Category Archives: National

EVM-VVPAT को लेकर और तेज हुआ जन-जागरुकता अभियान, 4250 मोबाइल वैन करेंगे संपर्क

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले EVM-VVPAT को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इसे लेकर जन-जागरुकता अभियान तेज हो गया है। जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित उन पांचों राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के लगभग सभी विधानसभाओं तक पहुंच गया है। इन पांचों राज्यों में कुछ दिन पहले ही चुनाव हुए हैं और उससे ठीक पहले वहां जागरुकता अभियान चल चुका है।

करीब 4250 मोबाइल वैन को मैदान में उतारा गया

इसके तहत 35सौ से ज्यादा प्रदर्शन केंद्र और करीब 4250 मोबाइल वैन को मैदान में उतारा गया है। इस दौरान लोगों को ईवीएम के इस्तेमाल और उसकी विश्वसनीयता से सभी को अवगत कराया जा रहा है।

EVM-VVPAT को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रम होंगे दूर

चुनाव आयोग के मुताबिक प्रत्येक चुनाव के तीन महीने पहले सभी राज्यों को ईवीएम-वीवीपैट को लेकर अभियान चलाने के पहले से निर्देश है। ऐसे में राज्यों ने यह पहल शुरू की है। हालांकि, आयोग का मानना है कि इससे लोगों के बीच ईवीएम-वीवीपैट को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रम दूर होंगे और उनका भरोसा इसे लेकर बढ़ेगा। यही वजह है कि लोगों को डेमो करने का भी मौका दिया जा रहा है। आयोग के मुताबिक फिलहाल अभियान देश के 613 जिलों की करीब 3464 विधानसभा में काफी सक्रिय तरीके से चल रहा है।

गणतंत्र दिवस 2024 समारोह के विशिष्ट अतिथि बनेंगे देशभर के पंचायत प्रतिनिधि

राष्ट्र गौरव के समारोह गणतंत्र दिवस की परेड से इस बार समूचे राष्ट्र को अलग ढंग से जोड़ने की पहल केंद्र सरकार ने की है। लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत भी अमृतकाल में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदार बन सके, इसके लिए देशभर से पंचायत प्रतिनिधियों को उनके पति या पत्नियों सहित आमंत्रित किया गया है।

वह इस बार समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी-अपनी पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर निकाली जाने वाले गौरवशाली परेड के आयोजन से देशभर को जोड़ने के लिए कुछ अलग प्रयास इस बार किए जा रहे हैं। पंचायत स्तर तक सुशासन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता जताने वाली मोदी सरकार इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से भी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का संदेश देना चाहती है।

पंचायतीराज मंत्रालय को सौंपा गया दायित्व

ग्राम पंचायतों को इस आयोजन से जोड़ने का दायित्व पंचायतीराज मंत्रालय को सौंपा गया। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था के अनुकूल अतिथियों की संख्या को देखते हुए 250 ग्राम प्रधानों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। प्रधानों के साथ उनके पति या पत्नी को बुलाने का तय किया गया। राज्यों से कहा गया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों या व्यक्तिगत रूप से पंचायत में बेहतर कदम उठाने वाले प्रधानों को इस कार्यक्रम के लिए चिन्हित कर न्योता भेजा जाए।

42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में TMC, क्या है ममता बनर्जी की रणनीति?

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बनर्जी ने शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर मुर्शिदाबाद जिले की सांगठनिक बैठक में यह संकेत दिया।

बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी में सब कुछ ठीक नहीं

सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता ने कहा कि तृणमूल आईएनडीआईए गठबंधन के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है। अगर कांग्रेस बंगाल में किसी और को तवज्जो देती है तो तृणमूल भी अपने जैसा ही सोचेगी।

क्या बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी?

टीएमसी सुप्रीमो ने पार्टी नेताओं से कहा कि इस बार राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की सभी तीन सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो जाइए। जिले में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी के बारे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। वे कोई कारक नहीं हैं।

अधीर रंजन ने ममता को दी थी चुनाौती

हाल में अधीर ने सीधे तौर पर ममता को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर ताकत है तो बहरमपुर में आकर खड़े हो जाइए, हराकर कोलकाता भेज दूंगा।

टीएमसी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा था कि दक्षिण कोलकाता में सालों से ममता बनर्जी जीतती आ रही हैं। क्या अधीर बहरमपुर छोड़कर कोलकाता में उम्मीदवार बनेंगे? बैठक में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे।

बैठक में ममता ने विशेषकर भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर को चेतावनी दी कि वे सार्वजनिक रूप से पार्टी विरोधी बयान न दें। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित, ढाई बजे के बाद लगेगी क्लास

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।जामिया के उप पंजीयक मो. हैडिस लैरी ने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय के साथ-साथ जामिया स्कूल में भी दोपहर ढाई बजे तक की छुट्टी रहेगी। इसके बाद स्कूल और विश्वविद्यालय खुलेगा। हालांकि महत्वपूर्ण मीटिंग और परीक्षाएं अपने तय समय अनुसार आयोजित होंगी।

कई राज्यों में छुट्टियों का एलान

बता दें, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने 22 जनवरी के दिन अवकाश का एलान किया है ताकि इस दिन लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ अपने अंगना को रोशन करें और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं। साथ ही केंद्र सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। पूरा देश भक्ति भाव से सराबोर है और रामलला का स्वागत करने के लिए आतुर हैं।

ओपनिंग डे पर कैसा रहा पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ का हाल, कमाई में फेल हुई या पास?

देश के सबसे लोकप्रिया प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी का किरदार अदा किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रह थे।

ऐसे में बाजपेयी के जीवन के बारे में विस्तार से बताने के लिए ‘मैं अटल हूं’ आ चुकी है। इस बीच ‘मैं अटल हूं’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।

जानिए ‘मैं अटल हूं’ को कैसी मिली शुरुआत

कमर्शियल तौर के अधार पर पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ को उतनी बड़ी रिलीज नहीं माना जा रहा है। लेकिन इस मूवी को लेकर फैंस में जो क्रेज देखा जा रहा है, उससे इस फिल्म के पहले दिन ठीक-ठीक कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।

पंकज त्रिपाठी की सोलो रिलीज के हिसाब से ओपनिंग डे पर ‘मैं अटल हूं’ औसतन प्रदर्शन करती नजर आ रही है। सैकनिल्क के अनुमानति आंकड़ों के अनुसार डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में बनी ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के पहले दिन करीब 1 करोड़का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

हालांकि कमाई के ये आंकड़े पू्र्वानुमान हैं और उन में फेरबदल होता हुआ नजर आ सकता है। साथ ही वास्तिवक नंबर्स आना अभी बाकी हैं। बता दें कि फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से ‘मैं अटल हूं’ को फिलहाल पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है।

पंकज त्रिपाठी की पिछली दो फिल्में रहीं सफल

‘मैं अटल हूं’ से पहले पंकज त्रिपाठी की पिछली दो फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों मूवीज को सफलता हाथ लगी है।

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ‘मैं अटल हूं’ के जरिए पंकज त्रिपाठी सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक लगा पाते हैं या नहीं। लेकिन शुरुआती रुझान में फैंस इस मूवी में पंकज की कमाल की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

चंद्रयान-3 से आई बड़ी खबर, NASA ने उठाया ये कदम

चंद्रयान-3 को चांद पर पहुंचे हुए करीब 5 महीनों का समय हो गया है। इसके बाद भी भारत की तरफ से अंतरिक्ष की दूरी तय करना जारी है। इसी बीच अब खबर है कि चांद पर NASA यानी नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के एक यान ने विक्रम लैंडर से संपर्क साधा है। कहा जा रहा है कि अंतरिक्ष शोध के लिहाज से यह काफी अहम साबित हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NASA का कहना है कि चक्कर लगा रहे अमेरिकी स्पेस एजेंसी के यान ने विक्रम लैंडर की तरफ एक लेजर बीम चलाई गई, जो रिफ्लेक्ट होकर वापस आई। एजेंसी का कहना है कि किसी चीज की ओर लेजर पल्स को भेजा जाता है और यह देखा जाता है कि उसे लौटने में कितना समय लगता है। इस तरीके का इस्तेमाल कर पृथ्वी का चक्कर लगा रही सैटेलाइट्स के स्थान का पता लगाया जाता है।

नासा की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘NASA के LRO (लूनर रिकॉनेसेंस ऑर्बिटर) ने अपना लेजर एल्टीमीटर इंस्ट्रूमेंट विक्रम की तरफ चलाया। जब LRO ने लैंडर के पास लेजर पल्स चलाई, तब चांद दक्षिणी पोल क्षेत्र में मैंजिनस क्रेटर के पास LRO से 62 मील या 100 किमी दूर था।’ आगे बताया गया कि जब रिफ्लेक्शन वापस आया, तब NASA के वैज्ञानिक जान गए कि उनकी तकनीक काम कर गई।

23 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी। ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 14 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 को लॉन्च किया था। बाद में विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर की मदद से ISRO ने चांद की सतह से जानकारी जुटाई।

फिर जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, बस इतने दिनों के लिए फिर मिली पैरोल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को फिर से पैरोल मिल गई है। रेप और हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया गुरमीत राम रहीम सिंह इस बार 50 दिनों के लिए फिर से जेल से बाहर आएगा। पिछले चार साल में ये 9वीं बार है जब राम रहीम जेल से बाहर आएगा। हरियाणा सरकार ने दोषी बाबा को शुक्रवार को एक और पैरोल दी है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में ही गुरमीत 21 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

डेरा प्रमुख दो महिलाओं से बलात्कार और हत्या के एक मामले में सजा काट रहा है और रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद हैं। वह एक बार फिर से पैरोल पर जेल से बाहर आएगा। इससे पहले, स्वयंभू बाबा को पिछले साल ही जनवरी में भी 40 दिनों की पैरोल दी गई थी। इसके अलावा, उसे अक्टूबर 2022 में 40 दिनों की पैरोल दी गई थी।

अक्टूबर 2022 में पैरोल से पहले, राम रहीम 2021 में जून में दूसरी बार एक महीने की पैरोल पर बाहर आया था। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को चार अन्य लोगों के साथ डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी दोषी ठहराया गया था। राम रहीम और तीन अन्य को 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए 2019 में भी दोषी ठहराया गया था।

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने की दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना, फिल्म Bastar की शूटिंग जा

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इन दिनों फिल्म Bastar की शूटिंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च 2024 को देशभर में रिलीज होगी। सैकड़ों स्क्रीन पर मूवी रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में बस्तर में नक्सलवाद और फोर्स के बीच की लड़ाई दिखाई जाएगी। इन दोनों की लड़ाई में गांव वालों की परेशानी समेत अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अदा शर्मा अब इस मूवी में लीड रोल में नजर आएंगी। पोस्टर रिलीज होने के बाद मूवी देखने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

सामने आए फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के पहले पोस्टर में कई लोगों को सड़क पर फांसी पर लटकाया दिखाया गया है। वहीं, दूसरे पोस्टर में कमांडो बनीं अदा शर्मा हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीसरा पोस्टर हमें ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के विलेन से रू-ब-रू कराता है। इन पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे अदा नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों से लड़ने की तैयारी में हैं।

रामलला की भक्ति में लीन, रज्जन अकील खान ने दिया भाईचारे का संदेश

भिलाई के रज्जन अकील खान इन दिनों चर्चा है. दरअसल कुछ दिन पहले रामजन्मभूमि से ज्योति कलश छत्तीसगढ़ लाई गई है. उल्लेखनीय है कि ज्योति कलश लाने वाले दल में मुस्लिम सम्प्रदाय से भी भिलाई निवासी रज्जन अकील खान और शाहनवाज ने अपनी सहभागिता दी है.

रज्जन अकील खान पहले स्व. अजीत जोगी के साथ थे. जिसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया. जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो रज्जन अकील खान के साथ पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया. जिसके चलते रज्जन अकील खान ने पार्टी से दूरी बना ली है. अब वे अयोध्या की ओर रुख कर गए है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. वे दुर्ग शहर में लोगों से मुलाकात कर अयोध्या दर्शन करने के लिए अपील कर रहे है.

श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति आज छत्तीसगढ़ पहुंची। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को  राज्य अतिथि गृह पहुना में श्री राम जन्मभूमि आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे रामभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र ज्योति कलश सौंपा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राजधानी रायपुर के श्री राम मंदिर में ज्योति कलश को रखा जाएगा, जहां से प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेशवासियों से घर-घर ज्योति जलाने अपील की।