Category Archives: National

बड़ी खबर : सम्राट और विजय सिन्हा होंगे उपमुख्यमंत्री ! नीतीश के साथ मिलकर चलाएंगे सरकार

Advertisements

बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। वह जल्द ही भाजपा के संग नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इस बीच जो बड़ी खबर बिहार के सियासत के गलियारों से निकलकर सामने आ रही है। उसके मुताबिक इस सरकार में सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है सम्राट चौधरी राज्य के अगले उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा भी उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं।

 

राजभवन से बाहर निकलने के बाद बोले नीतीश, आज हमने इस्तीफा दे दिया..महागठबंधन की सरकार को हमने समाप्त कर दिया

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से बाहर निकले। राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा। कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।

 

नीतीश के इस्तीफे के बाद पटना में लग गया पोस्टर, नीतीश सबके हैं…कोटि-कोटि बधाई

Advertisements

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार की पोस्टर लगा दी गयी है। जिस पर लिखा गया है कि नीतीश सबके हैं..कोटि कोटि बधाई..

वही इससे पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी के आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में जीतनराम मांझी और संतोष मांझी की तस्वीर के साथ यह लिखा गया था कि बिहार में बहार है बिना मांझी सब बेकार है।

बता दें कि राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से बाहर निकले। राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है। पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा।

नीतीश ने कहा कि हम कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।

महागठबंधन से अलग होने के बाद बोले नीतीश कुमार …. लालू – तेजस्वी बहुत कुछ बोल रहे थे और कुछ काम नहीं हो रहा था इसलिए लिया यह फैसला

Advertisements

बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उसके बाद नई सरकार के लिए टाइम भी दे दिया गया है। जदयू-भाजपा की नई सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल ‘हम’ के शामिल होने के पूरे आसार हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। वहीं, अपने इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि – हम बता देते हैं कि आज हमने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको भी समाप्त करने का हमने काम कर दिया। आप लोग हमसे बहुत पूछ रहे थे तो हमने बीच में बंद कर दिया था।

नीतीश कुमार ने कहा कि – चारों तरफ से हमें यह राय मिल रही थी कि हमारे उनके (राजद ) के साथ रहना हमारे लिए उचित नहीं है। तो सब लोगों की बात सुन लिए इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया।राजद के साथ रहकर हमें ठीक नहीं लग रहा था। आज जो हमारे साथ पहले थे उनके साथ जाएंगे और काम करेंगे। राजद का जो रवैया था वह ठीक नहीं था। इसलिए यह सब करना पड़ा और हमने जो विपक्षी गठबंधन बनाया था वह भी सही से काम नहीं कर रहा था इसलिए यह करना पड़ा।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा दे दिया। सरकार समाप्त करने का निर्णय ले लिया। सभी की बात सुनी। इसके बाद पार्टी के सभी लोगों की राय हुई कि सरकार समाप्त कर देनी चाहिए।’ महागठबंधन को छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि स्थिति इधर ठीक नहीं लग रही है। दूसरे तरफ से जो काम को लेकर दावा किया जा रहा था वह हमारी पार्टी के लोगों को खराब लग रहा है।

इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि- डेढ़ साल से हम पूरा नए गठबंधन में थे। लेकिन जिस तरह से हम लोगों को बेइज्जत किया जा रहा था उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। एनडीए के पुराने साथियों के साथ फैसला कर आगे निर्णय लिया जाएगा गठबंधन में हम लगातार काम कर ही रहे थे मैंने कभी कुछ नहीं बोला।

‘जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार’, RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

Advertisements

बिहार में भले ही कड़ाके की ठंड हो, लेकिन सियासी पारा काफी हाई है. यहां पल-पल बदलती राजनीति के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. राजद की तरफ से सीएम नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधा गया है. इसको लेकर राजद ने कहा कि जनता भी पहली बार ऐसी पलटी मार सरकार देख रही है।

‘जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार’

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता शक्ति यादव ने कहा, ‘अब तो जनता भी कह रही है कि पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार देखा है. अब जो भी होगा जनता सब देख रही है. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता. यह हमारी उपलब्धि है. आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा.’

