Category Archives: National

भागलपुर के सातवर्षीय जुड़वा भाई ने गाया राम भजन, सुनकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

भागलपुर: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होना है इसको लेकर छोटे बच्चे भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। भागलपुर के 7 वर्षीय दो जुड़वा भाई ने प्रभु राम के स्वागत में अंगिका व हिंदी में भजन गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

नन्हे बच्चे की मधुर आवाज को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। बड़े ही मंझे हुए भजन गायक की तरह ये दोनों भाई अपने हारमुनिम और तबले पर हाथ फेरते हैं और फिर मधुर धुन व सुरीली आवाज़ के साथ राम भक्ति में लीन हो जाते हैं।

 

भागलपुर के अलीगंज के रहने वाले जनार्दन ठाकुर उनके पुत्र सुदर्शन व अब राम और श्याम यानी तीन पीढ़ियां विलुप्त होती शास्त्र संगीत की कला को उभारने में लगे हैं। नन्हें बच्चे राम और श्याम ने प्रभु राम के आगमन पर अंगिका व हिंदी में भजन को गाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

ECB ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अब ये इंग्लिश खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की नाक में दम

ECB ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अब ये इंग्लिश खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की नाक में दम।

25 जनवरी से भारत के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हैरी ब्रूक (Hके रूप में बड़ा झटका लगा. ब्रूक कुछ निजी कारणों के चलते घर लौट गए. हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी 24 घंटे के अंदर-अंदर हैरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. अब डेन लॉरेंस अपकमिंग सीरीज में इंग्लिश टीम में हैरी ब्रूक की जगह लेंगे. इससे पहले भी डेन लॉरेन्स को भारत दौरे पर आने का मौका मिल चुका है, वह 2021 में भी अपनी इंग्लिश टीम के साथ भारत आए थे।

हैरी ब्रुक ने दिया 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया और वह घर लौट गए. हालांकि, इंग्लिश बोर्ड ने भी देरी नहीं की और 24 घंटे के अंदर ही रिप्लेसमेंट प्लेयर को भी चुन लिया. ECB ने बयान जारी कर कहा, ”डेन लॉरेंस भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे. अगले 24 घंटे में ही लॉरेंस टीम के साथ जुड़ जाएंगे. हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और वह इंग्लैंड वापस जा रहे हैं. ब्रुक के परिवार ने अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए.” 

पहले भी भारत का दौरा कर चुके हैं हैरी ब्रुक 

डेन लॉरेंस ने पिछली बार 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भारत का दौरा किया था. अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में लॉरेंस ने इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 और 50 रन की पारी खेली. बता दें, लॉरेंस ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 29 के औसत से 551 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. हालांकि, वह लगभग 2 सालों से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

यहां देखें दोनों टीमें

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

भागलपुर के मल्टी टैलेंटेड कलाकार आलोक ने बांसुरी की धुनों पर लोगों को सुनाया राम भजन

भागलपुर: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है।

सभी अपने-अपने तरीके से प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर तैयारी कर रहे हैं। भागलपुर के मल्टी टैलेंटेड कलाकार आलोक अपने बांसुरी से प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए धुन तैयार किए हैं।

प्रभु श्री राम के आगमन को लेकर सभी उत्साहित।

“2 साल बाद प्रेम सफल”, भागलपुर में अनोखी शादी, महिला थाने में प्रेमी जोड़े ने की शादी, पुलिसवाले बने बाराती

भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला के महिला थाना का माहौल शुक्रवार को अचानक उस समय गुलजार हो गया, जब बिना बैंड बाजा, बारात और किसी तामझाम के शादी के कपड़े में प्रेमी जोड़ा शादी करने थाना पहुंच गया। यहां एक कपल का प्यार 2 साल बाद पूरा हुआ। घरवालों की ना-नुकुर के बीच पुलिस ने उनकी शादी महिला थाने में कराई।

थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मी इस विवाह के साक्षी बने और दोनो प्रेमी जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। थाने में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। यहां पुलिस वाले ही बाराती बने और पति-पत्नी पर फूल बरसाए। थाना प्रभारी ने वर-वधू के सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वधू अपने पति के साथ उसके घर रवाना हो गई। थाने में हुई शादी की चर्चा जिले में चारों ओर हो रही है।

