Category Archives: National

लालू फैमिली पर ED की कार्रवाई पर बोले कुशवाहा, कहा : करेंगे भ्रष्टाचार तो कसेगा शिकंजा

लैंड फॉर जॉब घोटाले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी, वहीं, आज ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने तेजस्वी यादव को बीते 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। लालू परिवार से हो रही पूछताछ पर अब सियासत भी गरमा गई है।

लालू फैमिली से ईडी की लगातार हो रही पूछताछ पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि तमाम मामले काफी पुराने हैं। केन्द्रीय एजेंसियां सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है, इसमें कोई नयी बात नहीं है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद जी जब मुख्यमंत्री बने, तभी से उनपर करप्शन का गंभीर आरोप लगा है और लगातार कार्रवाई हो रही है। यह कोई नया मामला नहीं है लिहाजा भ्रष्टाचार करने पर कार्रवाई तो होगी ही।

वहीं, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आरोप उनपर लगे हैं और सबूत के आधार पर ही हेमंत सोरेन से पूछताछ हो रही है इसलिए इसमें कोई नई बात नहीं है। वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तीखा तंज कसते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे न्याय यात्रा पर हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार चली गयी।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन अब नीतीश कुमार के अलग होने के बाद ताश के पत्तों की तरह धाराशायी हो गयी है। वहीं, सीट बंटवारे पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि NDA में सीट शेयरिंग पर कोई रार नहीं है। सीटों का फॉर्मूला जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।

तेजस्वी से ED की पूछताछ जारी, RJD समर्थकों से हाथ जोड़कर बोले- ‘जाने दीजिए’

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ शुरू हो चुकी है. वहीं जब तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से निकलकर ईडी कार्यालय गए तब बड़ी संख्या में समर्थक भी राबड़ी आवास के बाहर पहले से मौजूद थे. तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. तेजस्वी यादव जिंदाबाद लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थकों ने तेजस्वी को ईडी कार्यालय के लिए विदा किया।

वहीं ईडी कार्यालय के बाहर भी समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. भीड़ के कारण तेजस्वी को खुद अपनी गाड़ी से बाहर आना पड़ा और लोगों से हटने को कहना पड़ा, ताकि तेजस्वी ऑफिस के अंदर जा सके।

इस दौरान समर्थकों ने तेजस्वी यादव के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. तेजस्वी यादव मत घबराना, तुम्हारे साथ है जमाना जैसे नारों से ईडी परिसर गूंज उठा. बता दें कि सोमवार को भी जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ चल रही थी तो बड़ी संख्या में समर्थक ईडी कार्यालय के बाहर जमे हुए थे।

CM नीतीश के साथ ही DY.CM सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा समेत कई मंत्रियों ने बापू को किया नमन..

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वीं पुण्यतिथि पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के साथ ही कई अन्य मंत्री शामिल हुए।

सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही अन्य मंत्रियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.श्रद्धांजलि से पहले सीएम नीतीश को गार्ड ऑफ ऑऩर दिया गया।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हाई वोल्टेज ड्रामा, AAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप

चंडीगढ़ नगर निगम (एमसी) चुनाव में भाजपा को जीत मिली है और आप-कांग्रेस के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के दौरान असेंबली हॉल में मंगलवार को उस समय जोरदार ड्रामा देखने को मिला, जब पीठासीन अधिकारी ने कांग्रेस और आप पार्षदों के आठ वोटों को अवैध घोषित कर दिया, जिससे मेयर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोज सोनकर की जीत का रास्ता साफ हो गया। सोनकर को आप के कुलदीप कुमार के 12 वोटों की तुलना में 16 वोट मिले, जबकि आठ वोट अवैध घोषित किए गए। इन परिणामों की घोषणा के बाद आप और कांग्रेस पार्षदों ने तुरंत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, और भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया और हाई कोर्ट जाने की बात कही।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि सबसे पहली बात ये चुनाव 18 तारीख को होना था लेकिन अनिल मसीह बीमार कर दिये गये, इसे लेकर इस आदमी पर राजद्रोह का मुक़द्दमा होना चाहिए। पिछली बार तो एजेंट भी बुलाए थे इस बार तो एजेंट भी नहीं बुलाए गए। इसे लेकर हम कोर्ट में जाएँगे तो दिखायेंगे कि कैसे ये सब खेल हुआ है। कैमरे तो कोर्ट ने ही लगाये थे, उसके बाद हम हाई कोर्ट गए तो आज का दिन तय हुआ। आप ने आगे आरोप लगाया कि काउंटिंग एजेंट के हस्ताक्षर के बिना नहीं छुपा सकते एजेंटो के बिना ये लोग कौन होते हैं वेलोट पेपर को देखने वाले। चंडीगढ़ के मेयर को आज सीट पर बैठाया गया है उसे चुना नहीं गया है।