‘बीजेपी के खिलाफ जनता आक्रोशित- राजद’

इधर केसी त्यागी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, अब टूट का बहाना खोज रहे हैं, तो वो (जेडीयू) कुछ भी कहेंगे. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, बीजेपी के खिलाफ जनता आक्रोश में है. बीजेपी ने कल कहा था कि उनका दरवाजा नीतीश कुमार के लिए बंद हो गया है, और आज दरवाजा खोल कर बैठे हैं।

सम्राट चौधरी से राजद ने पूछा सवाल

वहीं सम्राट चौधरी पर पलटवार करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ‘बीजेपी का क्या चाल-चलन रहा है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. सरकार बनाने के लिए वो कुछ भी बोलती है. सम्राट चौधरी को पहले ये बताना चाहिए कि अब वो पगड़ी उतारेंगे की नहीं. जनता भी उनसे सवाल कर रही है.’

महागठबंधन से अलग होने के बाद बोले नीतीश कुमार …. लालू – तेजस्वी को लेकर बहुत कुछ बोल दिए

Advertisements

बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उसके बाद नई सरकार के लिए टाइम भी दे दिया गया है।

बड़ी खबर: नीतीश कुमार ने दिया बिहार के सीएम पद से इस्तीफा

Advertisements

इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर आ रही है, बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है . सीएम के राजभवन जाने को लेकर सीएम हाउस से राजभवन तक बैरिकेटिंग की गयी थी.सीएम नीतीश के साथ उनके दो मंत्री बिजेन्द्र यादव और संजय झा उनके साथ रहे।

आपको बता दें कि इससे पहले जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में तमाम नेताओं ने किसी भी फैसले के लिए नीतीश को अधिकृत कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि जेडीयू के विधायकों के साथ-साथ बीजेपी के विधायक भी उनके साथ में रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बैरिकेटिंग लगा दिया गया है. पुलिस के अतिरिक्त बल तैनात किए जा चुके हैं. जैसे ही मुख्यमंत्री समर्थन पत्र देंगे, उसके बाद शपथ ग्रहण का समय भी तय कर दिया जाएगा।

 

प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला, 32-32 प्वाइंट के साथ मैच टाई

Advertisements

राजधानी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रो कबड्डी लीग का 10 वां सीजन चल रहा है. यहां शनिवार को पटना पायरेट्स और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला हुआ. 91वें मैच में मेजबान और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-32 की बराबरी पर रोककर पुनेरी पल्टन को टेबल टापर बनने का गौरव हासिल हुआ है।

पटना में प्रो कबड्डी लीग: सीजन के इस सातवें टाई के साथ अब तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में जाने की संभावना खत्म हो गई है. पहले हाफ में पल्टन ने बेहतर खेल दिखाया, तो दूसरा हाफ पटना के नाम रहा. पल्टन ने 16 के मुकाबले 18 रेड अंक के साथ मामूली बढ़त हासिल की. जबकि डिफेंस में पटना पायरेट्स ने 12 तो पुनेरी पल्टन ने 11 से बेहतर खेल दिखाया।

क्या-क्या हुआ?: पटना की ओर से सचिन ने 9 अंक जुटाए, जबकि मयूर कदम ने एक बार फिर हाई-5 लगाया. पल्टन की ओर से कप्तान असलम इनामदार ने सबसे अधिक 13 अंक जुटाए. शुरुआती 10 मिनट पुनेरी पल्टन के नाम रहा. उसने पटना को एक बार आलआउट करके 12-6 की लीड बना ली थी. इस अहम मुकाबले में मेजबान ने 2-0 की लीड के साथ आगाज किया. लेकिन पल्टन ने जल्द ही बराबरी की और फिर लीड भी ले ली।

पटना पाइरेट्स ने किया मुकाबला: हालांकि पटना पाइरेट्स ने पांचवें मिनट की समाप्ति तक स्कोर 4-4 कर दिया. आठवें मिनट में पंकज ने डू ऑर डाई रेड पर अंक लेकर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में डाला, लेकिन वह इससे उभर नहीं सकी और पहली बार आलआउट को मजबूर हुई. आलआउट के बाद पटना ने बेहतर खेल दिखाया और तीन के मुकाबले चार अंक जुटाए।

पल्टन 19-14 की लीड के साथ ब्रेक पर: फासला हालांकि अभी भी पांच का बना हुआ था. दिक्कत यह थी कि पटना का डिफेंस में गलतियां हो रही थी हालाकि रेडर अंक निकाल रहे थे. मयूर ने अपने दूसरे शिकार के साथ पहली बार फासला तीन का किया. पल्टन ने हालांकि मंजीत का शिकार कर फासला 6 का कर दिया. हाफ टाइम से ठीक पहले मोहित डू ऑर डाई रेड पर आए और लपक लिए गए. इस तरह पल्टन 19-14 की लीड के साथ ब्रेक पर गए।

