Category Archives: National

अररिया के एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

Advertisements

बिहार के अररिया में एक्सिस बैंक से 90 लाख रुपये की डकैती की खबर सामने आई है. इस घटना को 6 हथियारबंद लुटेरों ने मिलकर अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग भी की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच का है।

एक्सिस बैंक से 90 लाख की डकैतीः घटना की जानकारी मिलते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह बैंक पहुंचे और बैंक को चारों ओर से सील कर दिया. उन्होंने घटना की बारीकी से जानकारी ली और बैंक के प्रबंधक से भी बात की. उसके बाद वह तुरंत बैंक से बाहर चले गए. बैंक के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना तकरीबन 11 बजे की है. कर्मचारियों ने बताया कि अभी बैंक में कामकाज शुरू ही हुआ था कि 6 लोग बैंक के अंदर पहुंच गए और लूटपाट मचाने लगे।

एक कर्मचारी ने बताया कि “बैंक के अंदर पहुंचे लुटेरे यहां मौजूद कस्टमर और बैंक के लोगों को हथियार का भय दिखाने लगे. इसी दौरान उन लोगों ने दो राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग होते ही बैंक के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वह लोग बैंक के कैश काउंटर से तकरीबन 90 लाख रुपये लूटकर वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी बैंक प्रबंधक ने तत्काल थाना को दी, तब पुलिस की टीम यहां पहुंची”.

एसपी ने नहीं की लूटी गई रकम की पुष्टिः सूचना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे और बैंक के लोगों से पूछताछ की. मौके से पुलिस ने दो खाली खोखा भी बरामद किया. अभी इस मामले में ना तो बैंक का कोई कर्मी कुछ बोलने को तैयार हैं और ना ही एसपी ने लूटी गई रकम की पुष्टि की है, लेकिन बैंक में दिनदहाड़े इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लूटपाट हुई है. ब्रांच मैनेजर और कर्मचारियों से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों को चिह्नित कर जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी”- अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, अररिया

जिले में अपराधियों का बढ़ा मनोबलः बता दें कि बैंक से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास है और उसके करीब में ही एसडीओ का आवास है. ऐसे में इस तरह की घटना को दिन के समय अंजाम देना अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को दिखाता है, जिन्होंने शहर के व्यस्तम चौराहे के करीब बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने।

कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Advertisements

राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 24 जनवरी को जदयू का कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. जिसे देखते हुए यातायात पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई बदलाव किए गए हैं. वहीं पार्किंग के लिए अलग से स्थल निर्धारित किए गए हैं. बुधवार को घर से निकलने से पहले, किन-किन रूटों में बदलाव/बंद किया गया है, ये जरूर जान लें।

जरूरी सेवाओं पर नियम लागू नहीं: बता दें कि यातायात डायवर्सन आवश्यक सेवा जैसे एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड/मरीज/शववाहन/न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों पर लागू नहीं होगा. पटना ट्रैफिक की ओर से जानकारी दी गई है कि वीरचंद पटेल पथ में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती का आयोजन होना है. इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्ट: कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास से गुजरने वाले सामान्य वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है. इसको लेकर चितकोहरा दक्षिण से पटेल गोलंबर की ओर आने वाले वाहनों को गर्दनीबाग/अनिसाबाद गोलंबर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. फुलवारी जेल मोड़ से पटना हवाई अड्डा की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को जगदेवपथ रोड/टमटम पड़ाव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

एयरपोर्ट जाने की रहेगी अनुमति: वहीं पटेल गोलंबर और डुमरा चौकी से पटना हवाई अड्डा की ओर सिर्फ हवाई अड्डा जाने वाले वाहनों को हवाई जहाज का टिकट दिखाकर जाने की अनुमति होगी. जगदेवपथ रोड में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी, यदि कोई व्यवसायिक वाहन फुलवारी जेल मोड़ के पास आ जाती है तो उसे वहीं से वापस जगदेव पथ रोड में डायवर्ट कर दिया जायेगा।

