पूर्वी कमांड का केंद्र भी है। पूर्वी कमान का यह सबसे बड़ा शिपयार्ड नौसेना को नई तकनीक से लैस करने के साथ ही आत्‍मनिर्भर बनाने में जुटा है। भारतीय नौसेना इस शिपयार्ड को साल 2030 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।

यहां से वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार ने मारी थी बाजी

2019 में हुए लोकसभा चुनावों में यहां से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एमवीवी सत्यनाराय़ण मैदान में थे। वहीं टीडीपी से एमवी श्रीभारत चुनावी जंग में थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने डी पुरंदेश्वरी को अपना उम्मीदवार बनाया था। यहां से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एमवीवी सत्यनाराय़ण को 436906 वोट मिले थे।

बेहद ही कम रहा था हार-जीत का अंतर

वहीं दूसरे नंबर पर रहे टीडीपी के एमवी श्रीभारत को 432492 वोट मिल सके थे। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार डी पुरंदेश्वरी को 33892 वोट ही मिल सके। इस तरह वाईएसआर कांग्रेस ने यह सीट 4414 वोट के अंतर से जीत ली। इससे पहले 2014 में इस सीट से बीजेपी के कंभमपति हरि बाबू सांसद रहे थे। वहीं 2004 और 09 में यहां से कांग्रेस ने बाजी मारी थी।

सातवें दिन भी बजट सत्र की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार, विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए आज होगा नॉमिनेशन

पटना: बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद विधान सभा के बजट सत्र में आज खाली हुए विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन होगा. एनडीए की तरफ से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उम्मीदवार होंगे, जो 10:30 बजे नॉमिनेशन करेंगे. उपाध्यक्ष पद के लिए 23 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. बता दें कि उम्मीदवारों को 22 फरवरी तक नामांकन करा लेना है।

बजट सत्र में हंगामे के आसार: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. बता दें कि 11 बजे से विधानसभा में प्रश्न काल शुरू होगा. प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लाये जाएंगे, जिसमें कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग शामिल है।

मंत्री देंगे अपने विभाग के सवाल का जवाब: इन विभागों के प्रश्न, सदस्य पूछेंगे और उसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. प्रश्न काल के बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण होगा. इसमें सदस्यों की ओर से सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा. ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से प्रश्न का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. वहीं दूसरे हाफ में आज भी विभागीय अनुदान पर चर्चा होगी और सरकार को उत्तर देना होगा।

तेजस्वी यादव कार्यवाही में नहीं होंगे शामिल: बता दें कि बजट सत्र में लगातार विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. आज भी नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के आज भी आने की कोई संभावना नहीं है. सोमवार से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं. वे इन दिनों जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं।

उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया आज से शुरू: वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अचानक इस्तीफा दिये जाने के बाद नए उपाध्यक्ष की चुनाव प्रकिया आज से शुरू होगी. विपक्ष की ओर से यदि कोई उम्मीदवार नहीं दिया गया, तो सर्वसम्मति से नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष चुने जाएंगे. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का भी चुनाव सर्वसम्मति से हुआ था।

जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव बनेंगे डिप्टी स्पीकर, आज करेंगे नामांकन

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से महेश्वर हजारी के त्यागपत्र देने के बाद जदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव विधानसभा के नए उपाध्यक्ष होंगे. 22 फरवरी को साढ़े 10 बजे वो नामांकन करेंगे. एनडीए के वो साझा उम्मीदवार होंगे. विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी को मिला है और उपाध्यक्ष पहले भी जदयू के पास था इस बार भी जदयू को मिल रहा है।

23 फरवरी को उपाध्यक्ष का चुनावः 73 वर्षीय नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा जिला के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र 1995 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. विधानसभा में उनका सातवां टर्म है. वे ईमानदार और साफ छवि के नेता है. नरेंद्र राज्य कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं. 23 फरवरी को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दी है।

