Category Archives: National

थप्पड़बाज दारोगा: चाबी मांगने पर युवक को मारा थप्पड़, अब वीडियो हो रहा वायरल

वाहन जांच के दौरान दारोगा ने बाइक की चाबी निकाल ली और जब युवक ने चाबी मांगी तब दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित पिपरौन का है। जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस बल वाहन जांच कर रहे थे। पुलिसकर्मी की पहचान एसआई ध्यानी पासवान के रूप में हुई है। एसआई ध्यानी पासवान हरलाखी थाने में कार्यरत है। लोग सवाल कर रहे हैं कि पुलिस समझाकर भी बाइक की चाबी ले सकती थी। क्या थप्पड़ मारना जरूरी था।

बता दें कि किसी को थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है। हालांकि वीडियो में यह सुना भी जा सकता है कि गलती हुआ हो या नहीं बाइक का चाबी दे दो। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया? पुलिस की ऐसी छवि अच्छे पुलिसकर्मियों को भी बदनाम करने का काम करता है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति एक अलग छवि बनती है।

 

PM मोदी से मिलने दिल्ली रवाना हुए सीएम नीतीश, एनडीए सरकार बनने के बाद होगी पहली मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नीतीश और मोदी की यह पहली मीटिंग होगी। सीएम नीतीश गुरुवार को वापस पटना लौटेंगे। पीएम मोदी के अलावा उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात होगी।

दरअसल, नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में वापसी की और बिहार में नई सरकार का गठन किया था। नई सरकार का विधानसभा में बहुमत परीक्षण अभी बाकी है। 12 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और पहले दिन ही नीतीश की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। वैसे तो एनडीए के पास बहुमत का आंकड़ा है फिर भी सबकी निगाहें फ्लोर टेस्ट पर टिकी हुई है।

क्योंकि, आरजेडी के नेता खेला होगा का दावा कर रहे हैं और कांग्रेस को टूट का डर भी सता रहा है। फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी से करीब पांच महीने बाद मुलाकात होगी। इससे पहले सितंबर 2023 में जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन के डिनर में उनकी मुलाकात हुई थी। उस वक्त नीतीश महागठबंधन में थे, फिर भी दोोनों नेता मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से मिले थे। उनकी फोटो भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी।

जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के पीएम नरेंद्र मोदी से बुधवार को होने वाली बैठक को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। मगर सियासी मायने में यह मुलाकात काफी अहम है। सीएम नीतीश अपनी पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष भी हैं। लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। इस बार एनडीए में बीजेपी, जेडीयू के अलावा लोजपा के दोनों गुट, आरएलजेडी और HAM भी है। ऐसे में सीट बंटवारा बीजेपी और जेडीयू के लिए टेढ़ी खीर भी साबित हो सकता है।

फ्लोर टेस्ट से पहले आज PM मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार, 4 महीने बाद दोनों नेताओं की मुलाकात

बिहार में नई सरकार बनने के बाद आज यानी बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है। 12 जनवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में होने वाली ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में जी-20 सम्मेलन के दौरान नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी।

वहीं, इस मुलाकात को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है क, यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। उहोंने 27 फरवरी को होने वाले संसद के ऊपरी सदन के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, जहां तक राज्यसभा चुनावों का सवाल है, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। जेडीयू के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे। इससे पहले सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

मालूम हो कि, बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। चुनाव के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी होने की संभावना है। बिहार विधानसभा में संख्या के अनुसार, बीजेपी और आरजेडी दो-दो सीटें और जेडीयू एक सीट जीतेगी। किसी भी अन्य पार्टी के पास अपने दम पर छठी सीट जीतने के लिए संख्या नहीं है।

हालांकि, आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पास संयुक्त उम्मीदवार होने की स्थिति में संख्या है। खाली होने वाली छह सीटों में से दो जेडीयू के पास हैं, जिन पर पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कब्जा है। दो आरजेडी के पास हैं, जिन पर मनोज कुमार झा और मीसा भारती का कब्जा है।एक बीजेपी के पास है और एक कांग्रेस के पास, जो उसकी राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है।

