Category Archives: National

72 घंटे के अंदर करो सरेंडर वरना कार्रवाई के लिए रहो तैयार, गोपालगंज एसपी ने दिया अपराधियों को अल्टीमेटम

Advertisements

गोपालगंज: जिले में फरार अपराधियों की अब खैर नहीं है. गोपालगंज के एसपी ने अपराधियों को अल्टीमेटम दिया है कि वे 72 घंटे के अंदर सरेंडर करें वरना अपने घर की कुर्की के लिए तैयार रहें. ऐसे ही दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की. नगर थाना इलाके के जंगलिया मोहल्ले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान एसपी खुद मौजूद रहे. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने 100 फरार अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की है।

6 साल से फरार हैं आरोपीः कुर्की-जब्ती की ये कार्रवाई 6 साल से फरार दो आरोपियों नागेंद्र कुमार और शंभु प्रसाद के घर की गयी. दोनों पर हत्या की कोशिश का केस चल रहा है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विदेश में रहने की बात पता चली है. ऐसे में पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश मंत्रालय से भी बात करेगी. फिलहाल मकान की कुर्की की कार्रवाई की गयी है।

‘लोकसभा चुनाव को लेकर 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार’: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. ऐसे में कोई भी फरार अपराधी जेल के बाहर न रहे इसको लेकर जिले के 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गयी है, जिनमें 40 अपराधियों के घरों की कुर्की-जब्ती का वारंट भी कोर्ट से हासिल हो गया है. जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गयी है।

सभी फरार अपराधियों को 72 घंटे का अल्टीमेटमः एसपी के मुताबिक जिले भर के थानों से फरार अपराधियों की सूची मंगाई गयी थी, जिसके आधार पर अभी तक 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि फरार वारंटियों को 72 घंटे की मोहलत दी गयी है, अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उनके मकान और संपत्ति कुर्क कर लेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्टः 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. एसपी ने जहां फरार अपराधियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है वहीं गुरुवार को ही मंडल कारा में भी ढाई घंटे तक छापेमारी चली. पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

CM नीतीश का बिहारवासियों को तोहफा, 1450 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Advertisements

लोकसभी चुनाव होने में अब 100 से भी कम दिन बच गए है. इस बीच नीतीश सरकार की ओर से लगातार उद्घाटन और शिलान्यास का दौड़ जारी है. ऐसे में सीएम नीतीश ने एक बार फिर से बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

इन योजनाओं का किया उद्घाटन: मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश ने 1450 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिसमें राज्य पुलिस एवं कारा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, 459.52 करोड़ की लागत से नव निर्मित 139 भवनों का उद्घाटन और 996.53 करोड़ की लागत से बनने वाले 193 भवनों का शिलान्यास शामिल है।

पदाधिकारियों के बीच स्मार्टफोन वितरण: इसके अलावा उनके आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से पुलिस पदाधिकारियों के बीच 1220 स्मार्ट फोन का वितरण भी किया जाएगा. जिसमें सड़क दुर्घटना जांच एवं मुआवजा भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होगा।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजन: बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे. उसके साथ साथ ही परिवहन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल रहें।

1555.30 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन: बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को भी मुख्यमंत्री द्वारा 2800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया था. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 18 विभागों की 1555.30 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया एवं 16 विभागों के 1321.13 करोड़ रुपये की 110 योजनाओं का शिलान्यास किया था।

पिछले एक सप्ताह से कार्यक्रम जारी: इसके अलावा 21 फरवरी को 4400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया था. गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह से नीतीश सरकार द्वारा लगातार शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम जारी है. कहा जा रहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई और कार्यक्रम होंगे जिसमें अलग-अलग विभागों के कई और योजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

अररिया में बंधन बैंक के कर्मचारियों से लूट, 4 अपराधियों ने लूटे 12 लाख रुपये

Advertisements

बिहार के अररिया में गुरुवार को नरपतगंज में 4 अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए. ये वारदात फारबिसगंज-नरपतगंज के एन-एच 57 पर हुई. लूट के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. इस दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है. इस बीच पुलिस ने लोगों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधीः जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारी नरपतगंज की मुख्य शाखा से रकम लेकर पलासी शाखा के लिए जा रहे थे. इस बीच एनएच-57 पर दो बाइक पर सवार होकर आए 4 अपराधियों ने कर्मचारियों के फोर व्हीलर को ओवरटेक कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर कर्मचारियों से 12 लाख रुपये लूट लिए।

लूट के दौरान हुई फायरिंगः बताया जाता है कि लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. इस घटना के दौरान बैंक के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना में शामिल एक आरोपी गिरफ्तारः लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे लुटरों में से एक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज ने कहा कि इस घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घायलों का इलाज कराया जा रहा है और नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

आज रोहतास पहुंचेगी तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Advertisements

रोहतासः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा को दौरान आज रोहतास जिला के दिनारा आएंगे. जहां वे आम जनसभा को संबोधित करेंगे, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकीं है, वहीं तेजस्वी की यात्रा को लेकर राजद कार्यकताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

रोहतास में तेजस्वी की जन विश्वास यात्राः आज 12 बजे के बाद तेजस्वी यादव की दिनारा के हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर और महासचिव राजीव रंजन यादव पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर मंच बना दिया गया है. रोहतास जिला के कई विधायक तथा विधान पार्षद तैयारी में लगे हैं. पुलिस व प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साहः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है. इससे पहले दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, राजद जिला महासचिव राम प्रवेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

“कार्यक्रम स्थल पर लगभग 24 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा मंच बना है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल आदि के इंतजाम किए गए हैं. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह है. जिले के दिनारा सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहे पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं. जिस पर लिखा गया है पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का रोहतास जिले में स्वागत है”- पिंटू, स्थानीय राजद कार्यकर्ता

प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजामः बता दें कि जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जायेगी. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा अनुमंडल प्रशासन ने भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए।

‘हम व्यस्त थे इसलिए नहीं…’ तेजस्वी की रैली में नहीं दिखीं हिना शहाब, RJD से दूरी पर दिया ये जवाब

Advertisements

सिवानः क्या आरजेडी और शहाबुद्दीन परिवार का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है? सिवान में जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के मंच से हिना शहाब का नदारद रहना और उसके बाद उनके बड़े बयान से सियासी गलियारों में ये सवाल गूंजने लगा है. हिना शहाब ने साफ कहा कि वे निजी काम में व्यस्त हैं, कहां और कब किसका प्रोग्राम था उन्हें कुछ नहीं पता।

पोस्टर में शहाबुद्दीन, मंच से परिवार गायबः जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को सिवान में आयोजित जनसभा में एक चौंकानेवाली घटना हुई. सिवान शहर से सटे तड़वां गांव के एक मैदान में जब तेजस्वी की सभा हो रही थी तो सभी की आंखें मंच पर हिना शहाब और उनके परिवार के लोगों को तलाश रही थीं. आरजेडी के पोस्टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर तो थी, लेकिन शहाबुद्दीन परिवार का कोई सदस्य मंच पर नहीं दिखा।

गर्म हुआ चर्चाओं का बाजारः बिहार की सियासत में आरजेडी के लिए शहाबुद्दीन कितने अहम रहे हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में तेजस्वी के मंच से शहाबुद्दीन परिवार के सभी सदस्यों का गायब रहना नयी चर्चाओं को जन्म दे रहा है. लोग ये जानना चाह रहे हैं कि क्या आरजेडी और शहाबुद्दीन परिवार के बीच खाई इतनी चौड़ी है कि उसे पाटना अब मुश्किल है? क्या मंच से गायब रहकर हिना शहाब ने आरजेडी से रिश्ते खत्म होने की बात पर मुहर लगा दी है?

कब, कहां और किसका प्रोग्रामः सिवान की जनसभा में तेजस्वी ने कहा कि वक्त के साथ बदलाव जरूरी है और ठीक उसके बाद हिना शहाब का बड़ा बयान ये जता रहा है कि काफी कुछ बदल चुका है. जब हिना से पूछा गया कि तेजस्वी के प्रोग्राम में क्यों नहीं गयी तो उन्होंने अपने बयान से चौंका दिया. हिना ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसका प्रोग्राम कहां और कब था. वे तो अपने गांव के एक निजी कार्यक्रम में व्यस्त थीं, उन्हें किसी प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं है।

बहुत कुछ कह रहा है हिना का बयानः इतना ही नहीं चुनाव लड़ने की बात पर भी हिना ने अपने बयान से कई सवालों को जन्म दे दिया. हिना ने कहा कि वे लड़ें या उनका बेटा या उनके साथ रहनेवाले लोग, एक ही बात है. हिना ने ये भी कहा कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगी, उनका चुनाव चिह्न क्या होगा? जब नॉमिनेशन होगा तो सब सामने आ जाएगा।

20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर हैं तेजस्वीः लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी को जगह-जगह लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इससे उत्साहित तेजस्वी केंद्र और नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा भी कर रहे हैं, लेकिन सिवान में आयोजित कार्यक्रम से शहाबुद्दीन परिवार की दूरी उनकी सियासत के लिए शायद ही ठीक हो।