बताया जा रहा है की नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक की रहने वाली मुस्कान कुमारी और खरीक थाना क्षेत्र के हीं गणेशपुर के रहने वाले मनीष कुमार का पिछले 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है था, जिसकी जानकारी लड़के के परिवार वाले को गई और फिर लड़के के परिवार वाले इससे नाराज हो गए। जिसके बाद लड़का और लड़की शादी करने की बात पर अड़ गए।

लड़के के परिवार वाले के शादी से इंकार करने के बाद लड़की ने महिला थाने में आवेदन दिया जिस पर कार्यवाही करते हुए महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने दोनो पक्षों में समझौता कराया और शुक्रवार को महिला थाना के परिसर में मनीष और मुस्कान की शादी हिंदू रितिरिवाज से करवा दिया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे रजनीकांत और धनुष

 

रजनीकांत और धनुष को आज चेन्नई हवाई अड्डे पर देखा गया, जहां वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो रहे थे।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस समय पूरा शहर राम-भक्ती में डूबा है. हर कोई ग्रैंड राम मंदिर समारोह को लेकर खुशी से झूम रहा हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन होने वाला है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से पहले कई बॉलीवुड हस्तियां अयोध्या के लिए रवाना हो गई हैं. इस दौरान साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जो अब अयोध्या पहुंच गए होंगे. इससे पहले नवविवाहित जोड़े रणदीप हुडा और लिन लैशराम भी राम मंदिर पहुंच गए हैं।

इनुपम खेर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जहां उन्होंने बताया कि वो दो दिवसीय राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. एक्टर ने राम मंदिर को लेकर खुशी जाहिर की. रजनीकांत और धनुष को आज चेन्नई के हवाई अड्डे पर देखा गया जहां वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या जाने वाले थे।

सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष कल अयोध्या के राम मंदिर में आयोजित होने वाले विशाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सितारों को आज चेन्नई के हवाई अड्डे पर पहुंचते देखा गया जहां उन्हें आज अपनी उड़ानें पकड़नी थीं. दोनों स्टार्स के आने की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने कैमरे में कैद कीं.  22 जनवरी से पहले, जो भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि अयोध्या राम मंदिर के भव्य ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए तैयार है।

बॉलीवुड सेलेब्स को उद्घाटन समारोह के लिए रवाना होते देखा गया. नवविवाहित जोड़े रणदीप हुडा और लिन लैशराम, अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय और कई अन्य लोगों को आज हवाई अड्डे पर देखा गया जब वे राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जा रहे थे. लव बर्ड्स रणदीप हुडा-लिन लैशराम, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय और अन्य लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए ।

अल्प आय वालों के लिए संजीवनी है ये स्कीम, प्रतिमाह देती है 5,000 रुपए

अगर आपकी आय भी कम है साथ ही आप भविष्य की चिंताओं को लेकर सोच रहे हैं तो ये स्कीम आपके काम की हो सकती है।

अगर आपकी आय भी कम है साथ ही आप भविष्य की चिंताओं को लेकर सोच रहे हैं तो ये स्कीम आपके काम की हो सकती है. क्योंकि छोटे से निवेश में यह स्कीम कम समय में ही आपको 5000 रुपए प्रतिमाह तक देती है. यही नहीं स्कीम से जुड़ने के बाद कई अन्य फायदे भी आपको मिल जाते हैं. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की  एमआईएस (Post Office MIS) स्कीम को मंथली इनकम स्कीम से भी जाना जाता है. स्कीम के लिए उम्र की सीमा बहुत ही सरल है. सिर्फ 10 साल की उम्र में ही स्कीम से जुड़ने के प्रावधान किया गया है।

मैच्योरिटी टाइम है बहुत कम 
मंथली सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को कम समय ही निवेश करना पड़ता है. क्योंकि सिर्फ 5 साल में आपको स्कीम का लाभ मिलना शुरु हो जाता है. साथ ही स्कीम के तहत आप सिंगल या ज्वाइंट दोनों प्रकार के अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं स्कीम के तहत सामान्य तौर पर 6.6 प्रतिशत ब्याज मिलना लगभग तय होता है. वैसे इससे ज्यादा ही ब्याज मिलता है. लेकिन इससे नीचे कभी भी आपकी ब्याज दर नहीं होगी. पोस्ट ऑफिस की स्कीम पूरी तरह जोखिम रहित होती है. इसलिए सुरक्षा की पूरी गारंटी स्कीम के तहत आपको मिलती है।

