Category Archives: Politics

नहीं मिला प्राण-प्रतिष्ठा का कोई निमंत्रण, बाद में सपरिवार जाएंगे अयोध्या: सपा सांसद डिंपल यादव

दी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाएंगे तो हमें उसी समय जाना चाहिए। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मेरा पूरा परिवार अयोध्या जायेगा। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण देश की तमाम बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों को भेजा गया है। इस फेहरिस्त में सपा प्रमुख और डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव भी शामिल हैं।

अखिलेश ने प्राप्त किया था अयोध्या का निमंत्रण

बता दें कि बीते शनिवार को ही अखिलेश यादव ने अयोध्या का निमंत्रण मिलने की पुष्टि की थी। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते शनिवार को कहा कि वह अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य जाएंगे। सपा प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर चंपत राय को लिखे एक पत्र को साझा किया है, जिसकी शुरुआत में उन्‍होंने ‘‘आदरणीय श्री चंपत राय जी, महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या’’ संबोधन के साथ लिखा है, ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ इस पत्र में सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात सपिरवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे। आज प्राप्‍त निमंत्रण के लिए पुन: धन्‍यवाद।’’

पहले अखिलेश ने कही थी निमंत्रण ना मिलने की बात

हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कूरियर से मिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कूरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाये, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं। राजधानी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने के सवाल पर कहा, “यह (भाजपा) अपमानित करने का काम करते हैं। मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला हैं। जब हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो अपने परिचित को ही निमंत्रण देते हैं। हम किसी राह चलते को निमंत्रण नहीं देते। हमें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है।’’

22 जनवरी को गुजरात में भी आधे दिन की छुट्टी की ऐलान, इन राज्यों ने भी किया बंद

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कई राज्यों में अवकाश की घोषणा के बाद गुजरात में भी आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। गुजरात सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए 22 जनवरी को गुजरात के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक कार्यालय बंद रखने की अधिसूचना जारी की गई है।

गुजरात सरकार के आदेश में क्या है?

गुजरात सरकार की इस अधिसूचना में कहा गया है, “पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा। राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे, ताकि राज्य के लोग उत्सव में भाग ले सकें।” बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी आधे दिन की छुट्टी

वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूरा देश 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाएगा और राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि लोग समारोह में भाग ले सकें।

राजस्थान सरकार के आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर में होने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर मद्देनजर 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उस दिन सभी राजकीय कार्यालयों में दोपहर 2 बजे तक अवकाश रहेगा। राजस्थान सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे भारत में मनाया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि इसको देखते हुए 22 जनवरी को राज्य सरकार के समस्त राजकीय कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में अपराह्न 2 बजे तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे कर्मचारी इस उत्सव में भाग ले सकें।

22 जनवरी को राजधानी दिल्ली में भी आधे दिन की छुट्टी, CM केजरीवाल ने भेजा था प्रस्ताव

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम के लिए पूरा देश तैयारी कर रहा है। कई राज्यों में इस दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं कई राज्यों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आधे दिन के अवकाश वाले राज्यों की सूची में अब दिल्ली भी शामिल हो गया है।

सीएम केजरीवाल ने भेजा था प्रस्ताव

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को 22 जनवरी के दिन आधे दिन की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा था।

कई अन्य राज्यों में भी आधे दिन की छुट्टी

इससे पहले केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को देशभर में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं इससे पहले असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों ने भी 22 जनवरी को सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है। योगी सरकार ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालय व स्कूलों में छुट्टी रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही सरकार ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रदेश में मांस मछली मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले लोगों के लिए काफी चाक-चौबंद व्यवस्था कराई है। बता दें कि अयोध्या में 20 तारीख से बाहरी लोगों के आवागमन बंद कर दिया जाएगा।

24 जनवरी को मनाया जाएगा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की अहम बैठक

भागलपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना में मनाई जा रही है जिसको लेकर सुबह के हर जिले में खासी तैयारी देखी जा रही है। इसी बाबत आज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक अहम बैठक रखी गई, जिसमें भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष साह ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती को लेकर हमलोग कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के बीच वार्ता कर रहे हैं, यहां से हजारों की संख्या में हम लोग पटना पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महिला पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर ने कहा कि इस कार्यक्रम को जनता दल यूनाइटेड अपने कब्जे में लेना चाहती है लेकिन हम लोग ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे, एक तरफ जहां कर्पूरी ठाकुर को जनता दल यूनाइटेड वाले गलत करार देते थे, अब जनता दल यूनाइटेड खुद इन महान हस्ती की जयंती मना रहे हैं दोगुनी खुशी इस बात को लेकर है कि सभी दल के लोग उनकी जयंती मना रहे हैं। यह एक पिछड़ी जाति के नेता थे उनके चलते राज्य में कई अहम कार्य हुए हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद थे, जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर पटना में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने PM मोदी को पहचानने से किया इंकार, कहा- मोदी जी दानव की तरह डकारते हैं

भागलपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहिते विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो नाम भी नहीं सुना है, वह नरेंद्र मोदी को पहचानने से भी इंकार कर दिए हैं….चौकिये नहीं…यह बातें मीडिया के हवाले नहीं की जा रही है ….यह बातें गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल खुद बयान में कहते दिख रहे हैं।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी कहां से आए हैं हमें नहीं पता ….उनका नाम भी मैं नहीं सुना हूँ… कुछ दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को भी नहीं पहचानते थे अब तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहचानने से इनकार कर दिया है … इतना ही नहीं ….उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अडीयल तरीके से बात करते हैं , दानव के तरह डकारते हैं, अरे भाई अगर आप नरेंद्र मोदी को नहीं पहचानते तो उनके बारे में इतनी बातें कैसे जानते हैं?

वहीं दूसरी ओर उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में बताया कि वह काफी मीठे शब्दों का प्रयोग करते हैं और वह अपने मन की बातों को सरलता से जनता के बीच रखते हैं लेकिन मोदी जी स्क्रीन पर रखे शीशे को देखकर पढ़ते हैं …वह सिर्फ अपने चक्कर में लगे हुए हैं …अडानी अंबानी से काम नहीं चलने वाला है.

साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी में सटते हैं तो नीतीस कुमार का वजूद खत्म हो जाएगा, वहीँ विधायक गोपाल मंडल ने कहा बड़े भाई लालू यादव छोटे भाई नीतीश कुमार और भतीजा तेजस्वी चुंबक की तरह सटे हुए हैं उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता….सीट शेयरिंग भी 24 जनवरी के बाद हो जाएगा …हमलोग अभी कर्पूरी जयंती में लगे हुए हैं

तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, पूजा-अर्चना किया

अपने तीन दिन के दक्षिण दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे। बता दें कि कल पीएम मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर और कर्नाटक के बेंगलुरु में विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए। इसके बाद पीएम मोदी शाम को तमिलनाडु पहुंच गए। यहां शुक्रवार की शाम को उन्होंने चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। अब अगले दो दिनों तक पीएम मोदी तमिलनाडु में ही रहेंगे और विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी आज और कल यानी शनिवार और रविवार को तमिलनाडु में रहेंगे, जबकि सोमवार को उन्हें अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना है।

आज इन मंदिरों में जाएंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी आज 20 जनवरी की सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा पाठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह रामेश्वरम पहुंचेंगे। यहां श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पीएम मोदी दर्शन और पूजा करेंगे। इस मंदिर में भी पीएम मोदी ‘श्री रामायण पारायण’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।’ इस कार्यक्रम में आठ अलग-अलग पारंपरिक मंडलियां संस्कृत, अवधी, कश्मीरी, गुरुमुखी, असमिया, बांग्‍ला, मैथिली और गुजराती में रामकथा (श्री राम की अयोध्या वापसी के प्रसंग का वर्णन) का पाठ करेंगी। पीएम मोदी श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर रामेश्वरम में प्रधानमंत्री भजन संध्या में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी कल इन मंदिरों में करेंगे पूजन

इसके बाद अगले दिन 21 जनवरी को पीएम मोदी धनुषकोडी के कोदंड रामास्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। यह मंदिर श्री कोदंड रामास्वामी को समर्पित है। कोठंडाराम नाम का अर्थ धनुषधारी राम है। यह धनुषकोडी नामक स्थान पर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था। पीएम मोदी धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई भी जाएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था।

सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को राहत नहीं, जमा करने होंगे 1 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस को निर्देश दिया कि वह 1981 से 1989 तक राज्य में सत्तासीन रहने के दौरान राजनीतिक रैलियों और तत्कालीन प्रधानमंत्रियों- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की यात्राओं में समर्थकों को लाने-ले जाने के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की बसों और टैक्सियों के बकाये किराये के तौर पर 1 करोड़ रुपये जमा कराये। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) की याचिका पर राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (UPSRTC) को नोटिस जारी किए और पार्टी को चार सप्ताह के भीतर एक करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया।

कांगेस ने क्या दी दलील?

कांग्रेस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि परिवहन निगम उच्च न्यायालय के निष्कर्षों को चुनौती दे रहा है, क्योंकि कुल 2.68 करोड़ रुपये की राशि विवादित है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘‘राशि का विरोध करने के लिए, यदि आप एक दीवानी मुकदमा दायर करते हैं, तो निर्णय में 20-30 साल लगेंगे। उसके बाद पहली अपील, दूसरी अपील और अन्य कार्यवाही होगी। इसके बजाय, हम याचिकाकर्ता की वास्तविक देनदारी निर्धारित करने के लिए एक मध्यस्थ नियुक्त करने के बारे में सोच रहे हैं।’’

खुर्शीद ने पीठ के सुझाव पर सहमति जताई। पीठ ने कहा कि प्रामाणिकता स्थापित करने के लिए वह प्रदेश कांग्रेस को कुल बकाया की एक निश्चित राशि जमा करने का निर्देश देगी। इसके साथ ही पीठ ने एक करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया। आदेश लिखे जाने के बाद खुर्शीद ने पीठ से जमा की जाने वाली राशि कम करने और चार सप्ताह की अवधि को और बढ़ाने का अनुरोध किया। पीठ ने कहा, ”शुरुआत में हम आधी राशि जमा करने का आदेश देने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन फिर हमने सोचा कि एक करोड़ रुपये प्रामाणिकता स्थापित करने के लिए पर्याप्त होंगे।”

कांग्रेस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को आदेश को दी थी चुनौती

प्रदेश कांग्रेस ने 1998 में दायर एक रिट याचिका के सिलसिले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के पांच अक्टूबर, 2023 के आदेश को चुनौती दी थी। प्रदेश कांग्रेस ने लखनऊ सदर के तहसीलदार द्वारा जारी वसूली नोटिस को चुनौती दी थी। यह कार्यवाही यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक के कहने पर शुरू की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि प्रदेश कांग्रेस पर 2.68 करोड़ रुपये (2,68,29,879.78 रुपये) की राशि बकाया है और वह इसे वसूलने का हकदार है।

राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर वसूली जा रही रकम- कांग्रेस

हाईकोर्ट ने विभिन्न पत्राचार और बिलों का उल्लेख किया है और यूपीएसआरटीसी के दो अप्रैल, 1981 के एक पत्र का संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि 16 फरवरी, 1981 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान रैली के लिए 6.21 लाख रुपये से अधिक का बिल बाकी था और इसी तरह 16 दिसंबर, 1984 के एक अन्य पत्राचार से पता चलता है कि 1984 में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अस्थियों को 19 नवंबर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों के आवागमन के वास्ते उपलब्ध कराये गये वाहन का किराया 8.69 लाख रुपये बाकी था। उच्च न्यायालय ने यूपीसीसी को निर्देश दिया था कि वह ‘यूपीएसआरटीसी’ को देय तिथि से पांच प्रतिशत ब्याज के साथ तीन महीने की अवधि के भीतर 2.66 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान करे। कांग्रेस ने अपनी याचिका में कहा था कि यह रकम राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर और याचिकाकर्ता को राजनीतिक दबाव में लाने के इरादे से वसूली जा रही है।

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शिव मंदिर में पूजा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान साधु संत व कई चर्चित हस्तियां भी अयोध्या पहुंचेंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी रामलला मंदिर परिसर में मौजूद कुबेर का टीला पर शिव मंदिर में भी पूजा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे, जिसके बाद दोपहर सवा 2 बजे वो शिव मंदिर में पूजा करेंगे।

शिव मंदिर में पीएम मोदी करेंगे पूजा

ऐसा कहा जाता है कि इस शिव मंदिर की स्थापना धन के देवता कुबेर ने की थी। वर्तमान में मंदिर के भीतर मां पार्वती, गणेश, कुबेर समेत कुल 9 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। श्रद्धालुओं में इस मंदिर की ख्याति 9 रत्न के रूप में भी है। बता दें कि राम मंदिर में रामलला को विराजमान करा दिया गया है। शुक्रवार की शाम रामलला की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। इस बीच रामलला के लिए लोग तरह-तरह की भेंट देश के कोने-कोने से भेज रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सैंकड़ों फीट की अगरबत्ती अयोध्या भेजी जा चुकी है। किसी ने सोने से बना तीर और धुनष भेजा तो किसी ने भगवान राम की तस्वीर वाली साड़ी।

विशालकाय ताला पहुंचा अयोध्या

बता दें कि शनिवार की सुबह अयोध्या में दुनिया का सबसे बड़ा और भारी ताला-चाबी पहुंच चुका है। बता दें कि इस ताले का निर्माण अलीगढ़ में किया गया है। वहीं 1265 किलोग्राम का लड्डू प्रसाद भी अयोध्या पहुंच चुका है जिसे हैदराबाद में तैयार किया गया है। अयोध्या पहुंचे ताले को क्रेन की मदद से उठाया गया। बता दें कि इस ताले को सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणि शर्मा ने दो साल पहले बनवाया था। हालांकि कुछ वक्त पहले पति की मौत हो जाने के कारण पत्नी ने इस ताले को राम मंदिर को दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पति की इच्छा थी कि इस ताले को भगवान राम के मंदिर को दिया जाए। इसलिए उन्होंने इस ताले को राम मंदिर के नाम कर दिया है।

लालू प्रसाद के अपराधी पोतों को बचा रही है पुलिस: सुशील मोदी का आरोप, कहा- दिखावे की कार्रवाई के बजाय NSA लगाये सरकार

नगर विकास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला करने वाले लालू यादव के अपराधी पोतों तनुज यादव और नयन यादव को पुलिस बचा रही है. घायल अधिकारी जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं लेकिन उन्हें अधमरा करने वालों की तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस दिखावे के लिए कार्रवाई कर रही है, क्योंकि उसे मालूम है कि मामला लालू-तेजस्वी से जुड़ा है।

पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने ये आऱोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पटना में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोपी तनुज यादव और नयन यादव रिश्ते में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पोते हैं, इसलिए पुलिस ने दोनों को बचाने के लिए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है. जबकि आरोपियों के विरुद्ध एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के अन्तर्गत कार्रवाई करनी चाहिए थी।

सुशील मोदी ने कहा कि एक अधिकारी को गाड़ी से खींच कर उसके बेहोश होने तक लाठी-डंडे से पीटना लॉ एंड आर्डर की सामान्य घटना नहीं, बल्कि पब्लिक आर्डर बिगड़ने का मामला है. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से हाथ मिला कर अपराध और भ्रष्टाचार, दोनों से समझौता कर लिया इसलिए इस राज में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं, डीएम की गाड़ी में टक्कर मारी जा रही है और दरोगा को ट्रैक्टर से कुचला जा रहा है।

सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने के विभिन्न आरोपों में घिरे लालू-राबड़ी परिवार का बचाव करना छोड़ कर नीतीश कुमार को अब 2005 के अच्छे प्रशासक वाले रूप में लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अधिकारी पर हमले के तीन दिन बाद भी मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई,क्योंकि वे दोनों लालू प्रसाद के रिश्तेदार हैं और जमीन कब्जा करने जैसे कई गंभीर मामलों में संलिप्त नागेंद्र राय के बेटे हैं।

सुशील मोदी ने कहा है कि पुलिस का हाल तो ये है कि जिंदगी मौत से जूझते अधिकारी के विरुद्ध हमलावरों की प्राथमिकी को तो गंभीर धाराओं में दर्ज किया, जबकि पीड़ित अधिकारी की प्राथमिकी को ही बहुत कमजोर धाराओं के तहत दर्ज किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव केवल दिखावे के लिए “सख्त कार्रवाई” करने वाला बयान दे रहे हैं और पुलिस ने भी दिखावे के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सब-कुछ स्क्रिप्टेड है. पुलिस लालू-तेजस्वी के इशारों पर काम कर रही है।