एक थप्पड़ और गुस्से में चालक पुलिस की जीप पर चढ़ा, जमकर हुआ बवाल

Advertisements

बिहार के बेतिया से फिल्म शोले की याद दिलाने वाली घटना सामने आई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास की है. यहांं एक नाराज ऑटो चालक फिल्म शोले का वीरू बन गया. उसने पुलिस जीप पर चढ़कर घंटो बवाल किया, जिससे नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ऑटो चालक को गाड़ी से नीचे उतरा और थाने ले गई।

क्या है पूरा मामला?: बताया जाता है कि स्टेशन चौक पर दो ऑटो चालकों में ग्राहक बिठाने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान स्थानीय किसी दुकानदार के द्वारा ऑटो चालक राजा कुमार पर छनौटा चला दिया गया. इसके बाद राजा कुमार ने सड़क किनारे रखे लोहे के बैरिकैड से सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची।

फिल्म शोले का वीरू बना ऑटो चालक: पुलिस ने ऑटो चालक को जाम हटाने को कहा, नहीं मानने पर पुलिस ने उसे थप्पड़ मारा. जिसके बाद नाराज ऑटो चालक पुलिस जीप पर ही चढ़ गया. जिसके बाद उसने पुलिस के सामने ही घंटो बवाल किया. उसका हाई वोल्टेज ड्रामा काफी समय तक चलता रहा, जिसने सबको शोले फिल्म की याद दिला दी. उसके फुल ऑन ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोग उसका वीडियो बनाने लगे।

पुलिस ने ऑटो चालक को उतारा नीचे: इस दौरान ऑटो चालक को गाड़ी के ऊपर से उतरने के लिए पुलिस लाख समझाती रही, लेकिन ऑटो चालक उतरने के लिए तैयार नहीं था. आखिरकार पुलिस वालों को हलका बल का प्रयोग करना पड़ा. इतना ही नहीं एक पुलिस वाले को जीप पर चढ़कर लाठी-डंडे के सहारे उसे उतारना पड़ा. जीप से उतार कर पुलिस ऑटो चालक को अपने साथ थाने ले गई, तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

मामले पर पुलिस ने क्या कहा?: इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘सवारी को लेकर ऑटो चालक की किसी से लड़ाई हो गई थी. ऑटो चालक का मानसिक संतुलन थोड़ा खराब लग रहा है. बीच सड़क में पुलिस की गाड़ी पर ऊपर चढ़ जाना कहीं से उचित नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.’

‘सदन में नहीं आ रहे हैं तो इस्तीफा दे दें’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना

Advertisements

पथ निर्माण मंत्री और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के बाद विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर भी निशाना साधा और विधानसभा से गैरहाजिर रहने पर तेजस्वी से इस्तीफा मांगा।

‘झमेला ही झमेला’ : विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी खेला करने चले थे लेकिन जिंदगी के खेल में सफल नहीं हो सके, कई झमेले जरूर कर गये हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि आज जिस विभाग के अंदर जा रहा हूं वहां झमेला ही झमेला है. पीएचईडी के अंदर भी वही हाल है और पथ निर्माण विभाग में अगवानी घाट पुल की कोई घटना न हो जाए, उसके लिए बेहतर काम करना चाहते हैं।

‘पूर्व पथ निर्माण मंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद रहेंगे और उनके अनुभव का लाभ होगा लेकिन बिहार के यह ऐसे नेता प्रतिपक्ष हैं जब सदन चलता है तो जनता के बीच विश्वास लेने जाते हैं और सदन बंद रहता है तो दिल्ली मैं विश्वास हासिल करते हैं. नेता प्रतिपक्ष का अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह नहीं करना यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्य है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यदि सदन नहीं आते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’ विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम

‘जनता के साथ धोखा है जन विश्वास यात्रा’: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर भी बड़े सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने जनता की कमाई लूटकर अपने लिए अकूत संपत्ति बनाई वे लोग आज जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. ये जनता के साथ एक धोखा है. तेजस्वी को जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सदन के अंदर रहना चाहिए।

‘डबल इंजन की सरकार में निखरेगा बिहार’: विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश शानदार प्रगति कर रहा है और आनेवाले दिनों में डबल इंजन सरकार की कई योजनाओं से बिहार के विकास को नयी दशा और दिशा मिलेगी।

बता दें कि 12 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. 12 फरवरी को ही नीतीश कुमार की नयी सरकार ने विश्वास मत भी हासिल किया था. जिसके बाद 13 फरवरी को सदन में बिहार का बजट पेश किया गया. वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 20 फरवरी से ही सदन जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं और सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

‘मुसलमानों को वोट बैंक समझता है लालू परिवार’, तेजस्वी के शहाबुद्दीन के परिवार से नहीं मिलने पर BJP का हमला

Advertisements

सिवान पहुंचे तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन के परिवार से मुलाकात नहीं की, जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने राजद पर मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि लालू यादव ने जंगल राज के लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया, और उसके चले जाने पर उनकी पत्नी और बच्चे को दरकिनार कर दिया है।

राजद पर शहाबुद्दीन का फायदा उठाने का आरोप: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने जंगल राज को स्थापित करने के लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल तो किया, लेकिन शहाबुद्दीन के गुजर जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे को छोड़ दिया. कहा कि आज तेजस्वी यादव सिवान के दौरे पर थे, लेकिन शहाबुद्दीन के परिवार से मिलना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा।

‘मुसलमानों को वोट बैंक समझती है राजद’: दानिश इकबाल ने कहा कि बिहार के मुसलमानों को समझना होगा कि वो सिर्फ राजद के गुलाम और वोट बैंक हैं. कहा कि अगर भागिदारी देने की बात आएगी, तो पहले लालू परिवार अपना भला देखेगा, उसके बाद अपने समाज का भला करेगा।

“आप कब तक राजद के गुलाम बनकर रहेंगे ? कब तक आप राजद के वोट बैंक बन कर रहेंगे ? जब भागीदारी देने की बात होगी तो आपकी संख्या उनके समाज से ज्यादा है, लेकिन आपकी भागीदारी कहीं नहीं दिखती है. मुख्यमंत्री बनना होगा, उपमुख्यमंत्री बनना होगा, सांसद और मंत्री बनना होगा तो सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव के परिवार के लोग ही बनेंगे. उसके बाद अगर कुछ बच जाएगा तो उनके समाज के लोगों को भेजेंगे.”- दानिश इकबाल, प्रवक्ता, बीजेपी

मुसलमानों को पीएम के साथ आने का आह्वान: दानिश इकबाल ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आपको सोचना है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत काम करने वाले नरेंद्र मोदी के साथ आपको जाना है. या अभी भी आपको राष्ट्रीय जनता दल का गुलाम बनकर रहना है।

अपनी यात्रा को लेकर सिवान पहुंचे थे तेजस्वी: दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत गुरुवार को सिवान के दौरे पर थे. लोगों को उम्मीद थी कि दिवंगत शहाबुद्दीन के परिवार से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे, लेकिन तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के परिवार से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा. जिसके बाद भाजपा के मुस्लिम नेता सह प्रवक्ता दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव के स्टैंड पर सवाल खड़े किए हैं।

‘मध्यावधि चुनाव तेजस्वी यादव का शिगूफा’, बोले सुशील मोदी- ‘अपने समय पर ही होगा बिहार विधानसभा चुनाव’

Advertisements

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की चुनौती दे रहे हैं. तेजस्वी की इस चुनौती के बाद राज्य की सियासत गर्म है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इसे तेजस्वी का शिगूफा बताया. सुमो ने कहा कि सरकार की न ऐसी कोई मंशा है और न ही कोई जरूरत।

अपना कार्यकाल पूरा करेगी नीतीश सरकारः सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने सहित सभी वादे पूरे करते हुए नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. सुमो ने कहा कि असमय चुनाव की चर्चा कर अस्थिरता का माहौल बनाने वालों की मंशा सफल नहीं होगी।

“तेजस्वी यादव विधायकों को डराने के लिए मध्यावधि चुनाव का शिगूफा छोड़ रहे हैं. विधानसभा के चुनाव अपने तय समय पर होंगे और 2025 के चुनाव में एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगा. लोकसभा चुनाव में भी बिहार की सभी 40 सीटें और देशभर में 400 सीटें बीजेपी जीतेगी”- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर भी सुशील मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब न 1990 के दशक वाला रैली-रैला का जमाना है और न अब बूथ लूट कर कोई मतपेटी से जीत का जिन्न निकाल सकता है, इसलिए पटना में 3 मार्च को की रैली का कोई असर होने वाला नहीं है. इसमें राहुल गांधी और सीताराम येचुरी भी आ जाएं तो भीड़ नहीं जुटेगी।

राहुल पर भी बोला हमलाः सुशील मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मन देश में नहीं लगता है, तभी तो वे हर तीन महीने पर छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं. राहुल गांधी जनता से कटे हुए नेता हैं. वे संसद सत्र छोड़कर विदेश चले जाते हैं और इस बार न्याय यात्रा छोड़कर लंदन जा रहे हैं।

लगातार चुनौती दे रहे हैं तेजस्वीः बता दें कि 10 दिनों की जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव अपनी जनसभाओं में नीतीश सरकार पर विधानसभा भंग करने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही चुनौती दे रहे हैं कि हिम्मत है तो लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करा लें, एनडीए का खाता नहीं खुलनेवाला है. तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होगी और फिर 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली होगी. इस रैली में राहुल गांधी सहित INDI अलायंस के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।