ऐसे होता है ब्याज काउंट
स्कीम के तहत यदि आप एकमुश्त 9 लाख रुपए डिपॅाजिट करते हैं तो   6.6  प्रतिशत की दर से प्रति वर्ष  59400  रुपए ब्याज बन जाता है.. इस धनराशि को अगर माह में कंवर्ट किया जाए तो प्रतिमाह  4950 होता है. वहीं यदि आप कम पैसा जमा  करेंगे उतना ही कम अमाउंट आप प्रतिमाह पाएंगे. स्कीम की खास बात ये है कि आपके द्वारा किया गया एकमुश्त पैसा आपको वापस मिल जाएगा..

बच्चे की उम्र 10 साल होते ही किया जा सकता है निवेश शुरू

6.6 प्रतिशत का मिलता है ब्याज, इतना करना होता है निवेश

स्कीम के तहत आपका पैसा रहता पूरी तरह सुरक्षित

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मां आनंदी संस्थान की ओर से पंच कुंडी हवन यज्ञ का हुआ आयोजन

भागलपुर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर “माँ आनंदी संस्था “की ओर से संडिस काम्पाउंड ऐरोबिक्स स्थल पर पाँच कुंडिय हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 5 कुंडिय यज्ञ, गायत्री मंत्र , महामृतुंजय मंत्र से आहुति की गई, वहीँ ⁠5001 दीये से भगवान राम के चित्र को बनाया गया फिर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मां हिंदी संस्थान के कई पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

अयोध्या में आसमान छू रहीं जमीन की कीमतें, जानकर रह जाएंगे दंग

देश-दुनिया से लोग स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर्स से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, दुकान इत्यादि जैसे व्यावसायिक इस्तेमाल के मद्देनजर धर्म नगरी में जमीनों की मांग में प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है।

आज से पांच साल पहले, जमीन का 1.55 एकड़ का छोटा सा टुकड़ा, जहां करीब 2.50 करोड़ रुपये में बिक रहा था, वहीं अब उसकी कीमत में तकरीबन 10 गुना से भी ज्यादा इजाफा हुआ है. आलम ये है कि, भूमिधारक के घर के बाहर प्रॉपर्टी ब्रोकर और खरीददारों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है, जो वाणिज्यिक संपत्तियों के निर्माण और निवेश के अवसरों को देखते हुए अयोध्या की जमीनें खरीदने की फिराक में है. गौरतलब है कि, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के बाद उम्मीद की जा रही है कि, रामलला के दर्शन के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का भारी हुजूम इकट्ठा हो सकता है।

गौरतलब है कि, देश-दुनिया से लोग स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर्स से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, दुकान इत्यादि जैसे व्यावसायिक इस्तेमाल के मद्देनजर धर्म नगरी में जमीनों की मांग में प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है।

इसी खातिर, निवेशक जमीन के लिए अधिक भुगतान करने को भी तैयार हैं, जिससे कीमतें लखनऊ की तुलना में चार से पांच गुना अधिक हो गई हैं. यहां निवेशकों को पूरी उम्मीद है कि, ये निवेश आगे चलकर भारी रिटर्न दे सकता है।

एक फैसले ने बदल दी किस्मत…

मालूम हो कि, ये स्थिति 2019 से पहले ऐसी नहीं थी. मगर जब उसी साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित स्थल पर हिंदू भगवान राम के मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया, तो यहां लोगों की तकदीर ही बदल गई. जहां पांच साल पहले तक प्रति एकड़ जमीन की कीमत 1.6 करोड़ रुपए थी, वो फैसले के बाद अब तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिसपर अयोध्या वासियों का कहना है कि, धर्म नगरी की जमीनें सोना उगल रही है।

भागलपुर के लोग पक्षियों के भक्षक से बन रहे रक्षक, रामायण में गरुड़ का है विशेष महत्व

