Category Archives: National

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शिव मंदिर में पूजा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान साधु संत व कई चर्चित हस्तियां भी अयोध्या पहुंचेंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला मंदिर परिसर में मौजूद कुबेर का टीला पर शिव मंदिर में भी पूजा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे, जिसके बाद दोपहर सवा 2 बजे वो शिव मंदिर में पूजा करेंगे।

शिव मंदिर में पीएम मोदी करेंगे पूजा

ऐसा कहा जाता है कि इस शिव मंदिर की स्थापना धन के देवता कुबेर ने की थी। वर्तमान में मंदिर के भीतर मां पार्वती, गणेश, कुबेर समेत कुल 9 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। श्रद्धालुओं में इस मंदिर की ख्याति 9 रत्न के रूप में भी है। बता दें कि राम मंदिर में रामलला को विराजमान करा दिया गया है। शुक्रवार की शाम रामलला की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। इस बीच रामलला के लिए लोग तरह-तरह की भेंट देश के कोने-कोने से भेज रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सैंकड़ों फीट की अगरबत्ती अयोध्या भेजी जा चुकी है। किसी ने सोने से बना तीर और धुनष भेजा तो किसी ने भगवान राम की तस्वीर वाली साड़ी।

विशालकाय ताला पहुंचा अयोध्या

बता दें कि शनिवार की सुबह अयोध्या में दुनिया का सबसे बड़ा और भारी ताला-चाबी पहुंच चुका है। बता दें कि इस ताले का निर्माण अलीगढ़ में किया गया है। वहीं 1265 किलोग्राम का लड्डू प्रसाद भी अयोध्या पहुंच चुका है जिसे हैदराबाद में तैयार किया गया है। अयोध्या पहुंचे ताले को क्रेन की मदद से उठाया गया। बता दें कि इस ताले को सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणि शर्मा ने दो साल पहले बनवाया था। हालांकि कुछ वक्त पहले पति की मौत हो जाने के कारण पत्नी ने इस ताले को राम मंदिर को दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पति की इच्छा थी कि इस ताले को भगवान राम के मंदिर को दिया जाए। इसलिए उन्होंने इस ताले को राम मंदिर के नाम कर दिया है।

भाजपा नेता की हत्या मामले में PFI और SDPI से जुड़े 15 लोग दोषी करार, जानें पूरा मामला

केरल में साल 2021 में भाजपा नेता की हत्या मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने हत्या के इस मामले में एसडीपीआई के 15 सदस्यों को दोषी पाया है। वहीं अभी इन दोषियों के सजा का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि सोमवार को कोर्ट इस सभी दोषियों की सजा की घोषणा करेगा। इस मामले में 8 आरोपी ऐसे हैं जो सीधे तौर पर हत्या से जु़ड़े हुए पाए गए हैं, वहीं 7 आरोपियों को हत्या की साजिश रचने सहित अन्य आरोपों के तहत दोषी पाया गया है। बता दें कि भाजपा नेता रंजीत की उनके ही घर में उनकी मां, पत्नी और बेटी की आंखों के सामने हत्या कर दी गई थी।

सभी दोषी PFI और SDPI के सदस्य 

दरअसल, बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या मामले में पीएफआई और एसडीपीआई के 15 सदस्यों को दोषी पाया गया है। मावेलिककारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय- I ने बीजेपी नेता की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में फैसला सुनाया है। वहीं सजा को लेकर सोमवार को आदेश आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सभी 15 आरोपी प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और इसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई के सदस्य हैं। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने पाया कि आठ आरोपी सीधे तौर पर इस राजनीतिक हत्या में शामिल थे। वहीं अन्य को हत्या की साजिश सहित अन्य आरोपों का दोषी पाया गया है।

दोषियों ने हत्या का लिया बदला

बता दें कि भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास पेशे से एक वकील थे। रंजीत की 19 दिसंबर 2021 को अलाप्पुझा के वेल्लाकिनार स्थित उनके घर ही में उनकी मां, पत्नी और छोटी बेटी के सामने हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि रंजीत की हत्या से पहले राज्य सचिव केएस शान की हुई हत्या का बदला लेने के लिए एसडीपीआई के लोगों ने इसे अंजाम दिया है। रंजीत की हत्या एसडीपीआई के लोगों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई थी। वहीं अब दोषियों को कोर्ट द्वारा कितने साल की सजा सुनाई जाएगी इसपर भी सोमवार को फैसला आ जाएगा।

‘जनता आंख खोलकर देखो मोदी गारंटी फेल’, RJD ऑफिस के बाहर BJP के खिलाफ लगाए गए पोस्टर

लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. दोनो एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगा रही है और जनता के बीच एक दूसरे को बेनकाब करने की कोशिश में है. शनिवार को राजद के कार्यकर्ता ने राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर मोदी गारंटी को फेल बताया है।

RJD का PM मोदी पर पोस्टर वार

इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे को गिनाया है और लिखा है कि ‘मोदी सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया, डीजल पेट्रोल सहित सभी खाद्य पदार्थ मंहगी हो गई. दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था सभी वादे में फेल है।

पोस्टर में तेजस्वी का महिमा मंडन

इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर को प्राथमिकता के साथ दर्शाया गया है., लेकिन महिमा मंडन तेजस्वी का किया गया है. लिखा है तेजस्वी जी ने जो कहा वो किया. 6 लाख नियुक्ति पत्र और 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया।

‘मोदी गारंटी फेल’- RJD

पोस्टर में आगे लिखा है कि जनता को ठगने का काम मोदी सरकार ने किया है. कालाधन लाने की बात कहीं गई थी. कहां आया कालाधन? राजद के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा किए गए सभी वादों की चर्चा इस पोस्टर में की है और साफ-साफ लिखा है कि जो मोदी गारंटी की बात कर रहे हैं वह मोदी गारंटी फेल है. पूरे देश की जनता परेशान नजर आ रही है।

लगातार महंगाई बढ़ रही

राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने इस पोस्टर को राजद कार्यालय के बाहर लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी हुई सरकार जनता को कहीं से भी राहत देने का काम नहीं कर रही है. लगातार महंगाई बढ़ रही है. युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उसे नहीं पूरा किया गया है।

“कहा गया था कि विदेशों से कालाधन लाकर हर भारतीय के खाते में 15- 15 लाख रुपए देंगे. उसको भी मोदी सरकार ने पूरा करने का काम नहीं किया है. भाजपा के लोग जो मोदी गारंटी मोदी गारंटी का नारा लगा रहे हैं, पूरी तरह से मोदी सरकार फेल रही है. जनता आंख खोल कर देख रही है कि किस तरह से मोदी सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है.”- भाई अरुण, राजद प्रदेश महासचिव

अपना वादा पूरा कर रही महागठबंधन सरकार

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और तेजस्वी की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उसे पूरा किया गया है. 6 लाख से ज्यादा युवाओं को बिहार में नौकरी दी गई है. साथ ही वैसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे हैं उन्हें उद्यमी लोन दिया जा रहा है।

दरभंगा से अयोध्या के लिए मिली नई फ्लाइट की सौगात, 1 फरवरी से स्पाइस जेट 1 घंटे में पहुंचेगी अयोध्या

नए साल में भारत सरकार के आदेश पर स्पाइस जेट एयरलाइंस ने 1 फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. घोषणा के बाद मिथिलांचलवासियों के बीच खुशी की लहर है. वहीं दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नए साल में मोदी सरकार द्वारा दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिलावासियों को एक के बाद एक कई नए तोहफे दिए जा रहा हैं।

‘दरभंगा से अयोध्या के लिए नई फ्लाइट’: सांसद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में मिथिला के पाहुन भगवान श्री राम का दिव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होना है. उन्होंने कहा कि मिथिला और अयोध्या का नाता आदि काल से है. नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही रामायण सर्किट योजना के माध्यम से दरभंगा सीतामढ़ी और अयोध्या को एनएच सड़कों से कनेक्टिविटी प्रदान की जा चुकी है।

“दरभंगा से अयोध्या का हवाई मार्ग से जुड़ना किसी बड़े सपने के पूरा होने जैसा है. इस पुनीत कार्य से आठ करोड़ मिथिलावासी को राम दर्शन का लाभ मिलेगा. नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रामायण सर्किट योजना के माध्यम से दरभंगा, सीतामढ़ी और अयोध्या को एनएच सड़कों से कनेक्टिविटी भी प्रदान की जा चुकी हैं”- डॉ गोपाल जी ठाकुर, सांसद

वृद्ध और दिव्यांगजन को होगी सहूलियत: उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट का विमान दरभंगा से 11 बजकर 20 बजे प्रस्थान कर 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या से 9 बजकर 40 बजे उड़ान भरने के बाद 10 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. वही उन्होंने कहा कि इससे लोग कम समय में अयोध्या जाकर सीताराम का दर्शन कर पूजा अर्चना कर सकेंगे. इससे महिला, वृद्ध और दिव्यांगजन को काफी सहूलियत मिलेगी. वही उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए आठ करोड़ मिथिलावासी को राम दर्शन का लाभ मिलेगा।

 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 71 मिनट का खास जाप कर रहे पीएम मोदी, जानें वजह

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जानें किस खास नियम का पालन कर रहे पीएम मोदी, 11 दिनों के लिए लिया है ये संकल्प।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब बहुत कम वक्त बचा है. इस ऐतिहासिक पल का इंतजार हर राम भक्त को है. देश हो या फिर विदेश हर जगह रामभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही दुनियाभर में रामभक्त इस खास समारोह को सेलिब्रेट कर रहे हैं. दुनिया के 60 देशों राम भक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक दिन के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खास जाप कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने लिया 11 दिनों का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का एक संकल्प लिया है. इस संकल्प के तहत वे हर दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 71 मिनट तक एक खास जाप कर रहे हैं. यही नहीं वह जमीन पर सिर्फ कंबल बिछा कर सो रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी व्रत पर भी हैं. वह सिर्फ नारियल पानी पीकर ही अपना दिन बिताते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन सुबह 3.40 बजे उठते हैं. इसके बाद वह 1 घंटा 11 मिनट तक आध्यात्मिक जगत के वरिष्ठजनों की ओर से दिए गए एक विशिष्ट मंत्र का जाप करते हैं. इस जाप को 11 दिनों तक करने का संकल्प पीएम मोदी ने लिया है. दरअसल ये जाप अनुष्ठान का अहम हिस्सा बताया जा रहा है।

पीएम मोदी ने क्यों लिया संकल्प?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ये खास संकल्प क्यों लिया है. यह सवाल हर किसी के जहन में हैं. दरअसल हिंदू शास्त्रों के मुताबिक देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विशद और वृहद प्रक्रिया है. यही कारण है कि इसके नियम भी काफी सख्त हैं. हर कोई आसानी से इसे अपना नहीं सकता.  इन नियमों का पालन प्राण प्रतिष्ठा से पहले करना पड़ता है. पीएम मोदी का जाप और संकल्प भी इन्हीं नियमों का हिस्सा है।

क्या है पीएम मोदी का संकल्प
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यम-नियम का संकल्प लिया है. इस संकल्प को 11 दिनों के लिए किया जा रहा है. इसके तहत ब्रह्ममुहूर्त में जागना, फिर खास मंत्र के जरिए साधना और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन करना होता है. इसे एक कठोर तप के रूप में भी देखा जाता है।

वैशाली में डबल मर्डर से दहशत, बाइक सवार अपराधियों ने की दर्जनों राउंड फायरिंग

बिहार के वैशाली में दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है. सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि केदार चौक पर कारू राय अपने एक सहयोगी के साथ घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और दनादन गोली चलानी शुरू कर दी. इस वारदात में दोनों की मौत हो गई।

वैशाली में डबल मर्डर :दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई।

पुराने विवाद की आशंका में दर्जनों राउंड फायरिंग:बता दें कि पिछले साल केदार चौक पर अजय तिवारी नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या उसी की दुकान में घुसकर की गई. आशंका जताई जा रही है कि ये वारदात उसी हत्या का प्रतिशोध है. फिलहाल अस्पताल पहुंचे परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजन पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं. हालांकि पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले जाना चाहते थे शव: बता दें कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अस्पताल से लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस ने रोक दिया. इस बात से परिजन और आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ झड़प करने लगे. फिलहाल पुलिस की मौजूदगी की वजह से माहौल काबू में है. पूरे मामले में पुलिस का बयान की प्रतीक्षा है।

 

रेलवे के इस स्टॉक ने खरीदारों को बना दिया मालामाल, एक दिन में आया 10 फीसदी का उछाल

रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टॉक खरीदने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, एक दिन में दे डाला मोटा रिटर्न।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए शनिवार का दिन कुछ खास रहा. खास तौर पर जिन लोगों ने रेलवे के एक खास शेयर को खरीद रखा है. उन लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है. जी हां रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर बुलेट की रफ्तार से भाग रहा है. रेल कंपनी के इस शेयर ने एक ही दिन में 10 फीसदी की छलांग लगा दी है. इस छलांग के साथ ही इस शेयर का प्राइज 320.75 रुपए तक पहुंच गया है. यही नहीं इस शेयर ने अपने 52 हफ्तों के हाई को भी छू लिया है।

महज पांच दिन में 113 रुपए की तेजी
RVNL के शेयर ने मार्केट में धूम मचा दी है. इस शेयर ने बीते पांच दिन में ही 113 रुपए की तेजी दिखाई है जो बताता है कि यह शेयर बुलेट की रफ्तार से भाग रहा है. वहीं एक वर्ष में इस शेयर ने 317 फीसदी की बढ़त हासिल की है. 20 जनवरी 2023 को आरवीएनएल का मार्केट प्राइज 76.75 रुपए था. जबकि ठीक एक साल बाद इस शेयर की कीमत 320.75 रुपए पर पहुंच गई है।

6 महीने में 150 फीसदी का उछाल
सरकार रेल कंपनी के शेयर प्राइज ने बीते 6 महीने में शानदार रिर्टन अपने खरीदारों को दिया है. 6 महीने में इस शेयर की कीमत 150 फीसदी बढ़ी है. वहीं बीते एक महीने में 87 फीसदी रेट में बढ़त देखने को मिली है. एक महीने में RVNL के शेयर ने 172.40 रुपए से आगे बढ़कर 320.75 रुपए के लेवल को छुआ है।

एक साल में मोटा रिटर्न
एक साल में आरवीएनएल ने मोटा रिटर्न दिया है. दरअसल एक वर्ष पहले इस शेयर का प्राइज 76 रुपए के करीब था. ऐसे में जिन लोगों ने आरवीएनएल के 100 शेयर लिए होंगे. उन्हें महज 7600 रुपए के निवेश में एक वर्ष बाद 24400 रुपए कमा लिए. इसमें से 7600 कम कर लें तो भी 16800 रुपए विशुद्ध कमाई है. इसी तरह पांच सौ शेयर खरीदने वालों को 1,22,400 रुपए मिले जबकि 1000 शेयर वालों को 244000 से ज्यादा की कमाई हुई।

नवादा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से ममेरे-फुफेरे भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के समीप का है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ममेरे-फुफेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. मृतक की पहचान नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू अंसार के दिलशाद अंसारी और हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंहीन गांव के शहबाज अंसारी के रूप में की गई है।

वहीं, घायल मो. सुफियान मृतक शहबाज का भाई है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों बाइक पर सवार होकर उर्स का मेला देखने हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंहीन गांव जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलशाद व शहबाज को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस मामले को लेकर हिसुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिसुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से दो युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिवार के हवाले सौंप दिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है।

बिहार की बेटी चुनी गई सुपर-100 वीरगाथा विजेता, गणतंत्र दिवस समारोह में होगी सम्मानित

MUNGER: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुंगेर की बेटी प्रांजलि राज वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 की नेशनल विजेता पुरस्कार से सम्मानित होगी। प्रांजलि राज को 75 वीं गणतंत्र दिवस परेड समारोह दिल्ली के राजपथ पर गेस्ट अतिथि के रूप में बुलावा आया है। दिल्ली में प्रांजलि रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होंगीं, जो मुंगेर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है।

दरअसल, बेटियां आज किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। घर संभालने से लेकर फाइटर जेट उड़ाने तक हर फील्ड में वो बेटों के कदम से कदम मिला चल रही हैं। उसी कड़ी में मुंगेर के हसनगंज निवासी शिक्षक प्रशांत कुमार की बेटी प्रांजलि राज ने वह सफलता हासिल की है, जो बड़े-बड़ों के नसीब में नहीं होता है। 13 वर्षीय प्रांजलि राज नेट्रोडेम अकादमी कक्षा 8वीं की छात्रा हैं जिसका चयन सुपर-100 वीरगाथा विजेता के रूप में हुआ है।

जिसके लिए प्रांजलि राज को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जहां उन्हें देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही परेड में शामिल होने का और देश के राष्ट्रपति के साथ साथ प्रधानमंत्री से मिलने का भी मौका मिलेगा। प्रांजलि ने भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन वीडियो के क्षेत्र में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय आदिवासी समुदाय विद्रोह विषय पर अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया है।

इस विषय पर पूरे देश में सिर्फ 3 प्रतिभागियों को निर्णायकों द्वारा विजेता घोषित किया गया है। प्रांजलि की इस सफलता से मुंगेर जिला के साथ बिहार का नाम देश में रौशन हुआ है। इतना प्रांजलि राज के पिता प्रशांत कुमार और माता अंजली भी कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। माता और पिता ने बताया की बचपन से ही टैलेंटेड हैं। प्रांजलि अपनी स्कूली शैक्षणिक योग्यता को बरकरार रखते हुए कम उम्र से ही क्रिएटिव आर्ट जैसे प्रतियोगी गतिविधियों में शामिल होती रही हैं। उन्होंने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभी तक कई ईनाम राशि, प्रमाण-पत्र, मेडल और पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।