बिहार में एक उम्मीदवार को राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए 35 विधायकों के वोट की आवश्यकता होती है। बीजेपी के पास 78 सीटें और जेडीयू के पास 45 सीटें हैं। विधानसभा में एनडीए के पास 128 सदस्यों का समर्थन है, लेकिन चार उम्मीदवारों के लिए उसे 140 सदस्यों की आवश्यकता होगी। विधानसभा में अकेले आरजेडी के पास 79 वोट हैं, जो दो सीटों की गारंटी देता है। महागठबंधन के पास अपने तीसरे उम्मीदवार के लिए 115 वोट हैं। उसे सिर्फ 105 की जरूरत है। हालांकि, सिर्फ 19 सीटों वाली कांग्रेस को अपनी सीट बरकरार रखने के लिए गठबंधन सहयोगियों के समर्थन की जरूरत है।

‘जेडीयू के 17 विधायक गायब’ ! तेजस्वी यादव की पत्नी के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

बिहार में पल-पल बदल रहे घटनाक्रम और जोड़-तोड़ की राजनीति के बीच तेजस्वी यादव की पत्नी के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है. हालांकि ये उनका अधिकारिक अकाउंट नहीं है, फिर भी पोस्ट में जो बातें लिखी गईं हैं, वो बिहार में इन दिनों चल रही सियासत के लिए अहम है।

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि “नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए. वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई. खेला होगा सब जानते थे लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नहीं था”

राजश्री यादव के एक्स अकाउंट का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए. राजश्री यादव के इस पोस्ट के बाद राजनीति हल्कों में जेडीयू में टूट होने की शंका को और बल मिला है. राजश्री यादव का यह पोस्ट सही है या गलत या समय बताएगा, लेकिन फिलहाल ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. हालांकि राजश्री यादव के इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का भी ये मानना है कि जेडीयू के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है. मांझी भी अपने राग अगल अलाप रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं ऐसा लगता है, कि लालू यादव कोई बड़ा खेल करने की कोशिश में लगे हैं, हालांकि इसमें उनको कामयाबी मिलेगी या नहीं ये तो 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन ही पता चलेगा. क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि हमारे पास बहुमत है, कहीं से कहीं कोई मुश्किल नहीं है।

वरिष्ठ पत्रकारों भी मानना है कि पूरा खेल जीतन राम मांझी पर टिका है. फ्लोर टेस्ट के दिन कुछ भी होने की संभावना दिख रही है, हालांकि एनडीए के पास बहुमत से ज्यादा विधायक 128 हैं, जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है, लालू यादव पहले भी ललन सिंह के जरिए इसकी कोशिश कर चुके हैं, वहीं अगर जेडीयू के 4,5 विधायक टूट भी जाते हैं, तो लालू यादव के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के अधिकांश नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में खेला होगा।

नालंदा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, 6 कट्ठा जमीन की खातिर गई जान

बिहार के नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी स्व. छोटू यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामाश्रय यादव के रूप में की गई है।

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. वारदात का कारण 15 वर्ष पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र ललन यादव ने बताया कि आरोपी शंकर केवट और दिलीप राउत से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था।

“देर शाम दोनों आरोपी मेरे भतीजा के साथ मारपीट करने लगे. उसके पिता छत पर थे. शोर सुनकर वह नीचे आए और पौत्र का बीच-बचाव कर घर के अंदर चले गए. उसी दौरान दोनों बदमाशों ने पिता पर दो फायर किया. गोली गर्दन में लगने से पिता की मौके पर मौत हो गई”- ललन यादव, मृतक का बेटा

मामले की जांच में जुटी पुलिसः बताया जाता है कि 6 कट्‌ठा भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया घटना कि “सूचना के बाद पुलिस जख्मी को सदर अस्पताल लाई. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है”.

