Category Archives: Politics

बिहार में नीतीश कुमार पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- पलटूमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने 2014 में मोदी जी को 31 सीटें दी थी। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में 39 सीटें दिलाई। अब लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की जनता से निवेदन है कि इस बार मोदी जी को 40 सीटों को दिलाने का काम करें, जिससे हम आपके विकास के लिए लगातार काम करते रहें।

पलटूमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने इंडीया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक पलटूमार देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वहीं, दूसरा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार जी लालू जी और इंडी गठबंधन में फंस चुके हैं, बाहर तो निकलना चाहते हैं। लेकिन, निकल नहीं पा रहे हैं।

नीतीश बाबू शर्म करो, लालू के साथ गलबहियां कर रहे हो: अमित शाह

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश जी शर्म करो! जिस लालू की खिलाफत कर राजनीति की और जीत दर्ज की आज उसी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं। एक को प्रधानमंत्री तो दूसरे को मुख्यमंत्री बनना है। शाह ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि तेल और पानी एक साथ नहीं रहते। नीतीश जी आगे आगे देखिए लालू जी आपके साथ क्या करते हैं। अब इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।

बिहार को नौ साल छह लाख करोड़ रुपये दिए

जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने बिहार को नौ साल में विकास के लिए छह लाख करोड़ रुपये दिए। बिहार में दो वंदे भारत ट्रेन। गया के हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण करने का काम किया है। वहीं, राज्य की सत्ता पर राज कर रही पार्टियां काम करने की जगह समाज को बांटने की राजनीति कर रही हैं।

जातिगत सर्वे का फैसला बीजेपी के सहयोग से लिया

इस दौरान गृहमंत्री ने बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जातिगत सर्वे का फैसला बीजेपी के सहयोग से लिया गया था, जब इसका फैसला लिया गया उस दौरान बीजेपी बिहार सरकार का हिस्सा थी। लेकिन, जो सर्वे आया है उसमें यादवों और मुस्लिमों की संख्या बढ़ाकर पिछड़ा समाज की संख्या को कम दिखाकर उन्हें पीछे करने का काम किया गया है। बिहार का जातिगत सर्वे एक तरह से बिहार की जनता के साथ छलावा है। बिहार की सरकार लालू जी के दवाब में मुस्लिम तुष्टीकरण का कम कर रही है।

हमने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देश के 60 करोड़ लोगों को आगे आने का रास्ता दिखाया है.। सवाल है कि क्या वे लोग मुख्यमंत्री का चेहरा का किसी अति पिछड़े को बनाएंगे। अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने मुजफ्फरपुर में 200 बेड का कैंसर अस्पताल बनवाया। वहीं हम लोगों ने यहां की प्रसिद्ध लीची को जीआई टैग दिलाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। मैं बिहार की जनता से भी इस बड़े आयोजन और देश भर के मंदिरों में होने वाली आरती में शामिल होने का निवेदन करता हूं। वहीं शाह ने बिहार के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामना दी।

‘बिहार में जंगलराज नहीं मंगलराज’ गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पलटवार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि राज्य में जब से लालू यादव और नीतीश कुमार की सरकार आई है तब से बिहार में एक बार फिर जंगलराज की शुरुआत हो गई है। वहीं, गृहमंत्री के बयान के बाद अब वार पलटवार का दौर शुरु हो गया है। बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं मंगलराज है।

बिहार में जंगलराज नहीं मंगलराज

गृहमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने बिहार में नौकरियां बांटे जाने पर कुछ नहीं बोला। जहां नौकरियां बंट रही हैं, वहां जंगलराज नहीं बल्कि मंगलराज है। साथ ही जहां नौकरियां नहीं दी जा रही हैं, वहां पर जंगलराज है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गृह मंत्री बिहार आए अच्छी बात है। लेकिन उनके भाषण से ऐसा लग रहा था कि जैसे हम 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करवा रहे हैं। बकवास की बातें उन्हीं के मुंह से शोभा देती है। वे यहां केवल बकवास और झूठ बोलने आते हैं। अमित शाह के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। बिहार में कलम और नौकरी बांटी जा रही है, उस पर वह एक शब्द नहीं बोले।

दिक्कत है तो पूरे देश में करा ले जातिगत जनगणना

वहीं, बिहार में हुए जातिगत जनगणना की रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाने पर तेजस्वी यादव कहा कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट में उन्हें कुछ गलत लगता है या उन्हें इतनी दिक्कत है तो खुद ही जातिगत जनगणना करवा लें। वे देश भर में जाति जनगणना क्यों नहीं करवा रहे हैं।

बीजेपी शासित राज्यों में जाति गणना क्यों नहीं कराई जा रही है? बता दें कि गृहमंत्री ने बिहार में हुए जातिगत जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राज्य में यादव और मुस्लिमों की संख्याा जरुरत से ज्यादा बढ़ाकर बताई गई है।

भूमिहार नेता आशुतोष कुमार बोले- एक दूसरे का हाथ थाम मजबूत हो भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग; जानें आगे क्या कहा

रविवार को बेगूसराय में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूमिहार नेता आशुतोष कुमार के नेतृत्व में भूमिहार ब्राह्मण महापंचायत का भव्य आयोजन किया गया। जिले के जी डी कॉलेज परिसर में आयोजित इस महापंचायत में बिहार के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न राज्यों से भी लाखो की संख्या में लोग शामिल हुए। इस से पहले आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जिरोमाइल से जी डी कॉलेज तक हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली। इस दौरान पूरा एनएच जय परशुराम के जयकारे से गुंजमान हो रहा था।

बतौर मुख्य अतिथि जनसभा को सम्बोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि शौर्य, ज्ञान, बलिदान, वीरता, त्याग, तपस्या, पराक्रम और बड़े दिल वाले सवर्ण समाज का गौरवशाली इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है, परन्तु वर्तमान में सवर्ण समाज की शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक, व्यापारिक और सामाजिक स्थिति बेहद ही निराशाजनक है। आशुतोष कुमार ने कहा कि समाज के लोगों का “अहम” और “मै श्रेष्ठ” वाली भावना मन से निकालकर एक दूसरे का पैर खींचने के बजाय एक दूसरे का हाथ थामना होगा।

कार्यक्रम संयोजक के भूमिका में रहे डॉ सोनू शंकर ने कहा कि समाज से हाथ जोड़कर विनती है आप एकजुट होकर आशुतोष कुमार जैसे समाज के बेटे का समर्थन करे, ताकि समाज की समस्याओ को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाया जा सके, और आज के कार्यक्रम में आए सभी समाज के लोगो को धन्यवाद करते हुए कहा की यह कर्ज अपने शरीर के आखरी बून्द तक चुकाते रहेंगे।

सतीश कुमार टुना ने कहा कि आज लाखो की संख्या में भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगो ने अपनी एकजुटता दिखा कर सरकार और राजनैतिक लोगों को अपनी ताकत का एहसास करवाया है। भूमिहार ब्राह्मण महापंचायत के कार्यक्रम में राजपूत समाज के युवा चेहरे राणा दीपू सिंह ने भी मंच से सभी सवर्ण समाज के एकजुट हो जाने का अपील किए। उत्तर प्रदेश के युवा सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय भी मंच से भाषण देते हुए कहा की बेगूसराय में समाज की एकजुटता देखकर मन गदगद हो गया।

कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि समाज के एक से बढ़कर एक कलाकार ने आए हुए लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। जिसमे मुख्य रूप से राकेश मिश्रा, धीरज कान्त, हेमा पाण्डेय, शिवेश मिश्रा सहित दर्जनों कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में त्यागी समाज के अध्यक्ष बॉबी त्यागी, बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर, मृणाल माधव, सुनीता मिश्रा, गौतम ठाकुर, गोपाल जी, हिमांशु, मेनका रमन, नरेश सिंह, युवा समाजसेवी अंकित कुमार सहित कई वक्ताओ ने एकजुटता का अपील किया।

कार्यक्रम प्रबंधन में गोपल कुमार, रजनीश, किशन, अनुराग, ऋतुराज, मंगलमय, मधुसूदन सिंह, ऋषि, अमित, पियूष, सत्यम सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता जीरोमाइल से जी डी कॉलेज तक पुरे एक्टिव होकर कार्यक्रम सफलता होने में अहम योगदान दिया। मंच संचालन में पुष्कर सिंह और मनोज कुमार राहुल रहे।

सांप तस्करी के आरोप पर Big Boss विजेता एल्विश यादव ने मेनका गांधी को दी धमकी, कहा- नहीं छोड़ूंगा, एक्टिव हो गया हूं

बिग बॉस ओटीटी- 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। एल्विश यादव के खिलाफ यूपी के नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों की सप्लाई करने का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने ये बात कही। एल्विश ने मेनका गांधी पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि सच्चाई जल्द सामने आएगी।

एल्विश ने कहा, “मुझ पर मेनका गांधी जी ने आरोप लगाया था और उन्होंने मुझे सांप सप्लायर का मुखिया कहा था। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा। अब मैं इन सभी चीजों में एक्टिव हो गया हूं। पहले मैं सोचता था कि अपना समय बर्बाद नहीं करना, लेकिन अब मेरी छवि प्रभावित हो रही है।”

“कृपया इस आधार पर मुझे जज मत करिए”

यूट्यूबर ने आगे कहा, “जो लोग मुझे देख रहे हैं, कृपया इस आधार पर मुझे जज मत करिए, इंतजार कीजिए। जब पुलिस जांच शुरू होगी, तो मैं वो वीडियो भी शेयर करूंगा। मैं सब कुछ दिखाऊंगा। मैं ये बात बहुत विश्वास के साथ कह रहा हूं। एक प्रेस बयान भी जारी किया जाएगा कि एल्विश यादव की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं थी। कृपया उस वीडियो को देखना और शेयर करना।”

एल्विश को गिरफ्तार करना चाहिए: मेनका 

बता दें कि मेनका गांधी ने बयान देते हुए कहा था कि एल्विश यादव को गिरफ्तार करना चाहिए, क्योंकि वो सांप तस्करों का सरगना है। मेनका गांधी के ऑर्गेनाइजेशन पीपल फॉर एनिमल (PFA) ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी करवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया है।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच उत्तराखंड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बाबा केदारनाथ के आगे नतमस्तक हुए

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के शोरगुल से अलग कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चन किया। पूजा अर्चन के बाद राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं और पंडा पुरोहितों से मुलाकात की। राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालु में काफी उत्साह दिखाई दिया। राहुल गांधी के दौरे को लेकर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कांग्रेस नेता का यह दौरा पूरी तरह से निजी

जानकारी के अनुसार, राहुल दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ आए। कांग्रेस नेता का यह दौरा पूरी तरह से निजी है। निजी दौरे के कारण राहुल गांधी के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। राहुल गांधी केदारनाथ से मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगें।

राहुल गांधी पूरे 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ आए हैं

बता दें कि राहुल गांधी पूरे 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ आए हैं। इससे पहले साल 2015 में पैदल चल कर राहुल गांधी केदारनाथ आए थे। राहुल गांधी केदारपुरी में किस धर्मशाला में रुकेंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ धर्मशालाओं को पहले से रिजर्व किया गया है। राहुल गांधी की केदारनाथ धाम यात्रा निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है। जिसे लेकर एआईसीसी या राहुल गांधी के ऑफिस से कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है।

ध्यान कुटिया में भी रूक सकते हैं राहुल गांधी 

राहुल गांधी केदारनाथ प्रवास के दौरान ध्यान कुटिया में भी रूक सकते हैं। केदारपुरी में मंदिर से करीब डेढ़ किमी दूर मंदाकनी नदी के दूसरी तरफ बनी ध्यान कुटिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक रात गुजार चुके हैं। हालांकि इस संबंध में अभी अधिकारिक जानकारी नहीं है।

‘आप दोस्त की दोस्ती छोड़ दें. हम आपको समर्थन देंगे’, CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये कैसी अपील?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की और  कहा, “AAP पार्टी आपका (प्रधानमंत्री) समर्थन करेगी, बस आप एक दोस्त की नौकरी करना बंद कर दें। दोस्त की दोस्ती छोड़ दें… लेकिन इस देश को अगर एक दोस्त चलाएगा तो अपनी जान की परवाह किए बिना देश का हर बच्चा इसकी खिलाफत करेगा। इनका सिस्टम भ्रष्टाचारियों को पकड़ना नहीं है, ये देखते हैं कि कौन प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा है… संजय सिंह का कसूर इतना था कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।

मरने के बाद भी केजरीवाल सोने नहीं देगा

आयोजन था आम आदमी पार्टी के नए पदाधिकारियों के शपथ समारोह का जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी मोदी और अडाणी को निशाने पर लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी नहीं उनका दोस्त चला रहा है, आप वोट भले मोदी को देते है लेकिन वह वोट उनके दोस्त को जाता है। मैं मोदी का साथ दे सकता हूं अगर मोदी अपने दोस्त का साथ छोड़ दें और देश के लिए काम करें। केजरीवाल ने कहा वह मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे मगर मेरे विचार और सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे। वे मुझे गोली मरवा भी देंगे मगर मेरे मरने के बाद भी केजरीवाल सोने नहीं देगा।

केजरीवाल ने आगे कहा, प्रधान मंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं मगर वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 70 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किटा उन्हें जेल में होना चाहिए मगर बीजेपी के साथ सरकार उसी ने बना दी फिर कुछ नहीं। यह ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल दूसरी पार्टियों के लिए बीजेपी में शामिल करने के लिए है। यह ईडी और सीबीआई को उन लोगों के फाइल ढूढने में लगा देते हैं जो बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर देते हैं।

कीचड़ में कमल खिला हुआ है, उसकी सफाई झाड़ू से करेंगे

दिल्ली में आम आदमी  पार्टी की सरकार क्यों बनी, क्योंकि हम से जनता की उम्मीद है, जिससे उम्मीद होती है उसे जनता वोट देती है। पंजाब में जनता ने उम्मीद जता कर सरकार बनाई। अब आने वाले समय में हम हरियाणा में भी सरकार बनाएंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. अगर यह काम करते तो आम आदमी को कोई वोट नहीं देता। हमारी पार्टी जाति के आधार पर वोट नही मांगती, हम जात-पात पर राजनीति नहीं करते बल्कि काम के नाम पर राजनीति करते हैं।

“2024 में TMC महासचिव अभ‍िषेक बनर्जी के खिलाफ लड़ूंगा चुनाव”, नौशाद सिद्दीकी बोले- बना दूंगा पूर्व सांसद

पश्चिम बंगाल विधानसभा में ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (AISF) के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा है कि वह डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इस सीट से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मौजूदा सांसद हैं। नौशाद सिद्दीकी ने रविवार को कहा कि यदि मेरी पार्टी मुझे यहां से उम्मीदवार बनाती है, तो मैं 2024 में डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ूंगा और मैं वहां से मौजूदा लोकसभा सदस्य को पूर्व सांसद बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर सत्तारूढ़ दल का बड़े पैमाने पर चुनाव संबंधी हिंसा का ‘डायमंड हार्बर मॉडल’ जो इस साल पंचायत चुनावों में स्पष्ट था, 2024 के लोकसभा चुनावों में काम करने में नाकाम रहता है, तो नतीजे निश्चित रूप से अलग होंगे।

विपक्षी गठबंधन पर जताई आपत्ति

एआईएसएफ (AISF) सूत्रों ने कहा कि सिद्दीकी का 2024 में डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ना तय है, भले ही पार्टी को कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन से समर्थन मिले या नहीं। सिद्दीकी ने पहले ही साफ कर दिया है कि 2021 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और वाम मोर्चा के साथ गठबंधन और समझ के बावजूद 2024 में ऐसा कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने बड़े विपक्षी दल I.N.D.I.A. गठबंधन के बारे में भी अपनी आपत्तियां व्यक्त कीं और कहा कि उस विपक्षी मंच में तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी एआईएसएफ के लिए इसका हिस्सा बनने में एकमात्र बाधा है।

तृणमूल कांग्रेस पर क्या बोले सिद्दीकी?

