लोकसभी चुनाव होने में अब 100 से भी कम दिन बच गए है. इस बीच नीतीश सरकार की ओर से लगातार उद्घाटन और शिलान्यास का दौड़ जारी है. ऐसे में सीएम नीतीश ने एक बार फिर से बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

इन योजनाओं का किया उद्घाटन: मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश ने 1450 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जिसमें राज्य पुलिस एवं कारा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, 459.52 करोड़ की लागत से नव निर्मित 139 भवनों का उद्घाटन और 996.53 करोड़ की लागत से बनने वाले 193 भवनों का शिलान्यास शामिल है।

पदाधिकारियों के बीच स्मार्टफोन वितरण: इसके अलावा उनके आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से पुलिस पदाधिकारियों के बीच 1220 स्मार्ट फोन का वितरण भी किया जाएगा. जिसमें सड़क दुर्घटना जांच एवं मुआवजा भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होगा।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजन: बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे. उसके साथ साथ ही परिवहन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल रहें।

1555.30 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन: बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को भी मुख्यमंत्री द्वारा 2800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया था. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 18 विभागों की 1555.30 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया एवं 16 विभागों के 1321.13 करोड़ रुपये की 110 योजनाओं का शिलान्यास किया था।

पिछले एक सप्ताह से कार्यक्रम जारी: इसके अलावा 21 फरवरी को 4400 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया था. गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह से नीतीश सरकार द्वारा लगातार शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम जारी है. कहा जा रहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई और कार्यक्रम होंगे जिसमें अलग-अलग विभागों के कई और योजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.