बिहार का भविष्य उज्ज्वल, यहां के लोग उत्साही और मिलनसार हैं’, नेशनल सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज की टीम से बोले राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से नेशनल सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज की टीम ने राजभवन में मुलाकात की. अध्ययन के लिए बिहार परिभ्रमण पर आए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के 16 सदस्यीय अध्ययन दल में भारत के अलावा श्रीलंका, ब्राजील, युगांडा, म्यांमार, नाइजीरिया के सैन्य अधिकारी एवं अन्य लोग शामिल थे. अध्ययन दल ने बिहार परिभ्रमण के अपने अनुभवों को राज्यपाल से साझा किया तो वहीं राज्यपाल ने बिहार की सांस्कृतिक विरासत से लेकर बिहार की उपलब्धियां के बारे में बताया।

बिहार का भविष्य उज्ज्वल: राज्यपाल ने रक्षा महाविद्यालय के अध्ययन दल को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस राज्य का भविष्य उज्ज्वल है. यहां के लोग सहृदय और परिश्रमी हैं. छात्र-छात्राएं भी मेधावी हैं. बिहार के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है. बिहार की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत अत्यन्त समृद्ध है. यहां का वैशाली विश्व में लोकतंत्र की जननी है. बिहार का संबंध भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोबिन्द सिंह, चाणक्य, चन्द्रगुप्त एवं माता सीता आदि से रहा है. यहां के नालंदा विश्वविद्यालय में पूरी दुनिया से विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते थे।

जर्दालु आम, मखाना और लीची काफी प्रसिद्ध: उन्होंने कहा कि सरकार बिहार के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं. बिहार के विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रावधानों को लागू किया गया है. छात्र-छात्राओं को एनसीसी से भी जोड़ा गया है. यहां के जर्दालु आम, मखाना, लीची आदि की काफी प्रसिद्ध है. बिहार के लोग काफी मिलनसार, सहृदय और परिश्रमी है. यहां के युवा प्रतिभावान हैं और वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सफल होकर सब जगह अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यहां के लोग उत्साही और मिलनसार : राज्यपाल ने अध्ययन दल को भारत के संघीय ढांचा के बारे में भी बताया. उन्होंने अध्ययन दल के सदस्यों के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया. अध्ययन दल के सदस्यों ने भी बिहार परिभ्रमण के अपने अनुभवों को साझा किया और जीविका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काफी ऊर्जावान, उत्साही और मिलनसार हैं. उन्होंने यहां के आतिथि की प्रशंसा की।

रोहतास में 5 गोली मारकर युवक की हत्या, बारात के दौरान साइड में खींच कर ले गए और ठोक दिया

बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का है. जहां बारात देखने आए एक युवक को बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दी. मृतक की शिनाख्त शिवराम के पुत्र धर्मराज राम के रूप में हुई है. अचानक हुई इस घटना से शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई।

रोहतास में गोली मारकर हत्या : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि, आपसी रंजिश में एक युवक की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक धर्मराज राम के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हत्या का आरोप गांव के ही दबंग लोगों पर लगा है. कहा जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले सड़क पर तेज गाड़ी ले जाने के बाद धर्मराज ने टोका टोकी की थी. जिसको लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में आज इस वारदात को अंजाम दिया गया।

बीच शादी में बुलाया, फिर मारी गोली : बताया जाता है कि, गांव में एक बारात आई हुई थी. धर्मराज राम तथा अन्य लोग बारात देखने गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में युवक धर्मराज राम को बगल में बुलाकर पांच गोलियां मार दी. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने धर्मराज को अस्पताल लाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी।

”डुमरिया गांव में एक शख्स को गोली मारने की सूचना मिली है. घायल अवस्था मे सदर अस्पताल लाया गया है, सख्श की मौत हो चुकी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर

पिछले साल हुई थी शादी : बता दें कि पिछले साल ही धर्मराज राम की शादी हुई थी. इस वारदात के बाद गांव में काफी तनाव हो गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जमुई में चमत्कार! पोखर की खुदाई में जमीन से निकली भगवान विष्णु की मूर्ति, जिसने देखा रह गया हक्का-बक्का

बिहार के जमुई में बड़ा चमत्कार हुआ है. सिकंदरा प्रखंड के सिझौड़ी गांव में मंगलवार को सिमरा पोखर खुदाई के दौरान भगवान विष्णु के अति दुर्लभ प्रतिमा मूर्ति प्रकट हुई है. भगवान विष्णु की मूर्ति प्रकट होने की खबर जैसी ही गांव में फैली वैसे ही लोग दर्शन के लिए दौड़ पड़े. देखते ही देखते पोखर के समीप ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना भी करनी शुरू कर दी।

जमुई में पोखर की खुदाई से भगवान विष्णु की मूर्ति मिली : सिकंदरा प्रखंड के सिझौड़ी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया गई. जिसके बाद प्रतिमा के समक्ष महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना भी करनी शुरू कर दी गई. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा प्रतिमा निकलने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. प्रतिमा को एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. चमकीले एवं काले पत्थर की निकली यह प्रतिमा को देख ऐसा प्रतीत होता है कि अति दुर्लभ एवं प्राचीन सैकड़ों वर्ष पुरानी प्रतिमा है।

गांव के लोग काफी उत्साहित: ग्रामीणों का मानना है कि भगवान विष्णु की यह प्रतिमा है. इस प्रतिमा में भगवान विष्णु के दोनों हाथ में कमल का फूल एवं दोनों तरफ दो छोटी प्रतिमा है. इधर जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया अशोक पासवान, घनश्याम पासवान समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि “एक दिन पूर्व सोमवार से पोखर की खुदाई शुरू हुई थी. दूसरे दिन मंगलवार दोपहर को भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा पोखर से निकली है. प्रतिमा निकलने के बाद गांव के लोग काफी उत्साहित है.”

करीब साढ़े तीन फुट की प्रतिमा: ग्रामीणों ने बताया कि करीब साढ़े तीन फुट की प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया. हालांकि पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

‘तेजस्वी यादव यदि शेर के बेटा हैं, तो सुप्रीम कोर्ट में माफी क्यों मांग ली’ – सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ”यदि तेजस्वी यादव अपने को शेर का बेटा बताते हैं, तो गुजरातियों को ठग बताने वाली अमर्यादित टिप्पणी के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी क्यों मांग ली?”

लालू प्रसाद का पुत्र होने का दंभ भरते हैं तेजस्वी : सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा की सदस्यता जाने के डर से तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की तरह लिखित क्षमा याचना कर अपनी गर्दन बचाई है. यदि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद के पुत्र होने का दंभ भरते हैं, और बड़बोले बयान देते हैं, तो झुकने की बजाय अपनी बात पर अड़े रहते और कोर्ट के फैसले का सामना करते. राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को ‘चौकीदार चोर है’ कहा था और उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी।

”तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी 5, देश रत्न मार्ग वाला सरकारी बंगला खाली न करने पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की फटकार सुननी पड़ी थी और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा था. गैरजिम्मेदाराना बयान देने और फिर कोर्ट में माफी मांग कर सजा से बच निकलने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश कैसे लगे, इस पर देश की शीर्ष न्यायपालिका को गंभीरता से विचार करना चाहिए.”- सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद, राज्यसभा

ऐसी अमर्यादित टिप्पणी से लोकतंत्र होता है कलंंकित : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बचाने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे ही अपने अमर्यादित और द्वेषपूर्ण बयानों से लोकतंत्र को बार-बार कलंकित कर रहे हैं. ऐसे लोगों को अपने बयानों पर विचार करना चाहिए।