महेश्वर हजारी बन सकते हैं मंत्रीः नरेंद्र नारायण यादव लघु सिंचाई मंत्री और विधि मंत्री भी रह चुके हैं. नीतीश कुमार के भरोसेमंद माने जाते हैं. वहीं चर्चा है कि उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले महेश्वर हजारी को बिहार सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है, बजट सत्र के बाद 1 मार्च को बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार होना संभव है. उसमें महेश्वर हजारी को जगह दी जा सकती है।

2020 की एनडीए सरकार में बने थे उपाध्यक्षः बता दें कि 2020 में एनडीए सरकार के समय ही महेश्वर हजारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया था. तब से लेकर आज तक वो इसी पद पर थे. कहा जाता है कि मंत्री पद नहीं मिलने से उनके मन में नाराजगी भी थी. महेश्वर हजारी समस्तीपुर से सांसद भी रह चुके हैं. पहले वो कई विभाग में मंत्री रह चुके हैं, अब दोबारा उन्हें मंत्री बनाने की बात चल रही है।

‘लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रहित में करें मतदान’, गया में शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन ने की अपील

बिहार के गया में शादी का अनोखा कार्ड देखने को मिला है. यह अपने खास मैसेज के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर इसका रंग अभी से ही देखने को मिल रहा है. जहां एक शादी समारोह को लेकर छपवाए गए कार्ड में लिखा है कि ‘लोकसभा चुनाव 2024 में देशहित में मतदान जरूर करें.’ वहीं, शादी कार्ड के कवर पेज पर यह भी लिखा है कि ‘शादी समारोह में हथियार लेकर न आएं और न ही हर्ष फायरिंग करें।

शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील: लोकसभा चुनाव का शादियों के कार्डों पर भी रंग दिख रहा है. गया में एक शादी समारोह को लेकर छपवाए गए शादी कार्ड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोट डालने की अपील की गई है. वहीं हर्ष फायरिंग नहीं करने की भी सलाह दी गई है. बता दें कि शादी समारोह में अक्सर लोग अपने लाइसेंसी हथियार के साथ पहुंचते हैं और हर्ष फायरिंग करते हैं. ऐसे में उनके खिलाफ हर्ष फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज होती है और कार्रवाई की जाती है।

चर्चा का विषय बना यह शादी कार्ड: फिलहाल इस प्रकार का छपवाया गया शादी कार्ड चर्चा का विषय बन गया है. बताया जाता है कि बोधगया के कृष्णा नंदन गिरी के पुत्र विकास गिरी की शादी गया शहर के टिल्हा धर्मशाला के रहने वाले प्रमोद कुमार की पुत्री करिश्मा कुमारी के साथ होनी है. यह शादी 27 फरवरी को होगी. इसे लेकर शादी का कार्ड छपवाए गए और उसे रिश्तेदारों, नजदीकियों के बीच बांटा गया है. कार्ड बंंटते ही यह शादी चर्चा में आ गई है।

कार्ड से दिया सोशल मैसेज: कार्ड पर एक तो हर्ष फायरिंग से बचने और हथियार न लेकर आने की अपील की गई है, तो दूसरी ओर लोकसभा के चुनाव में देश हित की बात कहते हुए मतदान का प्रयोग जरूर से जरूर करने की बात भी कही गई है. फिलहाल इस तरह की अपील के बाद लोग बड़े चाव से इस कार्ड में लिखे गए बातों को पढ़ रहे हैं. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा हर्ष फायरिंग के मामले को लेकर विशेष कार्रवाई की जा रही है और कार्ड पर की गई अपील काफी अच्छी पहल है।

‘गया पुलिस के द्वारा हर्ष फायरिंग के मामले को लेकर विशेष कार्रवाई की जा रही है. मुख्यालय से गाइडलाइन भी निर्देशित है. एक शादी का कार्ड सामने आया है, जिसमें लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रयोग जरूर करने की अपील की गई है. यह काफी अच्छी पहल है. लोगों में इससे हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं को लेकर भी काफी जागरुकता आएगी.”- आशीष भारती, एसएसपी गया