इन रूटों पर व्यवसायिक वाहनों पर रोक: हार्डिंग रोड में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. हार्डिंग रोड में परिचालित होने वाले व्यावसायिक वाहन चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग मीठापुर होते हुए जी०पी०ओ० करबिगहिया होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं. अटल पथ में व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. अटल पथ में परिचालित होने वाले व्यवसायिक वाहन बोरिंग रोड होकर आवागमन कर सकते हैं. आरण्य भवन से बी०एम०पी० होते हुए आशियाना मोड़ आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।

ट्रकों का रूट डायवर्ट: वहीं पटना में 23 जनवरी रात 10 बजे से 24 जनवरी रात 10 बजे तक की अवधि में ट्रकों के प्रवेश पर रोक रहेगा. इस दौरान पूरब (बाढ़ / मोकामा) से पटना आने वाले भारी वाहनों का परिचालन फतुहा ओवरब्रीज (पश्चिम) से यू-टर्न लेकर एन0एच0-30 होते हुए बिहटा-सरमेरा पथ से होगा. इसी प्रकार बिहटा से पूरब आने वाले भारी वाहनों का परिचालन बिहटा से कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए न्यू बाईपास में फतुहा ओवरब्रीज तक होगा।

वाहनों की पार्किंग के लिए जगह: उत्तर बिहार से आने वाले छोटे वाहनों को जेपी सेतु का प्रयोग कर सीधे अटल पथ पर आकर पार्क कर सकते हैं. जबकि उत्तर बिहार से आने वाले बड़े वाहनों को महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के सामने सड़क के किनारे पार्क करायी जायेगी. वहीं बड़े वाहन गर्दनीबाग मैदान (हॉस्पीटल के सामने) और पटना हाईस्कूल ग्राउंड (गर्दनीबाग) में पार्क कराये जायेंगे।

दक्षिण बिहार से आने वाली वाहनों की पार्किंग: इसी प्रकार दक्षिण बिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैंड तक लाकर सामने सड़क किनारे पार्क कराया जायेगा. उत्तर बिहार की ओर से आने वाली छोटी वाहन महात्मा गांधी सेतु होकर न्यू बाईपास से मीठापुर से करबिगहिया से जी०पी०ओ० उपर से आर० ब्लॉक होते हुए हार्डिंग रोड / अटल पथ में पार्क करायी जायेगी।

वीआईपी वाहनों की पार्किंग: पश्चिम (बिहटा / मनेर) की ओर से आने वाले वाहन खगौल (लख) से दीघा – एम्स (पाटली पथ) से जे०पी० गंगा पथ गोलंबर (दीघा) से अटल पथ होते हुए आर० ब्लॉक छोर पर आकर दोनों फ्लैक में पार्क करायी जायेगी. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वीआईपी / पासधारक वाहन परिवहन विभाग के कार्यालय परिसर (फुलवारी जेल के समीप) में पार्क करायी जायेगी।

ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी: ट्रैफिक एसपी पुरण झा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मीठापुर बाईपास मोड़ से पुरानी बस स्टैंड तक सड़क किनारे. पटना हाई स्कूल ग्राउंड, गर्दनीबाग मैदान हॉस्पिटल के सामने, जिला परिवहन कार्यालय परिषद फुलवारी जेल के पीछे, जहां सिर्फ वीआईपी और पासधारक वाहनों को लगाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं अटल पथ पर दोनों फ्लैक पर किया गया है.’

अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थियों के मोबाइल से आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रक्रिया में बदलाव

Advertisements

अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने को लेकर सेना लगातार नये तरीका अपना रही है. इसी क्रम में अभ्यर्थियों के आधार कोर्ड को उनके मोबाइल से लिंक करने का आदेश दिया गया है. जिस अभ्यर्थी का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होगा, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. सेना ने इसे लेकर अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है।

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए कई बदलाव: सेना ने इससे पहले लिखित परीक्षा को ऑनलाइन किया. जिसके बाद लिखित परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. शारीरीक दक्षता और मेडिकल जांच के बाद सेना अपनी ओर से अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करती है. उस वक्त अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी के साथ डिजिलॉकर पर भी उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों को सेना की ओर से सलाह दी गयी है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले डिजिलॉकर को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर ले।

