Category Archives: Politics

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने घर पर बनाया जैम, कहा- भाजपा के लोग चाहें तो इसे ले सकते हैं

नया साल आने वाला है और साल 2023 अब खत्म होने को आ गया है। साल के अंत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अनोखा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ कुछ पकाते दिख रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी जैम बनाते दिख रहे हैं। जैम बनाने की यह विधि प्रियंका गांधी की है। वीडियो में सोनिया गांधी ने बताया कि दशकों पहले उन्होंने किस तरह भारतीय खाने के प्रति अनुकूल होना सीखा। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां आई तो मुझे भारतीय स्वाद, खासकर मिर्च के अनुकूल होने में समय लगा। मैं जब यहां आई तो मुझे भारतीय खानपान के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा।

राहुल गांधी ने बनाया जैम

वीडियो की शुरुआत होती है उस दृश्य से जहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी अपने बगीचे में फल तोड़ने जाते हैं। फल तोड़ने के बाद उसके जूस को एक बर्तन में रखकर आग पर चढ़ा देते हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अगर भाजपा के लोग चाहें तो वो भी इस जैम को ले सकते हैं। इसपर सोनिया गांधी मजाक करते हुए कहती हैं कि वो इस जैम को हमपर फेंक देंगे। राहुल गांधी ने कूकिंग के दौरान बताया कि जब वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने खाना पकाना सीख लिया क्योंकि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था।

न्यू ईयर पर देंगे गिफ्ट?

बता दें कि जब वे फलों के उबलने का इंतजार कर रहे थे, इस दौरान सोनिया गांधी कहती हैं कि राहुल उन्हें बहुत परेशान करते हैं। वह बहुत जिद्दी है। लेकिन राहुव केयरिंग भी है। राहुल की यही आदत सबसे ज्यादा पसंद है। राहुल गांधी ने बताया कि उनकी मां बहुत अच्छा खाना पकाती थीं। वीडियो के अंत में राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैम को छोटे-छोटे शीशे वाले जार में पैक करते हैं। इस जार पर एक कार्ड भी लगा है, जिसपर लिखा है। विथ लव सोनिया एंड राहुल। ऐसा लग रहा है कि नए वर्ष के अवसर पर ये जैम की ये शीशियां शायद लोगों को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।

अयोध्या राम मंदिर के नाम पर क्यूआर कोड से फर्जीवाड़ा, VHP नेता ने किया खुलासा

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण जारी है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इससे पहले राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा उगाही करने की फर्जी मामला सामने आया है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट को शेयर कर राम मंदिर के नाम पर चंदा माग रहे फर्जी तरीके को उजागर किया है और लोगों से अपील की है कि लोग ऐसे लोगों को चंदा न दें।

भगवान राम के नाम पर ठगी

वीएचपी नेता ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सावधान, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। श्रीराम तीर्थ द्वारा इस पर्व के मद्देनजर किसी को चंदा इकट्ठा करने के लिए नहीं चुना गया है। दरअसल उन्होंने दो स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में एक क्यूआर कोड दिख रहा है जिसे फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि राम मंदिर अयोध्या चंदा प्रदर्शन करें।

वीएचपी ने फर्जीवाड़े का किया खुलासा

बंसल ने बताया कि सारे मामले के पता चलने के बाद फर्जीवाड़े का पता लगाने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद बता चला कि चंदा लेने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसका नंबर किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। वीएचपी ने इस मामले की शिकायत यूपी के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक से की है। साथ ही शिकायत की एक कॉपी गृह मंत्रालय को भी भेजी गई है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस शिकायत की कॉपी भेजी गई है। वीएचपी ने मांग की है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, कहा- मर्यादा पुरूषोत्तम राम हमारी आवश्यकता हैं

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिल्ली स्थिति रंग भवन ऑडिटोरियम में ‘राम मंदिर राष्ट्र मंदिर एक साझी विरासत’ किताब को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी महाराज समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भगवान राम ने हमारे लिए जो किया असल में उनके लिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘जरा गौर करिए जब वन जाने का फैसला हुआ तो राजा दशरथ उनसे अकेले में कहते हैं, तुम मुझे कैद कर लो, तुमने वचन नहीं दिया है, मैंने वचन दिया है। तुम मेरे वचन के पाबंद नहीं हो, तुम राजा बन जाओ। इसपर राम ने ने कहा कि आपने वाचन दिया है तो उसे मैं निभाऊंगा।’

भगवान राम पर क्या बोले आरिफ मोहम्मद खान

आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि आज एक-एक देश के पास इतने न्यूक्लियर बम हैं कि दुनिया को खत्म करने के लिए काफी है। ये दुनिया खंड-खंड में बंटी हुई है। इसे किसी ऐसे देश के संदेश की जरूरत है जो सबको इकट्ठा कर सके, जो इंसान को इंसान के नाते उसको सम्मान दे सके। जिंदगी का मकसद खुशी हासिल करना नहीं है। जिंदगी का मकसद ज्ञान प्राप्त करना है। इल्म प्राप्त करना होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं किस घर में पैदा हुआ ये महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण ये है कि मैं क्या करता हूं। भारती संस्कृति के मुताबिक और इस्लाम के भी मुताबिक कर्म प्रधान है।’

खान बोले- राम आवश्यकता हैं हमारी

उन्होंने कहा कि इंसान अकेले नहीं रह सकता है। इसे समाज चाहिए, समाज के लिए कोई सिद्धांत चाहिए और आधार चाहिए। भारतीय संस्कृति न रंग से, ना भाषा से न इबादत करने के तरीके से परिभाषित होती है। भारतीय संस्कृति परिभाषित होती है आत्मा से। उन्होंने भगवान राम का जिक्र करते हुए कहा कि जब राम को वन जाने को कहा जाता है तो लक्ष्मण नाराज हो जाते हैं। राम क्यों मर्यादा पुरूषोत्तम कहे जाते हैं। क्योंकि जो चीज उन्हें सुख देने वाली है। वो मर्यादा के बाहर जाकर उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। चाहे हम राजनीति में है, डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं। हम कहीं भी काम करते हों, जिन लोगों की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है, उनको हम किस नजर से देखें। ये शिक्षा हमें राम से मिलती है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम हमारी आवश्यकता हैं, ताकि हम अपने आने वाले नस्लों के चरित्र का निर्माण कर सकें।

PM मोदी इस दिन करेंगे ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्घाटन, जानें सबसे लंबे समुद्री पुल की खूबियां

देश के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। सीएम ने बताया है कि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना के तहत मुंबई के सेवरी और रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र के बीच यात्रा के समय को बेहद कम किया जाएगा। इस पुल को देश का सबसे लंबा समुद्री पुल कहा जा रहा है। यह पुल इससे जुड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास और विकास लाएगा। आइए जानते हैं इसकी कुछ खूबियां।

भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक 6 लेन वाला कुल 21.8 किलोमीटर लंबा पुल है। इसमें से पुल का 16.5 किमी हिस्सा समुद्र के ऊपर है, और शेष 5.5 किमी हिस्सा जमीन पर है। इसे भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी कहा जा रहा है। पुल का नवी मुंबई छोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 4बी पर सेवरी, शिवाजी नगर, जस्सी और चिरले में इंटरचेंज होगा। यह मुख्य मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जो राज्य के दो सबसे बड़े शहरों को जोड़ता है।

कोविड के कारण बनने में देरी

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पुल का निर्माण साल 2018 में शुरू हुआ था। इस पुल के बनने का समय 4.5 साल तक का था। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इस परियोजना को पूरा होने में 8 महीने के देरी हुई। इस पुल का उद्घाटन पहले 25 दिसंबर को प्रस्तावित था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक, इस पुल ने सभी क्षमता परीक्षणों को पास कर लिया है और वाहनों के आवागमन के लिए खोले जाने के लिए तैयार है।

कितना टोल लगेगा?

MMRDA के अनुसार, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के लिए इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की ओर से आधिकारिक विकास सहायता ऋण दिया गया है। इस पुल पर टोल का निर्णय राज्य की सरकार की ओर से लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, MMRDA की ओर से ₹500 का टोल प्रस्तावित है लेकिन चुनावी सीजन को देखते हुए इसमें कमी की जा सकती है।

नववर्ष पर पैतृक गांव पहुंचे :सीएम नीतीश

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नए वर्ष के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से सीधे मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ही लोगों से मिलेंगे। इस दौरान वे जेडीयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से सीधे मुखातिब होंगे और नये साल की शुभकामनाएं देंगे।

इसके साथ ही नीतीश कुमार सोमवार को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाएंगे, जहां वे अपनी मां को श्रद्धांजलि देंगे। वे पटना से कल्याण बिगहा के लिए सुबह पौने 10 बजे रवाना होंगे। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि है। लिहाजा इस मौके पर वे अपने पैतृक गांव जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत भी रहेंगे। साथ ही पूरा परिवार भी इस मौके पर मौजूद रहेगा और श्रद्धांजलि देंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां का आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक  अने मार्ग से सुबह 9:45 पर कल्याण बिगहा के लिए रवाना हुए। कल्याण बिगहा में अपनी मां के आदमकद मूर्ति पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वे पटना लौट आएंगे।इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 के पहले दिन सरकार के अफसर से भी मिलेंगे। उन्हें नए साल पर बधाई और शुभकामनाएं देंगे। सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद इन लोगों से मिलकर नए साल की बधाई और शुभकामना स्वीकार करेंगे।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2024 की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2024 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।

कांग्रेस ने तेज की चुनावी तैयारी ! सीएम नीतीश बन सकते हैं I.N.D.I अलायंस के संयोजक?

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए देश के विभिन्न विपक्षी दलों ने मिलकर I.N.D.I.A अलायंस का गठन किया था। हालांकि, जैसे-जैसे इस चुनाव का समय सामने आ रहा है वैसे ही इस गठबंधन के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सभी दलों के बीच मतभेद की खबरें थीं ही। इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाराज होने की भी खबर सामने आ गई। इंडिया की चौथी बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश इसके बाद से ही नाराज चल रहे थे।

संयोजक बनाए जा सकते हैं नीतीश

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाए जाने पर कांग्रेस जल्द ही विचार कर सकती है। नए साल में नीतीश को INDIA गठबंधन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। नीतीश ने इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के फैसले से पहले ही जेडीयू का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद से ही नीतीश के नाराज होने की अटकलें आने लगी थी।

इन मुद्दों पर भी नाराज थे नीतीश

रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश को मनाने और उनसे संपर्क साधने की कोशिशें तेज हो गई हैं। बीते दिनों हुई जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी कांग्रेस पर हमला बोला था। नीतीश ने कहा था कि कांग्रेस उनके काम की चर्चा भी नहीं करती। जाति आधारित गणना और आरक्षण के मुद्दे की चर्चा और प्रचार कांग्रेस की तरफ से नहीं किए जाने से भी नीतीश नाराज थे। सूत्रों की मानें तो अब उन्हें मनाने की कोशिश तेज कर दी गई है।

जेडीयू के अध्यक्ष बन चुके हैं नीतीश कुमार

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार जेडीयू के अध्यक्ष बन चुके हैं। पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने दावा किया कि उन्हें कोई पद या दावेदारी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी नहीं मांगा है। उन्होंने कहा कि वह अब बिहार के अच्छे कामो को देश भर में घूमकर बताएंगे। वह दूसरे राज्यों में भी जाएंगे। नीतीश ने आरोप लगाया कि भाजपा हमारे अच्छे कामों का प्रचार नहीं होने देती जबकि बिहार में जितना अच्छा काम हुआ, कहीं और नहीं हुआ।

बाहरी एजेंसी तक पहुंच नहीं, प्रक्रिया बहुत मजबूत’, इंडिया गठबंधन के ईवीएम से जुड़े सवाल पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

ईवीएम को लेकर विपक्षी दल आए दिन सवाल उठाते रहते हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर FAQs अपडेट किया है।जिसमें कई सवालों के जवाब बढ़ाए गए हैं।

इस साल आम चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर फिर से सवाल शुरू हो गए हैं. अगस्त 2023 के महीने में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग (ईसी) को एक चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) वाले पेज पर विस्तार पूर्वक जवाब दिया है कि भारतीय ईवीएम जर्मनी की प्रतिबंधित ईवीएम से कैसे अलग है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ जहां इंडिया ब्लॉक ने 19 दिसंबर को प्रस्ताव पारित करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग इस मामले पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिलना नहीं चाहता वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग गठबंधन को पहले ही जवाब दे चुका है. चुनाव आयोग के जवाब में अगस्त के महीने में अपलोड किए गए ईवीएम पर एफएक्यू का हवाला दिया गया है.

चुनाव आयोग ने जवाब में क्या कहा?

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एफएक्यू में 76 सवालों के जवाब शामिल हैं. जबकि पहले सिर्फ 39 सवालों के जवाब हुआ करते थे. उसमें से एक सवाल ये भी है कि ईवीएम बनाने वाली कंपनियों की ओर से गोपनीय सॉफ्टवेयर को विदेशी चिप निर्माताओं के साथ शेयर किया जा सकता है?

इसके जवाब में ईसी ने कहा, “माइक्रोकंट्रोलर्स को हाई लेवल सिक्योरिटी और उसके उपायों के तहत फर्मवेयर के साथ पोर्ट किया जाता है. इसके लिए 4 लेयर सिक्योरिटी होती है और माइक्रोकंट्रोलर्स को एल3 सिक्योरिटी में पोर्ट किया जाता है. जहां पर सिर्फ गिने चुने लोगों की एंट्री होती है. माइक्रो कंट्रोलर में फर्मवेयर प्रोग्राम लोड करने में किसी भी बाहरी एजेंसी- वो चाहे स्वदेशी हो या विदेशी शामिल नहीं है.”

वीवीपैट पर क्या बोला चुनाव आयोग?

वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर चुनाव आयोग ने कहा कि इसमें दो तरह की मैमोरी होती है- एक जहां पर प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन्स माइक्रोकंट्रोलर्स के लिए रखी जाती है, जिसे केवल एक बार प्रोग्राम किया जा सकता है. दूसरी वो जहां ग्राफिकल इमेज स्टोर की जाती हैं. वो जगह जहां पर उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उम्मीदवारों के प्रतीक चिह्न लोड किए जाते हैं.

प्रतिबंधित जर्मनी वाली मशीन से कैसे अलग है भारतीय ईवीएम?

इस सवाल के जवाब में चुनाव आगोय का कहना है, “ईवीएम का निर्माण केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों से सुरक्षित सुविधाओं के साथ किया जाता है और इसको एक कठोर थर्ड पार्टी टेस्टिंग से गुजरना पड़ता है. भारतीय ईवीएम मजबूत है और इसमें उस टेक्नोलॉजी और प्रोसेस को लागू किया जाता है जो अलग है. भारत के सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग हाईकोर्ट्स ने बार-बार मशीनों की जांच की है और ईसीआई की ईवीएम पर भरोसा जताया है।”

 

मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं, भाई की नौकरी गई… दर्द सुनाते मनीष कश्यप ने नीतीश सरकार से दागे कई सवाल:मनीष कश्यप

बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से निकलने के बाद एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमलावर हो गए हैं। वह लगातार नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपना दर्द सुनाया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर परिवार को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस दौरान एनएसए को लेकर भी चर्चा की।

HIGHLIGHTS

  1. जेल से निकलते ही मनीष कश्यप नीतीश सरकार पर हुए हमलावर
  2. मनीष कश्यप ने सरकार पर उनके परिवार को धमकाने का आरोप लगाया

पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 23 दिसंबर को यू-ट्यूबर त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप 9 महीने बाद बेउर जेल से रिहा हो गए। रिहा होने के बाद एक बार फिर से वह बिहार सरकार पर हमलावर हो गए हैं। वह लगातार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी भावुक दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह अपना दर्द सुनाते नजर आ रहे हैं। 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं: मनीष कश्यप का दर्द वीडियो में वह कह रहे हैं कि अरे क्यों किए मेरे साथ ऐसा, मुझे जेल डालते, मेरे परिवार के साथ ऐसा क्यों किया? मेरे परिवार को क्यों परेशान किए? मेरे भाई की नौकरी छूट गई।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई… 2024 में सभी के लिए प्रसन्‍नता, शान्ति और समृद्धि की कामना की

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर लोगों का शुभकामनाए दी।

 

राष्‍ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा है कि वर्ष 2024 सभी के लिए प्रसन्‍नता, शान्ति और समृद्धि ले‍कर आये। उन्‍होंने कहा कि जनता को राष्‍ट्र की प्रगति में योगदान करते रहना चाहिए। राष्‍ट्र और समाज को समृद्ध बनाने की शपथ लेनी चाहिए।

 

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा कि नया वर्ष प्रत्‍येक व्‍यक्ति के जीवन में शान्ति, समृद्धि और प्रसन्‍नता लेकर आये। उन्‍होंने कहा कि हम सभी भारत की समग्र प्रगति और समृद्धि में योगदान करने का संकल्‍प ले।