दोनों टीमों के बीच 2 प्वाइंट का फासला: ब्रेक के बाद पटना के डिफेंस ने असलम का शिकार कर अपने इरादे जाहिर किए. पांच के डिफेंस में सचिन डू ऑर डाई रेड पर दो अंक लेकर लौटे. अब फासला 2 का रह गया था लेकिन लगातार दो अंकों के साथ पल्टन ने स्कोर 21-17 कर दिया. पटना ने वापसी का प्रयास जारी रखा था और इसी क्रम में लगातार दो अंक लेकर पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. 30 मिनट का खेल समाप्त होने तक पल्टन ने 3 अंक की लीड ले रखी थी।

पटना पाइरेट्स को मिली 4 अंक की लीड: सचिन ने हालांकि सुपर रेड के साथ पल्टन को आलआउट कर दिया. 25-24 की लीड ले ली, लेकिन असलम ने दो अंक की रेड के साथ पल्टन को लीड दिला दी. फिर पटना ने लगातार दो अंकों के साथ एक अंक की लीड ले ली. इस बीच असलम ने सुपर-10 पूरा किया. इसके बाद पाइरेट्स ने लगातार तीन अंक लेकर 3 अंक की लीड ले ली. मयूर ने फिर एक शिकार के साथ अपना लगातार दूसरा हाई-5 पूरा कर पटना को चार अंक की लीड दिला दी।

टाई पर मैच हुआ समाप्त: अब पौने तीन मिनट बचे थे. पल्टन टीम ने रेड और डिफेंस में एक-एक अंक लेकर फासला 2 का किया और फिर शादलू ने फासला 1 कर दिया. अगली रेड पर हालांकि पटना के डिफेंस ने शादलू को लपक 2 अंक की लीड ले ली. असलम ने अपनी टीम की अंतिम रेड पर अंक लेकर स्कोर 31-32 कर दिया और फिर मैच की अंतिम डू ऑर डाई रेड पर मंजीत लपके गए और इस तरह यह मैच टाई पर समाप्त हुआ।

रणजी ट्रॉफी में केरल के मुकाबले बिहार की बढ़त, सकीबुल गनी शतक और खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया

Advertisements

बिहार के पटना मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के तहत मुकाबला हुआ. बिहार बनाम केरल मैच के दूसरे दिन केरल की टीम 227 रन पर सिमट गई. पहले दिन के स्कोर में केरल ने 24 रन जोड़े. दूसरे दिन केरल का अंतिम विकेट श्रेयस गोपाल के रूप में गिरी गई. श्रेयस गोपाल 137 रन बना कर आउट हुए. श्रेयस गोपाल को आशुतोष अमन ने आउट किया. पहली पारी में केरल की ओर से श्रेयस गोपाल के अलावा अक्षय चंद्रन ने 37, जलज सक्सेना ने 22 रन बनाया।

बिहार ने 43 रनों की बढ़त बनाईः रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत केरल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी के आधार पर बिहार ने 43 रन की बढ़त बना ली है. बिहार ने सकीबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शतक और पीयूष कुमार सिंह (51 रन) और विपिन सौरभ (60 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 73 ओवर में 5 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं।

सकीबुल गनी ने बिहार को दी जानः बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 29 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इस लड़खड़ाती पारी को पीयूष कुमार सिंह और सकीबुल गनी ने मिल कर संभाला. दोनों के बीच 109 रन की बड़ी साझेदारी हुई. पीयूष कुमार सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद विपिन सौरभ ने सकीबुल का पूरा साथ दिया और बढ़त दिलाई।

166 गेंदों में शतक बनाया सकीबुलः दूसरे दिन की खेल समाप्ति के पहले विपिन सौरभ को जलज सक्सेना ने 60 रन के योग पर आउट कर इस जमी जोड़ी को तोड़ दिया. सकीबुल और विपिन सौरभ के बीच 110 रन की साझेदारी हुई. सकीबुल गनी ने 166 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अभी 199 गेंद में 13 चौका व 2 छक्का की मदद से 120 रन बना कर विकेट पर टिके हैं. केरल की ओर से अखिन ने 40 रन देकर 2, जलज सक्सेना ने 47 रन देकर 1 और श्रेयस गोपाल ने 66 रन देकर 2 विकेट चटकाये।