फर्जी प्रमाण पत्र वालों पर लगी रोक: बता दें कि इससे पहले बहाली में वाले अभ्यर्थियों की पहचान के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड लाना अनिवार्य था. साथ ही अभ्यर्थी के नाम से एक एकल बैंक खाता भी होना चाहिए. सेना के अधिकारी ने बताया कि इससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा. अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र के साथ बहाली में नहीं पहुंच सकेंगे. इससे पहले कई कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को लेकर ऐसी समस्या आई थी जिसके बाद सेना के अधिकारी ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भर्ती प्रक्रिया में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं।

बिहार में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को जल्द मिलेगी 50 हजार की राशि

Advertisements

विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण राज्य की 30 हजार छात्राओं को जल्द ही प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपये मिलेंगे। शिक्षा विभाग के आग्रह पर उसे 150 करोड़ की राशि इस मद में मिली है। अब, विभाग इस राशि को जारी करने की कवायद शुरू की है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि राशि की निकासी करने और फिर छात्राओं के बैंक खाते में इसके हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है।

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत इन छात्राओं को 50-50 हजार दिये जाएंगे। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि उक्त राशि से बकाये का भुगतान किया जाना है। जिन छात्राओं को पहले आवेदन आया है, जांच के बाद उसे स्वीकृत किया है, उन्हें पहले राशि जारी होगी। हालांकि पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि इस योजना के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों की 30 हजार से काफी अधिक आवेदन स्वीकृत हुए हैं। फिलहाल 150 करोड़ की राशि से 30 हजार छात्राओं के खाते में भुगतान किया जाएगा। शेष छात्राओं को आगे के चरण में राशि का भुगतान होगा।

 

मालूम हो कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या और बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकार ने उक्त योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अवविवाहित इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लड़कियों को 25-25 हजार दिये जाते हैं। हालांकि स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने में विवाहित और अविवाहित दोनों को इस योजना में शामिल किया गया है।

1.61 लाख को किया गया है भुगतान

अब-तक एक लाख 61 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में 50-50 रुपये का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है। एक अप्रैल, 2021 से बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार देने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले इस मद में स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को 25-25 हजार दिये जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार 25-25 हजार की राशि का भुगतान ढ़ाई लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को किया गया है।

न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण बिहार में बढ़ी ठिठुरन, ठंड के बीच पटना में खुल गए स्कूल

Advertisements

सोमवार को दिन के समय धूप निकलने से बिहार में ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन रात होते ही न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. जिस वजह से ठिठुरन भरी ठंड से लोग परेशान रहे. राजधानी पटना की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अंतर देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवा के प्रवाह के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।

कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया हुआ है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान बढ़ोतरी के कोई असर नहीं है. सुबह से पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में कुहासा का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

तापमान में गिरावट दर्ज: वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान मोतिहारी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. आज मंगलवार को प्रदेश में पटना और गया जैसे क्षेत्रों में 4 से 6 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. मौसम विभाग ने आज के लिए शीत दिवस का अलर्ट जारी किया हुआ है. इसी बीच राजधानी पटना में शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालय आज से खुल गए हैं।

मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें. यदि शरीर में कपकपी महसूस हो रही है तो तुरंत गर्म जगह पर जाएं शरीर को रजाई कंबल से ढक कर रखें अथवा अलाव के संपर्क में जाएं।

25 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. ये बैठक 11 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है और तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले 18 एजेंडे पर लगी थी मुहरः ऐसे तो मुख्यमंत्री मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं, लेकिन कुछ कारणों से इसमें बदलाव भी होता रहा है. इस बार भी मंगलवार की जगह शुक्रवार को बैठक मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं, जिसमें वो कई फैसले ले सकते हैं. इससे पहले 16 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 18 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला भी लिया था।