भागलपुर: भारतवर्ष के अयोध्या में रामलला का पदार्पण हुआ है। उसी कड़ी में आज आपको राम सलाम के बीच पक्षी राज गरुड़ के दुआ की बात बताता हूँ। यहां आप रामराज्य की कल्पना और परिकल्पना भी कर सकते हैं। रामायण में एक प्रसंग है कि राम जी के वनवास के दौरान सीता जी का रावण के द्वारा हरण हुआ।

रावण का पुष्पक विमान जब छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य से गुजर रहा था तो माता सीता के बचाओ की आवाज गरुड़राज जटायु के कानों में पड़ी। गरुड़राज जटायु ने रावण को ललकारते हुए रास्ता रोक लिया। सीता जी को बचाने के लिए जटायु और रावण के बीच संषर्घ भी हुआ। लेकिन रावण ने तलवार से जटायु के पंख काट दिए। रावण सीता को लेकर लंका की तरफ रवाना हो गया। रावण ने ही सीता का हरण किया था, उसका प्रमाण घायल जटायु ने ही राम जी बताया। सतयुग के बाद जब भगवान विष्णु ने त्रेतायुग में राम के रूप में अवतार लिया, तो विष्णु के वाहन गरुड़ ने भगवान राम और लक्ष्मण को नाग अस्त्र के दुष्प्रभाव से लंका में युद्ध के दौरान बचाया था। प्रसंग है कि रावण से युद्ध के दौरान रावणपुत्र द्वारा नागस्त्र चलाया गया था।

रावण के पुत्र ने भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण पर नागस्त्र (नाग का घातक फंदा) का उपयोग किया था। नागस्त्र के प्रभाव से भगवान राम और लक्ष्मण दोनों मूर्छित हो गये थे। नागस्त्र के प्रभाव को दूर करने के लिए, गरुड़ (पक्षियों के राजा और भगवान विष्णु की सवारी) युद्ध के मैदान में आए। वहां राम और लक्ष्मण बेहोश पड़े थे। चूंकि गरुड़ सभी नागों ( सांपों ) का कट्टर शत्रु होता है। अत: उसके आते ही नागपाश, नागअस्त्र का प्रभाव ढीला पड़ने लगा। धीरे-धीरे भगवान राम और लक्ष्मण घातक नागस्त्र के प्रभाव पर काबू पा सके।

ये कहानी आपने सुनी होगी। लेकिन अब इसकी चर्चा इसलिए है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। अयोध्या के मुख्य द्वार पर गरुड़राज की बड़ी सी प्रतिमा स्थापित की गई है। लेकिन आज आपको द्वापर और त्रेता युग के बाद कलयुग में गरुड़ महाराज के वंशज का दर्शन बिहार के भागलपुर से करा रहे हैं।

भागलपुर के सुंदरवन में एशिया का सबसे बड़ा और इकलौता सरकारी गरुड़ रेस्क्यू सेंटर चल रहा है। देखरेख करने वाले मीरशिकार मोहम्मद अख्तर अब रक्षक बने हुए हैं। सलीम अली और असद रहमानी ने भक्षक से रक्षक बना दिया। अख़्तर बताते हैं कि जब से भागलपुर के गंगा और कोशी नदी इलाके में गरुड़ पक्षी का प्रजनन शुरू हुआ, वंश वृद्धि हुई तो, इलाके की तरक्की में चार चांद लग गया है। सड़कों का जाल बिछ गया, नदियों पर पूल और फोरलेन बन गया। किसानों को उनके उपज की वाजिब क़ीमत मिलने लगी। आमदनी बढ़ी तो जीवन में खुशहाली और सुकून मिला। रामराज्य शायद यही है।

भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता के प्राण रक्षा में समर्पित गरुड़ की दुआ को आप बिहार के भागलपुर से देख सकते हैं। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी और आईयूसीएन के बड़े बड़े रिसर्चर अगर भागलपुर पहुंच रहे हैं तो इकोलॉजिकल संतुलन के साथ साथ इको टूरिज्म को बढ़ावा भी मिला है। गरुड़ प्रजनन वाले इलाके के लोग गुरुकृपा के बदौलत नास्तिक से आस्तिक की तरफ होने लगे हैं।