अपर मुख्य सचिव केके पाठक के छुट्टी से लौटते ही शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. विभाग ने जिलाधिकारी के आदेश को पलट दिया है. दरअसल, पटना में ठंड को देखते हुए 20 जनवरी को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक के लिए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया था. अब इस निर्देश के खिलाफ शिक्षा विभाग ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 23 जनवरी को अपने जिले के विद्यालयों को खुलवाने की कार्रवाई करें।

शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश को पलटा: शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि पटना डीएम ने जिले के विद्यालयों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से 20 जनवरी को पत्र जारी किया गया था कि किसी भी विद्यालय को बंद करने से पूर्व जिलाधिकारी को भी भाग्य अनुमति लेनी होगी लेकिन पटना जिलाधिकारी ने ऐसा नहीं किया।

मंगलवार से स्कूल खोलने का निर्देश: इसके बाद शिक्षा विभाग ने पटना डीईओ को निर्देशित किया है कि मंगलवार 23 जनवरी से अपने जिले के सभी विद्यालयों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. समय सीमा विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित ही रहेगी. शिक्षा विभाग के इस निर्देश के बाद पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सभी सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि 23 जनवरी से वह पूर्व निर्धारित समय अनुसार कक्षा एक से आठ तक का पठन-पाठन कार्य शुरू करें।

“शिक्षा विभाग के आदेश का पालन होगा. इसके तहत मंगलवार से पटना के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी. पूर्व की तरह सभी कक्षाएं संचालित होगी.”- अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना