Category Archives: Politics

ED के अफसरों पर हमले के बाद कांग्रेस का ममता पर तंज, अधीर बोले- आज हमला हुआ..कल हत्या भी होगी!

उत्तर 24 परगना में TMC नेता के घर दबिश देने पहुंची ईडी की टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।इसमें कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में टीएमएसी नेता के घर पहुंची ईडी टीम पर हमले में तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल अधिकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बंगाल में जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के बाद सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने सीधे-सीधे ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज हमला हुआ है कल हत्या भी हो सकती है. प्रदेश सरकार के गुंडों की ये करतूत है. ईडी अधिकारियों पर सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों के हमले के बाद यह साफ हो गया है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. आज वे घायल हुए, कल उनकी हत्या भी हो सकती है, यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी।”

ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने भी राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इस मामले की जांच NIA से कराने की मांग की है. शुभेंदु अधिकारी ने NIA जांच की मांग की है।

टीएमसी सांसद सेन ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, इस हमले पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा “केंद्रीय बलों से घिरे केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भड़काया, इसलिए लगातार जवाबी प्रतिक्रियाएं होती रहीं. असल बात तो ये है कि भारत की जनता रोजाना दिल्ली से तैयार होने वाली इस तरह की गहरी साजिश को देखकर निराश है. ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में टीएमसी के मामले में हो रहा है।

दरअसल, ईडी के अधिकारी CRPF जवानों के साथ टीएमसी नेता शाहजहां शेख और शंकर आध्या के आवास पर सुबह 7.30 बजे छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं भीड़ ने पत्थर भी बरसाए. जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने अधिकारियों को गाड़ी से निकालकर पहले तो बुरी तरह पिटाई की और फिर दूर तक घसीटकर अधिकारियों को ले गए. इसके बाद कुछ लोग खाली गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।

स्वाति मालीवाल AAP से पहली बार जाएंगी राज्यसभा, दिल्ली में तीन नामों पर मुहर

पार्टी ने स्वाति मालीवाल को प्रमोट करते हुए उच्च सदन भेजने का फैसला किया है. मालीवाल अब महिलाओं की आवाज को राज्यसभा में प्रमुखता से रखेंगीं।

दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आप ने दिल्ली से तीन उम्मीदवार के नाम तय किए हैं।
उनमें स्वाति मालिवाल को पहली बार राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अब महिलाओं की आवाज को राज्यसभा में रखेंगी. वहीं, मालिवाल के अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता दूसरी बार राज्यसभा के लिए नामित हुए हैं. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने ये निर्णय लिया है.19 जनवरी को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए दिल्ली में चुनाव होना है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने तीनों नामों पर मुहर लगाई है. पार्टी ने स्वाति मालिवाल को प्रमोट करते हुए उच्च सदन भेजने का फैसला किया है।

सुशील गुप्ता को हरियाणा जिम्मेदारी
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 जनवरी से चल रही है. 2018 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को राज्यसभा भेजा था, लेकिन पार्टी ने सुशील गुप्ता को हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है. सुशील गुप्ता को आम आदमी पार्टी का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. लिहाजा उनकी जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके साथ ही यह साफ हो गया कि पार्टी अब सुशील गुप्ता को राज्यसभा नहीं भेजने जा रही है।

नामांकन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति

बता दें कि 2018 में आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजा था. संजय सिंह राज्यसभा में पार्टी और दिल्ली की जनता के हक में कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. हालांकि, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने अक्टूबर 2023 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. तब से संजय सिंह जेल में बंद हैं. संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन शीर्ष कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, एक स्पेशल कोर्ट ने राज्यसभा के लिए दूसरी बार नामित होने के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान पेश होने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की उन्हें अनुमति दे दी है। Continue reading स्वाति मालीवाल AAP से पहली बार जाएंगी राज्यसभा, दिल्ली में तीन नामों पर मुहर

मंदिर में आस्था नहीं तो 50 लाख रुपये खर्च कर बाल छिलाने तिरुपति क्यों गए तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी का करारा जवाब

बिहार के मधुबनी दौरे पर गए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि देश को मंदिर से ज्यादा अस्पताल की जरूरत है. अब इसको लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा हमला बोला है. सुशील कुमार मोदी ने कहा, वह स्वास्थ्य मंत्री हैं, सारे मंदिर मस्जिद को तुड़वा दें और अस्पताल बनवा दें. जो बीमार पड़ेगा वह अस्पताल जाएगा ना लेकिन अगर किसी को मानसिक शांति चाहिए, आध्यात्मिक शांति चाहिए तो उसको मंदिर की भी तो जरूरत है. राम और रोटी दोनों में कोई विरोधाभास नहीं है. आदमी को राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए. आदमी को ईश्वर की प्रार्थना भी करनी है. सुशील कुमार मोदी ने कहा, अगर राम मंदिर से दिक्कत है तो फिर तिरुपति क्यों गए थे? 50 लाख रुपये खर्च कर बाल छिलाने के लिए तिरुपति जाने की क्या जरूरत थी, अगर मंदिर से कुछ नहीं होता है तो।

सुशील कुमार मोदी ने कहा, हिंदुओं की आस्था को चोट और ठेस पहुंचाना इंडी गठबंधन का मकसद है. हिम्मत है तो विपक्ष कहे, राम मंदिर की जगह मस्जिद या अस्पताल बनवा देंगे. यहीं तेजस्वी यादव है जिनके पिता लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह द्वारा कर सेवकों पर गोली चलाए जाने का समर्थन किया था. वह लोग आज राम जन्मभूमि के मुद्दे पर मजाक उड़ा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंदिर नहीं बनवाया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में जनता के सहयोग से मंदिर बनवाया गया है. उनकी हिम्मत है तो कहे कि हमारी सरकार आई तो राम मंदिर की जगह मस्जिद बनवा देंगे, अस्पताल बनवा देंगे।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक साथ सवा लाख शिक्षकों की बहाली की गई. गरीबों के हित में जाति आधारित जनगणना कराई गई. राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, मंदिर से लोगों का पेट नहीं भरेगा. लोगों को भूख लगने पर खाना चाहिए ना कि मंदिर जाने से भूख मिट जाएगा. मंदिर में तो उल्टे चढ़ावा देना पड़ेगा।

‘हम साजिश के शिकार होने वाले नहीं.. कलेजा पर चढ़कर करते हैं राजनीति’ I.N.D.I.A में नीतीश के खिलाफ षडयंत्र पर जेडीयू ने चेताया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा के बीच जेडीयू के मंत्रियों ने आरोप लगाया कि गठबंधन के भीतर नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही है और मीडिया में सोची समझी साजिश के तहत नीतीश कुमार के खिलाफ तरह-तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। नीतीश के खिलाफ साजिश रचने के बात को लेकर जेडीयू ने ऐसे लोगों को सख्त लहजे में चेता दिया है। जेडीयू ने कहा है कि हम कलेजा पर चढ़कर राजनीति करते हैं किसी साजिश का शिकार नहीं होने वाले हैं।

दरअसल, बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर राजी हो गई है और इंडी एलायंस की अगली बैठक में इसपर प्रस्ताव पास हो जाएगा। इसी बीच जेडीयू के दो मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मीडिया में जानबूझकर नीतीश कुमार को लेकर बाते फैलाई जा रही हैं।

नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ गठबंधन के भीतर साजिश की बात कही है हालांकि मंत्रियों ने यह खुलासा नहीं किया है आखिर साजिश कौन रच रहा है। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश के सवाल पर जेडीयू ने ऐसे लोगों को चेताया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि जेडीयू कलेजा पर चढ़कर राजनीति करती है, हम किसी की साजिश के शिकार होने वाले नहीं हैं।

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश करने वाला कौन है। हमरी बुद्धि से तो हमारे विरोधी भी त्रस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू 45 विधायकों की पार्टी है और पूरी राजनीति हमारे इर्द गिर्द घूमती रहती है। नीरज ने कहा कि बिहार के अंदर सभी सहयोगी मिलकर सरकार चला रहे हैं और किसी तरह का कोई अंतर्विरोध नहीं है। सभी विषयों पर हम एकसाथ खड़ें है और एक ही विषय है कि 2024 में मोदी सरकार को हटना है।

जब गठबंधन में एक-दूसरे पर किसी को भरोसा नहीं है तो ऐसी स्थिति में मोदी को कैसे हटाएंगे, इस सवाल पर नीरज ने कहा कि इस तरह की किसी तरफ का फैसला घटक दलों की बैठक में होगा। नीतीश कुमार ने कभी कोई आवेदन नहीं दिया है कि उन्हें संयोजक या कुछ और बनना है, वे तो बार बार कहते रहे हैं कि उनकी कोई ईच्छा नहीं है।

I.N.D.I.A. के सीट बंटवारें को लेकर हो रही देरी पर JDU नाराज, बोले नीतीश के करीबी मंत्री … बिहार में पहले RJD और कांग्रेस तय करे अपनी सीट

नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा जोरों पर है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ बिहार कांग्रेस के सुर भी पैरवी कर हैं। तेजस्वी यादव ने भी उन्हें कन्वीनर बनाए जाने के प्रस्ताव का सपोर्ट किया है। वहीं, सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने सलाह दिया है कि यह पद मुंशी का पद हैं और इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। ऐसे में अब सुशील मोदी के इस बयान पर जदयू के मंत्री ने पलटवार किया है।

सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री ने सुशील मोदी के बयान का पलटवार करते हए कहा है कि- सुशील मोदी इंडिया गठबंधन को लेकर चिंता ज़ाहिर नहीं करें। उनको भी अच्छी तरह मालूम होगा कि अटल जी के सरकार में जार्ज साहब संयोजक रहे है तो सुशील मोदी जी इस तरह की बात नहीं करें। ये सब फ़ालतू की बात है।

वहीं, इंडी गठबंधन में सीट बंटवारें में हो रही लेट पर संजय झा ने कहा कि- हमलोग भी चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। लेकिन, अभी तक यह नहीं हुआ यह चिंता का विषय है। अब आशा है की इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं, बिहार की सीट फ़ार्मूला को लेकर कहा कि, पहले राजद और कांग्रेस आपस में मिलकर बात करेंगे उसके बाद जेडीयू भी राजद से बात कर लेगा। जेडीयू की जो सीटिंग सीट है वह जेडीयू का है।

उधर, दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने पर कहा कि केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है कुछ डिजायन में बदलाव ज़रूर किया गया है। लेकिन अब दरभंगा में एम्स बनेगा यह ख़ुशी की बात है। इसकी मांग को हमलोग कई दिन से कर रहे थे अब इसकी मंजूरी मिली है। यह बहुत ही अच्छी बात है।

सीट शेयरिंग को लेकर JDU का खुला एलान: 16 सीट से कम का कोई सवाल नहीं, कांग्रेस अपनी बात RJD से करे, हमें उससे कोई मतलब नहीं

इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के महागठबंधन या I.N.D.I.A गठबंधन में घमासान बढ़ने की संभावना दिखने लगी है. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया. जेडीयू ने कहा है-हमारे 16 सीटिंग सांसद हैं, इससे कम सीट मंजूर नहीं बल्कि इससे ज्यादा सीटें चाहिये. जेडीयू ने ये भी क्लीयर किया है कि कांग्रेस औऱ लेफ्ट पार्टी अपनी सीटों को लेकर राजद से बात करें. सीट शेयरिंग पर जेडीयू की बात सिर्फ राजद से होगी।

जेडीयू की दो टूक

लोकसभा में सीट शेयरिंग पर जेडीयू के स्टैंड को आज नीतीश के खास माने जाने वाले मंत्री संजय झा ने स्पष्ट किया. पटना में मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत सिर्फ राजद से होगी. कांग्रेस या लेफ्ट पार्टियों को अगर सीट शेयरिंग पर बात करनी है तो वे राजद से बात करें. जब उनकी बातचीत फाइनल हो जायेगी तो हमारी बातचीत राजद से होगी।

संजय झा ने कहा कि फिलहाल जेडीयू के 16 लोकसभा सांसद हैं. इससे कम सीटों पर लड़ने की बात कहां उठती है. संजय झा ने इशारों में कहा कि जेडीयू की दावेदारी 16 सीटों से ज्यादा पर है. उन्होंने कहा कि जब राजद से बात होगी तो सीट को लेकर जेडीयू की दावेदारी की चर्चा होगी. फिलहाल बात नहीं हुई है।

सीट शेयरिंग में देर हुई

मंत्री संजय झा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग में लगातार देर हो रही है. नीतीश कुमार ने जब विपक्षी एकता की नींव रखी थी, तभी से वे कह रहे हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग कर लिया जाये. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो कहा था कि अक्टूबर 2023 से पहले सीट शेयरिंग कर लिया जाये और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन से विपक्षी पार्टियों का साझा अभियान शुरू हो जाये. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

संजय झा ने कहा कि 19 दिसंबर को हुई I.N.D.I.A गठबंधन की पिछली बैठक में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि जनवरी तक सीट शेयरिंग फाइनल कर लिया जाये और उसके बाद चुनाव अभियान शुरू कर दिया जाये. लेकिन अब तक बातचीत आगे नहीं बढ़ी है।

मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार के I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक बनने की खबरों को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि जेडीयू औऱ नीतीश कुमार शुरू से ही साफ-साफ कहते रहे हैं कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं है. वे चाहते हैं कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे।

I.N.D.I.A गठबंधन में घमासान बढ़ा: देवेशचंद्र ठाकुर के खिलाफ RJD-JDU नेताओं की गोलबंदी, कहा-पिछड़ों का अपमान करने वाला उम्मीदवार कैसे बनेगा?

बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने खुद को सीतामढ़ी संसदीय सीट से जेडीयू का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. देवेश चंद्र ठाकुर बार-बार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया है. लेकिन विधान परिषद के सभापति की दावेदारी के खिलाफ JDU और RJD दोनों पार्टियों के नेता गोलबंद हो गये हैं. सीतामढ़ी के कई पूर्व सांसद, मंत्री और विधायक ने शुक्रवार को पटना में बैठक की. इन नेताओं ने कहा-देवेश चंद्र ठाकुर पिछ़ड़ों और अति पिछड़ों का अपमान कर रहे हैं, ऐसे नेता को उम्मीदवार कैसे बनाया जा सकता है।

सीतामढ़ी के नेताओं की पटना में बैठक

पटना के एक होटल में शुक्रवार को सीतामढ़ी से आने वाले जेडीयू और राजद के नेता जुटे. इनमें पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व विधायक अबु दोजाना, सुनील कुशवाहा समेत एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल थे. लंच पर जुटे इन नेताओं ने तय किया कि सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर की दावेदारी का हर हाल में विरोध करेंगे।

पिछड़ो का अपमान कर रहे हैं देवेश चंद्र ठाकुर

बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री रंजू गीता ने कहा कि अभी I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुआ है. कौन पार्टी कहां चुनाव लड़ेगी ये तय नहीं हुआ है. पहले सीट फाइनल होगा और तब उम्मीदवार तय होगा. लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर अपने मुंह मियां मिट्ठू बने हुए हैं. वे खुद को उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. रंजू गीता ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने मुझे अंधा और कौआ कहा है. मैं पिछड़े की बेटी हूं तो क्या मुझे कोई कौआ और अंधा कहेगा. पिछ़ड़ों को अपमानित करने वाले नेता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैठक में मौजूद पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि देवेशचंद्र ठाकुर स्वंयभू उम्मीदवार बन गये हैं. पार्टी या गठबंधन में अभी कहीं उम्मीदवार की चर्चा नहीं है लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर अलग ही दावा कर रहे हैं. वे पिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं. ऐसे नेता को पार्टी उम्मीदवार कैसे बना सकती है।

जेडीयू-राजद के नेताओं की इस बैठक में मौजूद पूर्व विधायक अबू दोजाना ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के नेतृत्व को देवेश चंद्र ठाकुर की बयानबाजी पर रोक लगाना चाहिये. अगर उनकी बयानबाजी पर रोक नहीं लगायी गयी तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही BPSC शिक्षक होने लगे सस्पेंड,जानें वजह

बिहार में एक तरफ बीपीएससी(BPSC) के माध्यम से शिक्षकों की नौकरी मिल रही है वहीं थोड़ी सी लापरवाही पर इन शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई भी हो रही है.इस कड़ी में सीतामढ़ी जिले में दो महिला समेत तीन बीपीएससी शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया गया है.शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में दहशत का माहौल है।

पहली कार्रवाई सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के सिरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय के इतिहास विषय के जयमंगल सिंह के खिलाफ हुई है.उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है. जयमंगल सिंह ने 17 नवंबर को बीपीएससी शिक्षक के रूप में योगदान दिया था.और 26 दिसंबर को एससी एसटी थाना की पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया.इसकी जानकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी(DEO)ने जयमंगल सिंह को निलंबित कर दिया है।

संबंधित कार्यालय आदेश इस प्रकार है

वहीं दूसरी कार्रवाई बीपीएससी द्वार नियुक्त सीतामढ़ी जिले के बोखरा अंचल के कुरहर माध्यमिक उच्च विद्यालय की अध्यापिका सुमन कुमारी के खिलाफ हुई हैउसने 17 नवंबर को स्कूल में योगदान देने के बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक अवकाश ली थी.इसको लेकर उन्होने आवेदन दे दिया था पर बिना सक्षम पदाधिकारी के स्वीकृत कराये हुए ही वह अवकाश में पर चली गयी.इस संबंध में विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा,पर उन्होने उस स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया.अध्यापिका के इस आचरण को कर्तव्य के प्रति लापरवाही माना गया और डीईओ ने तत्काल निलंबित कर दिया और विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है ।

वहीं तीसरा निलंबन बीपीएससी से नियुक्त कम्प्यूटर विज्ञान की शिक्षिका ज्योति कुमारी का हुआ है.उसने भी बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के छुट्टी पर चली गयी थी.उनको भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया था,पर इस नोटिस का जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है।

 

लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर एक्टर ने लगाया ब्रेक, सच्चाई की बयां

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को लेकर इन दिनों सुर्खियां तेज है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के चंपारण जिले से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इन चर्चाओं ने सत्ता के गलियारे में भी खलबली तेज कर दी है। इसी बीच एक्टर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार मनोज बाजपेयी ने राजनीति में एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,कि “अच्छा ये बताइये, ये बात आपको किसने बोली या कल रात को आपको कोई सपना आया? बोलिए-बोलिए”।

बता दें कि इस वक्त एक्टर मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन के बाद अपनी दूसरी ओटीटी रिलीज ‘किलर सूप’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी डार्क कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर दो दिन पहले ही ऑडियंस के सामने आया है, जिसे देखकर दर्शकों की बैचेनी बढ़ती ही जा रही है।

गौरतलब है कि ‘किलर सूप’ में कोंकणा सेन शर्मा के साथ पहली बार मनोज बाजपेयी ओटीटी पर स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। ये वेब सीरीज 11 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। जहां वो खुद ही मर्डर केस में फंसते हुए दिखाई देंगे।