गरीब परिवारों को 2 लाख की राशिः इसके तहत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी थी. 62 प्रकार के उद्योग चिन्हित किये गए हैं. जातीय गणना में 94 लाख से अधिक चिन्हित गरीब परिवार में से प्रत्येक परिवार को 200000 की राशि दी जाएगी. तीन किस्तों में ये राशि दी जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

किडनी के मरीजों को भी मिलेगी सहायताः इसके अलावा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से किडनी रोग के अंतर्गत किडनी प्रत्यारोपण के सफल इलाज के बाद मरीज को दवा के लिये 6-6 महीने पर दो किस्त की राशि देने का फैसला भी लिया गया. जिसके तहत 21,6000 रुपये कुल राशि दी जाएगी. साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना 2018 में संशोधन भी किया गया।

25 जनवरी की बैठक पर रहेगी नजरः संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार एवं शिल्पकार को अब दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख की जगह 2 लाख की राशि मिलेगी. इसी तरह कई अन्य फैसला भी लिए गए थे. अब एक बार फिर से 25 जनवरी को मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है, जिस पर सबकी नजर रहेगी कि मुख्यमंत्री क्या कुछ फैसला लेते हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए चिराग पासवान, कथावाचक जया किशोरी संग दिखे जमुई सांसद

Advertisements

सोमवार को हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक दिन था. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापित की गई है. इस समारोह में जमुई के एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी शिरकत की. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. चिराग ने कथा वाचक जया किशोरी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

जया किशोरी के साथ दिखे चिराग पासवान: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन के बाद चिराग पासवान ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कई तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में वह चर्चित कथा वाचक जया किशोरी के साथ दिख रहे हैं. इस वीडियो में दोनों घंटी बजाते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद दोनों ने देशवासियों को विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. चिराग ने कहा कि आज अयोध्या धाम आकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

पावन रामनगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने पूर्वजों के पांच सौ वर्षों की तपस्या के परिणामस्वरूप इस ऐतिहासिक संस्कृति उत्सव का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की विषय है. आज अयोध्या धाम आकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.”- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

चिराग समेत एनडीए के कई नेता हुए शामिल: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चिराग पासवान समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए हैं. चिराग ने बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा के साथ भी एक तस्वीर साझा की है. आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नहीं जा पाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता इस कार्यक्रम से दूर रहे.

ठंड के बावजूद आज से खुल गए पटना के सभी सरकारी स्कूल, केके पाठक ने DM के आदेश को पलटा

Advertisements

अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी से लौटते ही शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. विभाग ने जिलाधिकारी के आदेश को पलट दिया है. दरअसल, पटना में ठंड को देखते हुए 20 जनवरी को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक के लिए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था. अब इस निर्देश के खिलाफ शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 23 जनवरी को अपने जिले के विद्यालयों को खुलवाने की कार्रवाई करें।

शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश को पलटा: शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि पटना डीएम ने जिले के विद्यालयों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से 20 जनवरी को पत्र जारी किया गया था कि किसी भी विद्यालय को बंद करने से पूर्व जिलाधिकारी को भी भाग्य अनुमति लेनी होगी लेकिन पटना जिलाधिकारी ने ऐसा नहीं किया।

मंगलवार से स्कूल खोलने का निर्देश: इसके बाद शिक्षा विभाग ने पटना डीईओ को निर्देशित किया है कि मंगलवार 23 जनवरी से अपने जिले के सभी विद्यालयों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. समय सीमा विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित ही रहेगी. शिक्षा विभाग के इस निर्देश के बाद पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सभी सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि 23 जनवरी से वह पूर्व निर्धारित समय अनुसार कक्षा एक से आठ तक का पठन-पाठन कार्य शुरू करें।

“शिक्षा विभाग के आदेश का पालन होगा. इसके तहत मंगलवार से पटना के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी. पूर्व की तरह सभी कक्षाएं संचालित होगी.”- अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना

केके पाठक को मिला सवा सेर: पटना डीएम ने शिक्षा विभाग को चेताया-जबरन स्कूल खुलवाया तो 6 महीने की जेल होगी

