Category Archives: National

सीएम नीतीश का झारखंड दौरा टला, अब इस दिन करेंगे चुनावी शंखनाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झारखंड दौरा टल गया है। सीएम नीतीश कुमार आगामी 21 जनवरी को झारखंड दौरे पर आने वाले थे। झारखंड में जोहार यात्रा के जरिए नीतीश कुमार झारखंड में जेडीयू के चुनावी अभियान की शुरूआत करने वाले थे लेकिन उनका कार्यक्रम बदल गया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू बिहार से बाहर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसको लेकर सीएम नीतीश यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड में रैली करने वाले हैं। यूपी के वाराणसी में सीएम नीतीश की रैली रद्द होने के बाद अब उनका झारखंड दौरा भी टल गया है। नीतीश कुमार आगामी 21 जनवरी को रामगढ़ से जोहार यात्रा के जरिए झारखंड में जेडीयू के चुनावी अभियान का आगाज करने वाले थे लेकिन अब उनका दौरान 3 फरवरी को होगी।

अब नीतीश कुमार 21 जनवरी की जगह 3 फरवरी को झारखंड झारखंड में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। जेडीयू के झारखंड प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी भी गुरुवार को रांची पहुंचने वाले थे लेकिन नीतीश कुमार की यात्रा के तारीख में बदलाव की वजह से वे भी रांची नहीं पहुंचे हैं।

बता दें कि जेडीयू लंबे समय से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि बिहार से बाहर पार्टी के विस्तार करने की रणनीति तय की गई है और उसी रणनीति के तहत झारखंड, यूपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी नीतीश कुमार की यात्रा निर्धारित की गई है।

भोजपुर में फिल्मी अंदाज में घेर कर बीजेपी नेता पर फायरिंग, बाइक से आए बदमाशों ने चलाई दनादन गोली

बिहार के आरा में एक बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के पास की है. यहां हथियार बंद अपराधियों ने घात लगाकर सरेआम जानलेवा हमला करते हुए उनकी स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घायल बीजेपी नेता और गड़हनी प्रखंड के बगवां पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद सिंह है।

फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग

बताया गया कि दो बाइक पर सवार करीब 4 से 5 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों के द्वारा फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ से घेर कर फायरिंग की गई. इस अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व मुखिया को गोली लग गई. गोलीबारी में घायल पूर्व मुखिया को तत्काल परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।

दो बार रह चुके हैं मुखिया

बता दें कि बिनोद सिंह बगवां पंचायत से दो बार मुखिया रह चुके हैं और उनकी पत्नी राजकुमारी देवी भी गड़हनी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 9 के पूर्व जिला परिषद सदस्य थी. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही दल बल के साथ घटनास्थल पर उदवंतनगर थाना प्रभारी सुशांत कुमार पहुंचे. और मामले की छानबीन में जुट गए।

पंचायती कर लौटने के दौरान हमला

बिनोद सिंह ने बताया कि “एकौना गांव में पंचायती करने के लिए गए हुए थे. पंचायती खत्म कर जब अपने स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे. इसी बीच एकौना गांव में ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुझे बाएं हाथ मेंदो गोली लग गई और मैं जख्मी हो गया. गोली मारने वाले लोगों से मेरा पूर्व का जमीनी विवाद भी चला आ रहा था. फायरिंग में गाड़ी भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई.”

बीजेपी नेता की स्थिति खतरे से बाहर

घायल पूर्व मुखिया का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि “मुखिया को दो गोली बाएं हाथ में लगी है, गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. लेकिन ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है.”

पुलिस का बयान

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने घटना के संबंध में बताया कि “आज दोपहर के करीब एक पूर्व मुखिया को बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस कांड में शामिल कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी भी कर रही है.”

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- ‘शैतान के खिलाफ है संघर्ष’

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ‘शैतान’ कहा है. गुरुवार को सीतामढ़ी में आरजेडी कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में उन्होंने ये बात कहीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर शामिल हुए थे. अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. मंत्री ने मोदी सरकार को शैतान की संज्ञा देते हुए कहा कि शैतानों के खिलाफ जारी इस संघर्ष में सबको मिलकर साथ देना है. जिससे देश से नफरतवाद भागेगा और समाजवा , सामाजिक न्याय आएगा।

साजिश के तहत भेजा जा रहा जेलः चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उन्हें किसी ना किसी साजिश के तहत जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने को कहा. कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का आधारा होते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू करने को कहा।

लोकसभा में एनडीए का सूपड़ा होगा साफः बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता भाजपा और उनके सहयोगी दल को सबक सिखाएगी. बिहार से उनका सूपड़ा साफ होगा. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर उन्हें बताएं कि राजद की सरकार ने जो विधानसभा चुनाव में वादा किया था उसे पूरा कर रही है. अभी तक सरकार ने ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. जल्दी अपने वादे के अनुसार 10 लाख लोगों को नौकरी देगी।

‘मोदी के विरोध में राम विरोधी हुआ इंडी गठबंधन’- सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय कर फिर एक ऐतिहासिक भूल की है. कांग्रेस ने सिद्ध किया कि वह राष्ट्रीय गौरव, भारतीय पराक्रम और भारत कल्याण के हर महत्वपूर्ण कार्य का बहिष्कार कर उसमें विघ्न डालने वाली पार्टी है।

महागठबंधन पर साधा निशाना

सुशील मोदी ने कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उसकी संगत में पड़े जो भी दल राम-काज का बहिष्कार कर रहे हैंं, देश की जनता अगले चुनाव में उन सबका बहिष्कार करेगी. कहा कि कांग्रेस वर्चस्व वाले इंडी गठबंधन के पांच बड़े दलों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है और कई दल मंदिर के विरुद्ध लगातार जहर उगल रहे हैं, जबकि यह भाजपा या मोदी सरकार का कार्यक्रम नहीं है।

नीतीश कुमार को दी सलाह

उन्होंने कहा कि विपक्ष अब मोदी के विरोध में राम विरोधी हो चुकी है. जो लोग न्यायलय के निर्णय से राम मंदिर निर्माण के पक्ष में थे और जो कह रहे हैं कि राम सबके हैं, वे बतायें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों नहींं जाना चाहते? नीतीश कुमार तय करें कि वे कांग्रेस का अनुसरण करेंगे या कोई अलग लाइन लेने का साहस करेंगे।

नए संसद भवन के बहिष्कार पर भी उठाए सवाल

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने स्वाधीनता के अमृत काल में राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक नये संसद भवन के लोकार्पण का बहिष्कार किया, जबकि अंग्रेजों के बनाये संसद भवन से उसे कोई आपत्ति नहीं थी. ‘एक देश-एक कर प्रणाली’ की नीति के अन्तर्गत राजस्व संग्रह और संसाधन बढ़ाने के लिए जब जीएसटी लागू किया गया, तब भी कांग्रेस ने बहिष्कार रास्ता अपनाया।

जी-20 के बहिस्कार पर भी साधा निशाना

सुशील मोदी ने कहा कि दुनिया के 20 बड़े देशों की अध्यक्षता भारत को मिलना वैश्विक राजनीति में एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन इस पर विघ्न-संतोषी कांग्रेस ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए राष्ट्रपति के सम्मान भोज का बहिष्कार किया. कांग्रेस ने सीमा पार के आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये और जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाने का विरोध किया. आज ये लोग बाबरी मस्जिद समर्थक चरमपंथियों को खुश करने के लिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं।

प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर के नवनिर्माण का विरोध कर कांग्रेस में मंदिर और सनातन धर्म के विरोध का बीज बोया था. वह सोनिया गांधी के समय तक घातक विष-वृक्ष बन चुका है. उस समय नेहरू के विरोध के बावजूद राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एक सनातनी हिंदू के रूप में सोमनाथ मंदिर गए थे. आज की कांग्रेस के पास कोई राजेंद्र बाबू जैसा नेता नहीं है.”- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

जमुई में 70 लाख का गांजा पुलिस ने किया जब्त, चालक और उपचालक फरार

बिहार के जमुई में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के डूमरी चेक पोस्ट के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लोड 70 लाख के गांजा को जब्त किया है. गांजा को मूढ़ी के बोरे से छुपा कर झारखंड से जमुई की ओर लाया जा रहा था. मौके से चालक और उपचालक भाग निकले।

पुलिस ने किया 70 लाख का गांजा जब्त

मामले की जानकारी सोनो थाने में देते हुए एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की खेप को जिले के रास्ते दूसरे जिले में भेजा जा रहा है. सूचना के बाद उन्होंने डीएम राकेश कुमार से बात करते हुए एक टीम बनाई और यह कार्रवाई की।

टीम में शामिल लोगों ने की कार्रवाई

टीम में उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, अंचल अधिकारी सोनो, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा डुमरी चेक पोस्ट के पास उत्पाद पुलिस की मदद से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

मूढ़ी के बोरे से 46 पैकेट गांजा को बरामद

उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रक डुमरी चेक पोस्ट के पास पहुंचा, तभी गांजा तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी जिसके बाद वह ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जब ट्रक की जांच की गई तो मूढ़ी के बोरे में छुपा कर ले जा रहे 46 पैकेट गांजा को बरामद किया गया।

“गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा बारामद किया गया है. हालांकि चालक और उपचालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं जब्त गांजा की कीमत बाजारों में 70 लाख रुपए बतायी जाती है.”- शौर्य सुमन, एसपी

‘भगवान राम को बेच रही है भाजपा’, RJD के मंत्री का बड़ा आरोप, बोले-कर्नाटक की तरह मिलेगा सबक

बिहार के भोजपुर में खनन मंत्री रमानन्द यादव ने अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर भगवान राम को बेचने का आरोप लगाया है. मंत्री आरा में गुरुवार को आरजेडी कार्यकता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंंने इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक चुनाव का परिणाम याद दिलाते हुए कहा कि फिर से भाजपा के साथ वही होने वाला है।

कार्यक्रम को हाईजैक कर रही भाजपा

मंत्री ने कहा कि भाजपा राम को बेच रही है. जो राम सबके हैं उसे जबरन बीजेपी खुद का बता रही है. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को हाईजैक कर रही है. भगवान का काम धर्मगुरु करते हैं. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शंकराचार्य के द्वारा कराया जाता है, उनके नियम कानून से पूजा होती है, लेकिन यहां तो बीजेपी वाले खुद ये सब करने में लगे है. रमानन्द यादव बोले कि ये राजनीतिक फायदा के लिए अक्षत क्या कुछ भी वो बांट सकते है।

भगवान राम सबके हृदय में हैं. ऐसा नहीं है कि कोई एक व्यक्ति और पार्टी के अधीन हैं. कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने के लिए गए थे. बजरंगबली समझ गए कि बड़ा झूठा पार्टी है और हार मिली. यहां भी यही होने वाला है. बीजेपी वाले भगवान को बेच रहे हैं. कोई भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होती है तो शंकराचार्या करते हैं. वे अपने धार्मिक नियम से करते हैं, लेकिन नियम का अवहेलना किया जा रहा है.”रमानन्द यादव, खनन मंत्री, बिहार सरकार

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. दूसरी ओर इसपर खूब राजनीति भी हो रही है. भाजपा के तमाम विरोधी पार्टी भगवान राम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. बिहार के कई मंत्री ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

 

महागठबंधन से निपटने के लिए भाजपा का ‘प्लान Y’, क्या बिहार में होगा सक्सेस?

बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद से सियासत के अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है और अब मोहन यादव का इस्तेमाल महागठबंधन के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए भी किया जा रहा है।

यादव वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश

आपको बता दें कि जातिगत जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 14.26 प्रतिशत यादव जाति की आबादी है. संख्या के लिहाज से बिहार में एक करोड़ 86 लाख 50000 यादव जाति की आबादी है लालू प्रसाद यादव की ताकत भी यादव जाति ही मानी जाती है.लंबे अरसे से बीजेपी यादव वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटी है, बिहार में नंदकिशोर यादव , नित्यानंद राय, नवल किशोर यादव सरीखे नेता बीजेपी की यादव सियासत को धार देने की कोशिश करते रहे हैं. भूपेंद्र यादव इसी कड़ी में लंबे समय तक बिहार के प्रभारी बने रहे।

कृष्ण चेतना मंच का होगा आयोजन

हाल ही में बापू सभागार में यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में यादव जाति के लोगों को सदस्यता दिलाई गई. कार्यक्रम के सूत्रधार नित्यानंद राय और विधान पार्षद नवल किशोर यादव रहे. अब 18 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर आ रहे हैं, बीजेपी यादव जाति के पुराने संगठनों में एक कृष्ण चेतना मंच सम्मान समारोह का आयोजन करेगी. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन होगा. चर्चा है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यादव जाति के लोग शिरकत करने वाले हैं।

बीजेपी से जुड़ रहे यादव

इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं, यादव जाति का जुड़ाव बहुत तेजी से भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ है,उसी की परिणति है कि मोहन यादव आज मुख्यमंत्री बने हैं।

“बिहार के अंदर भी यादव जाति का जुड़ाव भाजपा के साथ रहा है और हाल के दिनों में यादव समुदाय बहुत तेजी से भाजपा की ओर मुखातिब हुआ है. इसका असर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा”- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, बीजेपी

‘आरजेडी से इंटैक्ट हैं यादव’

वहीं, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि यादव वोट बैंक में कोई बिखराव नहीं है यादव वोटर पूरी तरह राष्ट्रीय जनता दल के साथ इंटैक्ट हैं. हमारे नेता तेजस्वी यादव एटूजेड की बात करते हैं और सभी समुदाय के लोग हमारे साथ हैं।

माय समीकरण पर बीजेपी की नजर

राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की नजर लंबे समय से माय समीकरण पर है. भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय के जरिए कोशिश भी की गई अब नए सिरे से भाजपा बैटलग्राउंड में मोहन यादव को उतारने की तैयारी कर रही है।

बीजेपी किसी भी तरीके से 15 से 20% यादव वोट बैंक को अपनी तरफ शिफ्ट करना चाहती है संभव है कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में यादव जाति की हिस्सेदारी भी बढ़े”- डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला न्योता, केसी त्यागी ने की पुष्टि

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपले अंतिम चर में है. बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र की काफी चर्चा हो रही है. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुवार को इस मामले में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को इस समारोह के लिए निमंत्रण मिला है और इस बारे में उन्होंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से देशभर में लोगों को निमंत्रण भेजने का काम चल रहा है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी ट्रस्ट ने निमंत्रण पत्र भेजा है. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि इस कार्यक्रम को लेकर भव्य बनाने की तैयारी है. इस ऐतिहासिक दिन पर देश के सभी मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा।

सीट शेयरिंग के सवाल पर बोले सीएम नीतीश, सब समय पर हो जाएगा, चिंता मत करिए

बिहार में लोकसभा चुनाव के सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने एक शब्द में कहा है कि सीट बंटवारे का काम बिहार में आसानी से हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले आरजेडी ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग का काम पूरा हो चुका है. सभी दलों को उनके हैसियत के मुताबिक सीट दी जा चुकी है. इसको लेकर घोषणा भी जल्द ही होगी।

बता दें कि सीएम नीतीश की पार्टी बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर दावा कर रही है. ये बाद समय समय पर जेडीयू के मंत्री और प्रवक्ता दुहराते भी रहे हैं. ऐसे में 17 में से 16 सीटों पर जेडीयू के वर्तमान सांसद हैं. इन सीटों को जेडीयू अपने पास ही रखना चाहती है. यही वजह है कि जेडीयू किसी भी पार्टी से सीधे बात न करके आरजेडी के पास जाने की सलाह दे रही है।

आरजेडी से ही बिहार महागठबंधन के घटक दल सीटों को लेकर बातचीत कर रहे हैं. हाल ही में कम्यूनिस्ट पार्टी सीपीआई के महासचिव डी राजा ने पहले नीतीश से बात की, फिर आरजेडी से मिले. माना जा रहा है कि डी राजा ने महागठबंधन में आए गतिरोध को खत्म कर एक आम सहमति की ओर सभी पार्टियों को लेकर बढ़ें हैं. वैसे भी नीतीश को लेकर डी राजा ने कहा था कि ‘नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के लिए एक इंपॉर्टेंट लीडर हैं.’