सिद्दीकी ने कहा, ”मैं व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बहुत प्रशंसा करता हूं। अगर तृणमूल कांग्रेस I.N.D.I.A. गठबंधन में नहीं होती, तो एआईएसएफ को विपक्षी ताकतों से हाथ मिलाने में कोई झिझक नहीं होती, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी ही एकमात्र बाधा है।” डायमंड हार्बर के अलावा एआईएसएफ की मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तरी दिनाजपुर, कूच बिहार, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और हावड़ा जैसे जिलों में कई लोकसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार खड़े करने की भी योजना है, जहां अल्पसंख्यकों की अच्छी खासी संख्या है। एआईएसएफ ने इन विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। सिद्दीकी खुद पूरे राज्य में घूम-घूम कर इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

जातीय सर्वे में ‘MY’ की संख्या बढ़ाई गई, अमित शाह के इस बयान पर आई तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डा मैदान में अपने भाषण के दौरान कहा कि बिहार में जो जातीय सर्वे हुआ है उसमें मुस्लिम और यादवों की संख्या बढ़ाई गई है. लालू प्रसाद यादव के दबाव में यह संख्या बढ़ाई गई है. ईबीसी की आबादी को कम किया गया है. नीतीश कुमार और लालू यादव ने अतिपिछड़ा और पिछड़ा के साथ अन्याय किया है. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री हैं आए हैं अच्छी बात है. हमने उनका बयान सुना है कि यादव-मुस्लिम की सर्वे में संख्या बढ़ा दी गई और बाकी का कम कर दिया गया है. मैं तो यही कहना चाहूंगा कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो अमित शाह देश भर में करा लें, कौन रोका है? फिलहाल जितने बीजेपी शासित राज्य हैं वहां भी करवा लें जातीय जनगणना. क्यों नहीं करवा रहे हैं?

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में जितने कैबिनेट मंत्री हैं बिहार से वो ओबीसी से हैं कि अतिपिछड़ा हैं? बीजेपी के जितने मुख्यमंत्री हैं उनमें कितने ओबीसी और अतिपछिड़ा से हैं? ये बकवास की बातें उन्हीं के मुंह से शोभा देती है. यहां बकवास बोलने आते हैं. झूठ बोलने आते हैं. कुछ है नहीं कहने के लिए।

जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कलम बांटी जा रही और नौकरी दी जा रही है तो उस पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. अमित शाह बताएं देश में बंट रही है कि नहीं? उनके प्रदेश में बंट रही है कि नहीं? जहां नौकरी दी जा रही है वहां जंगलराज हो ही नहीं सकता है. मंगलराज है. जहां नौकरी नहीं दी जा रही है वहां जंगलराज है. तेल-पानी की बात कर रहे हैं इस पर तेजस्वी ने कहा कि बेकार की बात है।

बिहार में जातीय सर्वे छलावा, लालू के दबाव में यादव और मुस्लिम आबादी बढ़ाकर दिखाई : अमित शाह

बिहार के मुजफ्फरपुर में गृह मंत्री अमित शाहका कार्यक्रम था. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और पिछड़ा समाज को गुमराह करने के लिए जातीय सर्वे कराया गया. यह सर्वे छलावा है. हमने इसका समर्थन किया था, लेकिन हमें नहीं मालूम था कि लालू जी के दबाव में यादव और मुस्लिम की संख्या को बढ़ाकर अति पिछड़ा को कम करके दिखाया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि सर्वे करने का फैसला जब हुआ तो भाजपा हिस्सेदार थी और भाजपा का यह फैसला था. बाद में इन्होंने सर्वे में क्या किया. यादव और मुस्लिम आबादी बढ़ाकर दिखाया. वहीं अति पिछड़ा और पिछड़ा की आबादी को कम करके दिखाया गया. लालू और नीतीश ने पिछड़ा समाज के साथ अन्याय किया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार जातिवाद और परिवारवाद करती है. तुष्टिकरण की राजनीति इनका एजेंडा है. समग्र बिहार में मुस्लिम तुष्टिकरण का काम किया जा रहा है. सीमांचल के क्षेत्र में बड़ी दिक्कत आने वाली है. पूरा बिहार गैंगवार का अड्डा बना हुआ है. हर रोज अपहरण होने लगे हैं. मोदी जी ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है. मोदी जी ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण दिया. बिहार में अगला नेतृत्व अति पिछड़ा समाज के हाथ में होगा।