नव निर्वाचित भाजपा के मेयर ने कहा…

चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर मनोज सोनकर ने कहा, “…आरोप लगाना उनका (आप-कांग्रेस) काम है। जहां भी उनकी बात नहीं चलती, वे आरोप लगा देते हैं…सब कुछ कैमरे पर है। लेकिन जब वे ऐसा नहीं कर सके अपनी हार को पचाते हुए, उन्होंने यह माहौल बनाया और हम पर दोषारोपण करना शुरू कर दिया। मेयर के नाम की घोषणा के बाद उन्होंने मतपत्र फाड़ना शुरू कर दिया और आसपास के लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया… जब वे एक छोटा शहर नहीं चला सकते, तो वे एक राज्य कैसे चला सकते हैं? …उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने दीजिए, हम गलत नहीं हैं। हम चुनाव जीत गए हैं…”

पहले तो उन्होंने बैलेट पेपर को गिना उसके बाद फिर उन्होंने पहले पेन से मार्क किया और फिर उसके बाद टिक किया और उसको अलग रख दिया जब आदमी  कोई ग़लत काम करता है तो हाथ कांपते हैं तो अनिल मसीह के भी कांप रहे थे बिना एजेंट के जब ईवीएम की वोटिंग होती है तो एजेंट के सामने ही उसे सील किया जाता है और एजेंट के  सामने ही ईवीएम खोली जाती है।

हाई कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी

आप ने उच्च न्यायालय का रुख किया है, जहां पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने तत्काल सुनवाई के लिए कुमार की याचिका का उल्लेख किया है। सिंह ने कहा कि बिना कोई कारण बताए आठ वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया और चुनाव के रिकॉर्ड को सील करने की मांग की गई। हाई कोर्ट इस मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा।. इन आरोपों के संबंध में न तो नगर निगम अधिकारियों और न ही मसीह ने अब तक कोई स्पष्टीकरण जारी किया है।

पूर्व कांग्रेस सांसद पवन कुमार बंसल ने इस घटना को लोकतंत्र को नष्ट करने का एक बेशर्म प्रयास करार दिया और मसीह पर चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए एक पूर्व-निर्धारित योजना बनाने का आरोप लगाया। “कांग्रेस-आप उम्मीदवार के एजेंट को मतपत्र देखने की अनुमति नहीं दी गई, पीठासीन अधिकारी ने आठ वोटों को अस्वीकार करने की घोषणा की, भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित किया और चले गए। भाजपा सदस्य मेज पर पहुंचे और मतपत्र फाड़ दिये।

केजरीवाल ने लगाया आरोप

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उन पर चुनावी प्रक्रिया में ”धोखाधड़ी” करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अगर ये लोग मेयर चुनाव में इस स्तर तक गिर सकते हैं, तो वे राष्ट्रीय चुनावों में किसी भी हद तक जा सकते हैं।” उन्होंने कहा, “यह बहुत चिंताजनक है।”

भारतीय टीम के लिए तैयार हो रहा नया सितारा, अंडर-19 वर्ल्ड कप में जड़ा दूसरा शतक

में टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। ये मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में सारे मैच जीतकर सुपर-6 में पहुंची है।

इस खिलाड़ी ने जड़ दिया दूसरा शतक

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज मुशीर खान का प्रदर्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा है। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से एक और बेहतरीन पारी देखने को मिली। इस मैच में उन्होंने 109 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। बता दें मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं, जिन्हें हाल ही में भारतीय सीनियर टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था पहला शतक

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान ने पहली शतकीय पारी आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। उस मैच में मुशीर खान भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली थी। मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान उदय के साथ 156 रन की अहम साझेदारी भी की, जिसके चलते भारतीय टीम बोर्ड में 301 रन लगाने में कामयाब रही थी और एक बड़ी जीत हासिल की थी।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में 300 से ज्यादा रन 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मुशीर खान सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुशीर खान के अलावा अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इस बार 300 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। इस दौरान मुशीर खान ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।

JMM ने कहा- हेमंत सोरेन के खिलाफ अफवाह उड़ाई गई, निजी काम से गए थे दिल्ली

बिहार के बाद अब झारखंड में सियासत का कोलाहल जारी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां  हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ सकते हैं और  उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सीएम का पद संभाल सकती हैं। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया गया कि हेमंत सोरेन निजी कार्य से दिल्ली गए थे, उनके बारे में तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई गई। वहीं शाम 7 बजे एक बार फिर विधायकों की बैठक बुलाई गई है।

सीएम आवास पर हुई विधायकों की बैठक इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिरकार मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं जहां उन्होंने राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। पिछले कई घंटों तक उनके पते और ठिकाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बाद में रांची स्थित अपने आधिकारिक आवास पहुंचे और बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोरेन आधी रात के बाद अपने आधिकारिक आवास पर पहुंच गए थे। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री बैठक में हिस्सा लेने से पहले सोरेन का अभिवादन करते नजर आए। बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी नहीं छोड़ने और बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया था।

दो विधायकों ने कल्पना सोरेन को सीएम मानने से किया इनकार-निशिकांत

इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर बताया कि पार्टी के दो विधायकों ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या अन्य किसी विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने लिखा,’वर्तमान सूचना के अनुसार विधायक सीता सोरेन जी व विधायक बसंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की पत्नी कल्पना सोरेन जी या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर दिया है। दोनों विधायक राXची में हो रही विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित हैं।’

नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- थोड़ा-सा दबाव पड़ता और वे पलट जाते हैं

बिहार की सियासी बयार से INDI एलायंस को झटका लगने के बाद आज पहली बार राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और उन्होंने यू टर्न ले लिया। जानकारी दे दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में एंट्री कर चुकी है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आज नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

“दवाब क्यों पड़ा”

राहुल ने कहा कि थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और उन्होंने यू टर्न ले लिया, दवाब क्यों पड़ा क्योंकि बिहार में हमारे गठबंधन ने एक बात जनता के सामने रखी है। इस यात्रा में हमने जनता के सामने पांच न्याय की बात कर रहे हैं वो है सामाजिक न्याय और बीजेपी ये नहीं चाहती।

चुटकीले अंदाज में साधा निशाना

राहुल ने अपने संबोधन में अखिलेश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में ये है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। काफी धूमधाम था, वहीं, बीजेपी के नेता , गवर्नर साहब मौजूद थे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते हैं और फिर वे निकल जाते हैं, गाड़ी में पता चलता है कि वे अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल गए,  फिर वे ड्राइवर को वापस चलने के लिए के लिए कहते हैं। जैसे ही गवर्नर अपना दरवाजा खोलते हैं तो गवर्नर कहते हैं, ‘अरे इतनी जल्दी आ गए’। ऐसी है बिहार की हालत.. थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं।

“नीतीश जी कहां फंसे”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे। मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करनी पड़ेगी हम आपको छूट नहीं देंगे। और आरजेडी और हमने ये काम नीतीश जी पर दबाव डालकर काम कराया। अब दूसरे साइड से प्रेशर आ गया। बीजेपी नहीं चाहती कि देश को पता चले कि कितने पिछड़े, कितने दलित हैं? बीजेपी नहीं चाहती की सामाजिक न्याय की बात हो। बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन का काम है और इसके लिए हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है।

‘ओबीसी देश का सबसे बड़ा समाज’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमारे समाज में सामाजिक वर्ग- पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के लोग हैं। ओबीसी समुदाय देश का सबसे बड़ा समाज है। लेकिन आज अगर मैं आपसे जनसंख्या पूछूंगा देश में ओबीसी समाज की आबादी कितनी है, तो आपके पास जवाब नहीं होगा।” राहुल गांधी ने कहा, ”इस देश में जनसंख्या का पता लगाने के लिए भारत का एक्स-रे करने का समय आ गया है, सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम देश का एक्स-रे है। बिहार में सामाजिक न्याय देना गठबंधन की जिम्मेदारी है। यहां नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। हम यहां अपना काम करेंगे”

सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, मैनपुरी से डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए पहली लिस्ट में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट मिला है। वह अभी यहां से सांसद हैं। मुलायम सिंह यादव पहले इसी सीट से लोकसभा में पहुंचते रहे हैं।

इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया

सपा ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है। बर्क अभी यहां से सांसद हैं। वहीं, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव और लखीमपुर खीरी से उत्कर्ष वर्मा को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।  इनके अलावा धौरहरा से आनन्द भदौरिया, उन्नाव से अनु टण्डन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य और अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट मिला है।

इन्हें भी मिला टिकट

वहीं, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल और  फैजाबाद से अवधेश प्रसाद और अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा को सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर लोकसभा सीट से काजल निषाद को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

इंडिया गठबंधन में सपा ऐसी दूसरी पार्टी जिसने उम्मीदवार घोषित किए

इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी ऐसा दूसरा दल है जिसने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना एक उम्मीदवार घोषित किया था। अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करके अपने सहयोगी दलों को साफ संदेश दे दिया है कि अब सीट बंटवारे पर देरी न करें।

सपा की ओर से यह सूची ऐसे समय जारी की गई है जब महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। सपा और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने अभी हाल में गठबंधन का ऐलान किया था।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने की जमकर पार्टी, Big Boss का ये कंटेस्टेंट भी आया नजर

जब ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स की बात आती है तो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बार में जरूर बात होती है। शो में अपने खराब रिश्ते से कपल ने काफी हलचल मचाई थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते थे। दोनों के बीच शो में कई बार तीखी बहस होते हुए भी दिखेंगी गई है। कई बार तो ऐसा लगता था कि वे किसी भी बात पर कभी भी लड़ पड़ेंगे। हालांकि, ‘बिग बॉस 17’ से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसकी फोटो और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की पार्टी

सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे के हाथों से छीन ली है। वहीं एक्ट्रेस टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाई, जिसके कारण उनकी उदासी साफ उनके चेहरे पर देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें  अंकिता-विक्की की बाहों में दिखाई दे रही हैं और दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है। अपनी हार को भूलकर अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के संग जमकर पार्टी कर रही है। इस पार्टी में बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट भी नजर आए।

अंकिता लोखंडे-सृष्टि रोडे पार्टी फोटो

पार्टी में एक्ट्रेस सृष्टि रोडे को भी इनवाइट किया गया था। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 17’ की फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बाकी करे शाइन, तू करे ग्लो, आपकी खामियां ही आपको परफेक्ट बनाती हैं! आप खूबसूरत हैं। हमें तुम पर गर्व है! तुम हमारे लिए विनर हो बेबी, बहुत अच्छा खेला @lohandeankita।’

बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट भी आए नजर

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पार्टी में मिस्टी त्यागी भी दिखीं। बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ में  मिस्टी त्यागी ने अंकिता लोखंडे की बेटी का रोल किया था। निशांत भट्ट भी नजर आए। अंकिता और विक्की के घर की पार्टी से समर्थ और निशांत भट्ट की एक तस्वीर सामने आई है। ग्रैंड फिनाले के बाद अंकिता लोखंडे से मिलने के लिए अंजलि अरोड़ा पहुंचीं।