Advertisements

पटना में शीतलहर के कारण स्कूलों को बंद रखने के डीएम के आदेश के बाद बखेड़ा खडा करने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को करारा जवाब मिला है. केके पाठक ने सोमवार को शिक्षा निदेशक से जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भिजवाया था. इसमें कहा गया था कि डीएम के आदेश को नहीं मानकर सरकारी स्कूलों को खुलवाया जाये. इसके बाद पटना के डीएम ने जवाब दिया है-स्कूलों को बंद रखने का आदेश देने का मुझे पूरा अधिकार है. इसे नहीं मानने वाले को 6 महीने के जेल की सजा हो सकती है. पटना डीएम ने स्कूलों को खोलने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है।

डीएम का करारा जवाब

बता दें कि विवाद की शुरूआत 20 जनवरी से हुई थी. केके पाठक ने खुद बिहार के सारे कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा था कि डीएम को स्कूल बंद कराने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए ठंढ़ के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश निकलाने से पहले शिक्षा विभाग की अनुमति ली जाये. इसके बावजूद पटना डीएम ने 21 जनवरी को आदेश जारी कर सभी स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने को कहा था. 22 जनवरी को केके पाठक के आदेश पर शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद सिंह ने पटना के डीईओ यानि जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया कि वे सरकारी स्कूलों को खुलवायें और डीएम का आदेश नहीं मानें. इससे नाराज पटना डीएम ने शिक्षा विभाग के निदेशक को कड़ा पत्र लिखा है।

पटना डीएम चंद्रशेखऱ ने शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद सिंह को लिखे पत्र में कहा है पटना जिला में शीतलहर और कम तापमान जारी रहने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है. ऐसे में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में क्लास-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर तक प्रतिबंध लगाया गया है. क्लास-9 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियों को पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रखा गया है।

डीएम के पास है पावर, 6 महीने की सजा होगी

पटना के डीएम चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा है कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत जिला दंडाधिकारी को स्कूल बंद करने का आदेश देने पर्याप्त अधिकार है. डीएम ने अपने पत्र में सीआरपीसी की धाराओं के तहत मिले अधिकार की विस्तृत चर्चा की है. डीएम चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा है कि यदि कोई भी जिलाधिकारी के आदेश की जान बूझ कर अवहेलना करता है औऱ इससे मानव जीवन, स्वास्थ्य, या क्षेम को संकट होता है तो 6 महीने की जेल औऱ एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

शिक्षा विभाग को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं

पटना डीएम ने शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि जिले में अत्यधिक कम तापमान और शीत दिवस के कारण बच्चों के स्वास्थ्य औऱ जीवन के खतरे में पड़ने की प्रबल संभावना है. ऐसे में जिला दण्डाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों के तहत न्यायिक आदेश निर्गत किया गया है. इसमें शिक्षा विभाग की अनुमति लेने का प्रावधान नहीं है और न ही किसी गैर-न्यायिक आदेश या पत्र से इस आदेश को बदला जा सकता है. इसकी समीक्षा कोई सक्षम न्यायालय द्वारा ही की जा सकती है।

डीएम ने कहा है कि इसके बावजूद शिक्षा निदेशक का पत्र लिख कर स्कूलों को खुलवाने का आदेश जारी करना उनके अधिकार से बाहर है. वह आदेश कानून के खिलाफ और अप्रासंगिक है. अगर जरूरी हो तो इसके लिए शिक्षा विभाग कानूनी राय ले ले. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस पत्र की कॉपी भेजते हुए स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश मानने को कहा है।

केके पाठक को मिला जवाब

बिहार में भीषण ठंढ, गर्मी या भारी बारिश के दिनों में डीएम के स्तर पर स्कूलों को बंद करने का आदेश देने की परंपरा काफी पुरानी है. डीएम के पास इसका अधिकार भी है. लेकिन पहली दफे शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों को कहा है कि वे डीएम का आदेश नहीं मानें. केके पाठक पहले मंत्री से भिड़े और सारे जिलाधिकारियों से भिड़ गये. अब इस बार पहली दफे उन्हें करारा जवाब मिला है. आगे क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा।